UKPSC APO (Assistant Prosecution Officer) Exam Paper 2021 (Answer Key)

UKPSC APO (Assistant Prosecution Officer) Exam Paper 21 Nov 2021 (Official Answer Key)

81. आयुष्यमान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के नये सी.ई.ओ. के रूप में किसकी नियुक्ति हुई है ?
(a) एम.एस. अनंथ
(b) जी.के. पिल्लई
(c) आर.एस. शर्मा
(d) मुकुन्दकम शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. फेसबुक के पहले अनुपालन अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) जेन वुडरिज
(b) फ्लोरीन सीटू
(c) क्रिस ह्यूज
(d) हेनरी मोनिज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. उस भारतीय-अमेरिकी का नाम बताइए, जिसे नासा का कार्यवाहक ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त किया गया है।
(a) भाव्या लाल
(b) राजा चारी
(c) विवेक मूर्थी
(d) राज अय्यर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

84. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “हर घर पानी, हर घर सफाई”, मिशन प्रारम्भ किया है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) आन्ध्र प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. ऑक्सफोर्ड शब्दकोश द्वारा किस शब्द को वर्ष 2020 का हिन्दी शब्द घोषित किया है ?
(a) महामारी
(b) आधार
(c) कोविड-19
(d) आत्मनिर्भरता

Show Answer/Hide

Answer – (D)

86. निम्न में से कौन 25 वर्ष की आयु में भारत की सबसे युवा महिला पायलट बन गई है ?
(a) आयशा अजीज
(b) माला अडिग
(c) भावना कंठ
(d) सृष्टि गोस्वामी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

87. प्रथम भारतीय महिला जिसने 2000 में ओलम्पिक पदक जीता –
(a) कर्णम मल्लेश्वरी
(b) मैरी कोम
(c) सानिया मिर्जा
(d) पी.वी. सिन्धू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. विश्व की पहली रेल लीवरपूल तथा मैनचेस्टर के बीच किस वर्ष में चलाई गई थी ?
(a) 1820
(b) 1825
(c) 1830
(d) 1831

Show Answer/Hide

Answer – (C)

89. ऋग्वेद का निम्नलिखित में से कौन सा मंडल सोम को समर्पित है ?
(a) पाँचवाँ
(b) सातवाँ
(c) नवा
(d) दसवाँ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

90. निम्नलिखित में से कौन हर्षवर्धन का दरबारी था ?
(a) अश्वघोष
(b) नागार्जुन
(c) मयूर
(d) राजशेखर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. प्राचीन भारत में ‘आजीवक’ पंथ का संस्थापक कौन था ?
(a) मक्खली गोसाल
(b) पार्श्व
(c) अजित केसकंबलिन
(d) स्थूलभद्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

92. अमीर खुसरो का आध्यात्मिक गुरु कौन था ?
(a) शेख सलीम चिश्ती
(b) शेख निजामुद्दीन औलिया
(c) शेख हमीदुद्दीन नागौरी
(d) हसन बसरी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

93. सुल्तान बनने से पहले निम्नलिखित में से किसने कड़ा के गवर्नर के रूप में भी कार्य किया था ?
(a) इल्तुतमिश
(b) जलालुद्दीन खिल्जी
(c) सिकन्दर लोदी
(d) अलाउद्दीन खिल्जी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. आगरा शहर की नींव किसने डाली ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) सिकन्दर लोदी
(d) आरामशाह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

95. भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय कौन था ?
(a) लॉर्ड हार्डिंग
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड लैंसडाउन
(d) लॉर्ड रीडिंग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. किसने हाउस ऑफ कॉमन्स में 1857 के विद्रोह को एक ‘राष्ट्रीय विद्रोह’ घोषित किया ?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) मांटेग्यू
(c) डिजरायली
(d) टी.आर. होल्मज

Show Answer/Hide

Answer – (C)

97. निम्नलिखित में से कौन चम्पारन सत्याग्रह (1917) से सम्बन्धित नहीं हैं ?
(a) राजकुमार शुक्ल
(b) संत राउत
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) स्वामी सहजानन्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

98. इल्बर्ट बिल विवाद किस वायसराय के काल में हुआ ?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड लैंसडाउन
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड कर्जन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. राष्ट्रीय लोकमान्य तिलक पुरस्कार 2021 का विजेता कौन है ?
(a) नागेश्वर रेड्डी
(b) एन.एन. पिल्लई
(c) साइरस पूनावाला
(d) थॉमस विजयन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

100. ‘कमला’ स वे : एन अमेरिकन लाइफ’, पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) रॉबर्ट इरविन
(b) रिपन बिश्वास
(c) हिना जायसवाल
(d) पॉल हिल्टन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!