61. वयस्क मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है:
(a) 206
(b) 216
(c) 226
(d) 270
Click To Show Answer/Hide
62. शमलभोजिता देखी जाती है-
(a) मेंढक में
(c) खरगोशों में
(b) गिलहरियों में
(d) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
63. शुक्राणु के एक्रोसोम का निर्माण होता है :
(a) एन्डोप्लास्मिक रेटीकुलम द्वारा
(b) प्लाज्मा झिल्ली द्वारा
(c) केन्द्रक द्वारा
(d) गॉलजी काय द्वारा
Click To Show Answer/Hide
64. यदि किसी प्रक्षेप्य का उड्डयन काल 10 सेकण्ड हो, तो इसके द्वारा प्राप्त महत्तम ऊँचाई क्या होगी?
दिया है : g = 10 मीटर/सेकण्डर2
(a) 100 मीटर
(b) 125 मीटर
(c) 150 मीटर
(d) 200 मीटर
Click To Show Answer/Hide
65. किस माध्यम में ध्वनि की चाल अधिकतम होती है ?
(a) धातु
(b) द्रव
(c) गैसीय
(d) निर्वात
Click To Show Answer/Hide
66. भारत में किस उच्च न्यायालय का सबसे बड़ा न्यायिक क्षेत्राधिकार है ?
(a) बम्बई
(b) इलाहाबाद
(c) कलकत्ता
(d) गुवाहाटी
Click To Show Answer/Hide
67. पंचायती राज ______ सूची से संबंधित है।
(a) अवशिष्ट
(b) समवर्ती
(c) केंद्र
(d) राज्य
Click To Show Answer/Hide
68. संविधान की छठी अनुसूची के प्रावधान निम्न में से किस राज्य में लागू नहीं होंगे?
(a) मेघालय
(b) त्रिपुरा
(c) गोवा
(d) मिजोरम
Click To Show Answer/Hide
69. भारत के एकमात्र राष्ट्रपति, जो निर्विरोध निर्वाचित हुए, ______ हैं।
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) वी.वी. गिरी
(c) नीलम संजीव रेड्डी
(d) प्रणव मुखर्जी
70. 73वाँ संशोधन, ______ में वर्णित राज्य के नीति-निर्देशक तत्त्वों के एक प्रावधान को प्रभावी बनाने के लिए लाया गया।
(a) अनुच्छेद 40
(b) अनुच्छेद 42
(c) अनुच्छेद 45
(d) अनुच्छेद 47
Click To Show Answer/Hide
71. भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे ?
(a) आर.एन. शुक्ला
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) गुलजारी लाल नन्दा
(d) वी.आर. गिल
Click To Show Answer/Hide
72. भारतीय संविधान के अन्तर्गत किसी गिरफ्तार व्यक्ति को ______ घण्टों के भीतर नजदीकी न्यायाधीश के सम्मुख पेश किया जाना अनिवार्य है।
(a) 12
(b) 24
(c) 36
(d) 72
Click To Show Answer/Hide
73. भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का कार्यकाल ______ वर्षों का होता है।
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3
Click To Show Answer/Hide
74. भारत में ए.टी.एम. सेवा की शुरुआत वर्ष ______ में हुई थी।
(a) 1985
(b) 1987
(c) 19912
(d) 1996
Click To Show Answer/Hide
75. निम्न में से कौन सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में नहीं है ?
(a) पारसी
(b) संस्कृत
(c) कश्मीरी
(d) नेपाली
Click To Show Answer/Hide
76. भारत में पहले मध्यावधि चुनाव ______ में हुए थे।
(a) 1967
(b) 1971
(c) 1977
(d) 1980
Click To Show Answer/Hide
77. निम्न में से किसे 25वें महालेखा नियंत्रक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
(a) दीपक दास
(b) शोमा राय बर्मन
(c) गिरिश चन्द्र र्ममू
(d) सुशाल चन्द्रा
Click To Show Answer/Hide
78. केन्द्रीय खजट 2021-22 के अनुसार, वित्तीय वर्ष-2021-22 में रेलवे के लिए कितनी राशि आवंटित की गई है?
(a) 8,000 करोड़
(b) 69,000 करोड़
(c) 87,300 करोड़
(4) 1,10,055 करोड़
79. विश्व जनसंख्या दिवस ______ को मनाया जाता है।
(a) 21 जून
(b) 21 जुलाई
(c) 11 जून
(d) 11 जुलाई
Click To Show Answer/Hide
80. बजट 2021-22 के अनुसार ______ से अधिक उम्र के पेंशनरों (वरिष्ठ नागरिक) को रिटर्न दाखिल करने से छूट दी गई है।
(a) 65 वर्ष
(b) 70 वर्ष
(c) 75 वर्ष
(d) 80 वर्ष
Click To Show Answer/Hide