81. आयुष्यमान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) के नये सी.ई.ओ. के रूप में किसकी नियुक्ति हुई है ?
(a) एम.एस. अनंथ
(b) जी.के. पिल्लई
(c) आर.एस. शर्मा
(d) मुकुन्दकम शर्मा
Click to show/hide
82. फेसबुक के पहले अनुपालन अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) जेन वुडरिज
(b) फ्लोरीन सीटू
(c) क्रिस ह्यूज
(d) हेनरी मोनिज
Click to show/hide
83. उस भारतीय-अमेरिकी का नाम बताइए, जिसे नासा का कार्यवाहक ‘चीफ ऑफ स्टाफ’ नियुक्त किया गया है।
(a) भाव्या लाल
(b) राजा चारी
(c) विवेक मूर्थी
(d) राज अय्यर
Click to show/hide
84. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “हर घर पानी, हर घर सफाई”, मिशन प्रारम्भ किया है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) हरियाणा
(d) आन्ध्र प्रदेश
Click to show/hide
85. ऑक्सफोर्ड शब्दकोश द्वारा किस शब्द को वर्ष 2020 का हिन्दी शब्द घोषित किया है ?
(a) महामारी
(b) आधार
(c) कोविड-19
(d) आत्मनिर्भरता
Click to show/hide
86. निम्न में से कौन 25 वर्ष की आयु में भारत की सबसे युवा महिला पायलट बन गई है ?
(a) आयशा अजीज
(b) माला अडिग
(c) भावना कंठ
(d) सृष्टि गोस्वामी
Click to show/hide
87. प्रथम भारतीय महिला जिसने 2000 में ओलम्पिक पदक जीता –
(a) कर्णम मल्लेश्वरी
(b) मैरी कोम
(c) सानिया मिर्जा
(d) पी.वी. सिन्धू
Click to show/hide
88. विश्व की पहली रेल लीवरपूल तथा मैनचेस्टर के बीच किस वर्ष में चलाई गई थी ?
(a) 1820
(b) 1825
(c) 1830
(d) 1831
Click to show/hide
89. ऋग्वेद का निम्नलिखित में से कौन सा मंडल सोम को समर्पित है ?
(a) पाँचवाँ
(b) सातवाँ
(c) नवा
(d) दसवाँ
Click to show/hide
90. निम्नलिखित में से कौन हर्षवर्धन का दरबारी था ?
(a) अश्वघोष
(b) नागार्जुन
(c) मयूर
(d) राजशेखर
Click to show/hide
91. प्राचीन भारत में ‘आजीवक’ पंथ का संस्थापक कौन था ?
(a) मक्खली गोसाल
(b) पार्श्व
(c) अजित केसकंबलिन
(d) स्थूलभद्र
Click to show/hide
92. अमीर खुसरो का आध्यात्मिक गुरु कौन था ?
(a) शेख सलीम चिश्ती
(b) शेख निजामुद्दीन औलिया
(c) शेख हमीदुद्दीन नागौरी
(d) हसन बसरी
Click to show/hide
93. सुल्तान बनने से पहले निम्नलिखित में से किसने कड़ा के गवर्नर के रूप में भी कार्य किया था ?
(a) इल्तुतमिश
(b) जलालुद्दीन खिल्जी
(c) सिकन्दर लोदी
(d) अलाउद्दीन खिल्जी
Click to show/hide
94. आगरा शहर की नींव किसने डाली ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) सिकन्दर लोदी
(d) आरामशाह
Click to show/hide
95. भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय कौन था ?
(a) लॉर्ड हार्डिंग
(b) लॉर्ड लिटन
(c) लॉर्ड लैंसडाउन
(d) लॉर्ड रीडिंग
Click to show/hide
96. किसने हाउस ऑफ कॉमन्स में 1857 के विद्रोह को एक ‘राष्ट्रीय विद्रोह’ घोषित किया ?
(a) लॉर्ड कैनिंग
(b) मांटेग्यू
(c) डिजरायली
(d) टी.आर. होल्मज
Click to show/hide
97. निम्नलिखित में से कौन चम्पारन सत्याग्रह (1917) से सम्बन्धित नहीं हैं ?
(a) राजकुमार शुक्ल
(b) संत राउत
(c) राजेन्द्र प्रसाद
(d) स्वामी सहजानन्द
Click to show/hide
98. इल्बर्ट बिल विवाद किस वायसराय के काल में हुआ ?
(a) लॉर्ड लिटन
(b) लॉर्ड लैंसडाउन
(c) लॉर्ड रिपन
(d) लॉर्ड कर्जन
Click to show/hide
99. राष्ट्रीय लोकमान्य तिलक पुरस्कार 2021 का विजेता कौन है ?
(a) नागेश्वर रेड्डी
(b) एन.एन. पिल्लई
(c) साइरस पूनावाला
(d) थॉमस विजयन
Click to show/hide
100. ‘कमला’ स वे : एन अमेरिकन लाइफ’, पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) रॉबर्ट इरविन
(b) रिपन बिश्वास
(c) हिना जायसवाल
(d) पॉल हिल्टन
Click to show/hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |