21. निम्न में से कौन सी फसलें खरीफ मौसम में नहीं उगाई जाती हैं ?
(a) जौ एवं सरसों
(b) बाजरा एवं चावल
(c) मक्का एवं ज्वार
(d) ज्वार एवं चावल
Click To Show Answer/Hide
22. भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादक राज्य है
(a) कर्नाटक
(b) छत्तीसगढ़
(c) मध्य प्रदेश
(d) ओडिशा
Click To Show Answer/Hide
23. ‘विप्रलब्ध नायिका’ चित्र गढ़वाल कलम के किस चित्रकार की कृति है?
(a) हर दास
(b) मोला राम
(c) मंगत राम
(d) ज्वाला राम
Click To Show Answer/Hide
24. कुमाऊँ में पहला क्षय रोगाश्रम कहाँ स्थापित हुआ ?
(a) अल्मोड़ा
(b) भवाली
(c) गेठिया
(d) पिथौरागढ़
Click To Show Answer/Hide
25. कटारमल स्थित मन्दिर किस देवता से सम्बन्धित है ?
(a) विष्णु
(b) सूर्य
(c) शिव
(d) गणेश
Click To Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित में से कौन सी जनजाति उत्तराखण्ड में नहीं पायी जाती है ?
(a) थारू
(b) बुक्सा
(c) भील
(d) जौनसारी
Click To Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित को सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए :
अनुसूचित जनजाति – तहसील
A. शौका – 1. खटीमा
B. जौनसारी – 2. धारचूला
C. राजी – 3. चकराता
D. थारू – 4. डीडीहाट
. A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 4 1 2 3
(c) 3 4 1 2
(d) 2 3 4 1
Click To Show Answer/Hide
28. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
. गिरजाघर – नगर
(a) बडन मेमोरियल चर्च – अल्मोड़ा
(b) सेंट जोन्स इन विल्डरनेस – नैनीताल
(c) सेंट बोनावेन्चर्स चर्च – मसूरी
(d) इगनेशियस माइकल चर्च – रानीखेत
29. कुमाऊँ के ब्रिटिश कमिश्नरों का कौन सा अनुक्रम सही है ?
(a) ट्रेल, गार्डिनर, रैमजे, विंढम
(b) गार्डिनर, रैमजे, बैटन, लशिंगटन
(c) ट्रेल, फिन्ले, इबटसन, रॉस
(d) गार्डिनर, ट्रेल, लशिंगटन, बैटन
Click To Show Answer/Hide
30. उत्तराखण्ड के निम्नांकित वृक्षों में से कौन कम ऊँचाई पर होते हैं?
(a) बांज
(b) देवदार
(c) साल
(b) देवदार
Click To Show Answer/Hide
31. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
जलविद्युत परियोजना – नदी
(a) विष्णुप्रयाग – अलकनंदा
(b) बनबसा – यमुना
(c) चीला – गंगा
(d) टिहरी – भागीरथी
Click To Show Answer/Hide
32. उत्तराखण्ड में मैग्नेसाइट की पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित हुई ?
(a) रामगढ़
(b) गगोलीहाट
(c) चम्बा
(d) झिरौली
Click To Show Answer/Hide
33. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
. अभयारण्य – जनपद
(a) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान – उत्तरकाशी
(b) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान – पौड़ी तथा नैनीताल
(c) नन्धौर अभयारण्य – नैनीताल
(d) नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान – चमोली
Click To Show Answer/Hide
34. नन्दा राज जात का आयोजन कितने वर्षों के अन्तराल में होता है?
(a) 6
(b) 8
(c) 10
(d) 12
Click To Show Answer/Hide
35. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
. हिमनद – नदी
(a) सतोपंथ – अलकनंदा
(b) खतलिंग – भिलांगना
(c) पिण्डारी – पिण्डर
(d) मिलम – रामगंगा (पूर्वी)
Click To Show Answer/Hide
36. पंचेश्वर बांध का निर्माण किस नदी पर प्रस्तावित है ?
(a) काली
(b) गौला
(c) अलकनंदा
(d) यमुना
37. स्वाधीनता संग्राम के दौरान जेल जाने वाली उत्तराखण्ड की प्रथम महिला कौन थी?
(a) सरला बहन
(b) कुन्ती वर्मा
(c) बिश्नी देवी शाह
(d) विद्यावती डोभाल
Click To Show Answer/Hide
38. उत्तराखण्ड में सिंचित भूमि को ______ कहा जाता है ।
(a) तलाऊँ
(b) उपराऊँ
(c) कटील
(d) इजरान
Click To Show Answer/Hide
39. निम्नांकित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ?
. जलाशय – जनपद
(a) डोडी ताल – उत्तरकाशी
(b) रूपकुण्ड – चमोली
(c) श्यामला ताल – नैनीताल
(d) तड़ाग ताल – अल्मोड़ा
Click To Show Answer/Hide
40. निम्नांकित स्थानों में से कौन सर्वाधिक ऊँचाई पर स्थित है ?
(a) कर्णप्रयाग
(b) रुद्रप्रयाग
(c) नन्दप्रयाग
(d) विष्णुप्रयाग
Click To Show Answer/Hide