UKPSC APO (Assistant Prosecution Officer) Exam Paper 21 Nov 2021 (Official Answer Key)


41. निम्नांकित में से कौन सी दो नदियाँ आपस में नहीं मिलतीं ?
(a) काली – सरयू
(b) कोसी – गगास
(c) गंगा – नयार
(d) यमुना – टोंस

42. निम्नांकित में से कौन सी नदी किसी हिमनद से नहीं निकलती ?
(a) रामगंगा (पूर्वी)
(b) रामगंगा (पश्चिमी)
(c) गोरी
(d) भागीरथी

43. उत्तराखण्ड के निम्नांकित साहित्यकारों में से किसे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) शैलेष मटियानी
(b) सुमित्रानन्दन पंत
(c) विद्यासागर नौटियाल
(d) मंगलेश डबराल

44. भारतीय वन्यजीव संस्थान स्थित है :
(a) लखनऊ में
(b) शिलाँग में
(c) देहरादून में
(d) रांची में

45. ‘छांछरी’ क्या है ?
(a) एक वाद्य यन्त्र
(b) एक नृत्य शैली
(c) एक त्योहार
(d) एक देवी

46. उत्तराखण्ड में ब्रिटिश प्रशासन द्वारा निर्मित सबसे पुरानी नहर कौन सी है ?
(a) पूर्वी गंगा नहर
(b) रामगंगा नहर
(c) शारदा नहर
(d) ऊपरी गंगा नहर

47. राष्ट्रीय जैव-विविधता प्राधिकरण का मुख्यालय स्थित है :
(a) नई दिल्ली में
(b) बेंगलूरू में
(c) देहरादून में
(d) चेन्नई में

48. एक सींग वाले भारतीय गैंडा का प्राकृतिक आवास है :
(a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(b) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(c) सुन्दरबन
(d) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

49. 2021 में किस देश ने आई.सी.सी. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती ?
(a) भारत
(b) न्यूजीलैण्ड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैण्ड

Read Also ...  UKPCS ACF (Pre) Exam 2019 in English (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. किस टेनिस खिलाड़ी ने किसी एक विशेष ग्रेड स्लेम प्रतियोगिता 11 बार जीती है ?
(a) पीट सम्प्रास
(b) रोजर फेडरर
(c) नोवाक जोकोविक
(d) राफेल नडाल

51. उस प्रथम भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी का नाम बताएँ जिसने ओलिम्पिक में हेट ट्रिक बनायी ?
(a) वन्दना कटारिया
(b) रानी रामपाल
(c) नवजोत कौर
(d) दीप ग्रेस एक्का

52. शीतकालीन ओलिम्पिक खेल किस वर्ष प्रारम्भ हुए ?
(a) 1896
(b) 1900
(c) 1924
(d) 1928

53. निम्न में से कौन सा खेल विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय है ?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) टेनिस
(d) बॉक्सिंग

54. केदारनाथ आपदा जून 2013 का कारण ______ नदी में आकस्मिक बाढ़ था।
(a) यमुना
(b) भागीरथी
(c) कोसी
(d) मन्दाकिनी

55. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना ______ वर्ष में हुई थी।
(a) 1986
(b) 1982
(c) 1985
(d) 1984

56. विटामिन बी-12 में होता है:
(a) लाहा
(b) निकिल
(c) कोबाल्ट
(d) मैग्नीशियम

57. कृत्रिम रूप से फलों को पकाने के लिए उपयोग में आने वाली गैस है-
(a) अमोनिया एवं कार्बन डाइऑक्साइड डाइऑक्साइड
(b) इथेन एवं अमोनिया
(c) मिथाईलीन एवं कार्बन डाइआक्साइड
(d) एथिलीन एवं ऐसीटिलीन

58. फॉर्मेलीन एक जलीय विलियन है :
(a) शामक अम्ल का
(b) फरफ्यूरल का
(c) फार्मेल्डीहाइड का
(d) फ्लुओरसाइन का

Read Also ...  UKPSC FRO (Forest Range Officer) Pre Exam Paper 28 Nov 2021 (Official Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. पानी का शुद्धतम रूप है:
(a) कुएँ का जल
(b) भूमिगत जल
(c) सतह जल
(d) बरसात का जल

60. सोडियम कार्बोनेट का सामान्य नाम है :
(a) पाक चूर्ण
(b) कॉस्टिक सोडा
(c) धोने का सोडा
(d) विरंजक चूर्ण

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!