41. निम्नांकित में से कौन सी दो नदियाँ आपस में नहीं मिलतीं ?
(a) काली – सरयू
(b) कोसी – गगास
(c) गंगा – नयार
(d) यमुना – टोंस
Show Answer/Hide
42. निम्नांकित में से कौन सी नदी किसी हिमनद से नहीं निकलती ?
(a) रामगंगा (पूर्वी)
(b) रामगंगा (पश्चिमी)
(c) गोरी
(d) भागीरथी
Show Answer/Hide
43. उत्तराखण्ड के निम्नांकित साहित्यकारों में से किसे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) शैलेष मटियानी
(b) सुमित्रानन्दन पंत
(c) विद्यासागर नौटियाल
(d) मंगलेश डबराल
Show Answer/Hide
44. भारतीय वन्यजीव संस्थान स्थित है :
(a) लखनऊ में
(b) शिलाँग में
(c) देहरादून में
(d) रांची में
Show Answer/Hide
45. ‘छांछरी’ क्या है ?
(a) एक वाद्य यन्त्र
(b) एक नृत्य शैली
(c) एक त्योहार
(d) एक देवी
Show Answer/Hide
46. उत्तराखण्ड में ब्रिटिश प्रशासन द्वारा निर्मित सबसे पुरानी नहर कौन सी है ?
(a) पूर्वी गंगा नहर
(b) रामगंगा नहर
(c) शारदा नहर
(d) ऊपरी गंगा नहर
Show Answer/Hide
47. राष्ट्रीय जैव-विविधता प्राधिकरण का मुख्यालय स्थित है :
(a) नई दिल्ली में
(b) बेंगलूरू में
(c) देहरादून में
(d) चेन्नई में
Show Answer/Hide
48. एक सींग वाले भारतीय गैंडा का प्राकृतिक आवास है :
(a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(b) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(c) सुन्दरबन
(d) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान
Show Answer/Hide
49. 2021 में किस देश ने आई.सी.सी. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती ?
(a) भारत
(b) न्यूजीलैण्ड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैण्ड
Show Answer/Hide
50. किस टेनिस खिलाड़ी ने किसी एक विशेष ग्रेड स्लेम प्रतियोगिता 11 बार जीती है ?
(a) पीट सम्प्रास
(b) रोजर फेडरर
(c) नोवाक जोकोविक
(d) राफेल नडाल
Show Answer/Hide
51. उस प्रथम भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी का नाम बताएँ जिसने ओलिम्पिक में हेट ट्रिक बनायी ?
(a) वन्दना कटारिया
(b) रानी रामपाल
(c) नवजोत कौर
(d) दीप ग्रेस एक्का
Show Answer/Hide
52. शीतकालीन ओलिम्पिक खेल किस वर्ष प्रारम्भ हुए ?
(a) 1896
(b) 1900
(c) 1924
(d) 1928
Show Answer/Hide
53. निम्न में से कौन सा खेल विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय है ?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) टेनिस
(d) बॉक्सिंग
Show Answer/Hide
54. केदारनाथ आपदा जून 2013 का कारण ______ नदी में आकस्मिक बाढ़ था।
(a) यमुना
(b) भागीरथी
(c) कोसी
(d) मन्दाकिनी
Show Answer/Hide
55. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना ______ वर्ष में हुई थी।
(a) 1986
(b) 1982
(c) 1985
(d) 1984
Show Answer/Hide
56. विटामिन बी-12 में होता है:
(a) लाहा
(b) निकिल
(c) कोबाल्ट
(d) मैग्नीशियम
Show Answer/Hide
57. कृत्रिम रूप से फलों को पकाने के लिए उपयोग में आने वाली गैस है-
(a) अमोनिया एवं कार्बन डाइऑक्साइड डाइऑक्साइड
(b) इथेन एवं अमोनिया
(c) मिथाईलीन एवं कार्बन डाइआक्साइड
(d) एथिलीन एवं ऐसीटिलीन
Show Answer/Hide
58. फॉर्मेलीन एक जलीय विलियन है :
(a) शामक अम्ल का
(b) फरफ्यूरल का
(c) फार्मेल्डीहाइड का
(d) फ्लुओरसाइन का
Show Answer/Hide
59. पानी का शुद्धतम रूप है:
(a) कुएँ का जल
(b) भूमिगत जल
(c) सतह जल
(d) बरसात का जल
Show Answer/Hide
60. सोडियम कार्बोनेट का सामान्य नाम है :
(a) पाक चूर्ण
(b) कॉस्टिक सोडा
(c) धोने का सोडा
(d) विरंजक चूर्ण
Show Answer/Hide