UKPSC APO (Assistant Prosecution Officer) Exam Paper 2021 (Answer Key)

UKPSC APO (Assistant Prosecution Officer) Exam Paper 21 Nov 2021 (Official Answer Key)


41. निम्नांकित में से कौन सी दो नदियाँ आपस में नहीं मिलतीं ?
(a) काली – सरयू
(b) कोसी – गगास
(c) गंगा – नयार
(d) यमुना – टोंस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

42. निम्नांकित में से कौन सी नदी किसी हिमनद से नहीं निकलती ?
(a) रामगंगा (पूर्वी)
(b) रामगंगा (पश्चिमी)
(c) गोरी
(d) भागीरथी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. उत्तराखण्ड के निम्नांकित साहित्यकारों में से किसे ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
(a) शैलेष मटियानी
(b) सुमित्रानन्दन पंत
(c) विद्यासागर नौटियाल
(d) मंगलेश डबराल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. भारतीय वन्यजीव संस्थान स्थित है :
(a) लखनऊ में
(b) शिलाँग में
(c) देहरादून में
(d) रांची में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

45. ‘छांछरी’ क्या है ?
(a) एक वाद्य यन्त्र
(b) एक नृत्य शैली
(c) एक त्योहार
(d) एक देवी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

46. उत्तराखण्ड में ब्रिटिश प्रशासन द्वारा निर्मित सबसे पुरानी नहर कौन सी है ?
(a) पूर्वी गंगा नहर
(b) रामगंगा नहर
(c) शारदा नहर
(d) ऊपरी गंगा नहर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

47. राष्ट्रीय जैव-विविधता प्राधिकरण का मुख्यालय स्थित है :
(a) नई दिल्ली में
(b) बेंगलूरू में
(c) देहरादून में
(d) चेन्नई में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. एक सींग वाले भारतीय गैंडा का प्राकृतिक आवास है :
(a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
(b) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(c) सुन्दरबन
(d) कान्हा राष्ट्रीय उद्यान

Show Answer/Hide

Answer – (A)

49. 2021 में किस देश ने आई.सी.सी. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीती ?
(a) भारत
(b) न्यूजीलैण्ड
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) इंग्लैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. किस टेनिस खिलाड़ी ने किसी एक विशेष ग्रेड स्लेम प्रतियोगिता 11 बार जीती है ?
(a) पीट सम्प्रास
(b) रोजर फेडरर
(c) नोवाक जोकोविक
(d) राफेल नडाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. उस प्रथम भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी का नाम बताएँ जिसने ओलिम्पिक में हेट ट्रिक बनायी ?
(a) वन्दना कटारिया
(b) रानी रामपाल
(c) नवजोत कौर
(d) दीप ग्रेस एक्का

Show Answer/Hide

Answer – (A)

52. शीतकालीन ओलिम्पिक खेल किस वर्ष प्रारम्भ हुए ?
(a) 1896
(b) 1900
(c) 1924
(d) 1928

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. निम्न में से कौन सा खेल विश्व में सर्वाधिक लोकप्रिय है ?
(a) क्रिकेट
(b) फुटबॉल
(c) टेनिस
(d) बॉक्सिंग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

54. केदारनाथ आपदा जून 2013 का कारण ______ नदी में आकस्मिक बाढ़ था।
(a) यमुना
(b) भागीरथी
(c) कोसी
(d) मन्दाकिनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की स्थापना ______ वर्ष में हुई थी।
(a) 1986
(b) 1982
(c) 1985
(d) 1984

Show Answer/Hide

Answer – (B)

56. विटामिन बी-12 में होता है:
(a) लाहा
(b) निकिल
(c) कोबाल्ट
(d) मैग्नीशियम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. कृत्रिम रूप से फलों को पकाने के लिए उपयोग में आने वाली गैस है-
(a) अमोनिया एवं कार्बन डाइऑक्साइड डाइऑक्साइड
(b) इथेन एवं अमोनिया
(c) मिथाईलीन एवं कार्बन डाइआक्साइड
(d) एथिलीन एवं ऐसीटिलीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. फॉर्मेलीन एक जलीय विलियन है :
(a) शामक अम्ल का
(b) फरफ्यूरल का
(c) फार्मेल्डीहाइड का
(d) फ्लुओरसाइन का

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. पानी का शुद्धतम रूप है:
(a) कुएँ का जल
(b) भूमिगत जल
(c) सतह जल
(d) बरसात का जल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

60. सोडियम कार्बोनेट का सामान्य नाम है :
(a) पाक चूर्ण
(b) कॉस्टिक सोडा
(c) धोने का सोडा
(d) विरंजक चूर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!