41. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रदूषक श्वसन-तंत्र से जुड़ी बीमारियों का प्रमुख कारण है?
(1) विलंबित सूक्ष्म कण
(2) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(3) कार्बन मोनोऑक्साइड
(4) वाष्पशील कार्बनिक यौगिक
Show Answer/Hide
42.
अभिकथन (A) : शहरी क्षेत्रों में, जाड़े के दिनों में अक्सर धूम-कोहरे की घटनाएँ घटित होती हैं।
तर्क (R) : जाड़े के मौसम में लोग गर्म करने के प्रयोजन से या स्वयं को गर्म रखने के लिए बड़ी मात्रा में जैव-संहति (बायोमास) को जलाते हैं।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है और (R) गलत है।
(4) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
Show Answer/Hide
43. प्राकृतिक आपदाओं के घटित होने में निम्नलिखित का प्रभाव पड़ता है :
(a) भूमि – उपयोग में परिवर्तन
(b) जल निकास और निर्माण
(c) ओज़ोन में कमी
(d) जलवायु परिवर्तन
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
(1) (a), (c) और (d)
(2) (a), (b) और (c)
(3) (a), (b) और (d)
(4) (b), (c) और (d)
Show Answer/Hide
44. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रदूषक गैस प्राकृतिक रूप से और औद्योगिक गतिविधि के परिणामस्वरूप दोनों से उत्पन्न नहीं होती है?
(1) क्लोरोफ्लूरो कार्बन
(2) नाइट्रस ऑक्साइड
(3) मीथेन
(4) कार्बन डाइऑक्साइड
Show Answer/Hide
45. निम्नलिखित ऊर्जा ईंधनों में कौन-सा ईंधन पर्यावरण के लिए सबसे अनुकूल है?
(1) एथेनोल
(2) बायोगैस
(3) सी.एन.जी.
(4) हाइड्रोजन
Show Answer/Hide
46. भारत में उच्च शिक्षा के लक्ष्य निम्नलिखित में से कौन से हैं?
(a) अभिगम
(b) साम्या
(c) गुण एवं प्रकर्ष
(d) प्रासंगिकता
(e) मूल्य आधारित शिक्षा
(f) अनिवार्य एवं मुफ्त शिक्षा
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें :
(1) केवल (a), (b) और (e)
(2) (a), (b), (e) और (1)
(3) (a), (b), (c), (d) और (e)
(4) (a), (b), (c), (d), (e) और (f)
Show Answer/Hide
47. राष्ट्रीय सांस्थानिक श्रेणीकरण ढाँचा (एन.आई.आर.एफ.) के अनुसार निम्नलिखित में से किसे देश में, सर्वश्रेष्ठ कॉलेज (2017) का स्थान प्राप्त हुआ?
(1) मिरांडा हाउस, दिल्ली
(2) सेंट स्टीफन्स कॉलेज, दिल्ली
(3) फर्गुसन कॉलेज, पुणे
(4) महाराजा कॉलेज, मैसूर
Show Answer/Hide
48. निम्नलिखित विश्वविद्यालयों में से किसे फरवरी 2017 में सर्वश्रेष्ठ केन्द्रीय विश्वविद्यालय के लिए कुलाध्यक्ष (विज़िटर) का पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(1) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(2) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(3) तेजपुर विश्वविद्यालय
(4) हैदराबाद विश्वविद्यालय
Show Answer/Hide
49. निम्नलिखित में से किसे संसद के स्वीकृत प्रस्ताव के बिना राष्ट्रपति द्वारा हटाया जा सकता है?
(1) उच्च न्यायालय का न्यायाधीश
(2) राज्य का राज्यपाल
(3) मुख्य चुनाव आयुक्त
(4) नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
Show Answer/Hide
50. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘भ्रष्टाचार’ शब्द की परिधि में आता है?
(a) सरकारी पद का दुरुपयोग
(b) नियमों, कानूनों और मानकों से विचलन
(c) जब कार्रवाई आवश्यक हो तो कार्रवाई न करना
(d) लोक संपत्ति को नुकसान
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनें :
(1) केवल (a)
(2) केवल (a) और (b)
(3) (a), (b) और (d)
(4) (a), (b), (c) और (d)
Show Answer/Hide
Read Also : |
---|