UGC NET November 2017 Paper 1 (Answer Key) | TheExamPillar
UGC NET November 2017 Paper 1 (Answer Key)

UGC NET November 2017 Paper 1 (Answer Key)

21. श्रृंखला 1, 6, 15, 28, 45, ___ में अगली संख्या होगी :
(1) 66
(2) 76
(3) 56
(4) 84

Show Answer/Hide

Answer – (1)

22. श्रृंखला ABD, DGK, HMS, MTB, ____ में अगला पद है :
(1) NSA
(2) SBL
(3) PSK
(4) RUH

Show Answer/Hide

Answer – (2)

23. किसी कूट में “COVALENT” का कूट BWPDUOFM है। “ELEPHANT” का कूट होगा :
(1) MFUIQRTW
(2) QMUBIADH
(3) QFMFUOBI
(4) EPHNTEAS

Show Answer/Hide

Answer – (3)

24. अजय, राकेश का दोस्त है। एक बुजुर्ग आदमी की ओर इशारा करते हुए अजय ने राकेश से पूछा कि वह कौन है? राकेश ने कहा “उसका बेटा, मेरे बेटे का चाचा है।” बुजुर्ग व्यक्ति और राकेश के बीच निम्नलिखित रिश्ता है :
(1) ग्रांडफादर (बाबा)
(2) फादर-इन-लॉ (श्वसुर)
(3) फादर (पिता )
(4) अंकल (चाचा)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

25. एक डाकिया अपने कार्यालय से सीधे 20 मीटर चला, अपनी दाहिनी ओर मुड़कर 10 मीटर चला। बाँयी ओर मुड़ने के बाद वह 10 मीटर चला और दाहिनी ओर मुड़ने के बाद 20 मीटर चला। वह फिर से दाहिनी ओर मुड़ा और 70 मीटर चला। वह अपने कार्यालय से कितनी दूरी पर है?
(1) 50 मीटर
(2) 40 मीटर
(3) 60 मीटर
(4) 20 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (1)

26. यह कहना एक सामान्य सत्य है कि जब पृथ्वी पर सर्वप्रथम जीवन का उद्भव हुआ तब वहाँ कोई नहीं था। इस प्रकार, जीवन के उद्भव के संबंध में किसी भी अभिकथन को सिद्धांत माना जाना चाहिए। उपर्युक्त दोनों कथन निर्मित करते हैं :
(1) एक ऐतिहासिक व्याख्या
(2) एक आख्यान
(3) एक तर्क
(4) एक अटकल

Show Answer/Hide

Answer – (3)

27. नीचे चार कथन दिए गए हैं। उनमें से दो आपस में इस तरह से संबंधित हैं कि वे दोनों सत्य हो सकते हैं परन्तु वे दोनों असत्य नहीं हो सकते। उस कूट का चयन करें जो उन दोनों कथनों को इंगित करता है :
कथन :
(a) ईमानदार व्यक्ति कभी कष्ट नहीं झेलते हैं।
(b) लगभग सभी ईमानदार व्यक्ति कष्ट झेलते हैं।
(c) ईमानदार व्यक्ति शायद ही कष्ट झेलते हैं।
(d) प्रत्येक ईमानदार व्यक्ति कष्ट झेलता है।
कूट :
(1) (a) और (b)
(2) (a) और (c)
(3) (a) और (d)
(4) (b) और (c)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

28. एक निगमनात्मक तर्क अप्रामाणिक है यदि :
(1) इसके आधार वाक्य और निष्कर्ष सभी सही हों।
(2) इसके आधार वाक्य और निष्कर्ष सभी गलत हों।
(3) इसके सभी आधार वाक्य गलत हों परन्तु इसका निष्कर्ष सही हो।
(4) इसके सभी आधार वाक्य सही हों परन्तु इसका निष्कर्ष गलत हो।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

29. नीचे दो आधार वाक्य (a और b) दिए गए हैं। इन दो आधार वाक्यों से चार निष्कर्ष (i), (ii), (iii) और (iv) निकाले गए हैं। उस कूट का चयन करें जो प्रामाणिक रूप से निकाले गए (आधार वाक्यों को अकेले अथवा संयुक्त रूप से लेते हुए) निष्कर्ष/निष्कर्षों को दर्शाता है।
आधार वाक्य :
(a) सभी चमगादड़ स्तनपायी होते हैं।
(b) कोई भी पक्षी चमगादड़ नहीं होता है।
निष्कर्ष :
(i) कोई पक्षी स्तनपायी नहीं होता है।
(ii) कुछ पक्षी स्तनपायी नहीं होते हैं।
(ii) कोई चमगादड़ पक्षी नहीं होता है।
(iv) सभी स्तनपायी चमगादड़ होते हैं।
कूट :
(1) केवल (i)
(2) केवल (i) और (ii)
(3) केवल (iii)
(4) केवल (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

30. जैसे गिलास में बर्फ के पिघलते गोलों से गिलास का पानी उससे बाहर नहीं बहता उसी प्रकार पिघलते हुए समुद्री हिमखंड से समुद्र का आयतन नहीं बढ़ता है। यह निम्नलिखित में से किस प्रकार का तर्क है?
(1) सादृश्यमूलक
(2) परिकल्पनात्मक
(3) मनोवैज्ञानिक
(4) सांख्यिकीय

Show Answer/Hide

Answer – (1)

निम्नलिखित तालिका में दिए गए आँकड़ों के आधार पर प्रश्न 31 से 35 का उत्तर दें।

तालिका : भारत में पंजीकृत वाहनों की संख्या और भारत की जनसंख्या

UGC NET PAPER 1 Nov 2017 Answer Key

31. निम्नलिखित में से किस दशक के दौरान भारत की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की गई?
(1) 1961 – 1971
(2) 1991 – 2001
(3) 2001 – 2011
(4) 1981 – 1991

Show Answer/Hide

Answer – (1)

32. किस वर्ष में कारों की संख्या में हुई दशकीय वृद्धि (%), दुपहिए वाहनों की संख्या में हुई दशकीय वृद्धि (%) को पार कर गई?
(1) 1991
(2) 2001
(3) 1981
(4) 2011

Show Answer/Hide

Answer – (4)

33. वर्ष 1961 – 2011 के दौरान कारों की संख्या में औसत दशकीय वृद्धि कितनी रही?
(1) ~ 131%
(2) ~ 68%
(3) ~ 217%
(4) ~ 157%

Show Answer/Hide

Answer – (1)

34. वर्ष 2001 में, वाहनों की कुल संख्या में से यात्री वाहनों (चौपहिया वाहनों) की संख्या का प्रतिशत क्या था?
(1) ~ 14%
(2) ~ 24%
(3) ~ 31%
(4) ~ 43%

Show Answer/Hide

Answer – (1)

35. वर्ष 2011 में भारत में दुपहिया वाहनों का प्रति व्यक्ति स्वामित्व कितना था?
(1) ~ 0.084%
(2) ~ 0.0084%
(3) ~ 0.84%
(4) ~ 0.068%

Show Answer/Hide

Answer – (*)

36. वेब-पृष्ठ पते (एड्रेस) के लिये क्या नाम है?
(1) डोमेन
(2) डायरेक्टरी
(3) प्रोटोकॉल
(4) यू.आर.एल.

Show Answer/Hide

Answer – (4)

37. डाटा भंडारण के अधिक्रम में शामिल है :
(1) बाइट्स, बिट्स, फील्ड्स, रिकार्ड्स, फाइलें तथा डाटाबेसेज़
(2) बिट्स, बाइट्स, फील्ड्स, रिकार्ड्स, फाइलें तथा डाटाबेसेज़
(3) बिट्स, बाइट्स, रिकार्ड्स, फील्ड्स, फाइलें तथा डाटाबेसेज़
(4) बिट्स, बाइट्स, फील्ड्स, फाइलें, रिकार्ड्स तथा डाटाबेसेज़

Show Answer/Hide

Answer – (2)

38. निम्नलिखित डोमेनों में किसे अनुलाभकारी व्यापार हेतु प्रयोग किया जाता है?
(1) .ओ आर जी
(2) .एन ई टी (नेट)
(3) .ई डी यू (एडू)
(4) .सी ओ एम (कॉम)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

39. कम्प्यूटर से सम्बंधित कार्यों में प्रयोग हेतु यू.एस.बी. का पूरा रूप क्या है ?
(1) अल्ट्रा सिक्योरिटी ब्लॉक
(2) यूनीवर्सल सिक्योरिटी ब्लॉक
(3) यूनीवर्सल सीरियल बस
(4) यूनाइटेड सीरियल बस

Show Answer/Hide

Answer – (3)

40. निम्नलिखित में से कौन-सा एक अरब (बिलियन) केरेक्टर्स प्रदर्शित करता है?
(1) टेराबाइट्स
(2) मैगाबाइट्स
(3) किलोबाइट्स
(4) गीगाबाइट्स

Show Answer/Hide

Answer – (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!