UGC NET PAPER 1 June 2013 Answer Key

UGC-NET June 2013 Paper 1 (Answer Key)

41. क्योटो प्रोटोकॉल किससे संबंधित है ?
(A) ओज़ोन अवक्षय
(B) खतरनाक अपशिष्ट
(C) जलवायु परिवर्तन
(D) नाभिकीय ऊर्जा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. निम्नलिखित में से पृष्ठीय ओज़ोन की प्रदूषक के रूप में संभावित विरचना का उत्सर्जन स्रोत कौन सा है ?
(A) परिवहन क्षेत्र
(B) प्रशीतन और वातानुकूलन
(C) वेट लैंड्स
(D) उर्वरक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. भारत के शहरों में धूम में मुख्यत: शामिल होते हैं
(A) सल्फर के ऑक्साइड्स
(B) नाइट्रोजन के ऑक्साइड्स और अनजले हाइड्रोकार्बन
(C) कार्बन मोनोक्साइड और एस.पी.एम.
(D) सल्फर के ऑक्साइड और ओज़ोन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

44. निम्नलिखित में से किस प्रकार के प्राकृतिक खतरों से मनुष्य को नुकसान पहुँचने की सबसे अधिक संभावना होती है ?
(A) भूकम्प
(B) जंगल में आग
(C) ज्वालामुखी उद्भेदन
(D) अकाल और बाढ़

Show Answer/Hide

Answer – (D)

45. भारत में विद्युत उत्पादन में नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का प्रतिशत भाग है
(A) 2-3%
(B) 22-25%
(C) 10-12%
(D) <1%

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. वर्ष 2010-11 में उच्च शिक्षा में निम्न में से किस श्रेणी के विद्यार्थियों का नामांकन निर्धारित आरक्षित श्रेणी के प्रतिशत से अधिक था ?
(A) अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी
(B) अनुसूचित जाति के विद्यार्थी
(C) अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी
(D) महिला विद्यार्थी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

47. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा एक कथन सत्य नहीं है ?
(A) इसे 1956 में संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित किया गया था ।
(B) इसे उच्च शिक्षा की उन्नति और समन्वय का कार्य सौंपा गया है ।
(C) इसे केन्द्र सरकार से योजनागत और गैर योजनागत निधियाँ प्राप्त होती हैं ।
(D) राज्य विश्वविद्यालयों के लिए इसे राज्य सरकारों से निधियाँ प्राप्त होती हैं ।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

48. निम्नलिखित कथन पर विचार करें जिसके संबंध में दो तर्क (I) और (II) दिए गए हैं :
कथन :
क्या भारत को द्विदल पद्धति अपना लेनी चाहिए ?

तर्क :
(I) हाँ, इससे सरकार में स्थिरता आयेगी ।
(II) नहीं, इससे मतदाताओं की पसन्द सीमित हो जाएगी ।
(A) केवल तर्क (I) प्रबल है ।
(B) केवल तर्क (II) प्रबल है ।
(C) दोनों तर्क प्रबल हैं।
(D) दोनों में से कोई तर्क प्रबल नहीं है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

49. निम्नलिखित कथन तथा दिए गए तर्क (I) और (II) पर विचार करें :
कथन :
क्या आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्तियों का चुनाव में भाग लेने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए ?

तर्क :
(I) हाँ, यह राजनीति के अपराधीकरण को रोकेगा ।
(II) नहीं, इससे शासित दल को अपने राजनैतिक विरोधियों के विरुद्ध तुच्छ मामले फाइल करने में प्रोत्साहन मिलेगा।
(A) केवल तर्क (I) प्रबल है ।
(B) केवल तर्क (II) प्रबल है ।
(C) दोनों तर्क प्रबल हैं।
(D) दोनों में से कोई भी तर्क प्रबल नहीं है ।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

50. भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के संबंध में निम्नलिखित में से कौन से अभिकथन सत्य हैं ?
1. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।
2. वह राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त पद धारण करता है।
3. किसी भी जाँच के लम्बित रहने तक उसे निलम्बित किया जा सकता है।
4. उसे दुर्व्यवहार सिद्ध होने या अक्षमता के कारण हटाया जा सकता है ।
नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कोड:
(A) 1, 2 और 3
(B) 1, 3 और 4
(C) 1 और 3
(D) 1 और 4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

51. पूर्वता अधिपत्र में लोकसभा अध्यक्ष किसके बाद आती है ?
(A) राष्ट्रपति
(B) उपराष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) कैबिनेट मंत्री

Show Answer/Hide

Answer – (C)

52. शिक्षक द्वारा ब्लैक बोर्ड का सर्वोत्तम उपयोग किसके लिए किया जाता है ?
(A) शिक्षण सामग्री को श्वेत-श्याम रूप में लिखना ।
(B) विद्यार्थियों को एकाग्र-चित्त बनाना ।
(C) महत्त्वपूर्ण तथा उल्लेखनीय बिन्दु लिखना ।
(D) शिक्षक द्वारा स्वयं को प्रदर्शित करना ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. वर्तमान में अध्ययन की अत्यधिक प्रभावी विधि है
(A) स्वत: अध्ययन
(B) आमने-सामने अध्ययन
(C) ई-लर्निंग
(D) मिश्रित अध्ययन

Show Answer/Hide

Answer – (C)
& D

54. प्राथमिक विद्यालय के स्तर पर अधिकतर शिक्षक महिलाएँ होनी चाहिए क्योंकि वे
(A) बच्चों को पुरुषों से बेहतर पढ़ा सकती हैं ।
(B) पुरुषों से बेहतर मूल विषय वस्तु की जानकारी होती है।
(C) कम वेतन पर उपलब्ध हो जाती हैं ।
(D) बच्चों से प्यार और स्नेह से व्यवहार कर सकती हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. अध्ययन का उच्चतम स्तर कौन सा है ?
(A) श्रृंखला अध्ययन
(B) समस्या-समाधान अध्ययन
(C) उद्दीपन-अनुक्रिया अध्ययन
(D) सशर्त-प्रतिवर्त अध्ययन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

56. एक व्यक्ति शिक्षण को व्यवसाय के रूप में अपनाकर आनंदित होता है, जब
(A) उसका विद्यार्थियों पर नियन्त्रण हो ।
(B) विद्यार्थियों से आदर प्राप्त करता है ।
(C) अपने सहयोगियों की अपेक्षा अधिक योग्य होता है।
(D) उच्च प्राधिकारियों के बहुत समीप होता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

57. “एक रेखाचित्र में 1000 से अधिक शब्द निहित होते हैं ।” इसका अभिप्राय है कि शिक्षक को
(A) पढ़ाते समय रेखाचित्रों का प्रयोग करना चाहिए।
(B) कक्षा में अधिक से अधिक बोलना चाहिए ।
(C) कक्षा में शिक्षण-उपकरणों का प्रयोग करना चाहिए ।
(D) कक्षा में अधिक नहीं बोलना चाहिए ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

58. एक शोध पत्र
(A) किसी विषय पर सूचनाओं का संकलन होता है।
(B) लेखक द्वारा माना गया मूल शोध निहित होता है।
(C) समकक्षी पुनरीक्षित मूल शोध या अन्य द्वारा किए गए शोध का मूल्यांकन निहित होता है।
(D) एक से अधिक पत्रिकाओं में प्रकाशित किया जा सकता है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

59. निम्नलिखित में से कौन सा अच्छी ‘शोध नैतिकता’ की श्रेणी से संबंधित है ?
(A) सम्पादकों को बताए बगैर एक ही शोध पत्र को दो शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित कराना ।
(B) साहित्य की समीक्षा करना जिसमें संगत क्षेत्र के अन्य व्यक्तियों या प्रासंगिक पूर्व कार्यों का योगदान हो ।
(C) किसी शोधपत्र में अपने तर्कों पर चर्चा किए बिना ही आँकड़ों से रूपरेखा को व्यवस्थित करना ।
(D) शोधपत्र में किसी भी सहयोगी को उससे कृपा दृष्टि पाने हेतु लेखक के रूप में शामिल करना भले ही उस सहयोगी ने शोध-पत्र में कोई बड़ा योगदान न दिया हो ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

60. निम्नलिखित प्रतिदर्श प्रणालियों में से कौन सी संभाव्यता पर आधारित नहीं है ?
(A) सरल यादृच्छिक प्रतिदर्श
(B) स्तरबद्ध प्रतिदर्श
(C) कोटा प्रतिदर्श
(D) समूह प्रतिदर्श

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!