21. नीचे एक आरेख दिया गया है जिसमें तीन वृत्त A, B और C एक दूसरे को अतिव्याप्त कर रहे हैं । वृत्त A ईमानदार लोगों के वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है, वृत्त B निष्ठावान लोगों के वर्ग का प्रतिनिधित्व करता है और वृत्त C राजनेताओं के वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रहा है । p, q, r, S, U, X, Y अलग-अलग क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं । उस कूट का चयन कीजिए जो उस क्षेत्र को दिखाते हैं जिसमें ईमानदार राजनेताओं का वर्ग है, जो निष्ठावान नहीं हैं ।
कूट :
(A) X
(B) q
(C) p
(D) s
Show Answer/Hide
22. “बेहतर शिक्षा का लाभ उठाकर किसी आदमी का अपने को स्त्री से अधिक बुद्धिमान मानना इसी प्रकार है जैसे कि एक हाथ बँधे हुये व्यक्ति को पीटकर किसी आदमी द्वारा अपने साहस की शेखी बघारना ।” उपर्युक्त अनुच्छेद किसका उदाहरण है ?
(A) निगमन तर्क
(B) काल्पनिक तर्क
(C) सादृश्यमूलक तर्क
(D) तथ्यात्मक तर्क
Show Answer/Hide
23. ‘बुद्धिमान व्यक्ति शायद ही मृत्यु से भयभीत होता है’ प्रस्ताव निम्नलिखित में से किसका विरोधाभासी है ?
(A) कुछ बुद्धिमान व्यक्ति मृत्यु से भयभीत होते हैं ।
(B) सभी बुद्धिमान व्यक्ति मृत्यु से भयभीत होते हैं ।
(C) कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति मृत्यु से भयभीत नहीं होता ।
(D) कुछ बुद्धिमान व्यक्ति मृत्यु से भयभीत नहीं होते ।
Show Answer/Hide
विभिन्न क्षेत्रों से किसी देश के कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) उत्सर्जन (मिलियन मीटरी टन) निम्नलिखित तालिका में दिए गए हैं । दिए गए डाटा के आधार पर प्रश्नों (24 से 29 तक) का उत्तर दीजिए ।
24. वर्ष 2005 से 2009 के दौरान विद्युत क्षेत्र से CO2 उत्सर्जन की प्रतिशतता वृद्धि (प्रतिशत) क्या है ?
(A) 60
(B) 50
(C) 40
(D) 80
Show Answer/Hide
25. वर्ष 2005 से 2009 के दौरान CO, उत्सर्जन में किस क्षेत्र में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है ?
(A) विद्युत
(B) उद्योग
(C) वाणिज्यिक
(D) कृषि
Show Answer/Hide
26. वर्ष 2005 से 2009 में CO2 का कुल उत्सर्जन किस प्रतिशतता (प्रतिशत) तक बढ़ा है ?
(A) ~ 89.32 प्रतिशत
(B) ~ 57.62 प्रतिशत
(C) ~ 40.32 प्रतिशत
(D) ~ 113.12 प्रतिशत
Show Answer/Hide
27. विद्युत क्षेत्र में CO2 उत्सर्जन की औसत वार्षिक वृद्धि दर क्या है ?
(A) ~ 12.57 प्रतिशत
(B) ~ 16.87 प्रतिशत
(C) ~ 30.81 प्रतिशत
(D) ~ 50.25 प्रतिशत
Show Answer/Hide
28. वर्ष 2008 में कुल CO2 उत्सर्जन में विद्युत क्षेत्र का प्रतिशतता योगदान क्या है ?
(A) ~ 30.82 प्रतिशत
(B) ~41.18 प्रतिशत
(C) ~51.38 प्रतिशत
(D) ~ 60.25 प्रतिशत
Show Answer/Hide
29. कुल क्षेत्र संबंधी CO2 उत्सर्जन में उद्योग का योगदान (प्रतिशत) किस वर्ष में न्यूनतम था ?
(A) 2005
(B) 2006
(C) 2007
(D) 2009
Show Answer/Hide
30. A-F तक के प्रतीकों को निम्नलिखित में से किसमें प्रयोग किया गया है ?
(A) द्विआधारी अंक प्रणाली
(B) दशमलव अंक प्रणाली
(C) षडदशमलव अंक प्रणाली
(D) अष्टभुजा अंक प्रणाली
Show Answer/Hide
31. निम्नलिखित में से कौन सा सर्च इंजन नहीं है ?
(A) गूगल
(B) क्रोम
(C) याहू
(D) बींग
Show Answer/Hide
32. CSS का सम्पूर्ण रूप है
(A) Cascading Style Sheets
(B) Collecting Style Sheets
(C) Comparative Style Sheets
(D) Comprehensive Style Sheets
Show Answer/Hide
33. MOOC का पूर्ण रूप है
(A) Media Online Open Course
(B) Massachusetts Open Online Course
(C) Massive Open Online Course
(D) Myrind Open Online Course
Show Answer/Hide
34. दशमलव अंक 35 का द्विआधारी समतुल्य है
(A) 100011
(B) 110001
(C) 110101
(D) 101011
Show Answer/Hide
35. gif, jpg, bmp, png का प्रयोग फाइल्स के विस्तार के रूप में किया जाता है, जो भंडारण करती हैं
(A) ऑडियो डाटा
(B) इमेज डाटा
(C) वीडियो डाटा
(D) टैक्स्ट डाटा
Show Answer/Hide
36. निम्नलिखित में से कौन सी मानवोत्पत्ति संबंधी गतिविधि दो तिहाई में से अधिक वैश्विक जल-उपभोग के लिए उत्तरदायी है ?
(A) कृषि
(B) जल से बिजली उत्पादन
(C) उद्योग
(D) घरेलू और नगरपालिका द्वारा उपभोग
Show Answer/Hide
37. मानव उत्पत्ति संबंधी स्रोतों में से कौन सा गैसीय प्रदूषक तत्त्व क्लोरोफ्लोरो कार्बन्स (CFCs) वायु में है ?
(A) सीमेंट उद्योग
(B) उर्वरक उद्योग
(C) फोम उद्योग
(D) कीटनाशी उद्योग
Show Answer/Hide
38. किसी देश से कुल CO2 के उत्सर्जन के संदर्भ में सही क्रम को पहचानिए :
(A) यू.एस.ए. > चीन > भारत > रूस
(B) चीन > यू.एस.ए. > भारत > रूस
(C) चीन > यू.एस.ए. > रूस > भारत
(D) यू.एस.ए. > चीन > रूस > भारत
Show Answer/Hide
39. सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें और सही कूट की पहचान करिए :
सूची-I सूची – II
a. विश्व स्वास्थ्य दिवस i. 16 सितम्बर
b. विश्व जनसंख्या दिवस ii. 1 दिसम्बर
c. विश्व ओज़ोन दिवस iii. 11 जुलाई
d. विश्व एड्स दिवस iv. 7 अप्रैल
कूट :
. a b c d
(A) i ii iii iv
(B) iv iii i ii
(C) ii iii iv i
(D) iii iv iii
Show Answer/Hide
40. चक्रवात ‘हुदहुद’ किस राज्य के तट से टकराया ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) गुजरात
Show Answer/Hide