UGC NET July 2018 Exam Paper 22 July 2018 Answer Key

UGC-NET 22 July 2018 Exam Paper 1 (Answer Key)

41. सतत विकास लक्ष्यों (एस.डी.जी.) को औपचारिक रूप से किस नाम से जाना जाता है ?
(1) हमारे विश्व का रूपांतरण : 2030 एजेंडा
(2) सभी के लिए सतत जीवन शैली : 2022 एजेंडा
(3) सभी के लिए गरिमामय जीवन : 2022 एजेंडा
(4) एक ग्रह, एक जनता : 2030 एजेंडा

Show Answer/Hide

Answer – (1)

42. रिक्टर स्केल में 6-0 – 6:9 की रेंज के परिमाण वाले भूकम्प को माना जाता है।
(1) मध्य स्तर का
(2) तीव्र
(3) बड़ा
(4) बृहद्

Show Answer/Hide

Answer – (2)

43. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन.सी.आर.) में सर्दी के मौसम में घनी धुंध की बारम्बार घटनाओं का कारण है।
(i) खेत की ढूँठ को जलाना
(ii) ग्रामीण घरों में जैव मात्रा को जलाना
(iii) परिवहन
(iv) प्रदूषकों का सीमा से परे का संचलन
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i) और (iii)
(2) (i), (ii) और (iii)
(3) (i), (iii) और (iv)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

44. नगरपालिका के ठोस अपशिष्ट (एम.एस.डब्ल्यू.) में आता है।
(i) घरेलू अपशिष्ट
(ii) स्वच्छता-संबंधी अवशिष्ट
(iii) गलियों का अपशिष्ट
(iv) निर्माण और ढहाने का मलबा
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i), (ii) और (iii)
(2) (i) और (iii)
(3) (i), (iii) और (iv)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

45. नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के दोहन के लिए भारत सरकार के लक्ष्यों के अनुसार वर्ष 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से कुल विद्युत् उत्पादन में सौर एवं वायु ऊर्जा का लगभग प्रतिशत हिस्सा होगा
(1) ~ 91:43%
(2) ~ 57:14%
(3) ~ 50%
(4) ~ 60%

Show Answer/Hide

Answer – (1)

46. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यू.जी.सी.) के अधिदेश में सम्मिलित है।
(i) विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को अनुदान देना
(ii) तकनीकी संस्थानों को मान्यता देना एवं उनका प्रबोधन
(iii) विश्वविद्यालयों में शोध केन्द्रों को आर्थिक सहायता देना
(iv) विभिन्न छात्रवृत्ति कार्यक्रमों का प्रबंधन
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i), (ii) और (iv)
(2) (i), (iii) और (iv)
(3) (i), (ii) और (iii)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

47. निम्नलिखित में से किस राज्य में भारत का प्रथम राष्ट्रीय रेल एवं परिवहन विश्वविद्यालय स्थापित किया जाने वाला है ?
(1) उत्तर प्रदेश
(2) महाराष्ट्र
(3) बिहार
(4) गुजरात

Show Answer/Hide

Answer – (4)

48. नागरिक चार्टर एक उपकरण है, जो किसी संगठन को बनाता है।
(i) पारदर्शी
(ii) उत्तरदायी
(iii) औपचारिक
(iv) अभिगम्य
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) (i) और (iii)
(2) (i), (ii) और (iii)
(3) (i), (ii) और (iv)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (3)

49. राज्य का मुख्य मंत्री राष्ट्रपति पद के चुनाव में मत देने का पात्र नहीं है, यदि
(1) वह स्वयं एक प्रत्याशी है।
(2) वह कार्यवाहक मुख्य मंत्री है।
(3) उसके ख़िलाफ़ आपराधिक मामला लंबित है।
(4) वह राज्य विधान सभा का एक मनोनीत सदस्य है।

Show Answer/Hide

Answer – (4)

50. क्यू.एस. वर्ल्ड रैंकिंग (2018) में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से भारतीय विश्वविद्यालय सर्वोच्च 500 विश्वविद्यालयों में से है/हैं ?
(i) दिल्ली विश्वविद्यालय
(ii) हैदराबाद विश्वविद्यालय
(iii) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
(iv) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
कूट :
(1) केवल (i)
(2) (i), (ii) और (iv)
(3) (i), (ii) और (iii)
(4) (i), (ii), (iii) और (iv)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!