21. इस श्रृंखला
5, 11, 21, 35, 53, _?_
का अगला पद है।
(1) 75
(2) 90
(3) 115
(4) 125
Show Answer/Hide
22. इस शृंखला
XY, ABC, FGHI, __?__
का अगला पद है।
(1) MNPQO
(2) MNOPQ
(3) PQOMN
(4) NMPOQ
Show Answer/Hide
23. यदि ALLAHABAD का कूट DPQGOIKKO है, तो BENGULURU का कूट होगा।
(1) ESBTBDIMF
(2) MBDBFEIST
(3) EISMBTDBF
(4) ESBDFBTMI
Show Answer/Hide
24. एक व्यक्ति एक टैक्सी में 10 किलोमीटर की यात्रा के लिए ₹ 160 का भुगतान करता है, जिसमें कुछ आरम्भिक निश्चित शुल्क सम्मिलित है । एक अन्य व्यक्ति ने 16 किलोमीटर की यात्रा के लिए ₹ 276 का भुगतान किया तथा टैक्सी ड्राइवर ने उससे आरम्भिक निश्चित शुल्क का दुगुना वसूल किया । टैक्सी का प्रति किलोमीटर शुल्क है
(1) ₹ 10
(2) ₹ 13
(3) ₹ 11
(4) ₹ 17
Show Answer/Hide
25. गोपाल उत्तर दिशा में 20 मीटर चला । इसके बाद वह दाहिने मुड़कर 30 मीटर चला । उसके बाद वह दाहिने मुड़कर 35 मीटर चला । पुन: वह बाएँ मुड़कर 15 मीटर चला। इसके बाद वह पुनः बाएँ मुड़कर 15 मीटर चला । उसकी आरम्भिक स्थिति और अंतिम स्थिति के बीच न्यूनतम दूरी है।
(1) 65 मीटर
(2) 55 मीटर
(3) 40 मीटर
(4) 45 मीटर
Show Answer/Hide
26. प्रश्न चिह्न के स्थान पर दिए गए कूट में से समुचित विकल्प को चुनिए ।
गाय – दूध
मधुमक्खी – शहद
शिक्षक – ?
कूट :
(1) अंक
(2) अनुशासन
(3) प्रज्ञा
(4) पाठ
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से दो कथन इस प्रकार संबंधित हैं कि यदि पहला कथन अनिश्चित बनता है, तो दूसरा भी अनिश्चित होगा । उस कूट का चयन कीजिए, जो इन दोनों कथनों से संबंधित है ।
कथन :
(i) प्रत्येक फल पोषक है।
(ii) फल कदाचित ही पोषक हैं।
(iii) फल अधिकांशतया पोषक हैं।
(iv) कुछ खाद्य वस्तुएँ पोषक हैं ।
कूट :
(1) (i) और (ii)
(2) (ii) और (iii)
(3) (iii) और (iv)
(4) (i) और (iv)
Show Answer/Hide
28. नीचे दो आधार वाक्य (a) और (b) दिए गए हैं । इनसे चार निगमित निष्कर्ष हैं । उस कूट का चयन कीजिए, जो वैध रूप में निष्कर्ष है (आधार वाक्यों को व्यक्तिगत या संयुक्त रूप से लेते हुए) ।
आधार वाक्य :
(a) सभी संत श्रेष्ठ जन हैं ।
(b) कुछ धार्मिक व्यक्ति संत हैं।
निष्कर्ष :
(i) कुछ धार्मिक व्यक्ति श्रेष्ठ जन हैं ।
(ii) सभी धार्मिक व्यक्ति श्रेष्ठ जन हैं ।
(iii) कुछ संत धार्मिक व्यक्ति हैं ।
(iv) सभी श्रेष्ठ जन संत हैं ।
कूट :
(1) (i) और (ii)
(2) (ii) और (iii)
(3) (i) और (iii)
(4) (i) और (iv)
Show Answer/Hide
29. निगमनात्मक और आगमनात्मक तर्क के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही नहीं है ?
(1) एक निगमनात्मक तर्क यह दावा करता है कि उसका निष्कर्ष आधार वाक्य से निश्चित रूप से समर्थित होता है ।
(2) एक वैध निगमनात्मक तर्क के पास सभी ग़लत आधार वाक्य और सही निष्कर्ष हो सकते हैं।
(3) एक आगमनात्मक तर्क अपने निष्कर्ष की संभाव्यता के बारे में दावा करता है ।
(4) एक आगमनात्मक तर्क हमें वास्तविकताओं के बारे में कोई नई सूचना नहीं दे सकता ।
Show Answer/Hide
30. जब परिभाषा का उद्देश्य एक पद के कुछ प्रचलित उपयोग की व्याख्या करना है, तो इस परिभाषा को कहा जाता है
(1) विनिर्दिष्ट
(2) शब्दकोशीय
(3) अनुनयात्मक
(4) सैद्धांतिक
Show Answer/Hide
निम्नलिखित दो तालिकाओं (I और II) पर विचार कीजिए, जो किसी संगठन के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के प्रतिशत को इंगित करती हैं, साथ ही इन विभागों में पुरुषों और महिलाओं का अनुपात दिया गया है । इस संगठन में कर्मचारियों की कुल संख्या 4600 है । इन तालिकाओं I और II के आधार पर अनुवर्ती प्रश्नों (प्रश्न सं. 31-35) के उत्तर दीजिए :
31. लेखा विभाग में महिलाओं की कुल संख्या कितनी है ?
(1) 86
(2) 102
(3) 80
(4) 92
Show Answer/Hide
32. आई.टी. और एच.आर. विभागों को मिलाकर उनमें कार्यरत कर्मचारियों की कुल संख्या कितनी है ?
(1) 1628
(2) 1646
(3) 1766
(4) 1702
Show Answer/Hide
33. सभी विभागों को मिलाकर उनमें कार्यरत पुरुषों की कुल संख्या और महिलाओं की कुल संख्या का अनुपात क्या है ?
(1) 63 : 41
(2) 41 : 27
(3) 53 : 47
(4) 27 : 19
Show Answer/Hide
34. इस संगठन में कर्मचारियों की कुल संख्या में क्रय विभाग की महिलाओं की संख्या कितने प्रतिशत है ?
(1) 3%
(2) 6%
(3) 1%
(4) 12%
Show Answer/Hide
35. उत्पादन विभाग में पुरुषों की संख्या और विपणन विभाग में पुरुषों की संख्या का अनुपात क्या है ?
(1) 7 : 3
(2) 9 : 11
(3) 13 : 7
(4) 11 : 9
Show Answer/Hide
36. आई.सी.टी. पद के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
P : डिजिटल अंतराल आई.सी.टी. तक अभिगम्यता, उसके अनुप्रयोग, और उसके प्रभाव के बारे में आर्थिक तथा सामाजिक समानता है।
Q : आई.सी.टी. डिजिटल अंतराल को कम करके और प्रौद्योगिकियों तक न्यायसंगत अभिगम्यता को प्रदान कर अंतर्राष्ट्रीय विकास में सहायता करता है।
निम्नलिखित में से सही उत्तर को चुनिए :
(1) केवल P
(2) केवल Q
(3) P और Q
(4) न तो P और न ही Q
Show Answer/Hide
37. किसी भी वर्कस्टेशन से गोपनीय फाइल को विलुप्त किया जाना है । इसको सुनिश्चित करने का सर्वाधिक प्रभावी तरीका क्या है ?
(1) फाइल का नाम बदल कर नया नाम देना
(2) फाइल को संकुचित करना और टेप पर कॉपी बनाना
(3) फाइल को कॉपी कर उसको रिसाइकिल बिन में पेस्ट करना और रिसाइकिल बिन को खाली करना
(4) फाइल को ड्रैग कर रिसाइकिल बिन में ले जाना और रिसाइकिल बिन को खाली करना
Show Answer/Hide
38. वेबसाइट्स के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ?
P : कोई भी ब्लॉग एक वेबसाइट होता है, जिसमें विलोम कालक्रमिक पोस्ट्स होते हैं ।
Q : कोई भी विकी एक वेबसाइट होता है, जिसको लोगों द्वारा सरलता से परस्पर सहयोग करने के लिए तैयार किया गया है।
निम्नलिखित में से सही उत्तर को चुनिए :
(1) केवल P
(2) केवल Q
(3) P और Q
(4) न तो P और न ही Q
Show Answer/Hide
39. ई-मेल के संदर्भ में स्पैम क्या है ?
(1) डिनायल-ऑफ-सर्विस प्रहारों के द्वारा ई-मेल सर्वर पर अति-भार डालने का कार्य
(2) ई-मेल संदेश, जो वाइरसों से संक्रमित होते हैं।
(3) संदेशों की एक बड़ी संख्या, जो सेवार्थियों तक नहीं पहुँचती
(4) सेवार्थियों की एक बड़ी संख्या को भेजे गए अयाचित विज्ञापन
Show Answer/Hide
40. वाइरस का वह प्रकार, जो उपयोगकर्ता के अनुप्रयोग के बिना एक कम्प्यूटर से दूसरे में हस्तांतरण में सक्षम है, कहलाता है।
(1) वर्म
(2) ट्रोजन
(3) लॉजिक बॉम्ब
(4) बूट सेक्टर
Show Answer/Hide
hi
mass communicaton hindi medium second paper ke solved paper post kre