UGC-NET 08 July 2018 Exam (Paper 1)

UGC-NET 08 July 2018 Exam (Paper 1 with Answer Key)

April 5, 2019

41. ताप विद्युत संयंत्रों में उत्पादित ‘फ्लाई ऐश’ एक पर्यावरण हितैषी संसाधन है, जिसका किसमें उपयोग किया जाता है?
(a) सूक्ष्म पोषक के रूप में कृषि में
(b) बंजर भूमि के विकास में
(c) बांध और जल धारण संरचनाओं में
(d) ईंट उद्योग में ।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर चुनिए :
(1) केवल (a), (b) और (d)
(2) केवल (b), (c) और (d)
(3) केवल (a), (C) और (d)
(4) (a), (b), (c) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

42. प्राकृतिक विपदाओं के निम्नलिखित प्रकारों में से किसका निश्चित प्रारम्भ और अंत नहीं होता है?
(1) भूकम्प
(2) भूस्खलन
(3) प्रभंजन (हरीकेन)
(4) सूखा

Show Answer/Hide

Answer – (4)

43. अभिकथन (A) : अंत: वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है।
तर्क (R) : अंत: पर्यावरण में वायु प्रदूषकों का विसर्जन अपेक्षाकृत सीमित होता है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
(1) (A) एवं (R) दोनों सही हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
(2) (A) एवं (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
(3) (A) सही है और (R) गलत है।
(4) (A) और (R) दोनों गलत हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (1)

44. भारत में कुल विद्युत उत्पादन में इनके योगदान के परिप्रेक्ष्य में ऊर्जा स्रोतों के सही क्रम की पहचान कीजिए : ताप विद्युत संयंत्र (TPP), विशाल जल विद्युत परियोजनाएँ (LHP), परमाणु ऊर्जा (NE) और नवीकरणीय ऊर्जा (RE), जिसमें सौर ऊर्जा, वायु ऊर्जा, जैव मात्रा और लघु जल विद्युत परियोजनाएँ सम्मिलित हैं।
(1) TPP > RE > LHP > NE
(2) TOP > LHP > RE > NE
(3) LHP > TPP > RE > NE
(4) LHP > TPP > NE > RE

Show Answer/Hide

Answer – (1)

45. भारत की नदियों में निम्नलिखित में से किसको प्रदूषण का प्रमुख स्रोत माना जाता है?
(1) अविनियमित लघु स्तरीय उद्योग
(2) अशोधित वाहितमल
(3) कृषि वाह
(4) ताप विद्युत संयंत्र

Show Answer/Hide

Answer – (2)

46. विश्व में भारत की विशालतम उच्च शिक्षा प्रणाली किन देशों के बाद आती है?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) चीन
(d) यूनाइटेड किंग्डम (यू.के.)
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2) केवल (a), (b) और (c)
(3) केवल (a), (C) और (d)
(4) केवल (a) और (c)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

47. प्रधान मंत्री शोध फेलोशिप निम्नलिखित में से किसमें पी.एच.डी. कार्यक्रम करने वाले छात्रों के लिये है?
(1) राज्य और केन्द्रीय विश्वविद्यालय
(2) केन्द्रीय विश्वविद्यालय, आई.आई.एस.सी., आई.आई.टी., एन.आई.टी., आई.आई.एस.ई.आर. और आई.आई.आई.टी.
(3) आई.आई.एस.सी., आई.आई.टी., एन.आई.टी., आई.आई.एस.ई.आर., आई.आई.आई.टी., राज्य और केन्द्रीय विश्वविद्यालय
(4) आई.आई.टी. और आई.आई.एस.सी.

Show Answer/Hide

Answer – (4)

48. विपक्ष का नेता उन समितियों का एक सदस्य होता है, जो चयन करती है :
(a) केन्द्रीय सूचना आयुक्त का
(b) केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त का
(c) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष का
(d) राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष का
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2) केवल (a), (b) और (c)
(3) केवल (a), (C) और (d)
(4) केवल (a), (b) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (2)

49. जेन्डर बजटिंग के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है?
(a) यह एक अलग बजट है, जिसमें महिलाओं की विशिष्ट आवश्यकताओं पर ध्यान दिया जाता है।
(b) इसमें महिलाओं पर सरकार के बजट के प्रभाव का मूल्यांकन किया जाता है।
(c) यह एक लेखाविधि कार्य है।
(d) यह एक और बजटिंग-नवोन्मेष है।
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
(1) केवल (b) और (d)
(2) केवल (a) और (d)
(3) केवल (a), (c) और (d)
(4) केवल (b), (c) और (d)

Show Answer/Hide

Answer – (1)

50. भारत में नागरिक-केन्द्रित प्रशासन में निम्नलिखित में से कौनसी बाधाएँ हैं?
(a) सरकारी नौकरशाहों की सख्त और अनम्य अभिवृत्ति
(b) कानूनों और नियमों का अप्रभावी कार्यान्वयन
(c) नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूकता (d) युवाओं के लिए नौकरी के अवसरों का अभाव
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर को चुनिए :
(1) (a), (b), (c) और (d)
(2) केवल (a), (b) और (c)
(3) केवल (a), (b) और (d)
(4) केवल (a) और (b)

Show Answer/Hide

Answer – (4)

 

Read Also :

Read Related Posts

 

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

UKSSSC Graduation Level Exam 2025 Mock Test Series

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop