81. फ्रायड ने समाजीकरण की ______ के आधार पर व्याख्या की है –
(A) अबोधात्मक, बोधात्मा तथा आदर्शात्मा
(B) स्वचेतना
(C) स्वयं का दर्पण
(D) सामूहिक प्रतिनिधित्व
Show Answer/Hide
82. “समाजीकरण एक व्यक्ति और उसके अन्य साथी व्यक्तियों के बीच पारस्परिक प्रभाव की एक प्रक्रिया है, यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके फलस्वरूप व्यक्ति सामाजिक व्यवहार के प्रतिमानों को स्वीकार करता तथा उनके साथ अनुकूलन करता है।” किसने कहा है –
(A) एच.एम. जानसन
(B) किम्बल यंग
(C) फिचर
(D) बोगार्डस
Show Answer/Hide
83. जेफ्री अलेक्जेन्डर की प्रमुख कृति ______ है।
(A) दास कैपिटल
(B) इण्डियन सिविलाइजेशन
(C) द सोसायटी सिस्टम
(D) थ्योरेटिकल लॉजिक इन सोशियोलॉजी
Show Answer/Hide
84. जब परिवर्तन केवल एक ही दिशा में होता है तो वह परिवर्तन ______ कहलाता है।
(A) भौतिक परिवर्तन
(B) प्रगतिशील परिवर्तन
(C) उदविकासीय परिवर्तन
(D) सांस्कृतिक परिवर्तन
Show Answer/Hide
85. “समाजशास्त्र तथा मानवशास्त्र दोनों जुड़वाँ बहनें हैं।” किसने कहा है –
(A) आगस्ट काम्टे
(B) एल. एफ. वार्ड
(C) एमिल दुर्चीम
(D) क्रोबर
Show Answer/Hide
86. ‘सामाजिक परिवर्तन का चक्रीय सिद्धान्त’ को किसने प्रतिपादित किया था –
(A) कार्ल मार्क्स
(B) परेटो
(C) वेब्लन
(D) सैडलर
Show Answer/Hide
87. निम्नलिखित में कौन से विद्वान ने प्राकृतिक प्रवरण के सिद्धान्त को समाजशास्त्रीय रूप दिया है –
(A) आगस्ट काम्टे
(B) सोरोकिन
(C) दुर्चीम
(D) हरबर्ट स्पेन्सर
Show Answer/Hide
88. सही युग्म का चयन कीजिए –
. देश – मुद्रा
(A) इरान – रियाल
(B) जापान – यान
(C) फ्रांस – यूरो
(D) उपरोक्त सभी सही हैं
Show Answer/Hide
89. पृथ्वी के सापेक्ष चन्द्रमा का द्रव्यमान है –
(A) 1/80
(B) 1/4
(C) 1/20
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
90. पृथ्वी के सबसे नजदीक गृह है –
(A) मंगल
(B) बृहस्पति
(C) शुक्र
(D) प्लूटो
Show Answer/Hide
91. नन्दा देवी चोटी ______ श्रृंखला का भाग है –
(A) असम हिमालय
(B) कुमांऊ हिमालय
(C) नेपाल हिमालय
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
92. साम्प्रदायिकता परिणाम है
(A) सामाजिक विघटन
(B) पारिवारिक विघटन
(C) वैयक्तिक विघटन
(D) उपरोक्त सभी
Show Answer/Hide
93. अध्ययन जो नये क्षेत्रों में किये जाते हैं, कहलाते हैं –
(A) उपकल्पनात्मक
(B) अन्वेषणात्मक
(C) विवरणात्मक
(D) निदानकारी
Show Answer/Hide
94. एक विस्तृत शिक्षित जनसंख्या से सूचनाएं एकत्रित करने की सबसे अधिक उपयुक्त तकनीक (प्रविधि) है –
(A) अवलोकन
(B) साक्षात्कार
(C) प्रश्नावली
(D) अनुसूची
Show Answer/Hide
95. निम्नलिखित में से जातिवाद को बढ़ावा देने वाला कौन सा कारक नहीं है –
(A) पश्चिमीकरण :
(B) जजमानी प्रथा
(C) विवाह प्रतिबन्ध
(D) संस्कृतिकरण
Show Answer/Hide
96. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता सामाजिक संस्था की नहीं है –
(A) उद्देश्य
(B) मानक व्यवस्था
(C) सक्रिय सदस्यता
(D) क्रियाओं की व्यवस्था
Show Answer/Hide
97. “विवाह स्त्री और पुरुष को पारिवारिक जीवन में प्रवेश करवाने की संस्था है।” किसने कहा है –
(A) कपाडियाँ
(B) बोगार्डस
(C) वेस्टर मार्क
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
98. “किन्हीं भी दो समाजों का इतिहास एक समान नहीं होता, किन्हीं भी दो समाजों की संस्कृति एक जैसी नहीं होती, कोई भी एक दूसरे का प्रतिरूप नहीं है।” यह कथन दिया है –
(A) के. डेविस
(B) राबर्ट बीरस्टीडा
(C) मैकाइवर
(D) इनमें से कोई नहीं है
Show Answer/Hide
99. लेवीरेट है –
(A) एक प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान
(B) एक प्रकार की जाति अन्त:क्रिया
(C) एक प्रकार का संविदात्मक सम्बन्ध
(D) विवाह की प्रथा
Show Answer/Hide
100. जब उच्च जाति की एक लड़की का निम्न जाति के लड़के से विवाह होता है, तो यह व्यवस्था कहलाती है –
(A) साली जीजा विवाह
(B) सह प्रसविता
(C) प्रतिलोम
(D) अनुलोम
Show Answer/Hide
Read Also : |
|
---|---|
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में) | Click Here |
Uttarakhand Study Material in English Language |
Click Here |
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language |
Click Here |
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper | Click Here |
Uttarakhand Police Previous Year Exam Paper | Click Here |