पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नैनीताल जिला सहकारी बैंक (Nainital District Co-Operative Bank) क्लर्क (Clerk) की भर्ती परीक्षा 2016 में संपन्न हुई थी। इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।
पेपर – नैनीताल जिला सहकारी बैंक क्लर्क परीक्षा (Nainital District Co-Operative Bank Clerk Exam)
कुल प्रश्न (Total Question) – 150
नोट – कुछ प्रश्नों के उत्तर वर्तमान परिपेक्ष गलत हो सकते हैं।
Nainital District Cooperative Bank Clerk Exam 2016
1. ‘मूक होई वाचाल, पंगु चढ़इ गिरिवर गहन।
जसु कृपा सो दयाल, द्रवहु सकल कलिमल दहन।।’
प्रस्तुत पंक्तियों में कौन-सा छंद है?
(A) दोहा
(B) चौपाई
(C) सोरठा
(D) बरवैं
Click To Show Answer/Hide
2. ‘पीपरपात सरिस मन डोला’ में कौन सा अलंकार है?
(A) रूपक
(B) उपमा
(C) अनुप्रास
(D) यमक
Click To Show Answer/Hide
3. राजगृह में कौन सा समास है
(A) तत्पुरुष
(B) कर्मधारय
(C) द्वंद
(D) अव्ययीभाव
Click To Show Answer/Hide
4. नौ दिन चले अढ़ाई कोस का तात्पर्य है
(A) यात्री को समय की परवाह नहीं होती
(B) 9 दिन का काम एक ही दिन में करना
(C) समय की गति बहुत कुटिल होती है
(D) समय का भारी अपव्यय करना
Click To Show Answer/Hide
निर्देश (5-6) नीचे दिए गए अधिक क्षेत्रों के पहले और अंतिम वाक्यों को क्रमशः 1 और 6 की संख्या दी गई है। इनके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य), (र), (ल), (व) अक्षर दिए गए हैं। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित क्रम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो-
5.
(1) भाषा को सीखना उसके साहित्य को मानना है
(य) जब हम साहित्य के स्वर में बोलते हैं तब वे स्वर दुरुस्त समुद्रों पर सेतु बांध कर,
(र) और साहित्य को जानना मानव एकता की स्वानुभूति है।
(ल) दुर्लघ्य पर्वतों को राजपथ बनाकर,
(व) मनुष्य की सुख दुख की कथा
(6) मनुष्य तक अनायास पहुंचा देते हैं।
(A) र य ल व
(B) ल र व य
(C) व र य ल
(D) य ल व र
Click To Show Answer/Hide
6.
(1) यदि वह विज्ञान का विद्यार्थी है
(य) यदि वह संस्कृत का आचार्य शास्त्री है
(र) किंतु दोनों दूसरे का उपकरण ही बन सकते हैं
(ल) तो वह कुशल शिल्पी बन सकता है
(व) तो वह पुरोहित्य या अध्यापन का कार्य कर सकता है।
(6) और समाज और राजनीति के संचालन में वह अपने को असमर्थ पाते हैं।
(A) र ल व य
(B) य र ल व
(C) ल य व र
(D) व र य ल
Click To Show Answer/Hide
7. ‘मधुर-मधुर मेरे दीपक जल’ में कौन सा भाव व्यक्त हुआ है?
(A) श्रंगार
(B) करुणा
(C) विरह और रहस्य
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
8. निम्न में से शुद्ध शब्द क्या है?
(A) कवयित्री
(B) कवियत्री
(C) कवियित्री
(D) कवइत्री
Click To Show Answer/Hide
9. रसाल का पर्यायवाची शब्द है-
(A) आम
(B) नींबू
(C) इमली
(D) जामुन
Click To Show Answer/Hide
10. I saw him make a dry face. meaning of underline is-
(A) abuse
(B) feel sick
(C) cry with pain
(D) show disappointment
Click To Show Answer/Hide
11. His method was very good. the underlined word is-
(A) noun
(B) adjective
(C) verb
(D) adverb
Click To Show Answer/Hide
12. The synonym of ‘feeble’ is-
(A) delicate
(B) effective
(C) solid
(D) hearty
Click To Show Answer/Hide
13. Choose the option that describe the meaning of ‘to smell a rat’
(A) to suspect foul dealing
(B) to be in a bad mood
(C) bad smell
(D) thinks of plague epidemic
Click To Show Answer/Hide
14. He generally __________ at an odd hour. Find out the suitable word for the gap.
(A) Turns over
(B) turn on
(C) turns up
(D) turns off
Click To Show Answer/Hide
15. The the antonym of ‘ferocious’ is
(A) strong
(B) Imperfect
(C) harmless
(D) gentle
Click To Show Answer/Hide
16. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय है
(A) वाशिंगटन डी. सी.
(B) न्यूयॉर्क
(C) जिनेवा
(D) पैरिस
Click To Show Answer/Hide
17. ‘करो या मरो’ का नारा किसने दिया?
(A) सुभाष चंद्र बोस
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
18. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग उपासना करते थे
(A) पशुपति की
(B) इंद्र की
(C) वरुण की
(D) विष्णु की
Click To Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित स्थानों में से कौन सी जगह पर भारत की पहली ओपन यूनिवर्सिटी स्थित है?
(A) नई दिल्ली
(B) चेन्नई
(C) मैसूर
(D) हैदराबाद
Click To Show Answer/Hide
20. कार चालक की सुरक्षा के लिए इस्तेमाल एयर बैग में क्या होता है?
(A) सोडियम बाइकार्बोनेट
(B) सोडियम एजाइड
(C) सोडियम नाइट्राइट
(D) सोडियम परॉक्साइड
Click To Show Answer/Hide