Uttarakhand Lab Assistant Geography Exam Paper with Answer Key

UBTER प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography) Exam Paper 2016 (Answer Key)

July 12, 2021

81. पवनों का विक्षेपण बल अधिकतम होता है –
(A) भूमध्य रेखा पर
(B) 60°-65° अक्षांशो के मध्य
(C) ध्रुवों पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

82. मिट्टियों का वितरण दर्शाने की सर्वोत्तम विधि है –
(A) वर्णमात्री
(B) बिन्दु
(C) सममान रेखा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

83. ठण्डी व शुष्क स्थानीय पवनें हैं –
(A) बिक्रफीडर
(B) हारमटन
(C) मिस्ट्रल
(D) चिनूक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

84. भंजक प्लेट पाश्र्व होते हैं –
(A) अपसारी
(B) अभिसारी
(C) पारवर्ती
(D) अपरुपण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

85. मैटर्न हॉर्न बनाया जाता है –
(A) हिमनद द्वारा
(B) नदियों द्वारा
(C) पवनों द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

86. हिमकणों से युक्त मेघ होते हैं –
(A) कपासी
(B) स्तरी
(C) पक्षाभ
(D) वर्षी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

87. भूकम्प छाया क्षेत्र का लगभग विस्तार होता है –
(A) 40°
(B) 170°
(C) 220°
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

88. सही युग्म का चयन कीजिए –
(A) अल्मोड़ा – ताँबा
(B) कोडर्मा – पेट्रोलियम
(C) हरिद्वार – चाँदी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

89. निम्न में उत्तराखण्ड में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला कौन-सा है –
(A) पिथौरागढ़
(B) देहरादून
(C) रुद्रप्रयाग
(D) चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

90. उत्तराखण्ड में निम्न से किस जिले में जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है –
(A) उत्तरकाशी
(B) अल्मोड़ा
(C) हरिद्वार
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

91. पृथ्वी की परिधि की गणना करने के लिए प्रथम विख्यात विद्वान है –
(A) एनेक्सीमेण्डर
(B) टॉलमी
(C) स्ट्रेबो
(D) इराटास्थनीज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

92. अरुणाचल प्रदेश व म्यांमार के मध्य सीमा बनाने वाली श्रेणी है –
(A) पटकाई बुम
(B) मणिपुर
(C) नागा
(D) कोहिमा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

93. ‘किताब अल हिन्द’ के लेखक थे –
(A) इब्न खाल्दून
(B) इब्न बतूता
(C) अल-मसूदी
(D) अल-बिरुनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

94. प्रसरण का वर्गमूल होता है –
(A) सहसम्बन्ध
(B) प्रमाप विचलन
(C) माध्यिका
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. संघनन का रूप नहीं है –
(A) ओस
(B) पाला
(C) गुप्त ऊष्मा
(D) कोहरा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

96. सूची-I का मिलान सूची-II से कीजिए –

सूची-I (राज्य)  सूची-II (राजधानी)
(a) अरुणाचल प्रदेश  1. दिसपुर
(b) मिजोरम  2. शिलोंग
(c) असम  3. आईजॉल
(d) मेघालय  4. ईटानगर

कूट:
.    a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 1 2
(C) 4 3 2 1
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

97. असत्य युग्म का चयन कीजिए –
.   राज्य – राजधानी
(A) उड़ीसा – पूरी
(B) चंडीगढ़ – चंडीगढ़
(C) पंजाब – चंडीगढ़
(D) गुजरात – गाँधीनगर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

98. सही युग्म का चयन कीजिए –
.   नदी    –  उद्गम स्थान
(A) काली नदी – लिपुलेख
(B) भागीरथी – गोमुख
(C) A और B दोनों सही है
(D) यमुना – पिण्डारी ग्लेशियर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. सोनप्रयाग में सोन गंगा नदी का संगम ______ नदी से होता है –
(A) यमुना
(B) भागीरथी
(C) राम गंगा
(D) मन्दाकिनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

100. ‘मोनाल’ ______ देश का राष्ट्रीय पक्षी है और उत्तराखण्ड का राज्य पक्षी है –
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) बर्मा
(D) थाईलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

 

Read Also :
Uttarakhand Study Material in Hindi Language (हिंदी भाषा में)  Click Here
Uttarakhand Study Material in English Language
Click Here 
Uttarakhand Study Material One Liner in Hindi Language
Click Here
Uttarakhand UKPSC Previous Year Exam Paper  Click Here
Uttarakhand UKSSSC Previous Year Exam Paper  Click Here

SOCIAL PAGE

E-Book UK Polic

Uttarakhand Police Exam Paper

CATEGORIES

error: Content is protected !!
Go toTop