UBTER प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography) Exam Paper 2016 (Answer Key) | TheExamPillar
Uttarakhand Lab Assistant Geography Exam Paper with Answer Key

UBTER प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography) Exam Paper 2016 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography) समूह ‘ग’ (Group C) की भर्ती परीक्षा – 2014 की लिखित प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी, 2016 को किया गया था। इस परीक्षा प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Exam Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है :- 

Uttarakhand Board of Technical Education Roorkee (UBTER) organized the Uttarakhand Lab Assistant Geography Exam Paper held on 21 February, 2016. Survey Assistant Exam Paper 2016 Question Paper with Answer Key available here. 

Post Name – प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography)
Post Code – 49
Exam Date –
21 February, 2016

Number of Questions – 100

UBTER प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography) Exam Paper 2016
(Answer Key)

1. ‘सम्-प्रति’ के लिए संयुक्त शब्द होगा –
(A) सम्प्रति
(B) सम्रति
(C) सम्रप्रित
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. शुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) श्रम
(B) भ्रम
(C) क्षृम
(D) A और B दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए –
(A) प्रणाम
(B) पृणाम्
(C) स्कूल
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ‘विसर्ग सन्धि’ के उदाहरण है –
(A) मनोभाव
(B) उद्योगपति
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. विदेशी शब्द/शब्दों का चयन कीजिए –
(A) बेगम
(B) प्याज
(C) मुकदमा
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. ‘चन्द्र’ के/का पर्यायवाची शब्द है –
(A) सुधांशु
(B) राकेश
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. कनक, कंचन किसके पर्यायवाची है –
(A) चाँदी
(B) सोना
(C) हीरा
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘कुटिल’ का विलोमार्थी शब्द है –
(A) सरल
(B) कठिन
(C) सीधा
(D) वर्क्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. “पुस्तक का आलय = पुस्तकालय – पुस्तक + आलय में कौन-सा समास है –
(A) तत्पुरुष समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) कर्मधारय समास
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. वाक्य में क्रिया और संज्ञा-सर्वनाम के बीच पाए जाने वाले सम्बन्धों को ______ कहते हैं –
(A) क्रिया विशेषण
(B) कारक
(C) विशेषण
(D) उपसर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. संज्ञा और सर्वनाम की ______ बताने वाले रूप को ______ कहते हैं –
(A) कारण, कारक
(B) उपसर्ग, समास
(C) विशेषता, विशेषण
(D) क्रिया, विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. सरल वाक्य का चयन कीजिए –
(A) मोहन हँसता है ।
(B) शीला आपको अपना बड़ा भाई मानती है ।
(C) माता जी ने सीमा को एक साड़ी दी ।
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र प्राचीन काल में ‘मगध’ के नाम से जाना जाता था –
(A) गंगा का दक्षिणी क्षेत्र
(B) यमुना का दक्षिणी क्षेत्र
(C) गंगा और यमुना का मध्य क्षेत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. ‘ऋग्वेद’ की मूल रचना ______ भाषा में हुई थी –
(A) हिन्दी
(B) संस्कृत
(C) ब्राह्मी
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. वृत्त जो ग्लोब पर दिन को रात से विभाजित करता है। ______ कहलाता है –
(A) प्रदीप्ति वृत्त
(B) दिन-रात वृत्त
(C) दिन वृत्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. पृथ्वी की अक्ष एक काल्पनिक रेखा है, जो इसके कक्षीय समतल से ______ का कोण बनाती है –
(A) 23 ¼ º
(B) 23 ¾ º
(C) 66
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. पारम्परिक रूप से चिन्हित ‘A’ ______ को दर्शाता है –
Uttarakhand Lab Assistant Geography Exam Paper with Answer Key

(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पूर्व
(D) पश्चिम मुख्य दिशाएँ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. लक्षद्वीप द्वीप समूह ______ में स्थित है –
(A) हिन्द महासागर
(B) बंगाल की खाड़ी
(C) दक्षिण चीन सागर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. ब्राजील में पाया जाने वाला ‘कंपोस’ ______ है –
(A) एक जनजाति
(B) एक परम्परागत नृत्य
(C) एक उष्ण कटिबन्धीय घास का मैदान
(D) एक उष्ण कटिबन्धीय पशु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. कोलकाता बन्दरगाह ______ पर/में स्थित है –
(A) भागीरथी नदी
(B) हुगली नदी
(C) बंगाल की खाड़ी
(D) ब्रह्मपुत्र नदी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!