UBTER प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography) Exam Paper 2016 (Answer Key) | TheExamPillar
Uttarakhand Lab Assistant Geography Exam Paper with Answer Key

UBTER प्रयोगशाला सहायक भूगोल (Lab Assistant Geography) Exam Paper 2016 (Answer Key)

61. भारत के राजघराने के राज्यों को विलयन करने का श्रेय ______ को जाता है –
(A) सरदार पटेल
(B) राजेन्द्र प्रसाद
(C) महात्मा गाँधी
(D) गोविन्द बल्लभ पन्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

62. भारत को जब स्वतंत्रता मिली थी, तब इंग्लैण्ड के प्रधानमंत्री नहीं थे –
(A) लार्ड माउण्टबेटन
(B) विन्स्टन चर्चिल
(C) A और B दोनों
(D) क्लेमेन्ट अटली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. गाँधी जी को राष्ट्रपिता का नामकरण किसने किया?
(A) सुभाष चन्द्र बोस
(B) जवाहर लाल नेहरू
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) सरोजनी नायडू

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. कौन मिसेज अर्थ 2015 चुनी गई –
(A) रितु भान
(B) प्रियंका खुराना गोयल
(C) सीमा मेहता
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. किस देश में 1980 के बाद से ब्रिटेन के पहले परमाणु ऊर्जा सयन्त्र का निर्माण करने की घोषणा थी –
(A) भारत
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) जापान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

66. परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संभाल लिया है –
(A) डॉ० इरफान हुसैन
(B) डॉ० शुभम कुमार
(C) डॉ० प्रिया रस्तोगी
(D) डॉ० शेखर बसु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. उत्तराखण्ड में जनवरी 2016 में किसको लोकायुक्त नियुक्त किया गया –
(A) ए०ए० देसाई
(B) बेरिन घोस
(C) एच०डी० भट्ट
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

68. फ्रेन्च अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिण्टन खिताब किसने जीता –
(A) चाऊ तिएन चेन
(B) लिन डैन
(C) ली चोंग वी
(D) टोनी गुनावन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. ______ की आत्मकथा “ड्रीमिंग बिग : माय जन टू कनेक्ट इण्डिया” जारी की गयी –
(A) सलमान रूश्दी
(B) सैम पिजोदा
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) अरूण जेटली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. ______ ने ऑनलाइन फैशन स्टोर abof.com का शुभारम्भ किया –
(A) आदित्य बिड़ला समूह
(B) रिलायंस
(C) टाटा समूह
(D) बजाज समूह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

71. टाटा पावर ने प्रति 525 रुपये पर हर घर को पाँच लाइट प्रदान करने के लिए ______ में एलईडी ट्यूब लाइट योजना का शुभारम्भ किया –
(A) दिल्ली
(B) गुजरात
(C) मुम्बई
(D) हैदराबाद

Show Answer/Hide

Answer – (C)

72. वैश्विक मातृ नवजात स्वास्थ्य सम्मेलन 2015 ______ में आयोजित किया गया –
(A) यू०के०
(B) मैक्सिको
(C) यू०एस०ए०
(D) फ्रांस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. पहला राष्ट्रीय जनजातीय कार्निवल, 2016, 12 से 17 फरवरी, ______ में आयोजित किया गया –
(A) मुम्बई
(B) जयपुर
(C) कानपुर
(D) दिल्ली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. केन्द्र सरकार ने किस राज्य में तीन चरणों में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 को लागू करने की घोषणा की –
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

75. किस राज्य सरकार ने गिद्ध आबादी को बचाने के लिए कोटोप्रोफेन नोनस्टेरॉइड दवा पर प्रतिबन्ध लगा दिया –
(A) केरल
(B) सिक्किम
(C) उत्तराखण्ड
(D) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (D)

76. गलत युग्म का चयन कीजिए –
.  विधायक  –   विधान सभा क्षेत्र
(A) हेमेश खर्कवाल – चम्पावत
(B) चन्दन रामदास – बागेश्वर
(C) मदन सिंह बिष्ट — जागेश्वर
(D) अरविन्द पाण्डेय – गदरपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

77. हाइड्रो पावर संस्थान ______ , उत्तराखण्ड में स्थापित किया गया –
(A) टिहरी
(B) नैनीताल
(C) पिथौरागढ़
(D) चमोली

Show Answer/Hide

Answer – (A)

78. उत्तराखण्ड स्कूल शिक्षा बोर्ड का कार्यालय स्थित है –
(A) नरेन्द्र नगरी
(B) रामनगर
(C) हरिद्वार
(D) पौड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

79. निम्न में कौन सी एजेन्सी उत्तराखण्ड में ऊर्जा के क्षेत्र में कार्यरत नहीं है –
(A) उत्तराखण्ड पर्यटन विकास एजेन्सी
(B) उत्तराखण्ड पॉवर कार्पोरेशन लिमिटेड
(C) उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम लिमिटेड
(D) उरेडा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

80. एकता बिष्ट का सम्बन्ध किस खेल से है –
(A) हॉकी
(B) क्रिकेट
(C) वालीवाल
(D) बैडमिण्टन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!