Uttarakhand GK - Page 2

UKSSSC 28 June 2019 Post Code 113 and 114 Exam Paper With Answer Key

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा दिनांक 28 जून, 2019 को आयोजित कि गई । यह परीक्षा  (113) खाद्य प्रसंस्करण शाखा अधीनस्थ सेवा वर्ग-2 (Food Processing Branch Subordinate Service Class-2) (सहायक खाद्य प्रसंस्करण निरीक्षक/प्रशिक्षक (Assistant Food Processing Inspector / Instructor)), (114) उद्यान विकास शाखा वर्ग-2 (Garden Development Branch Class-2) के पदों हेतु लिखित परीक्षा प्रथम पाली (03:00 PM – 05:00 PM) में संपन्न हुई । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है – 

Post Code
113 – खाद्य प्रसंस्करण शाखा अधीनस्थ सेवा वर्ग-2 (Food Processing Branch Subordinate Service Class-2) (सहायक खाद्य प्रसंस्करण निरीक्षक/प्रशिक्षक (Assistant Food Processing Inspector / Instructor)),
114 – उद्यान विकास शाखा वर्ग-2 (Garden Development Branch Class-2)
Exam Date – 28 June 2019 (03.00 PM to 05.00 PM)

UKSSSC 28 June 2019 (Food Processing Branch Subordinate Service Class-2 and Garden Development Branch Class-2) Exam Paper With Answer Key

 

1. हरी खाद के लिए कौन-सी फसल अच्छी है ?
(A) चना
(B) मटर
(C) सनई
(D) मूंगफली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ZZ/ZW प्रकार का लिंग निर्धारण के देखा जाता है :
(A) मोर में
(B) घोंघा में
(C) कॉकरोच में
(D) प्लैटीपस में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. गन्ने की सबसे गंभीर बीमारी है :
(A) लाल पट्टी
(B) लाल सड़ांध
(C) उकठा
(D) कडुवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. चिलगोजा, एक महत्वपूर्ण शुष्क फल, प्राप्त होता है :
(A) साइकस रिवोल्यूटा से
(B) साइकस सिरसीनेलिस से
(C) पाइनस जिरारडियाना से
(D) पाइनस राक्सबरगाई से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. अंकुरण रोकने के लिए छिड़काव किया जाता है :
(A) पाटेशियम मेटा-बाईसल्फाईट का
(B) साईकोसिल का
(C) नेप्थालीन एसिटिक अम्ल
(D) मैलिक हाईड्राजाइलड का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. अस्थि मज्जा में लाल रुधिर कणिकाओं के उत्पादन को विनियमित करता है :
(A) रेनिन
(B) एरीथ्रोपोइटिन
(C) लौह आयन
(D) कॉपर आयन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. चावल के पुष्पगुच्छ को कहते हैं :
(A) स्पाइक
(B) पैनिकल
(C) टैसल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. किसने परीक्षण किया कि प्रोटीन के बड़े अणु और पॉली सैकराइड के मिश्रण से कोएसवेट बनते हैं ?
(A) हाल्डेन हाउस
(B) लुई पाश्चर
(C) स्टैनले मिलर
(D) औपैरिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्न में से कौन-सा उपकरण वाष्पन–वाष्पोत्सर्जन मापने के काम आता है ?
(A) हाइग्रोमीटर
(B) टेन्सीयोमीटर
(C) इवेपोरीमीटर
(D) लाइसीमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्न में से जैव विविधता का ‘हॉट स्पॉट’ किसे कहते हैं ?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) अरावली की पहाड़ियाँ
(D) गंगा के मैदान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है :
(A) 6 अक्टूबर को
(B) 4 दिसम्बर को
(C) 26 अक्टूबर को
(D) 16 अक्टूबर को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. इन्टरफेरान्स हैं :
(A) प्रति विषाणु प्रोटीन
(B) जटिल प्रोटीन
(C) प्रति जीवाणु प्रोटीन
(D) प्रति कैंसर प्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. राष्ट्रीय वनस्पति जीन बैंक स्थित है :
(A) भोपाल में
(B) करनाल में
(C) नई दिल्ली में
(D) हैदराबाद में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ग्रीफिथ का प्रयोग किया गया था :
(A) ईशचीरिचिया कोलाई पर
(B) स्ट्रेप्टोकोकस निमोनी पर
(C) राइजोबियम पर
(D) माइकोराईजा पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. किसान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 23 दिसम्बर
(B) 22 मार्च
(C) 3 सितम्बर
(D) 2 अगस्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. कोलस्ट्रम में पाया जाने वाला प्रतिरक्षी जो नवजात को अनेक रोगों से सुरक्षित रखता है :
(A) IgG प्रकार
(B) IgE प्रकार
(C) IgD प्रकार
(D) IgA प्रकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन किस वर्ष में शुरू हुआ ?
(A) सन् 2000 ई0 में
(B) सन् 2005 ई0 में
(C) सन् 2008 ई0 में
(D) सन् 2003 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. केन्द्रीय राष्ट्रीय पादपालय स्थित है.
(A) चेन्नई में
(B) मुम्बई में
(C) देहरादून में
(D) कोलकाता में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. सामान्यतः मृदा का सी : एन : एस अनुपात है
(A) 100:20:1
(B) 100:10:1
(C) 200:10:1
(D) 100:10:2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. बीटी कपास नहीं है :
(A) एक जी0एम0 पौधा
(D) कीट प्रतिरोधी
(C) एक जीवाण्विक जीन अभिव्यक्ति तंत्र
(D) सभी कीटनाशकों के प्रति प्रतिरोधी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC 28 June 2019 Post Code 63.1 and 91.1 Exam Paper With Answer Key

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा दिनांक 28 जून, 2019 को आयोजित कि गई । यह परीक्षा  (63.1) वैज्ञानिक सहायक (Scientific Assistant), (91.1) सहायक भण्डारपाल (Assistant Store) के पदों हेतु लिखित परीक्षा प्रथम पाली (12:00 PM – 02:00 PM) में संपन्न हुई । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है – 

Post Code
63.1 – वैज्ञानिक सहायक (Scientific Assistant)
91.1 –
सहायक भण्डारपाल (Assistant Store)
Exam Date –
28 June 2019 (12.00 PM to 02.00 PM)

UKSSSC 28 June 2019 (Scientific Assistant and Assistant Store) Exam Paper With Answer Key

 

1. यदि फलन 28 June 2019 Second Shift पर संतत है, तो K का मान होगा :
(A) 2
(B) -2
(C) 1
(D) -1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. बोहर सिद्धांत के अनुसार इलेक्ट्रॉन उन्हीं कक्षाओं में घूमते हैं जिनमें उनका कोणीय संवेग बराबर होता है :
(A) mvr = h/π
(B) mvr = nh/2π
(C) mvr = 2π/h
(D) mvr = n2π/h

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. वैद्युत क्षेत्र वेक्टर  में पृष्ठ रखने पर पृष्ठ से होकर जाने वाले वैद्युत फ्लक्स का मान होगा :
(A) 40 मात्रक
(B) 20 मात्रक
(C) 10 मात्रक
(D) 50 मात्रक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. का मान है :
(A) i/256
(B) 1/256
(C) i
(D) i/512

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा नाभिक स्नेही नहीं है ?
(A) CN
(B) OH
(C) H2N
(D) BF3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. द्रव जो बर्तन की दीवार को गीला करते हैं तथा केशनली में ऊपर चढ़ते हैं, उनके लिए सम्पर्क कोण का मान होता है :
(A) > 90°
(B) 90°
(C) <90°
(D) 180°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. 1 और 64 के मध्य दो गुणोत्तर माध्य हैं :
(A) 1 और 64
(B) 2 और 16
(C) 4 और 16
(D) 8 और 16

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. क्लोरैम्फेनिकॉल है :
(A) विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविक
(B) एजोरंजक
(C) ज्वररोधी
(D) मादक दर्दनाशक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. अभिक्रिया X + NH3 → यूरोट्रोपिन में ‘X’ है:
(A) बेन्जेल्डिहाइड
(B) ऐसीटोन
(C) ऐसीटेल्डिहाइड
(D) फॉर्मेल्डिहाइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. वेग-समय ग्राफ का ढ़ाल क्या प्रदर्शित करता है ?
(A) संवेग
(B) त्वरण
(C) चाल
(D) आवेग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. tan-1(-√3) का मुख्य मान है
(A) -π/2
(B) π/2
(C) -π/3
(D) π/3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. निम्न में से कौन क्षारीय विलयन के साथ गर्म करने पर कैनिजारो अभिक्रिया नहीं देता है ?
(A) CCl3CHO
(B) (CH3)3C.CHO
(C) HCHO
(D) C6H5CHO

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. जब कोई तरंग किसी गैस से गुजरती है, दाब परिवर्तन की प्रक्रिया होती है :
(A) समआयतनिक
(B) समतापीय
(C) समदाबीय
(D) रुद्घोष्म

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. [1 + 5x – 7x3]3165 के प्रसार में सभी गुणांकों का योगफल होगा :
(A) 1
(B) 23165
(C) 23164
(D) -1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. टालुईन के KMnO4 द्वारा ऑक्सीकरण करने पर यौगिक प्राप्त होता है :
(A) बेन्जिल ऐल्कोहॉल
(B) बेन्जेल्डिहाइड
(C) बेन्जोइक अम्ल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. गाड़ियों के रेडिएटर में जल शीतलक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि :
(A) जल की गुप्त ऊष्मा अधिक होती है
(B) जल की गुप्त ऊष्मा कम होती है
(C) जल की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है
(D) जल की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. यदि P (A) = 1/4, P (B) = 1/2 और P (A ∩ B) = 1/8 तब  का मान होगा :
(A) 1/4
(B) 3/4
(C) 3/8
(D) 2/3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. निम्न में से कौन-सा अधिशोषण पर लागू नहीं होता ?
(A) ΔH > 0
(B) ΔG < 0
(C) ΔS < 0
(D) ΔH < 0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. ओलों की वर्षा के बाद वायुमण्डल का ताप बहुत गिर जाता है, क्योंकि :
(A) ऊष्मा के कारण
(B) विशिष्ट ऊष्मा के कारण
(C) वाष्पन की गुप्त ऊष्मा के कारण
(D) गलन की गुप्त ऊष्मा के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. Sin (-1125°) का मान है :
(A) 1/2
(B) -1/2
(C) -1/√2
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC 28 June 2019 Post Code 34.1, 71.1, 77.1, 78.1 and 116 Exam Paper With Answer Key

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा दिनांक 28 जून, 2019 को आयोजित कि गई । यह परीक्षा  (34.1) प्रयोगशाला सहायक फार्मेसी (Laboratory Assistant Pharmacy), (71.1) मत्स्य निरीक्षक (Fisheries Inspector), (77.1) निरीक्षक (रेशम) (Inspector (Silk)), (78.1) अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) (Operator / Display (Silk)), (79.1) सहकारिता पर्यवेक्षक निरीक्षक (Co-operative supervisor inspector), (116) मधु विकास निरीक्षक वर्ग-2 (Madhu Vikas Inspector Class-2) के पदों हेतु लिखित परीक्षा प्रथम पाली (09:00 AM – 11:00 AM) में संपन्न हुई । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है – 

Post Code
34.1 –
प्रयोगशाला सहायक फार्मेसी (Laboratory Assistant Pharmacy)
71.1 – मत्स्य निरीक्षक (Fisheries Inspector)
77.1 – निरीक्षक (रेशम) (Inspector (Silk))
78.1 – अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) (Operator / Display (Silk))
79.1 – सहकारिता पर्यवेक्षक निरीक्षक (Co-operative Supervisor Inspector)
116  – मधु विकास निरीक्षक वर्ग-2 (Madhu Vikas Inspector Class-2)

Exam Date – 28 June 2019 (09.00 AM to 11.00 AM)
Paper Code – C

UKSSSC 28 June 2019 (Laboratory Assistant Pharmacy, Fisheries Inspector, Inspector (Silk), Operator / Display (Silk), Co-operative Supervisor Inspector, Madhu Vikas Inspector Class-2) Exam Paper With Answer Key

1. विद्युत आवेश पैदा करने वाली मछली कौन-सी है ?
(A) प्रिस्टिस
(B) टॉरपिडो
(C) प्रोटोपटेरस
(D) लेबियो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्न में से कौन-सा सबसे प्रबलतम अम्ल है ?
(A) HCOOH
(B) CH3COOH
(C) (CH3)CH.COOH
(D) (CH3)3C.COOH

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. किसी प्रजाति का जीनोम होता है :
(A) गुणसूत्र के हैपलाएड सेट में निहित आनुवांशिक जानकारी
(B) गुणसूत्र के डिपलोएड सेट में निहित आनुवांशिक जानकारी
(C) XY गुणसूत्र में निहित आनुवांशिक जानकारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. पक्षियों में ध्वनि उत्पन्न होती है :
(A) वायुकोष द्वारा
(B) ट्रैकिया द्वारा
(C) लैरिन्क्स द्वारा
(D) सिरिंक्स द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. सेल स्थिरांक का मात्रक है :
(A) सेमी0-1

(B) ओम-1 सेमी0-1
(C) ओम-1 सेमी0
(D) सेमी0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. बाथ स्पंज का वैज्ञानिक नाम है :
(A) स्पांजिला
(B) यूस्पोंजिया
(C) ल्यूकोसोलिनिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. स्तनधारियों में, सबसे छोटी आर0बी0सी0 किसमें पाई जाती है ?
(A) मनुष्य में
(B) कस्तूरी मृग में
(C) कुत्ते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. निम्न में से कौन सा यौगिक बाइयूरेट परीक्षण नहीं देता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) नाइलोन 6,6
(C) प्राकृतिक रबर
(D) प्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. कोशिका में ग्लाइकोलाइसिस होता है :
(A) केन्द्रक में
(B) राइबोसोम में
(C) कोशिका द्रव्य में
(D) गुण सूत्र में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्न में से कौन-सा प्रोटोजोआ निद्रा रोग का कारक है ?
(A) अमीबा
(B) ओपेलाइना
(C) प्लाजमोडियम
(D) ट्रिपेनोसोमा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. यदि एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्धआयु 40 दिन है, तो उसकी औसत आयु होगी :
(A) 5.76 दिन
(B) 57.6 दिन
(C) 646 दिन
(D) 4.56 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. पॉलीटीन गुणसूत्र की खोज किसने की ?
(A) बालबियनी
(B) वाल्डेयर
(C) काल्विन
(D) कॉर्नबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. केन्द्रीय रेशम तकनीकी अनुसंधान संस्थान (सी0एस0टी0आर0आई0) स्थित है :
(A) रायपुर में
(B) बेंगलूरु में
(C) शिमला में
(D) बहरामपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्न हाइड्राइड्स के अम्लीय प्रबलता का घटता क्रम है :
H2S, H2Te, H2Se, H2O
(A) H2Te > H2Se > H2S > H2O
(B) H2O > H2Se > H2S> H2Te
(C) H2Se > H2O > H2S> H2Te
(D) H2Te > H2S > H2S > H2Se

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. एक महत्वपूर्ण जैव उर्वरक साइनोबैक्टीरिया किस फसल में प्रयुक्त किया जाता है :
(A) गेहूँ
(B) गन्ना
(C) मक्का
(D) धान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. पी0सी0आर0 विधि सर्वोत्तम है :
(A) डी0एन0ए0 संश्लेषण हेतु
(B) प्रोटीन प्रवर्धन हेतु
(C) डी0एन0ए0 प्रवर्धन हेतु
(D) अमीनो एसिड संश्लेषण हेतु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. काइनेटिक गैस समीकरण व्यक्त की जाती है :
(A)
(B)
(C) PV = nRT
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. यदि मूल कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या 14 है, तो सिनरज़िड्स में गुणसूत्रों की संख्या क्या होगी?
(A) 14
(B) 21
(C) 7
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. नह्न्स ग्रंथि पायी जाती है :
(A) भोजन नली में
(B) जिह्वा में
(C) प्लीहा में
(D) मुख उपकला में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. ग्रेफाइट एक परतीय जालक है। इसकी परतें आपस में जुड़ी रहती हैं :
(A) वांडर वाल्स बलों द्वारा
(B) धात्विक आबन्ध द्वारा
(C) सहसंयोजी बन्ध द्वारा
(D) एकल इलेक्ट्रॉन बन्ध द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UBTER Nursery Assistant Teacher 2017 Solved Paper

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 06 अगस्त, 2017 को आयोजित की गयी नर्सरी/सहायक अध्यापिका (महिला) (Nursery/Assistant Teacher) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। इस परीक्षा की विज्ञापित 10 फरवरी, 2014 को जारी की गयी थी ।

Post Name – नर्सरी/सहायक अध्यापिका (महिला) (Nursery/Assistant Teacher)
Post Code – 285
Exam Date – 06 August, 2017
Number of Questions – 100

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

1. व्यंजन सन्धि के उदाहरण हैं –
(A) दिग्गज
(B) सद्गुण
(C) जगन्नाथ
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्न में से विसर्ग सन्धि का उदाहरण है –
(A) दुः + शासन = दुःशासन
(B) उत् + चारण = उच्चारण
(C) सुर + इन्द्र = सुरेन्द्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. देशज शब्द का चयन कीजिए –
(A) सुरमा
(B) झंझट
(C) वकील
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ‘अमृत’ का पर्यायवाची शब्द है –
(A) पीयूष
(B) सुधा
(C) अमिय
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘अश्व’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) घोडा
(B) वाजि
(C) हुताशन
(D) सैंधव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘तामसिक’ का विलोम शब्द है –
(A) सात्विक
(B) ताम्र
(C) आम्र
(D) आमसिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. कुपुत्र व कुकर्म में उपसर्ग है –
(A) पुत्र
(B) कु
(C) कर्म
(D) क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘ऊ’ प्रत्यय से शब्द बनेगा –
(A) खाऊ
(B) उड़ाऊ
(C) (A) और (B) दोनों
(D) घुमक्कड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. तत्पुरुष समास का उदाहरण है –
(A) ध्यानमग्न
(B) पुस्तकालय
(C) रसोईघर
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. भाई-बहन एवं दो-चार में कौन सा समास है –
(A) द्वन्द्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. सही वाक्य का चयन कीजिए –
(A) उसने घर आकर भोजन किया- सरल वाक्य
(B) वह घर आया और उसने भोजन किया- संयुक्त वाक्य
(C) क्या सुरेश ने यह पुस्तक पढ़ी है- प्रश्नवाचक वाक्य
(D) उपरोक्त सभी सही है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ‘अपना राग अलापना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) अपने स्वार्थ की बातें करना
(B) गाना-गाना
(C) संगीत में निपुण होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘कलई खुलना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) रंग उड़ना
(B) बातें बोलना
(C) भेद खुल जाना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय’ में में कौन सा अलंकार है –
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) उपमा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. पहला अखबार जो बम्बई से प्रकाशित किया गया था –
(A) बॉम्बे गजेट
(B) बॉम्बे हेराल्ड
(C) बॉम्बे टाइम्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को निम्न प्रकार से संचार में वर्गीकृत किया जा सकता है –
(A) दृश्य एक तरफा
(B) दृश्य दो तरफा
(C) दृश्य-श्रव्य दो तरफाइट
(D) दृश्य-श्रव्य एक तरफा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. हिण्डोला महल स्थित है –
(A) माण्डू
(B) धार
(C) इन्दौर
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. उत्तराखण्ड के किस जनपद में सोमनाथ मेला आयोजित होता है –
(A) चमोली
(B) पौड़ी
(C) देहरादून
(D) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. उत्तराखण्ड विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटे आरक्षित हैं –
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. उत्तराखण्ड विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) कौन हैं (वर्तमान में) –
(A) अरविन्द पाण्डे
(B) प्रेमचन्द अग्रवाल
(C) प्रकाश पंत
(D) यशपाल आर्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Uttarakhand PSC Civil Judge – JD (Pre) Exam Paper 2019 (With Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड सिविल ज़ाज (जे. डी.) (प्रारंभिक) परीक्षा – 2018 (UKPSC Civil Judge – JD (Pre.) Exam 2018) का आयोजन दिनांक 26 मई, 2019 को किया गया था। सिविल जज की उत्तर कुंजी (UKPCS Civil Judge JD (Pre) 2019 Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – सिविल जज (Civil Judge – J.D.)
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – सामान्य ज्ञान एवं विधि (General Knowledge & Law)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 200
दिनांक (Date) – 26 May, 2019

Uttarakhand PCS (UKPSC) Civil Judge – JD (Pre) Exam 2019

भाग – 1

1. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों को निर्वाचित किया जाता है :
(a) सुरक्षा परिषद् के द्वारा
(b) सामान्य सभा के द्वारा
(c) सुरक्षा परिषद् की संस्तुति पर सामान्य सभा के द्वारा
(d) एक दूसरे के स्वतन्त्र रूप से, सामान्य सभा और सुरक्षा परिषद् के द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. शारदा अधिनियम, 1930 सम्बन्धित है :
(a) विधवा विवाह से
(b) बाल विवाह से
(c) अंतर्जातीय विवाह से
(d) बहु-विवाह से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. अल्पसंख्यक राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष को सदस्य माना जाएगा :
(a) मानव अधिकार परिषद् का
(b) भारत का विधि आयोग का
(C) अन्तर्राष्ट्रीय विधि आयोग का
(d) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. संसद के दो सत्रों के मध्य समय अन्तराल की अधिकतम अवधि हो सकती है :
(a) 2 माह
(b) 4 माह
(c) 6 माह
(d) 8 माह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. भारतीय संविधान की प्रस्तावना” का अभी तक संशोधन हो चुका है:
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) कभी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. संघ के रक्षा बलों का सर्वोच्च समादेश निहित होगा :
(a) प्रधान मंत्री में
(b) राष्ट्रपति में
(C) रक्षा मंत्री में
(d) सेना अध्यक्ष में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. यू.एन.सी.एच.आर. सम्बन्धित है :
(a) श्रमिकों से
(b) बच्चों से
(c) महिलाओं से
(d) शरणार्थियों से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. “केन्द्रीय मंत्री परिषद् में प्रधान मंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या के पन्द्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।” – यह प्रावधान अन्तः स्थापित किया गया है :
(a) संविधान (बयालिसवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा
(b) संविधान (चवालीसवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा
(c) संविधान (इक्यानबेवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा
(d) संविधान (तिरानबेवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. भारतीय संविधान के भाग IV-A में वर्णित “मूलभूत कर्तव्यों की कुल संख्या है :
(a) ग्यारह
(b) नौ
(c) दस
(d) बारह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित वादों में से किस वाद में यह कहा गया है कि संविधान की उद्देशिका संविधान का अभिन्न एवं क्रियात्मक भाग है ?
(a) मिनर्वा मिल्स वाद में
(b) रि बेरूबारी वाद में
(c) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य में
(d) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. बेनामी संव्यवहार (प्रतिषेध) संशोधन अधिनियम, 2016, प्रभावी हुआ
(a) 1 नवम्बर, 2016 से
(b) 1 जनवरी, 2016 से
(c) 1 अप्रैल, 2016 से
(d) 1 मार्च, 2016 से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. उच्च शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने हेतु, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को समाप्त कर उसके स्थान पर निम्नलिखित किस संस्था को बनाने का निर्णय किया है ?
(a) समेकित उच्च शिक्षा आयोग
(b) भारतीय उच्च शिक्षा आयोग
(c) अखिल भारतीय उच्च शिक्षा आयोग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. भारत में अभिलेख न्यायालय है :
(a) केवल उच्चतम न्यायालय
(b) केवल उच्च न्यायालय
(c) उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. राज्य के राज्यपाल द्वारा अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
(a) अनुच्छेद 213
(b) अनुच्छेद 123
(c) अनुच्छेद 133
(d) अनुच्छेद 231

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. “डोकलाम विवाद” किन दो राष्ट्रों के मध्य विवादित बिन्दु रहा ?
(a) भारत और नेपाल
(b) चीन और नेपाल
(c) भारत और चीन
(d) चीन और पाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. “माल एवं सेवा कर” संपूर्ण भारत में लागू किया गया है :
(a) 100वें संवैधानिक संशोधन द्वारा
(b) 101वें संवैधानिक संशोधन द्वारा
(c) 96वें संवैधानिक संशोधन द्वारा
(d) 97वें संवैधानिक संशोधन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर पद को भरने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया अधिकतम कितनी समयावधि में पूर्ण हो जानी चाहिए ?
(a) रिक्ति की तिथि से 3 माह में
(b) रिक्ति की तिथि से 1 माह में
(c) रिक्ति की तिथि से 6 माह में
(d) रिक्ति की तिथि से 12 माह में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. जनवरी 2018 में “विश्व आर्थिक मंच” की पाँचवीं वार्षिक बैठक निम्न में से किस स्थान पर संपन्न हुई ?
(a) दावोस में
(b) कॉपेनहेगन में
(c) रूस में
(d) न्यूयॉर्क में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. “अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की पदावधि है :
(a) निर्धारित नहीं है
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 9 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. भारत के निम्न न्यायमूर्तियों में से किसको अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का न्यायाधीश पुनर्निर्वाचित किया गया है ?
(a) न्यायमूर्ति डी.वाई. चन्द्रचूड़
(b) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(c) न्यायमूर्ति तरुण गोगई
(d) न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

उत्तराखंड के लोकगीत – (कुमाऊँनी लोकगीत)

कुमाऊँनी लोकगीत प्राचीन काल से वर्तमान काल तक लोकजीवन में निर्बाध रूप से प्रचलित रहे हैं। आरंभिक काल से चली आ रही लोकगीतों की परंपरा में यहाँ के जनमानस की प्रकृतिपरक, मानवीय संवेदना, विरह एवं मनोरंजन का पुट स्पष्ट झलकता है।

कुमाऊँ क्षेत्र में प्रचलित लोकगीतों में समय के साथ आए बदलाव को भी परखा जा सकता है। लोकवाणी की तर्ज पर जिन प्राचीन गीतों में प्रकृति सम्मत आख्यान मिलते हैं, वहीं आधुनिक लोकगीतों में नए जमाने की वस्तुओं, फैशन का उल्लेख मिलता है।

कुमाउनी लोकसाहित्य के मर्मज्ञ डॉ. देवसिहं पोखरिया तथा डॉ. डी. डी. तिवारी ने अपनी संपादित पुस्तक ‘कुमाउनी लोकसाहित्य’ में न्योली, जोड़, चाँचरी, झोड़ा, छपेली, बैर तथा फाग का विशद वर्णन किया है।

न्यौली (Nayauli)

  • न्यौली एक कोयल प्रजाति की मादा पक्षी है।
  • ऐसा माना जाता है कि यह न्यौली अपने पति के विरह में निविड़ जंगल में भटकती रहती है।
  • शाब्दिक अर्थ के रूप में न्यौली का अर्थ नवेली या नये से लगाया जाता है।
  • कुमाऊँ में नई बहू को नवेली कहा जाता है।
  • सुदर घने बांज, बुरांश के जंगलो में न्यौली की सुरलहरी को सहृदयों ने मानवीय संवेदनाओं के धरातल पर उतारने का प्रयास गीतों के माध्यम से किया है।
  • न्यौली की गायनपद्धति में प्रकृति, ऋतुएँ, नायिका के नख शिख भेद निहित हैं।
  • छंदशास्त्र के दृष्टिकोण से न्यौली को चौदह वर्गों का मुक्तक छंद रचना माना जाता है।

उदाहरण

“चमचम चमक छी त्यार नाकै की फूली धार में धेकालि भै छै, जनि दिशा खुली”

(अर्थात – तेरे नाक की फूली चमचम चमकती है, तुम शिखर पर प्रकट क्या हुई ऐसा लगा कि जैसे दिशाएँ खुल गई हों)

जोड़ (Jaudh)

  • जोड़ का अर्थ जोड़ने से है।
  • कुमाउनी लोकसाहित्य में जोड़ का अर्थ पदों को लयात्मक ढ़ग से व्यवस्थित करना है।
  • संगीत या गायन शैली को देखते हुए उसे अर्थलय में ढाला जाता है।
  • जोड़ और न्यौली लगभग एक जैसी विशेषता को प्रकट करते हैं।
  • द्रुत गति से गाए जाने वाले गीतों में हल्का विराम लेकर ‘जोड़’ गाया जाता हैं।
  • जोड़ को लोकगायन की अनूठी विधा कहा जाता है।

उदाहरण –

“दातुलै कि धार दातुल की धार
बीच गंगा छोड़ि ग्यैयै नै वार नै पार”

(अर्थात दराती की धार की तरह बीच गंगा में छोड़ गया, जहाँ न आर है न पार)

चाँचरी (Chanchri)

  • चाँचरी शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के ‘चर्चरी’ से मानी गई है।
  • इसे नृत्य और ताल के संयोग से निर्मित गीत कहा जाता है।
  • कुमाऊँ के कुछ भागों में इसे झोड़ा नाम से भी जाना जाता है।
  • ‘चाँचरी’ प्रायः पर्व, उत्सवों और स्थानीय मेलों के अवसर पर गाई जाती है।
  • यह लोकगीत गोल घेरा बनाकर गाया जाता है, जिसमें स्त्री पुरूष पैरों एवं संपूर्ण शरीर को एक विशेष लय क्रमानुसार हिलाते डुलाते नृत्य करते हैं।
  • चाँचरी प्राचीन लोकविधा है।
  • मौखिक परंपरा से समृद्ध हुई इस शैली को वर्तमान में भी उसी रूप में गाया जाता है।

उदाहरण –

काठ को कलिज तेरो छम”

(अर्थात – वाह! का कलेजा तेरा क्या कहने)

Note – चाँचरी में अतं और आदि में ‘छम’ का अर्थ बलपूर्वक कहने की परंपरा है। छम का अर्थ घुघरूं के बजने की आवाज को कहा जाता है। ‘छम’ कहने के साथ ही चाँचरी गायक पैर व कमर को झुकाकर एक हल्का बलपूर्वक विराम लेता है।

झोड़ा (Jhhodha)

  • जोड़ अर्थात जोड़ा का ही दूसरा व्यवहृत रूप है झोड़ा।
  • कुमाउनी में ‘झ’ वर्ण की सरलता के कारण ‘ज’ वर्ण को ‘झ’ में उच्चरित करने की परंपरा है।
  • झोड़ा या जोड़ गायक दलों द्वारा गाया जाता है।
  • एक दूसरे का हाथ पकड़कर झूमते हुए यह गीत गाया जाता है।
  • इसे सामूहिक नृत्य की संज्ञा दी गई है।
  • किसी गाथा में स्थानीय देवी देवताओं की स्तुति या किसी गाथा में निहित पराक्रमी चरित्रों के चित्रण की वत्ति निहित होती है।

उदाहरण –

“ओ घटै बुजी बाना घटै बुजी बाना
पटि में पटवारि हुँछौ गौं में पधाना
आब जै के हुँ छै खणयूंणी बुड़ियै की ज्वाना”

(अर्थात – नहर बांध कर घराट (पनचक्की) चलाई गई पट्टी में पटवारी होता है गांव में होता है प्रधान अब तू बूढ़ी हो गई है कैसे होगी जवान)

छपेली (Chhapeli)

  • छपेली का अर्थ होता है क्षिप्र गति या त्वरित अथवा द्रुत वाकशैली से उद्भूत गीत ।
  • यह एक नृत्य गीत के रूप में प्रचलित है।
  • लोकोत्सवों, विवाह या अन्य मेलो आदि के अवसर पर लोक सांस्कृतिक प्रस्तुति के रूप में इन नृत्य गीतों को देखा जा सकता है।
  • छपेली में एक मूल गायक होता है। शेष समूह के लोग उस गायक के गायन का अनुकरण करते है।
  • स्त्री पुरूष दोनों मिलकर छपेली गाते हैं।
  • मूल गायक प्रायः पुरूष होता है, जो हुड़का नामक लोकवाद्य के माध्यम से अभिनय करता हुआ गीत प्रस्तुत करता है।
  • छपेली में संयोग विप्रलम्भ श्रृंगार की प्रधानता होती है।

उदाहरण – 

“भाबरै कि लाई
भाबरै की लाई
कैले मेरि साई देखि
लाल साड़ि वाई”

(अर्थात – भाबर की लाही भाबर की लाही किसी ने मेरी लाल साड़ी वाली साली देखी)

बैर (Bair)

  • बैर शब्द का प्रयोग प्रायः दुश्मनी से लिया जाता है।
  • लोकगायन की परम्परा में बैर का अर्थ ‘द्वन्द्व’ या ‘संघर्ष’ माना गया है।
  • बैर तार्किक प्रश्नोत्तरों वाली वाक् युद्ध पूर्ण शैली है। इसमें अलग अलग पक्षों के बैर गायक गूढ़ रहस्यवादी प्रश्नों को दूसरे पक्ष से गीतों के माध्यम से पूछते हैं। दूसरा पक्ष भी अपने संचित ज्ञान का समुद्घाटन उत्तर के रूप में रखता है।
  • बैर गायक किसी भी घटना, वस्तुस्थिति अथवा चरित्र पर आधारित सवालों को दूसरे बैरियों के समक्ष रखता है।
  • कभी कभार इन बैरियों में जबरदस्त की भिड़न्त देखने को मिलती है।
  • इनके प्रश्नों में ऐतिहासिक चरित्र एवं घटना तथा मानवीय प्रकृति के विविध रूप समाविष्ट रहते हैं।

फाग (Phag)

  • कुमाउनी संस्कृति में विभिन्न संस्कारों के अवसर पर गाए जाने वाले मांगलिक गीतों को ‘फाग’ कहा जाता है।
  • कही कही होली के मंगलाचरण तथा धूनी के आशीर्वाद लेते समय भी फाग गाने की परंपरा विद्यमान है।
  • शुभ मंगल कार्यों यथा जन्म एवं विवाह के अवसर पर ‘शकुनाखर’ और फाग गाने की अप्रतिम परंपरा है।
  • ‘फाग’ गायन केवल स्त्रियों द्वारा ही होता है।
  • होली के अवसर पर देवालयों में ‘फाग’ पुरूष गाते हैं।
  • कुमाऊँ में संस्कार गीतों की दीर्घकालीन परंपरा को हम ‘फाग’ के रूप में समझते हैं।
  • मनुष्य के गर्भाधान, जन्म, नामकरण, यज्ञोपवीत, चूड़ाकर्म विवाह आदि संस्कारों के अवसर पर यज्ञ अनुष्ठान के साथ इन गीतों का वाचन किया जाता है।
  • गीत गाने वाली बुजुर्ग महिलाओं को ‘गीदार’ कहा जाता है।

उदाहरण –

“शकूना दे, शकूना दे सब सिद्धि
काज ए अति नीको शकूना बोल दईणा”

(अर्थातशकुन दो भगवान शकुन दो सब कार्य सिद्ध हो जाएँ सगुन आखर से सारे काज सुन्दर ढ़ग से सम्पन्न हो जाएँ)

Read Also :

UBTER Legal Assistant Exam Paper 2018 (Answer Key)

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 20 मई, 2018 को आयोजित की गयी विधि सहायक (Legal Assistant) की भर्ती परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। 

Post Name – विधि सहायक (Legal Assistant)
Post Code – 092
Exam Date – 20 May, 2018
Number of Questions – 100

UBTER विधि सहायक (Legal Assistant) Exam Paper 2018 With Answer Key

 

1. निसिदिन बरसत नयन हमारे।
सदा रहति पावस ऋतु हम पै जब ते श्याम सिधारे।।
उपरोक्त पंक्तियों में कौन सा रस है –
(A) हास्य रस
(B) वियोग श्रृंगार रस
(C) शान्त रस
(D) रौद्र रस

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. तीन बेर खाती थी वे तीन बेर खाती हैं में कौन सा अलंकार है।
(A) अनुप्रास
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3.‘यह बैग सचिव महोदय तक पहुँचाओ’ अर्थ के आधार पर वाक्य है
(A) आज्ञावाचक
(B) प्रश्नवाचक
(C) इच्छावाचक
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. निम्न में से शुद्ध शब्द चुनिए –
(A) आशीर्वाद
(B) अनुग्रहीत
(C) अलौकिक
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘रजनीश’ का सन्धि विच्छेद हैं
(A) रजनी + ईश
(B) रज: + नीश
(C) रजन + इंश
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. विसर्ग सन्धि के/का उदाहरण है
(A) एकैक
(B) मनोयोग
(C) प्रत्येक
(D) रमेश

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘प्र’ उपसर्ग में शब्द बनेगा/बनेंगे –
(A) प्रख्यात
(B) प्रस्थान
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. आता, जाता एवं बहता में प्रत्यय है
(A) आ
(B) ता
(C) ब
(D) जा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. राजा और प्रजा अर्थात राज-प्रज्ञा में कौन सा समास है –
(A) बहुब्रीहि
(B) द्विगु
(C) द्वंद्व
(D) तत्पुरुष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. कर्मधारय समास का उदाहरण नहीं है
(A) महापुरुष
(B) महादेव
(C) चरणकमल
(D) प्रतिदिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. ‘माँ’ का/के पर्यायवाची शब्द हैं
(A) अम्मा
(B) अम्बा
(C) जननी
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ‘किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया’ के लिए एक शब्द होगा
(A) अवलोकन
(B) अनुमोदन
(C) निवेदन
(D) अनुलोकनीय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. ‘बोये पेड़ बबूल के आम कहाँ से होय’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) अच्छा कार्य करना कठिनाई में
(B) आम के साथ बबूल की खेती करना
(C) जैसी करनी, वैसी भरनी
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. भारत में जिस स्त्री के साथ बलात्कर हुआ हो, उसे कोर्ट में कहा जाता है?
(A) अभियोक्त्री
(B) वैश्या
(C) गिरी हुयी
(D) अभियोजक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. भारत में स्टॉक एक्सचेंज का संचालन/नियमन किस एक्ट के अन्तर्गत होता है?
(A) कम्पीटिशन एक्ट, 2002
(B) कम्पनीज एक्ट, 1956
(C) सिक्यूरिटोज एण्ड एक्सचेंज वोर्ड ऑफ इण्डिया एक्ट, 1992
(D) डिपाजिटीरीज एक्ट, 1996

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. भारतीय संविधान के अनुसार धन का संकेन्द्रण किस प्राविधान का उल्लंघन करता है?
(A) निर्देशक तत्व
(B) स्वतन्त्रता का अधिकार
(C) समानता का अधिकार
(D) कल्याणकारी राज्य की परिकल्पना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. भारत में ‘सामान्य सिविल संहिता’ रखने वाला राज्य कौन-सा है?
(A) मिजोरम
(B) गोआ
(C) नागालैण्ड
(D) जम्मू और कश्मीर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. निम्नलिखित में से कौन-सी विधि सरकार के उपक्रमों के दायित्वों और अधिकारों से सम्बन्धित है?
(A) प्रभुतासम्पन्न विधि
(B) राज्य विधि
(C) प्रशासनिक विधि
(D) कार्यपालिका विधि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. विधि (law) के मुख्य स्रोत क्या हैं?
(A) रूढ़ि, जनमत तथा राष्ट्र नेताओं के वक्तव्य
(B) रूढ़ि, विधान और नज़ीर
(C) धार्मिक ग्रन्थों में वर्णित विधान एवं धर्म गुरुओं की नैतिक शिक्षायें
(D) न्यायालय द्वारा दिये गये फैसले

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में किस देश ने बैडमिन्टन मिक्स टीम इवेन्ट में स्वर्ण पदक जीता
(A) भारत
(B) चीन
(C) जापान
(D) इंग्लैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

उत्तराखण्ड के मंदिरों, धार्मिक स्थलों व देवताओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तराखण्ड के मंदिरों, धार्मिक स्थलों व देवताओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर यहाँ पर उपलब्ध जो आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है – 

उत्तराखण्ड के मंदिरों, धार्मिक स्थलों व देवताओं से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न

 

1. उत्तराखण्ड में अधिकतम ऊँचाई पर स्थित मन्दिर कौन सा है? – तुंगनाथ, रुद्रप्रयाग जिले में

2. उत्तराखण्ड में स्थित प्रसिद्ध बाघनाथ मन्दिरकिस देवता के लिए प्रसिद्ध है ? – भगवान शिव

3. ‘नानक सागर स्थित है ? – नानकमत्ता, जनपद – ऊधम सिंह नगर में

4. उत्तराखण्ड का प्रसिद्ध बाघनाथ मन्दिरकिन नदियों के संगम पर स्थित है? – सरयू और गोमती नदी

5. ‘ज्वाल्पा देवी का मन्दिरकिस नदी के तट पर स्थित है ? – नयार नदी

6. ‘पिरान कलियरकहाँ स्थित है ? – रूड़की के पिरान कलियर गांव में,

7. ‘पिरान कलियरमें किसकी दरगाह स्थित है ? – ‘साबिर अलाउद्दीन रहमतुल्ला अलैही’ की दरगाह

8. ‘शंकराचार्यका ज्योतिषपीठकहां स्थित है ? – जोशीमठ में

9. उत्तराखण्ड के किस जनपद में हरकीदूनस्थित है ? – टिहरी-गढ़वाल

10. ‘लाखामण्डल शिलालखकिस जिले में स्थित है ? – जौनसार-बावर, जनपद – देहरादून में

11. उत्तराखण्ड के एक स्थानीय देवता के मंदिर में, लोग पत्र द्वारा न्याय के लिए गुहार लगाते हैं। वह देवता कौन है ? – गोलू देवता

12. कुमायूँ क्षेत्र में गोलू देवताजाने जाते हैं ? – ‘न्याय के देवता’ के रूप में

13. ‘दूनागिरिधार्मिक स्थान किस प्राचीन देवीदेवता के लिए जाना जाता है? – दुर्गा मन्दिर

14. ‘देवीधूराको जाना जाता है ? – वाराही देवी मंदिर के लिए

15. ‘सेममुखेमसम्बन्धित है ? – नाग मंदिर से (नाग तीर्थ)

16. ‘सेममुखेमको और किस नाम से जाना जाता है ? – सेम नागराजा

17. ‘कटारमल मंदिरमें पूजा जाने वाला मुख्य देवता कौन हैं ? – सूर्य

18. ‘महासू देवताकी पूजा किस स्थान पर होती है ? – देहरादून

19. ‘महासूकिस जनजाति के प्रसिद्ध देवता हैं ? – जौनसारी

20. गढ़वाल मण्डल में चलाँदा (घूमने वाला) के नाम से किस स्थानीय देवता को जाना जाता है ? – महासू देवता को

उत्तराखण्ड के मेले व त्योहार संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तराखण्ड के मेले व त्योहार संबंधित महत्वपूर्ण 60+ प्रश्न-उत्तर यहाँ पर उपलब्ध जो आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है – 

उत्तराखंड के मेले व त्योहार संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 

1. वह स्थान जहाँ उत्तराखण्ड में नन्दादेवी का मेलासबसे पहले प्रारम्भ हुआ था ? – अल्मोड़ा

2. प्रसिद्ध विशु मेलामनाया जाता है ? – जौनसार-बावर में

3. उत्तराखण्ड में कण्डाली महोत्सवकहाँ मनाया जाता है? – चौंदास, जनपद – पिथौरागढ़

4. मछली मारने का मौण उत्सवप्रति वर्ष मसूरी के निकट किस नदी पर खेला जाता है ? – अगलाड नदी

5. ‘मौंणमेलाकहाँ आयोजित होता है ? – पालीपछाऊँ, जौनसार, रवाई

6. ‘मौण उत्सवसर्वप्रथम किस राजा ने मनाया था ? – टिहरी रियासत के राजा ‘नरेंद्र शाह’ ने

7. राजशाही के जमाने में अगलाड़ नदी का मौण उत्सवकिस नाम से जाना जाता था ? – राजमौण उत्सव

8. ‘मानेश्वर मेलाकहाँ लगता है ? – चम्पावत में, मायावती आश्रम के पास

9. कुमाऊँ क्षेत्र में सबसे लम्बी अवधि का मेला कौनसा लगता है ? – पूर्णागिरी मेला (स्थान – टनकपुर, जनपद – चम्पावत में)

10. ‘जियारानी का मेलाकिस स्थान पर मनाया जाता है ? – काशीपुर (उधम सिंह नगर) व रानीबाग (नैनीताल) में

11. प्रसिद्ध गौचर मेलाकब प्रारम्भ हुआ ? – 1943 ई. में.

12. प्रसिद्ध गौचर मेलाकिस जनपद में आयोजित होता है ? – चमोली में

13. उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में उत्तरायणी मेलाकब मनाया जाता है? – 14 जनवरी

14. प्रमुख रूप से उत्तरायणी मेलाकहाँ आयोजित किया जाता है ? – बागेश्वर में (सरयू नदी के समीप)

15. ‘हरेलाक्या है ? – उत्तराखंड राज्य में मनाया जाने वाला त्योहार।

16. उत्तराखण्ड का हरेलापर्व सम्बंधित है ? – पौधा रोपण से

17. ‘बुखाल मेलाउत्तराखंड के किस जनपद में आयोजित होता है ? – पौड़ी गढ़वाल में

18. ‘श्री नागराज देवता मेलाकहाँ आयोजित होता है ? – उत्तरकाशी में

19. प्रसिद्ध झण्डा मेलाकहाँ आयोजित किया जाता है ? – देहरादून में

20.‘झंडा मेलाकिस की प्रतिष्ठा में मनाया जाता है ? – गुरु रामराय महाराज

उत्तराखंड के खनिज व वन संपदा संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाने वाले उत्तराखंड के खनिज व वन संपदा संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर यहाँ पर उपलब्ध जो आगामी परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है – 

उत्तराखंड के खनिज व वन संपदा संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

 

1. वन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अभिलिखित क्षेत्र कितना है ? – 38000 वर्ग किमी.

2. उत्तराखण्ड में वनों का प्रबंधन कितने तरीकों से किया जाता है ? – 4

3. प्रदेश में कुल कितने वन पंचायतें है ? – 12089

4. उत्तराखण्ड में पौधा रोपण निति कब लागु हुई ? – 6 जून 2006

5. देश की पहली पौधा रोपण निति कहाँ शुरू हुई ? – उत्तराखण्ड

6. उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मंडल में वनों का प्रतिशत कितना है ? – 30%

7. उत्तराखण्ड के गढ़वाल मंडल में वनों का प्रतिशत कितना है ? – 70%

8. उत्तराखण्ड में सर्वाधिक वन भूमि वाली नदी घाटी कौनसी है ? – टोन्स, कोसी और यमुना नदी घाटी

9. उत्तराखण्ड का सर्वाधिक वन आवरण प्रतिशत वाला जनपद कौनसा है ? – नैनीताल

10. उत्तराखण्ड का सबसे कम वन आवरण प्रतिशत वाला जनपद कौनसा है ? – उधमसिंह नगर

11. उत्तराखण्ड का सर्वाधिक वन क्षेत्र वाला जनपद कौनसा है ? – पौड़ी गढ़वाल

12. उत्तराखण्ड का सबसे कम वन क्षेत्र वाला जनपद कौनसा है ? – उधमसिंह नगर

13. उत्तराखण्ड के उष्णकटिबंधीय वनों का मुख्य वृक्ष कौनसा है ? – साल

14. उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा बुग्याल कौनसा है ? – बेदिनी बुग्याल (चमोली)

15. उत्तराखण्ड के किस बुग्याल में शीतकाल में स्कीइंग प्रशिक्षण दिया जाता है ? – दयारा बुग्याल (उत्तरकाशी)

16. राज्य का सोना किसे कहा जाता है ? – बांज के वृक्ष को

17. उत्तराखण्ड में चूना पत्थर किनकिन जनपदों में मिलता है ? – पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून व टिहरी गढ़वाल में  

18. चूना पत्थर का सर्वाधिक उपयोग किस क्षेत्र में किया जाता है ? – सीमेंट उद्योग में

19. उत्तराखण्ड में संगमरमर के भंडार कहा मौजूद है ? – मसूरी (देहरादून), टिहरी गढ़वाल व नैनीताल में

20. राज्य में मैग्नेसाट के भंडार कहा मौजूद है ? – पिथौरागढ़, बागेश्वर व चमोली में

error: Content is protected !!