21. ‘बगवाल या बग्वाल मेला’ किस स्थान पर लगता है ? – देवीधुरा (चम्पावत)
22. ‘देवीधूरा का मेला’ किस महीने में आयोजित किया जाता है ? – श्रावण माह में
23. मेलों में कौन–सा ‘पत्थर मार या पत्थर युद्ध या पाषाण युद्ध‘ मेले के रूप में आयोजित होता है ? – बग्वाल, देवीधुरा मेला
24. ‘काली और गोरी नदियों’ के संगम पर मनाया जाने वाला मेला किस नाम से जाना जाता है ? – जौलजीवी मेला, (पिथौरागढ़)
25. ‘जौलजीवी मेला’ कब मनाया जाता है ? – 14 नवंबर प्रतिवर्ष
26. ‘चौंदास का कंडाली पर्व’ मनाते हैं ? – शौकी
27. ‘नंदा देवी राज जात यात्रा’ कितने वर्षों के अंतराल में आयोजित की जाती है ? – लगभग 12 वर्षों के अंतराल पर
28. ‘नंदा देवी राज जात यात्रा’ की शुरुआत हुई थी ? – 7 वीं शताब्दी में
29. ‘गंगा दशहरा’ किस स्थान पर लगता है ? – नौला, जनपद – अल्मोड़ा में
30. ‘हाटकेशवर, शिवरात्रि मेला’ किस स्थान पर लगता है ? – गंगोलीहाट, जनपद – पिथौरागढ़
31. ‘चैती मेला’ किस स्थान पर लगता है ? – काशीपुर, जनपद – उधमसिंह नगर में
32. ‘थल मेला’ किस स्थान पर लगता है ? – थल, जनपद – पिथौरागढ़ में
33. ‘थल मेला’ प्रतिवर्ष कब आयोजित किया जाता है ? – वैशाखी पर
34. ‘थल मेला’ है एक ? – प्रसिद्ध ‘व्यावसायिक मेला’
35. ‘स्याल्दे – बिखौती का मेला’ कब आयोजित किया जाता है? – वैशाखी पर
36. ‘स्याल्दे – बिखौती का मेला’ किस स्थान पर लगता है ? – द्वाराहाट कस्बे में प्रसिद्ध शिव मंदिर ‘विभाण्डेश्वर’ में, (अल्मोड़ा)
37. ‘फूलदेई संक्रान्ति’ मनाई जाती है ? – चैत्र मास में
38. ‘श्रावणी मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है ? – जागेश्वर, जनपद – अल्मोड़ा
39. ‘कनालीछीना महोत्सव’ कहाँ आयोजित किया जाता है ? – डीडीहाट, जनपद – पिथौरागढ़
40. ‘अटरिया मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है ? – जगतपुरा, रुद्रपुर में (जनपद – ऊधम सिंह नगर)
Sir श्रावणी मेला जागेश्वर के सामने जिला चंपावत लिखा है को की गलत है ये अल्मोड़ा जिला में पड़ता है।