UKSSSC 28 June 2019 Exam Paper With Answer Key| TheExamPillar
UKSSSC 28 June 2019 First Shift Paper Answer Key

UKSSSC 28 June 2019 Post Code 34.1, 71.1, 77.1, 78.1 and 116 Exam Paper With Answer Key

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा दिनांक 28 जून, 2019 को आयोजित कि गई । यह परीक्षा  (34.1) प्रयोगशाला सहायक फार्मेसी (Laboratory Assistant Pharmacy), (71.1) मत्स्य निरीक्षक (Fisheries Inspector), (77.1) निरीक्षक (रेशम) (Inspector (Silk)), (78.1) अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) (Operator / Display (Silk)), (79.1) सहकारिता पर्यवेक्षक निरीक्षक (Co-operative supervisor inspector), (116) मधु विकास निरीक्षक वर्ग-2 (Madhu Vikas Inspector Class-2) के पदों हेतु लिखित परीक्षा प्रथम पाली (09:00 AM – 11:00 AM) में संपन्न हुई । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है – 

Post Code
34.1 –
प्रयोगशाला सहायक फार्मेसी (Laboratory Assistant Pharmacy)
71.1 – मत्स्य निरीक्षक (Fisheries Inspector)
77.1 – निरीक्षक (रेशम) (Inspector (Silk))
78.1 – अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) (Operator / Display (Silk))
79.1 – सहकारिता पर्यवेक्षक निरीक्षक (Co-operative Supervisor Inspector)
116  – मधु विकास निरीक्षक वर्ग-2 (Madhu Vikas Inspector Class-2)

Exam Date – 28 June 2019 (09.00 AM to 11.00 AM)
Paper Code – C

UKSSSC 28 June 2019 (Laboratory Assistant Pharmacy, Fisheries Inspector, Inspector (Silk), Operator / Display (Silk), Co-operative Supervisor Inspector, Madhu Vikas Inspector Class-2) Exam Paper With Answer Key

1. विद्युत आवेश पैदा करने वाली मछली कौन-सी है ?
(A) प्रिस्टिस
(B) टॉरपिडो
(C) प्रोटोपटेरस
(D) लेबियो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्न में से कौन-सा सबसे प्रबलतम अम्ल है ?
(A) HCOOH
(B) CH3COOH
(C) (CH3)CH.COOH
(D) (CH3)3C.COOH

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. किसी प्रजाति का जीनोम होता है :
(A) गुणसूत्र के हैपलाएड सेट में निहित आनुवांशिक जानकारी
(B) गुणसूत्र के डिपलोएड सेट में निहित आनुवांशिक जानकारी
(C) XY गुणसूत्र में निहित आनुवांशिक जानकारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. पक्षियों में ध्वनि उत्पन्न होती है :
(A) वायुकोष द्वारा
(B) ट्रैकिया द्वारा
(C) लैरिन्क्स द्वारा
(D) सिरिंक्स द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. सेल स्थिरांक का मात्रक है :
(A) सेमी0-1

(B) ओम-1 सेमी0-1
(C) ओम-1 सेमी0
(D) सेमी0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. बाथ स्पंज का वैज्ञानिक नाम है :
(A) स्पांजिला
(B) यूस्पोंजिया
(C) ल्यूकोसोलिनिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. स्तनधारियों में, सबसे छोटी आर0बी0सी0 किसमें पाई जाती है ?
(A) मनुष्य में
(B) कस्तूरी मृग में
(C) कुत्ते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. निम्न में से कौन सा यौगिक बाइयूरेट परीक्षण नहीं देता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) नाइलोन 6,6
(C) प्राकृतिक रबर
(D) प्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. कोशिका में ग्लाइकोलाइसिस होता है :
(A) केन्द्रक में
(B) राइबोसोम में
(C) कोशिका द्रव्य में
(D) गुण सूत्र में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्न में से कौन-सा प्रोटोजोआ निद्रा रोग का कारक है ?
(A) अमीबा
(B) ओपेलाइना
(C) प्लाजमोडियम
(D) ट्रिपेनोसोमा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. यदि एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्धआयु 40 दिन है, तो उसकी औसत आयु होगी :
(A) 5.76 दिन
(B) 57.6 दिन
(C) 646 दिन
(D) 4.56 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. पॉलीटीन गुणसूत्र की खोज किसने की ?
(A) बालबियनी
(B) वाल्डेयर
(C) काल्विन
(D) कॉर्नबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. केन्द्रीय रेशम तकनीकी अनुसंधान संस्थान (सी0एस0टी0आर0आई0) स्थित है :
(A) रायपुर में
(B) बेंगलूरु में
(C) शिमला में
(D) बहरामपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्न हाइड्राइड्स के अम्लीय प्रबलता का घटता क्रम है :
H2S, H2Te, H2Se, H2O
(A) H2Te > H2Se > H2S > H2O
(B) H2O > H2Se > H2S> H2Te
(C) H2Se > H2O > H2S> H2Te
(D) H2Te > H2S > H2S > H2Se

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. एक महत्वपूर्ण जैव उर्वरक साइनोबैक्टीरिया किस फसल में प्रयुक्त किया जाता है :
(A) गेहूँ
(B) गन्ना
(C) मक्का
(D) धान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. पी0सी0आर0 विधि सर्वोत्तम है :
(A) डी0एन0ए0 संश्लेषण हेतु
(B) प्रोटीन प्रवर्धन हेतु
(C) डी0एन0ए0 प्रवर्धन हेतु
(D) अमीनो एसिड संश्लेषण हेतु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. काइनेटिक गैस समीकरण व्यक्त की जाती है :
(A)
(B)
(C) PV = nRT
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. यदि मूल कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या 14 है, तो सिनरज़िड्स में गुणसूत्रों की संख्या क्या होगी?
(A) 14
(B) 21
(C) 7
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. नह्न्स ग्रंथि पायी जाती है :
(A) भोजन नली में
(B) जिह्वा में
(C) प्लीहा में
(D) मुख उपकला में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. ग्रेफाइट एक परतीय जालक है। इसकी परतें आपस में जुड़ी रहती हैं :
(A) वांडर वाल्स बलों द्वारा
(B) धात्विक आबन्ध द्वारा
(C) सहसंयोजी बन्ध द्वारा
(D) एकल इलेक्ट्रॉन बन्ध द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!