41. ‘शहीद उधमसिंह महोत्सव’ कहाँ आयोजित किया जाता है ? – रुद्रपुर, जनपद – ऊधम सिंह नगर
42. ‘वीर गब्बर सिंह मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है ? – टिहरी गढ़वाल (प्रतिवर्ष 8 अप्रैल को आयोजित होता है)
43. ‘पिरान कलियर मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है ? – रुड़की में
44. ‘सोमनाथ मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है ? – मॉंसी, जनपद – अल्मोड़ा
45. ‘शहीद दिवस’ मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ? – सल्ट (जनपद – अल्मोड़ा)
46. ‘सिद्धबली जयंती मेला’ कहाँ आयोजित होता है ? – कोटद्वार (जनपद – पौड़ी गढ़वाल)
47. ‘रवांई किसान विकास एवं सांस्कृतिक मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है ? – मलेथा (जनपद – टिहरी में)
48. ‘रवांई किसान विकास एवं सांस्कृतिक मेला’ किसकी याद में आयोजित किया जाता है ? – माधो सिंह भण्डारी
49. ‘किसान औधोगिक पर्यटन विकास मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है ? – गौचर (जनपद – चमोली)
50. ‘शहीद नागेंद्र सकलानी मोलू भारदारी विकास मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है ? – कर्तिकनगर (जनपद – टिहरी)
51. ‘सुरकंडा’ मेले का आयोजन कहाँ किया जाता है ? – टिहरी गढ़वाल
52. ‘बिस्सू’ मेले का आयोजन कहाँ किया जाता है ? – देहरादून (चकराता के अंतर्गत जौनसार बावर के जनजातीय क्षेत्र में परंपरागत मेले का आयोजन अप्रैल माह में आयोजित होता है।)
53. ‘कंडक’ मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ? – उत्तरकाशी (उत्तरकाशी में कंडक देवता के नाम से आयोजित इस मेले का आयोजन किया जाता है।)
54. ‘शहीद केशरी चंद मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है? – चकराता, (जनपद – देहरादून)
55. ‘शहीद भवानी दत्त जोशी मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है ? – थराली (जनपद – चमोली)
56. ‘गंगावली महोत्सव’ का आयोजन कहाँ होता है ? – पिथौरागढ़
57. ‘गोरा अठठावली’ महोत्सव का आयोजन कौन–सी जनजाति के लोग करते है ? – वनरावत (राजि) जनजाति
58. ‘मोस्टामनु मेले’ का आयोजन कहाँ होता है ? – पिथौरागढ़
59. ‘वंड या बंड विकास मेले’ का आयोजन कहाँ होता है ? – पीपलकोटी (जनपद – चमोली)
60. यूनेस्को की सांस्कृतिक विरासत सूची में किस मेले को शामिल किया गया है ? – कुंभ मेला (हरिद्वार, प्रयाग, उज्जैन, नासिक) (2017 में शामिल)
61. ‘ग्रामीण हिमालय हाट’ मेले का आयोजन कहाँ होता है? – नैनीताल
62. ‘नागटिब्बा मेला’ कहाँ आयोजित किया जाता है ? – जौनपुर (जनपद – टिहरी गढ़वाल)
Read Also : |
---|
Sir श्रावणी मेला जागेश्वर के सामने जिला चंपावत लिखा है को की गलत है ये अल्मोड़ा जिला में पड़ता है।