Uttarakhand GK in Hindi - Page 7

Uttarakhand Subordinate Civil Court Group ‘D’ Exam Paper 2019 (Answer Key) – Dehradun

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों (Uttarakhand Subordinate Civil Courts) के अंतर्गत समूह ‘घ’ (Group ‘D’) भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 20 अक्टूबर, 2019 को उत्तराखंड के सभी जनपदों में आयोजित की गई। यह प्रश्न पत्र सिविल न्यायालय देहरादून (Civil Courts Dehradun) के अभ्यर्थीयों का है। यह प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Quest) यहाँ पर उपलब्ध है। 

Post Name – उत्तराखण्ड अधीनस्थ सिविल न्यायालयों समूह ‘घ’ (Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’)
Exam Date – 20 October, 2016
Number of Questions – 100

 

Note – You are requested to send the PDF copy of Question Paper to Theexampillar@gmail.com for the compilation of All papers for our followers. Please mention the district name for early processing and uploading.

 

Uttarakhand Subordinate Civil Courts Group ‘D’ Exam Paper 2019 With Answer Key

District – Dehradun 

 

1. उत्तरकाशी का प्राचीन नाम था –
(A) बाराहाट
(B) उत्तेरहाट
(C) बर्णावर्त
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. उत्तराखण्ड राज्य निर्वाचन आयोग का कार्यालय स्थित है
(A) नैनीताल में
(B) हरिद्वार में
(C) देहरादून में
(D) पौड़ी गढ़वाल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. श्रीकान्त किदाम्बी का सम्बन्ध किस खेल से है –
(A) क्रिकेट से
(B) बैडमिन्टन से
(C) हॉकी से
(D) फुटबॉल से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. सही युग्म का चयन कीजिए-
.     खिलाड़ी         –     खेल
(A) ध्यानचन्द         –     हाँकी
(B) पुलेला गोपीचन्द –  बैडमिन्टन
(C) चेतन चौहान –        क्रिकेट
(D) उपरोक्त सभी युग्म सही हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. उत्तराखण्ड के किस मेले में मछली मारने की परम्परा है
(A) गेंदी मेला
(B) टपकेश्वर मेला
(C) मौण मेला
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. सौर मण्डल में सबसे गर्म ग्रह कौन सा है?
(A) वेनस (शुक्र)
(B) सैटर्न (शनि)
(C) जुपिटर (बृहस्पति)
(D) मकरी (बुध)

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. निम्नलिखित में से किस गैस का प्रयोग सिगरेट लाइटर में किया जाता है?
(A) मेथेन
(B) इथेन
(C) प्रोपेन
(D) व्यूटेन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. एक खिलौना ₹ 150 का ख़रीदा गया तथा 8% के लाभ पर बेच दिया गया। विक्रय मूल्य ज्ञात कीजिए
(A) ₹ 158
(B) ₹ 162
(C) ₹ 166
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. का मान ज्ञात कीजिए।
7x+5 x 7-6 = 74
(A) 10
(B) 11
(C) 5
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. गलत युग्म का चयन कीजिए
.     राज्य                  राजधानी
(A) अरुणाचल प्रदेश  – ईटानगर
(B) मणिपुर                – इम्फाल
(C) सिक्किम              – गंगटोक
(D) असम                  – गुवाहाटी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. मेहरानगढ़ किला कहाँ स्थित है ।
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) जबलपुर
(D) जालन्धर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. नीति आयोग के वर्तमान में अध्यक्ष कौन है?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) राजीव कुमार
(C) शक्तिकान्त दास
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. कौन सा देश ‘मध्य रात्रि का सूरज की भूमि’ के नाम से जाना जाता है
(A) डेनमार्क
(B) फिनलैण्ड
(C) नार्वे
(D) स्वीडन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. गदर पार्टी के संस्थापक कौन थे
(A) लाला हरदयाल
(B) महात्मा गांधी
(C) चन्द्रशेखर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. निम में से किसे कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहा जाता है-
(A) माउस
(C) सी. पो. यू.
(B) मॉनीटर
(D) को बोर्ड

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 240 सेमी. तथा एक विकर्ण 16 सेमी. है, तो दूसरा विकर्ण ज्ञात कीजिए
(A) 30 सेमी.
(B) 15 सेमी.
(C) 60 सेमी.
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ₹ 500 का 7 ½ % वार्षिक ब्याज की दर 6 वर्ष के लिए साधारण व्याज ज्ञात कीजिए
(A) ₹255
(B) ₹ 235
(C) ₹225
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. वह ध्वनी जिसकी आवृत्ति 20 हर्ट्ज़ से कम हो, ______ कहलाती है।
(A) अल्ट्रा साउण्ड
(B) इन्फ्रा साउण्ड
(C) माइको साउण्ड
(D) मेगा साउण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. प्लास्टिक एक ______ पदार्थ है।
(A) चालक
(B) अर्द्धचालक
(C) विद्युत रोधी
(D) तरल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. एक घन की भुजा x है, तो घन के पृष्ठ का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए
(A) 4x3
(B) 6x2
(C) 3x2
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Uttarakhand PCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019 (Answer Key)

Uttarakhand Public Service Commission Conduct the UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019 on 01 September, 2019. UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam 2019 with Answer Key available here.

Exam – Uttarakhand PCS Service Civil Judge (J.D.)
Organizer –
UKPCS

Subject – General Knowledge & Law
Total Question – 200
Date – 01 September, 2019

Uttarakhand PCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019

Click Here To Read This Paper in Hindi Language 

Part – I

1. Who is the current Chairman of Union Public Service Commission ?
(a) Arvind Saxena
(b) Dr. Pradeep Joshi
(c) Ashok Kumar Gupta
(d) Anirudha Yadav

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. Which of the following case has been decided by the International Permanent Court of Justice ?
(a) Corfu Channel Case
(b) Paquete Habana Case
(c) S.S. Lotus Case
(d) Anglo-Norwegian Fisheries Case

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. ‘Ex Acqua et bono’ maxim is related to
(a) Source of International Law
(b) Law of Extradition
(c) Law of Recognition
(d) Law of State Succession

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. In which year World Health Organisation had been constituted ?
(a) 1942
(b) 1944
(c) 1945
(d) 1946

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. Who is the writer of the book ‘Theory of Justice’ ?
(a) John Rawls
(b) Stammler
(c) Kalson
(d) Dwarkin

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. The Prevention of Corruption (Amendment) Act, 2018 came into effect from
(a) 1st July, 2018
(b) 1st October, 2018
(c) 26th July, 2018
(d) 26th October, 2018

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. The decision of the International Court of Justice is signed by whom ?
(a) The Chairman
(b) The Registrar
(c) Both (a) & (b)
(d) None of these

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. For word ‘Uttaranchal’, the word ‘Uttarakhand’ was substituted by Uttaranchal (Alteration of Name) Act in the year
(a) 2001
(b) 2003
(c) 2005
(d) 2006

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. The Fugitive Economic Offenders Act, 2018 (Act 17 of 2018) shall be deemed to have come into force on
(a) 20th March, 2018
(b) 20th April, 2018
(c) 21st April, 2018
(d) 22nd April, 2018

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ‘The Indian Constitution Corner Stone of a Nation’ book was authored by
(a) John Austin
(b) Granville Austin
(c) A.L. Good Heart
(d) H.L.A. Hart

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. Which one of the Chief Justice of India was Vice President of India from 1979 to 1984 ?
(a) M. Hidayatullah
(b) S.M. Sikri
(c) A.N. Ray
(d) K. Subba Rao

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. Which one of the following is a Neutralized State ?
(a) India
(b) Pakistan
(c) Japan
(d) Switzerland

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. What is the width of the excluded economic zone in International Law ?
(a) 12 nautical miles
(b) 24 nautical miles
(c) 100 nautical miles
(d) 200 nautical miles

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. A person born not in the country of his parents, would be the national of the country where he is born on the basis of the principle of
(a) Jus Soli
(b) Jus Sanguinis
(c) Jus Jury
(d) Jus Terti

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. “Asylum stops where extradition begins”. Above statement was made by
(a) Kelsen
(b) Starke
(c) Schwarzenberger
(d) Cobbett

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. Declaring a diplomat “persona non-grata” is a right of the
(a) Sending State
(b) Receiving State
(c) Both sending and receiving State
(d) None of these

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. The term ‘United Nations’ was suggested by
(a) Roosevelt
(b) Churchill
(c) T.V. Soong
(d) M. Litinov

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. The Principal organs of the United Nations are those whose names are mentioned in
(a) Article 5 of the United Nations Charter
(b) Article 6 of the United Nations Charter
(c) Article 7 of the United Nations Charter
(d) Article 8 of the United Nations Charter

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. In which Supreme Court case it was held that preamble is the basic structure of the Constitution ?
(a) Minerva Mills Vs. Union of India
(b) Keshvanand Bharti Vs. State of Kerala
(c) Chandra Bhavan Vs. State of Mysore
(d) Nakara Vs. Union of India

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. Out of the following who has not been elected as Judge of International Court of Justice ?
(a) Dr. Nagendra Singh
(b) Dalveer Bhandari
(c) R.S. Pathak
(d) Ranganath Misra

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019 (Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जे. डी.) (प्रारंभिक) परीक्षा – 2019 (UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019) का आयोजन दिनांक 01 सितम्बर, 2019 को किया गया था। सिविल जज की उत्तर कुंजी (UKPCS Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) 2019 Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (Uttarakhand Service Civil Judge (J.D.))
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – सामान्य ज्ञान एवं विधि (General Knowledge & Law)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 200
दिनांक (Date) – 01 September, 2019

Uttarakhand Judicial Service Civil Judge (JD) (Pre) Exam – 2019

Click Here To Read This Paper in English Language 

भाग – I

1. संघ लोक सेवा आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन हैं ?
(a) अरविन्द सक्सेना
(b) डॉ. प्रदीप जोशी
(c) अशोक कुमार गुप्ता
(d) अनिरुद्ध यादव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. निम्नलिखित में से कौन सा मामला अन्तर्राष्ट्रीय स्थायी न्यायालय द्वारा निर्णीत किया गया है ?
(a) कार्पू चैनल मामला
(b) पाकेट हबाना मामला
(c) एस.एस. लॉटस मामला
(d) एंग्लो-नार्वेजियन फिशरीज मामला

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. एक्स एक्वा एट बोनो सुक्ति का सम्बन्ध है :
(a) अन्तर्राष्ट्रीय विधि के स्रोत से
(b) प्रत्यर्पण विधि से
(c) मान्यता की विधि से
(d) राज्य उत्तराधिकार विधि से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना कब की गयी ?
(a) 1942
(b) 1944
(c) 1945
(d) 1946

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘थ्योरी ऑफ जस्टिस’ पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(a) जॉन राल्स
(b) स्टेमलर
(c) केल्सन
(d) ड्वार्किन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 कब से लागू हुआ ?
(a) 1 जुलाई, 2018
(b) 1 अक्टूबर, 2018
(c) 26 जुलाई, 2018
(d) 26 अक्टूबर, 2018

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का निर्णय किसके द्वारा हस्ताक्षरित होता है ?
(a) अध्यक्ष
(b) निबन्धक
(c) उपरोक्त दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. ‘उत्तरांचल’ शब्द के स्थान पर ‘उत्तराखण्ड’ शब्द उत्तरांचल (नाम परिवर्तन) अधिनियम द्वारा किस वर्ष प्रतिस्थापित किया गया ?
(a) 2001 में
(b) 2003 में
(c) 2005 में
(d) 2006 में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. भगोड़ा आर्थिक अपराधी अधिनियम 2018 (2018 का अधिनियम सं. 17) को प्रवर्तन में आया हुआ माना जाएगा :
(a) 20 मार्च, 2018 को
(b) 20 अप्रैल, 2018 को
(c) 21 अप्रैल, 2018 को
(d) 22 अप्रैल, 2018 को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. ‘दी इण्डियन कॉन्स्टीट्यूशन, कार्नर स्टोन ऑफ ए नेशन’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी थी ?
(a) जॉन ऑस्टिन द्वारा
(b) ग्रेन्विल ऑस्टिन द्वारा
(c) ए.एल. गुडहार्ट द्वारा
(d) एच.एल.ए. हार्ट द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. निम्न में से भारत के कौन मुख्य न्यायाधीश 1979 से 1984 तक भारत के उपराष्ट्रपति थे ?
(a) एम. हिदायतुल्लाह
(b) एस.एम. सीकरी
(c) ए.एन. रे
(d) के. सुब्बाराव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. निम्न में से कौन तटस्थीकृत राज्य है ?
(a) भारत
(b) पाकिस्तान
(c) जापान
(d) स्विट्जरलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. अन्तर्राष्ट्रीय विधि में अपवर्जित आर्थिक क्षेत्र की चौड़ाई कितनी होती है ?
(a) 12 समुद्री मील
(b) 24 समुद्री मील
(c) 100 समुद्री मील
(d) 200 समुद्री मील

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. “एक व्यक्ति अपने माता पिता के देश में पैदा नहीं होता है तो वह उस देश का राष्ट्रिक होगा जहाँ वह पैदा होता है ।” यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
(a) जस सोली
(b) जस सांगिनिस
(c) जस जुरी
(d) जस टरटी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. “जहाँ प्रत्यर्पण प्रारम्भ होता है वहाँ आश्रय समाप्त हो जाता है” उक्त कथन किसके द्वारा किया गया था ?
(a) केल्सन
(b) स्टार्क
(c) स्वार्जनबर्जर
(d) काबेट

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. किसी राजनयिक को अवांछनीय या अग्राह्य व्यक्ति घोषित करने का अधिकार प्राप्त है :
(a) प्रेषक राज्य को
(b) ग्राही राज्य को
(c) दोनों प्रेषक व ग्राही राज्य को
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. संयुक्त राष्ट्र’ शब्द का सुझाव दिया गया
(a) रूजवेल्ट द्वारा
(b) चर्चिल द्वारा
(c) टी.वी. सँग द्वारा
(d) एम. लिटिनोव द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख अंग वे हैं जिनका उल्लेख किया गया है
(a) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 5 में
(b) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 6 में
(c) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 7 में
(d) संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 8 में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. उच्चतम न्यायालय के किस मामले में यह निर्णीत किया गया कि प्रस्तावना संविधान का मूलभूत ढाँचा है ?
(a) मिनर्वा मिल्स बनाम भारत संघ
(b) केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
(c) चन्द्र भवन बनाम मैसूर राज्य
(d) नकारा बनाम भारत संघ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्न में से किसे न्याय के अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में निर्वाचित नहीं किया गया ?
(a) डॉ. नागेन्द्र सिंह
(b) दलवीर भण्डारी
(c) आर.एस. पाठक
(d) रंगनाथ मिश्रा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC 28 June 2019 Post Code 113 and 114 Exam Paper With Answer Key

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा दिनांक 28 जून, 2019 को आयोजित कि गई । यह परीक्षा  (113) खाद्य प्रसंस्करण शाखा अधीनस्थ सेवा वर्ग-2 (Food Processing Branch Subordinate Service Class-2) (सहायक खाद्य प्रसंस्करण निरीक्षक/प्रशिक्षक (Assistant Food Processing Inspector / Instructor)), (114) उद्यान विकास शाखा वर्ग-2 (Garden Development Branch Class-2) के पदों हेतु लिखित परीक्षा प्रथम पाली (03:00 PM – 05:00 PM) में संपन्न हुई । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है – 

Post Code
113 – खाद्य प्रसंस्करण शाखा अधीनस्थ सेवा वर्ग-2 (Food Processing Branch Subordinate Service Class-2) (सहायक खाद्य प्रसंस्करण निरीक्षक/प्रशिक्षक (Assistant Food Processing Inspector / Instructor)),
114 – उद्यान विकास शाखा वर्ग-2 (Garden Development Branch Class-2)
Exam Date – 28 June 2019 (03.00 PM to 05.00 PM)

UKSSSC 28 June 2019 (Food Processing Branch Subordinate Service Class-2 and Garden Development Branch Class-2) Exam Paper With Answer Key

 

1. हरी खाद के लिए कौन-सी फसल अच्छी है ?
(A) चना
(B) मटर
(C) सनई
(D) मूंगफली

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ZZ/ZW प्रकार का लिंग निर्धारण के देखा जाता है :
(A) मोर में
(B) घोंघा में
(C) कॉकरोच में
(D) प्लैटीपस में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. गन्ने की सबसे गंभीर बीमारी है :
(A) लाल पट्टी
(B) लाल सड़ांध
(C) उकठा
(D) कडुवा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. चिलगोजा, एक महत्वपूर्ण शुष्क फल, प्राप्त होता है :
(A) साइकस रिवोल्यूटा से
(B) साइकस सिरसीनेलिस से
(C) पाइनस जिरारडियाना से
(D) पाइनस राक्सबरगाई से

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. अंकुरण रोकने के लिए छिड़काव किया जाता है :
(A) पाटेशियम मेटा-बाईसल्फाईट का
(B) साईकोसिल का
(C) नेप्थालीन एसिटिक अम्ल
(D) मैलिक हाईड्राजाइलड का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. अस्थि मज्जा में लाल रुधिर कणिकाओं के उत्पादन को विनियमित करता है :
(A) रेनिन
(B) एरीथ्रोपोइटिन
(C) लौह आयन
(D) कॉपर आयन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. चावल के पुष्पगुच्छ को कहते हैं :
(A) स्पाइक
(B) पैनिकल
(C) टैसल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. किसने परीक्षण किया कि प्रोटीन के बड़े अणु और पॉली सैकराइड के मिश्रण से कोएसवेट बनते हैं ?
(A) हाल्डेन हाउस
(B) लुई पाश्चर
(C) स्टैनले मिलर
(D) औपैरिन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. निम्न में से कौन-सा उपकरण वाष्पन–वाष्पोत्सर्जन मापने के काम आता है ?
(A) हाइग्रोमीटर
(B) टेन्सीयोमीटर
(C) इवेपोरीमीटर
(D) लाइसीमीटर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्न में से जैव विविधता का ‘हॉट स्पॉट’ किसे कहते हैं ?
(A) पूर्वी घाट
(B) पश्चिमी घाट
(C) अरावली की पहाड़ियाँ
(D) गंगा के मैदान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है :
(A) 6 अक्टूबर को
(B) 4 दिसम्बर को
(C) 26 अक्टूबर को
(D) 16 अक्टूबर को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. इन्टरफेरान्स हैं :
(A) प्रति विषाणु प्रोटीन
(B) जटिल प्रोटीन
(C) प्रति जीवाणु प्रोटीन
(D) प्रति कैंसर प्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. राष्ट्रीय वनस्पति जीन बैंक स्थित है :
(A) भोपाल में
(B) करनाल में
(C) नई दिल्ली में
(D) हैदराबाद में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ग्रीफिथ का प्रयोग किया गया था :
(A) ईशचीरिचिया कोलाई पर
(B) स्ट्रेप्टोकोकस निमोनी पर
(C) राइजोबियम पर
(D) माइकोराईजा पर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. किसान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 23 दिसम्बर
(B) 22 मार्च
(C) 3 सितम्बर
(D) 2 अगस्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. कोलस्ट्रम में पाया जाने वाला प्रतिरक्षी जो नवजात को अनेक रोगों से सुरक्षित रखता है :
(A) IgG प्रकार
(B) IgE प्रकार
(C) IgD प्रकार
(D) IgA प्रकार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन किस वर्ष में शुरू हुआ ?
(A) सन् 2000 ई0 में
(B) सन् 2005 ई0 में
(C) सन् 2008 ई0 में
(D) सन् 2003 ई0 में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. केन्द्रीय राष्ट्रीय पादपालय स्थित है.
(A) चेन्नई में
(B) मुम्बई में
(C) देहरादून में
(D) कोलकाता में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. सामान्यतः मृदा का सी : एन : एस अनुपात है
(A) 100:20:1
(B) 100:10:1
(C) 200:10:1
(D) 100:10:2

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. बीटी कपास नहीं है :
(A) एक जी0एम0 पौधा
(D) कीट प्रतिरोधी
(C) एक जीवाण्विक जीन अभिव्यक्ति तंत्र
(D) सभी कीटनाशकों के प्रति प्रतिरोधी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC 28 June 2019 Post Code 63.1 and 91.1 Exam Paper With Answer Key

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा दिनांक 28 जून, 2019 को आयोजित कि गई । यह परीक्षा  (63.1) वैज्ञानिक सहायक (Scientific Assistant), (91.1) सहायक भण्डारपाल (Assistant Store) के पदों हेतु लिखित परीक्षा प्रथम पाली (12:00 PM – 02:00 PM) में संपन्न हुई । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है – 

Post Code
63.1 – वैज्ञानिक सहायक (Scientific Assistant)
91.1 –
सहायक भण्डारपाल (Assistant Store)
Exam Date –
28 June 2019 (12.00 PM to 02.00 PM)

UKSSSC 28 June 2019 (Scientific Assistant and Assistant Store) Exam Paper With Answer Key

 

1. यदि फलन 28 June 2019 Second Shift पर संतत है, तो K का मान होगा :
(A) 2
(B) -2
(C) 1
(D) -1

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. बोहर सिद्धांत के अनुसार इलेक्ट्रॉन उन्हीं कक्षाओं में घूमते हैं जिनमें उनका कोणीय संवेग बराबर होता है :
(A) mvr = h/π
(B) mvr = nh/2π
(C) mvr = 2π/h
(D) mvr = n2π/h

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. वैद्युत क्षेत्र वेक्टर  में पृष्ठ रखने पर पृष्ठ से होकर जाने वाले वैद्युत फ्लक्स का मान होगा :
(A) 40 मात्रक
(B) 20 मात्रक
(C) 10 मात्रक
(D) 50 मात्रक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. का मान है :
(A) i/256
(B) 1/256
(C) i
(D) i/512

Show Answer/Hide

Answer – (A)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा नाभिक स्नेही नहीं है ?
(A) CN
(B) OH
(C) H2N
(D) BF3

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. द्रव जो बर्तन की दीवार को गीला करते हैं तथा केशनली में ऊपर चढ़ते हैं, उनके लिए सम्पर्क कोण का मान होता है :
(A) > 90°
(B) 90°
(C) <90°
(D) 180°

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. 1 और 64 के मध्य दो गुणोत्तर माध्य हैं :
(A) 1 और 64
(B) 2 और 16
(C) 4 और 16
(D) 8 और 16

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. क्लोरैम्फेनिकॉल है :
(A) विस्तृत स्पेक्ट्रम प्रतिजैविक
(B) एजोरंजक
(C) ज्वररोधी
(D) मादक दर्दनाशक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. अभिक्रिया X + NH3 → यूरोट्रोपिन में ‘X’ है:
(A) बेन्जेल्डिहाइड
(B) ऐसीटोन
(C) ऐसीटेल्डिहाइड
(D) फॉर्मेल्डिहाइड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. वेग-समय ग्राफ का ढ़ाल क्या प्रदर्शित करता है ?
(A) संवेग
(B) त्वरण
(C) चाल
(D) आवेग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. tan-1(-√3) का मुख्य मान है
(A) -π/2
(B) π/2
(C) -π/3
(D) π/3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. निम्न में से कौन क्षारीय विलयन के साथ गर्म करने पर कैनिजारो अभिक्रिया नहीं देता है ?
(A) CCl3CHO
(B) (CH3)3C.CHO
(C) HCHO
(D) C6H5CHO

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. जब कोई तरंग किसी गैस से गुजरती है, दाब परिवर्तन की प्रक्रिया होती है :
(A) समआयतनिक
(B) समतापीय
(C) समदाबीय
(D) रुद्घोष्म

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. [1 + 5x – 7x3]3165 के प्रसार में सभी गुणांकों का योगफल होगा :
(A) 1
(B) 23165
(C) 23164
(D) -1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. टालुईन के KMnO4 द्वारा ऑक्सीकरण करने पर यौगिक प्राप्त होता है :
(A) बेन्जिल ऐल्कोहॉल
(B) बेन्जेल्डिहाइड
(C) बेन्जोइक अम्ल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. गाड़ियों के रेडिएटर में जल शीतलक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है, क्योंकि :
(A) जल की गुप्त ऊष्मा अधिक होती है
(B) जल की गुप्त ऊष्मा कम होती है
(C) जल की विशिष्ट ऊष्मा कम होती है
(D) जल की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

17. यदि P (A) = 1/4, P (B) = 1/2 और P (A ∩ B) = 1/8 तब  का मान होगा :
(A) 1/4
(B) 3/4
(C) 3/8
(D) 2/3

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. निम्न में से कौन-सा अधिशोषण पर लागू नहीं होता ?
(A) ΔH > 0
(B) ΔG < 0
(C) ΔS < 0
(D) ΔH < 0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. ओलों की वर्षा के बाद वायुमण्डल का ताप बहुत गिर जाता है, क्योंकि :
(A) ऊष्मा के कारण
(B) विशिष्ट ऊष्मा के कारण
(C) वाष्पन की गुप्त ऊष्मा के कारण
(D) गलन की गुप्त ऊष्मा के कारण

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. Sin (-1125°) का मान है :
(A) 1/2
(B) -1/2
(C) -1/√2
(D) 1

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UKSSSC 28 June 2019 Post Code 34.1, 71.1, 77.1, 78.1 and 116 Exam Paper With Answer Key

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा दिनांक 28 जून, 2019 को आयोजित कि गई । यह परीक्षा  (34.1) प्रयोगशाला सहायक फार्मेसी (Laboratory Assistant Pharmacy), (71.1) मत्स्य निरीक्षक (Fisheries Inspector), (77.1) निरीक्षक (रेशम) (Inspector (Silk)), (78.1) अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) (Operator / Display (Silk)), (79.1) सहकारिता पर्यवेक्षक निरीक्षक (Co-operative supervisor inspector), (116) मधु विकास निरीक्षक वर्ग-2 (Madhu Vikas Inspector Class-2) के पदों हेतु लिखित परीक्षा प्रथम पाली (09:00 AM – 11:00 AM) में संपन्न हुई । इन परीक्षाओं का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Paper With Answer Key) सहित यहाँ पर उपलब्ध है – 

Post Code
34.1 –
प्रयोगशाला सहायक फार्मेसी (Laboratory Assistant Pharmacy)
71.1 – मत्स्य निरीक्षक (Fisheries Inspector)
77.1 – निरीक्षक (रेशम) (Inspector (Silk))
78.1 – अधिदर्शक/प्रदर्शक (रेशम) (Operator / Display (Silk))
79.1 – सहकारिता पर्यवेक्षक निरीक्षक (Co-operative Supervisor Inspector)
116  – मधु विकास निरीक्षक वर्ग-2 (Madhu Vikas Inspector Class-2)

Exam Date – 28 June 2019 (09.00 AM to 11.00 AM)
Paper Code – C

UKSSSC 28 June 2019 (Laboratory Assistant Pharmacy, Fisheries Inspector, Inspector (Silk), Operator / Display (Silk), Co-operative Supervisor Inspector, Madhu Vikas Inspector Class-2) Exam Paper With Answer Key

1. विद्युत आवेश पैदा करने वाली मछली कौन-सी है ?
(A) प्रिस्टिस
(B) टॉरपिडो
(C) प्रोटोपटेरस
(D) लेबियो

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. निम्न में से कौन-सा सबसे प्रबलतम अम्ल है ?
(A) HCOOH
(B) CH3COOH
(C) (CH3)CH.COOH
(D) (CH3)3C.COOH

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. किसी प्रजाति का जीनोम होता है :
(A) गुणसूत्र के हैपलाएड सेट में निहित आनुवांशिक जानकारी
(B) गुणसूत्र के डिपलोएड सेट में निहित आनुवांशिक जानकारी
(C) XY गुणसूत्र में निहित आनुवांशिक जानकारी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. पक्षियों में ध्वनि उत्पन्न होती है :
(A) वायुकोष द्वारा
(B) ट्रैकिया द्वारा
(C) लैरिन्क्स द्वारा
(D) सिरिंक्स द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. सेल स्थिरांक का मात्रक है :
(A) सेमी0-1

(B) ओम-1 सेमी0-1
(C) ओम-1 सेमी0
(D) सेमी0

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. बाथ स्पंज का वैज्ञानिक नाम है :
(A) स्पांजिला
(B) यूस्पोंजिया
(C) ल्यूकोसोलिनिया
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. स्तनधारियों में, सबसे छोटी आर0बी0सी0 किसमें पाई जाती है ?
(A) मनुष्य में
(B) कस्तूरी मृग में
(C) कुत्ते में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. निम्न में से कौन सा यौगिक बाइयूरेट परीक्षण नहीं देता है?
(A) कार्बोहाइड्रेट
(B) नाइलोन 6,6
(C) प्राकृतिक रबर
(D) प्रोटीन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. कोशिका में ग्लाइकोलाइसिस होता है :
(A) केन्द्रक में
(B) राइबोसोम में
(C) कोशिका द्रव्य में
(D) गुण सूत्र में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. निम्न में से कौन-सा प्रोटोजोआ निद्रा रोग का कारक है ?
(A) अमीबा
(B) ओपेलाइना
(C) प्लाजमोडियम
(D) ट्रिपेनोसोमा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. यदि एक रेडियोएक्टिव पदार्थ की अर्द्धआयु 40 दिन है, तो उसकी औसत आयु होगी :
(A) 5.76 दिन
(B) 57.6 दिन
(C) 646 दिन
(D) 4.56 दिन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. पॉलीटीन गुणसूत्र की खोज किसने की ?
(A) बालबियनी
(B) वाल्डेयर
(C) काल्विन
(D) कॉर्नबर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. केन्द्रीय रेशम तकनीकी अनुसंधान संस्थान (सी0एस0टी0आर0आई0) स्थित है :
(A) रायपुर में
(B) बेंगलूरु में
(C) शिमला में
(D) बहरामपुर में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. निम्न हाइड्राइड्स के अम्लीय प्रबलता का घटता क्रम है :
H2S, H2Te, H2Se, H2O
(A) H2Te > H2Se > H2S > H2O
(B) H2O > H2Se > H2S> H2Te
(C) H2Se > H2O > H2S> H2Te
(D) H2Te > H2S > H2S > H2Se

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. एक महत्वपूर्ण जैव उर्वरक साइनोबैक्टीरिया किस फसल में प्रयुक्त किया जाता है :
(A) गेहूँ
(B) गन्ना
(C) मक्का
(D) धान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. पी0सी0आर0 विधि सर्वोत्तम है :
(A) डी0एन0ए0 संश्लेषण हेतु
(B) प्रोटीन प्रवर्धन हेतु
(C) डी0एन0ए0 प्रवर्धन हेतु
(D) अमीनो एसिड संश्लेषण हेतु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. काइनेटिक गैस समीकरण व्यक्त की जाती है :
(A)
(B)
(C) PV = nRT
(D)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

18. यदि मूल कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या 14 है, तो सिनरज़िड्स में गुणसूत्रों की संख्या क्या होगी?
(A) 14
(B) 21
(C) 7
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. नह्न्स ग्रंथि पायी जाती है :
(A) भोजन नली में
(B) जिह्वा में
(C) प्लीहा में
(D) मुख उपकला में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. ग्रेफाइट एक परतीय जालक है। इसकी परतें आपस में जुड़ी रहती हैं :
(A) वांडर वाल्स बलों द्वारा
(B) धात्विक आबन्ध द्वारा
(C) सहसंयोजी बन्ध द्वारा
(D) एकल इलेक्ट्रॉन बन्ध द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UBTER Nursery Assistant Teacher 2017 Solved Paper

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 06 अगस्त, 2017 को आयोजित की गयी नर्सरी/सहायक अध्यापिका (महिला) (Nursery/Assistant Teacher) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। इस परीक्षा की विज्ञापित 10 फरवरी, 2014 को जारी की गयी थी ।

Post Name – नर्सरी/सहायक अध्यापिका (महिला) (Nursery/Assistant Teacher)
Post Code – 285
Exam Date – 06 August, 2017
Number of Questions – 100

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

1. व्यंजन सन्धि के उदाहरण हैं –
(A) दिग्गज
(B) सद्गुण
(C) जगन्नाथ
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्न में से विसर्ग सन्धि का उदाहरण है –
(A) दुः + शासन = दुःशासन
(B) उत् + चारण = उच्चारण
(C) सुर + इन्द्र = सुरेन्द्र
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. देशज शब्द का चयन कीजिए –
(A) सुरमा
(B) झंझट
(C) वकील
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. ‘अमृत’ का पर्यायवाची शब्द है –
(A) पीयूष
(B) सुधा
(C) अमिय
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘अश्व’ का पर्यायवाची नहीं है –
(A) घोडा
(B) वाजि
(C) हुताशन
(D) सैंधव

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. ‘तामसिक’ का विलोम शब्द है –
(A) सात्विक
(B) ताम्र
(C) आम्र
(D) आमसिक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. कुपुत्र व कुकर्म में उपसर्ग है –
(A) पुत्र
(B) कु
(C) कर्म
(D) क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. ‘ऊ’ प्रत्यय से शब्द बनेगा –
(A) खाऊ
(B) उड़ाऊ
(C) (A) और (B) दोनों
(D) घुमक्कड़

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. तत्पुरुष समास का उदाहरण है –
(A) ध्यानमग्न
(B) पुस्तकालय
(C) रसोईघर
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. भाई-बहन एवं दो-चार में कौन सा समास है –
(A) द्वन्द्व समास
(B) अव्ययीभाव समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. सही वाक्य का चयन कीजिए –
(A) उसने घर आकर भोजन किया- सरल वाक्य
(B) वह घर आया और उसने भोजन किया- संयुक्त वाक्य
(C) क्या सुरेश ने यह पुस्तक पढ़ी है- प्रश्नवाचक वाक्य
(D) उपरोक्त सभी सही है

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. ‘अपना राग अलापना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) अपने स्वार्थ की बातें करना
(B) गाना-गाना
(C) संगीत में निपुण होना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘कलई खुलना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) रंग उड़ना
(B) बातें बोलना
(C) भेद खुल जाना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय’ में में कौन सा अलंकार है –
(A) अनुप्रास
(B) यमक
(C) उपमा
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. पहला अखबार जो बम्बई से प्रकाशित किया गया था –
(A) बॉम्बे गजेट
(B) बॉम्बे हेराल्ड
(C) बॉम्बे टाइम्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को निम्न प्रकार से संचार में वर्गीकृत किया जा सकता है –
(A) दृश्य एक तरफा
(B) दृश्य दो तरफा
(C) दृश्य-श्रव्य दो तरफाइट
(D) दृश्य-श्रव्य एक तरफा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. हिण्डोला महल स्थित है –
(A) माण्डू
(B) धार
(C) इन्दौर
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. उत्तराखण्ड के किस जनपद में सोमनाथ मेला आयोजित होता है –
(A) चमोली
(B) पौड़ी
(C) देहरादून
(D) अल्मोड़ा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. उत्तराखण्ड विधानसभा में अनुसूचित जनजाति के लिए कितनी सीटे आरक्षित हैं –
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. उत्तराखण्ड विधानसभा के विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) कौन हैं (वर्तमान में) –
(A) अरविन्द पाण्डे
(B) प्रेमचन्द अग्रवाल
(C) प्रकाश पंत
(D) यशपाल आर्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 18 सितम्बर, 2016 को आयोजित की गयी मशीन सहायक आफसेट (Machine assistant offset) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। इस परीक्षा की विज्ञापित 10 फरवरी, 2014 को जारी की गयी थी ।

Post Name –  मशीन सहायक आफसेट (Machine assistant offset)
Post Code – 231
Exam Date – 18 September, 2016
Number of Questions – 100

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

1. ‘अ’, उपसर्ग के उदाहरण शब्द हैं :
(a) अछूता
(b) अचेत
(c) अनमोल
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. टहलना, लिखना और पढ़ना शब्दों में ‘प्रत्यय’ है :
(a) ना
(b) ट
(c) लि
(d) प

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘आरोह’ का विलोम शब्द है :
(a) आरोग्य
(b) रोह
(c) अवरोह
(d) आरोही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘गाय’ के पर्यायवाची शब्द हैं :
(a) धेनु
(b) गऊ
(c) गैया
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘दो दिन का मेहमान’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) मृत्यु के निकट होना
(b) कम समय का मेहमान
(c) मेहमानों का स्वागत है
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘जो पढ़ना लिखना न जानता हो’ के लिए एक शब्द है :
(a) साक्षर
(b) निरक्षर
(c) प्रौढ़ शिक्षा
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘उत्तरायण’ का विलोम शब्द है :
(a) उत्तरार्थ
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिणायन
(d) पश्मिार्थ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. कामना, लालसा और मनोरथ किसके पर्यायवाची शब्द हैं :
(a) कान
(b) इच्छा
(c) बालक
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘फूला न समाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) मोटापा
(b) हल्का आदमी
(c) बहुत प्रसन्न होना
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. गलत युग्म का चयन कीजिए :
.   पुल्लिंग    स्त्रीलिंग
(a) प्रिय –      प्रिया
(b) अध्यक्ष –  अध्यक्षी
(c) आचार्य –  आचार्या
(d) भवदीय –  भवदीया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. सत्य युग्म का चयन कीजिए :
.  एकवचन    बहुवचन
(a) चिड़िया – चिड़ियाँ
(b) मछली –  मछलियाँ
(c) कवि –    कवि
(d) उपरोक्त सभी युग्म सत्य हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. शुद्ध युग्म का चयन कीजिए :
.   शब्द     विशेषण
(a) अंश – आंशिक
(b) जल – जलाशय
(c) धूम – धमिल
(d) (a) और (c) युग्म शुद्ध हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. एस.एम.एस. (SMS) का पूरा नाम है :
(a) शार्ट मैसेज सर्विस
(b) शार्ट मेल सर्विस
(c) स्पीड मेल सर्विस
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. रंगास्वामी कप का सम्बन्ध किस खेल से है :
(a) क्रिकेट
(b) फुटबाल
(c) हॉकी
(d) बैडमिण्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. उत्तराखण्ड राज्य का राज्य पुष्प है :
(a) कमल
(b) ब्रह्म कमल
(c) गुलाब
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस जनपद की जनसंख्या सबसे अधिक है :
(a) हरिद्वार
(b) ऊधम सिंह नगर
(c) पौड़ी
(d) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय पार्क भारत का प्रथम राष्ट्रीय पार्क है :
(a) फूलों की घाटी
(b) राजा जी नेशनल पार्क
(c) जिम कार्बेट नेशनल पार्क
(d) नन्दा देवी नेशनल पार्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)
C

18. उत्तराखण्ड राज्य में कितना प्रतिशत (लगभग) भाग वन-क्षेत्र है :
(a) लगभग 63%
(b) लगभग 90%
(c) लगभग 30%
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्न में से किस शहर को सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है :
(a) चेन्नई को
(b) नई दिल्ली को
(c) मुम्बई को
(d) बंगलौर को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. उत्तराखण्ड राज्य में ‘लिथो प्रेस’ स्थित है :
(a) कोटद्वार में
(b) हल्द्वानी में
(c) श्रीनगर में
(d) रुड़की में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

UKSSSC Machine Assistant Offset Exam Paper 2019 (With Answer Key)

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा समूह ‘ग’ (Group ‘C’) की भर्ती परीक्षा 16 जून 2019 को आयोजन की गई । यहाँ पर मशीन सहायक ऑफसेट (Machine Assistant Offset) का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया गया है – UKSSSC Machine Assistant Offset 2019 Exam Paper With Answer Key.

Exam – UKSSSC – मशीन सहायक ऑफसेट (Machine Assistant Offset)
Post Code – 72.1
Exam Date – 16 June 2019 (10.00 AM to 12.00 PM)

UKSSSC Machine Assistant Offset Exam Paper 2019 (With Answer Key)

 

1. ‘आप स्वयं ही उनसे मिल ले – इस वाक्य में और स्वयं में कौन-सा सर्वनाम है ?
(A) सम्बन्ध वाचक
(B) पुरुषवाचक
(C) सम्बन्ध वाचक
(D) निजवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. निम्नलिखित में से ‘मतैक्य’ शब्द की सन्धि है।
(A) वृद्धि
(B) अयादि
(C) गुण
(D) यण

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. निम्नलिखित में से ‘गंगा’ का पर्याय है :
(A) कुन्तल
(B) सलिल
(C) सुरसरि
(D) इन्दुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. निम्नलिखित में से, आगत शब्द है :
(A) मोर
(B) आदमी
(C) विद्वान
(D) झोला

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. ‘शेखर ने कहा कि वह लाल रंग की जैकेट नहीं पहनेगा।’ इस वाक्य में शेखर, वह, लाल रंग व पहनेगा शब्द क्रमशः हैं :
(A) संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया विशेषण, क्रिया
(B) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया विशेषण
(C) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया
(D) सर्वनाम, संज्ञा, क्रिया, क्रिया विशेषण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. निम्नलिखित में से, हिन्दी वर्णमाला में अघोष व्यंजन है :
(A) भ
(B) झ
(C) द
(D) च

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. क्रिया या आधार को सचित करने वाली संज्ञा या सर्वनाम के स्वरूप को क्या कहते हैं ?
(A) कर्म कारक
(B) करण कारक
(C) अधिकरण कारक
(D) अपादान कारक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. ‘जिसका हाथ बहुत तेज चलता है।’ वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है
(A) क्षिप्रहस्त
(B) हस्तप्रमुख
(C) हस्तचालन
(D) विप्रहस्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से प्रतिहारी शब्द का अर्थ है :
(A) द्वारपाल
(B) प्रतियोगी
(C) समर्थक
(D) प्रतिद्वन्द्वी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. हरिशंकर परसाई ने जबलपुर से किस पत्रिका का सम्पादन किया ?
(A) हंरा
(B) सरस्वती
(C) हिन्दूपंच
(D) वसुधा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. निम्नलिखित में से ‘ऋजु’ शब्द का विलोम है :
(A) सरल
(B) वक्र
(C) प्रेय
(D) आर्द्र

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. निम्नलिखित में से, संस्कृति का विशेषण है :
(A) संस्कृत
(B) सांस्कृति
(C) संस्कृतिक
(D) सांस्कृतिक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. ‘पाणि’ शब्द का अर्थ है :
(A) पानी
(B) हाथ
(C) हाथी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. कवि मंगलेश डबराल का जन्म उत्तराखण्ड राज्य के किस जनपद में हुआ ?
(A) पौड़ी गढ़वाल में
(B) चमोली में
(C) टिहरी गढ़वाल में
(D) नैनीताल में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. “कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती” नामक प्रसिद्ध कविता के रचयिता कौन हैं ?
(A) माखनलाल चतुर्वेदी
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) बालकृष्ण शर्मा नवीन
(D) हरिवंश राय बच्चन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. निम्नलिखित में से, शुद्ध वर्तनी वाला शब्द है :
(A) शुश्रूषा
(B) सुश्रुवा
(C) सुश्रुषा
(D) शुश्रुषा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘रंग चढ़ना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) घबराहट होना
(B) प्रभाव डालना
(C) किसी से प्रभावित होना
(D) व्यवहार बदलना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ‘रिपोर्ताज’ शब्द है :
(A) अंग्रेजी भाषा का
(B) हिन्दी भाषा का
(C) फ्रांसीसी भाषा का
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. ‘समान रूप रंग होने पर भी वस्तुओं में थोड़ा बहुत अंतर होता ही है।’ इस वाक्य के लिए कहावत है।
(A) बाप पै पूत जाति पर घोड़ा और नहीं तो थोड़ा-थोड़ा
(B) एक तवे की रोटी, कोई पतली कोई मोटी
(C) तुम डाल-डाल, हम पात-पात
(D) कहे आम सुने इमली

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. निम्नलिखित में से, ‘दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार समा’ के आजीवन अध्यक्ष थेः
(A) पुरुषोत्तम दास टंडन
(B) जमनालाल बजाज
(C) एम0 श्रीनिवास आयंगर
(D) महात्मा गाँधी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Uttarakhand PSC Civil Judge – JD (Pre) Exam Paper 2019 (With Answer Key)

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित उत्तराखंड सिविल ज़ाज (जे. डी.) (प्रारंभिक) परीक्षा – 2018 (UKPSC Civil Judge – JD (Pre.) Exam 2018) का आयोजन दिनांक 26 मई, 2019 को किया गया था। सिविल जज की उत्तर कुंजी (UKPCS Civil Judge JD (Pre) 2019 Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) – सिविल जज (Civil Judge – J.D.)
आयोजक (Organizer) –
उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग

विषय (Subject) – सामान्य ज्ञान एवं विधि (General Knowledge & Law)
प्रश्नों की संख्या (Total Question) – 200
दिनांक (Date) – 26 May, 2019

Uttarakhand PCS (UKPSC) Civil Judge – JD (Pre) Exam 2019

भाग – 1

1. अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों को निर्वाचित किया जाता है :
(a) सुरक्षा परिषद् के द्वारा
(b) सामान्य सभा के द्वारा
(c) सुरक्षा परिषद् की संस्तुति पर सामान्य सभा के द्वारा
(d) एक दूसरे के स्वतन्त्र रूप से, सामान्य सभा और सुरक्षा परिषद् के द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. शारदा अधिनियम, 1930 सम्बन्धित है :
(a) विधवा विवाह से
(b) बाल विवाह से
(c) अंतर्जातीय विवाह से
(d) बहु-विवाह से

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. अल्पसंख्यक राष्ट्रीय आयोग के अध्यक्ष को सदस्य माना जाएगा :
(a) मानव अधिकार परिषद् का
(b) भारत का विधि आयोग का
(C) अन्तर्राष्ट्रीय विधि आयोग का
(d) राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

4. संसद के दो सत्रों के मध्य समय अन्तराल की अधिकतम अवधि हो सकती है :
(a) 2 माह
(b) 4 माह
(c) 6 माह
(d) 8 माह

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. भारतीय संविधान की प्रस्तावना” का अभी तक संशोधन हो चुका है:
(a) एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) कभी नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. संघ के रक्षा बलों का सर्वोच्च समादेश निहित होगा :
(a) प्रधान मंत्री में
(b) राष्ट्रपति में
(C) रक्षा मंत्री में
(d) सेना अध्यक्ष में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. यू.एन.सी.एच.आर. सम्बन्धित है :
(a) श्रमिकों से
(b) बच्चों से
(c) महिलाओं से
(d) शरणार्थियों से

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. “केन्द्रीय मंत्री परिषद् में प्रधान मंत्री सहित मंत्रियों की कुल संख्या लोकसभा के सदस्यों की कुल संख्या के पन्द्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी।” – यह प्रावधान अन्तः स्थापित किया गया है :
(a) संविधान (बयालिसवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा
(b) संविधान (चवालीसवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा
(c) संविधान (इक्यानबेवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा
(d) संविधान (तिरानबेवाँ संशोधन) अधिनियम द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. भारतीय संविधान के भाग IV-A में वर्णित “मूलभूत कर्तव्यों की कुल संख्या है :
(a) ग्यारह
(b) नौ
(c) दस
(d) बारह

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. निम्नलिखित वादों में से किस वाद में यह कहा गया है कि संविधान की उद्देशिका संविधान का अभिन्न एवं क्रियात्मक भाग है ?
(a) मिनर्वा मिल्स वाद में
(b) रि बेरूबारी वाद में
(c) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य में
(d) केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. बेनामी संव्यवहार (प्रतिषेध) संशोधन अधिनियम, 2016, प्रभावी हुआ
(a) 1 नवम्बर, 2016 से
(b) 1 जनवरी, 2016 से
(c) 1 अप्रैल, 2016 से
(d) 1 मार्च, 2016 से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. उच्च शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने हेतु, मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग को समाप्त कर उसके स्थान पर निम्नलिखित किस संस्था को बनाने का निर्णय किया है ?
(a) समेकित उच्च शिक्षा आयोग
(b) भारतीय उच्च शिक्षा आयोग
(c) अखिल भारतीय उच्च शिक्षा आयोग
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. भारत में अभिलेख न्यायालय है :
(a) केवल उच्चतम न्यायालय
(b) केवल उच्च न्यायालय
(c) उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. राज्य के राज्यपाल द्वारा अध्यादेश निर्गत करने की शक्ति का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
(a) अनुच्छेद 213
(b) अनुच्छेद 123
(c) अनुच्छेद 133
(d) अनुच्छेद 231

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. “डोकलाम विवाद” किन दो राष्ट्रों के मध्य विवादित बिन्दु रहा ?
(a) भारत और नेपाल
(b) चीन और नेपाल
(c) भारत और चीन
(d) चीन और पाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (C)

16. “माल एवं सेवा कर” संपूर्ण भारत में लागू किया गया है :
(a) 100वें संवैधानिक संशोधन द्वारा
(b) 101वें संवैधानिक संशोधन द्वारा
(c) 96वें संवैधानिक संशोधन द्वारा
(d) 97वें संवैधानिक संशोधन द्वारा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

17. राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर पद को भरने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया अधिकतम कितनी समयावधि में पूर्ण हो जानी चाहिए ?
(a) रिक्ति की तिथि से 3 माह में
(b) रिक्ति की तिथि से 1 माह में
(c) रिक्ति की तिथि से 6 माह में
(d) रिक्ति की तिथि से 12 माह में

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. जनवरी 2018 में “विश्व आर्थिक मंच” की पाँचवीं वार्षिक बैठक निम्न में से किस स्थान पर संपन्न हुई ?
(a) दावोस में
(b) कॉपेनहेगन में
(c) रूस में
(d) न्यूयॉर्क में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. “अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की पदावधि है :
(a) निर्धारित नहीं है
(b) 5 वर्ष
(c) 7 वर्ष
(d) 9 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. भारत के निम्न न्यायमूर्तियों में से किसको अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का न्यायाधीश पुनर्निर्वाचित किया गया है ?
(a) न्यायमूर्ति डी.वाई. चन्द्रचूड़
(b) न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(c) न्यायमूर्ति तरुण गोगई
(d) न्यायमूर्ति दलवीर भंडारी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

1 5 6 7 8 9
error: Content is protected !!