UTET SOLVED PAPER - Page 8

UTET Exam 2018 – Paper – 2 (Social Studies) Official – Answer Key

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 14 दिसम्बर 2018 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – सामाजिक अध्ययन की उत्तरकुंजी (Social Studies Part Answer Key). 

 

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8).

परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) :  सामाजिक अध्ययन (Social Studies)
परीक्षा आयोजक (Organized
) : UBSE

कुल प्रश्न (Number of Question) : 60
Paper Set – C
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 14th Dec 2018

UTET Exam 2018
Paper – 2 (Junior Level)
सामाजिक अध्ययन (Social Studies)

 

1. शिक्षण सहयोगी युक्ति के रुप में शैक्षिक भ्रमण का सर्वप्रमुख लाभ है –
(A) प्रत्यक्ष अवलोकन
(B) वास्तविक समझ
(C) अधिक प्रतिधारण की शक्ति
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

2. निम्न में कौन सामाजिक विज्ञान के अध्यापक के गुण है/हैं?
(A) मानवीय सम्बन्धों के विकास की कला
(B) विभिन्न कौशलों का ज्ञाता
(C) सहायक सामग्री के उपयोग का कौशल
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

3. सामाजिक विज्ञान शिक्षण की प्राचीन विधि है
(A) समस्या हल करने की विधि
(B) निरीक्षण विधि
(C) व्याख्यान विधि
(D) व्यावहारिक विधि

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

4. अगर किसी बच्चे ने ग्लोब को पढ़ना और समझना सीख लिया है, तो उसने विकसित किया है
(A) भूगोल सम्बन्धित कौशल
(B) भूगोल सम्बन्धित अवलोकन कौशल
(C) व्यावहारिक सम्बन्धित कौशल
(D) परिवर्तन कौशल

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

5. एक सामाजिक अध्ययन शिक्षक कक्षा 8वीं के छात्रों को मतदान प्रक्रिया को पढ़ाना चाहता है। उसे जिस सबसे उपयुक्त विधि का उपयोग करना चाहिए वह है
(A) आगमनात्मक-आनुपातिक विधि
(B) पाठ्यपुस्तक विधि
(C) परियोजना विधि
(D) डाल्टन विधि

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

6. एक सामाजिक अध्ययन शिक्षक महाद्वीपों और महासागरों के स्थान को सिखाना चाहता है। उसे किस प्रकार के मानचित्र चाहिए?
(A) विश्व राजनीतिक
(B) विश्व भौतिक
(C) भारतीय भौतिक
(D) भारतीय राजनीतिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

7. छात्रों के बीच सामाजिक विज्ञान में रुचि पैदा करने के लिए, एक शिक्षक को चाहिए कि वह
(A) एक ही प्रकार की शिक्षण विधियों का प्रयोग करें।
(B) टेक्स्ट-बुक का उपयोग करके सिखाएँ।
(C) छात्रों को सवाल करने की अनुमति नहीं दें।
(D) गतिविधि आधारित शिक्षण करें।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

8. एक अध्यापक रबी और खरीफ की फसलों के बारे में कुछ लिखता है ताकि बच्चे समझने में सक्षम हों। यह उद्देश्य किस संकल्पना के अन्तर्गत आएगा?
(A) मनोगत्यात्मक
(B) भावात्मक
(C) संज्ञानात्मक
(D) कौशल

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

9. हड़प्पा संस्कृति के निम्नांकित स्थलों में से किस स्थान से मिट्टी के हल का प्रतिरूप मिला है?
(A) मोहनजोदड़ो
(B) हड़प्पा
(C) कालीबंगन
(D) बनवाली

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

10. निम्नांकित किस कालखण्ड में मगध की राजधानी राजगृह से पाटलिपुत्र परिवर्तित की गई?
(A) तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व
(B) चौथी शताब्दी ईसा पूर्व
(C) पांचवी शताब्दी ईसा पूर्व
(D) छठी शताब्दी ईसा पूर्व

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

11. निम्नांकित में से किन शासकों ने ‘देवपुत्र’ की उपाधि धारण की थी?
(A) शृंगों ने
(B) शकों ने
(C) कुषाणों ने
(D) गुप्तों ने

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

12. निम्नांकित में से किस भाषा में प्रयाग प्रशस्ति रची गई है?
(A) पाली
(B) प्राकृत
(C) संस्कृत
(D) अवधी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

13. चारों बौद्ध संगीतियों के स्थलों को कालक्रमानुसार अवस्थित कीजिए।
(1) वैशाली
(2) राजगृह
(3) कुण्डलवन
(4) पाटलिपुत्र
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 4, 3, 2, 1
(C) 2, 1, 3, 4
(D) 2, 1, 4, 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

14. निम्नांकित में से किसने प्राचीन काल में ‘सुदर्शन झील’ के निर्माण अथवा पुनर्निर्माण में योगदान नहीं किया था?
(A) मौर्यों ने
(B) शृंगों ने
(C) शकों ने
(D) गुप्तों ने

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

15. ‘पेरिप्लस ऑफ दी ऐरिथ्रिअन सी’ पुस्तक में ‘ऐरिथ्रिअन’ शब्द किस सागर के लिए प्रयुक्त हुआ है?
(A) बाल्टिक सागर
(B) मृत सागर
(C) लाल सागर
(D) कैस्पियन सागर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

UTET Exam 2018 – Paper – 2 (Language Second – English) Official – AnswerKey

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 14 दिसम्बर 2018 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – Language Second – English की उत्तरकुंजी (Language – 2 (English) Part Answer Key). 

 

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8).

परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) :  Language – Second (English)
परीक्षा आयोजक (Organized
) : UBSE

कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Paper Set – C
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 14th Dec 2018

UTET Exam 2018
Paper – 2 (Junior Level)
Language – Second (English)

 

Direction (Q. No. 1 to 3) : Select the correct antonym (opposite of meaning) of the following –

1. India got freedom on August 15, 1947
(A) liberty
(B) slavery
(C) misery
(D) merry

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. We must accept good wishes of our is elders.
(A) departe
(B) protect
(C ) refuse
(D) defuse

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. Hindi teacher gave us important assignments today.
(A) exclusive
(B) inferior
(C) trivial
(D) stupid

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Direction : In question 4 select the most appropriate word to fill in the blanks in the given sentence.

4. The story that the traveller _________ was very interesting.
(A) explained
(B) repeated
(C) narrated
(D) revealed

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Direction : In questions (5 – 6) select the word with correct spellings for filling in the blanks in the following sentences :

5. Please give me a __________ of white paper.
(A) peice
(B) peace
(C) piese
(D) piece

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. My friend and I have ______ hobbies.
(A) diffrent
(B) different
(C) deferent
(D) defferent

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Direction Question No. (7 – 10) : Select the correct answer to the following questions :

7. Choose the word of incorrect spelling
(A) Grammar
(B) Pedagogy
(C) Mathematics
(D) Compocison

Show Answer/Hide

Answer – (D)

8. Identify the adverb in the given sentence :
The wicked (naughty) boy slapped the girl loudly.
(A) wicked
(B) slapped
(C) boy
(D) loudly

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. Select correct one word to substitute the underlined part of the following sentence :
The devil is not be seen with human eyes.
(A) invisible
(B) unvisible
(C) invincible
(D) indivisible

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. Choose the correct word order –
(A) I lent my pencil him.
(B) I lent him my pencil.
(C) Pencil my I lent him.
(D) My pencil I lent him.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Direction (Q.No. 11 – 14) : Read the passage given below and answer the questions that follow –

What will the historians of the future say? They will record that India produced a great leader, Gandhiji, and he taught people to work together. He taught them to break down the walls which separated the people from one another. He taught them to uplift the Harijans because it was his desire that everyone, irrespective of his caste, creed or religion, should enjoy equal rights and be free. The people of India rose as one man from the Himalayas to Kanyakumari, threw off some of the burdens from their backs and under the leadership of the great Gandhiji moved forward and won independence. After centuries, India’s star rose in the horizon. Its voice was heard in the councils of the world, because it was the real voice of India, And then these very people of India who had shown courage and determination, fell into a dream and into carelessness and quarrelled among themselves. Sometimes they fought in the name of religion, sometimes in the name of caste or language or state…..We should not lose ourselves in wrong directions. We cannot allow our country to fall. Let not this priceless treasure of our freedom slip through our hands because of our weakness.

11. What message has been conveyed by the author in the passage?
(A) The people of India rose as one man from the Himalayas to Kanyakumari.
(B) That fighting in the name of religion, caste, language or state will make us lose our freedom.
(C) The people of India who had shown courage and determination fell into a dream.
(D). Gandhiji taught people to work together and uplift ‘Harijans’.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. Two salient points from Gandhiji’s teaching to the people are –
(A) Everyone should enjoy equal rights and people should break down the walls which separate them, from one another.
(B) People should have courage and determination and fall into dream and carelessness.
(C) Should raise the voice and not uplift the Harijan.
(D) Should breakdown the walls to separate the people from one another.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. What impact did Gandhiji’s leadership have on the people and how did India gain thereby?
(A) That we should not lose ourselves in the right directions.
(B) That all Indians should move from Himalaya to Kanyakumari
(C) Under Gandhiji’s leadership people did not move anywhere to win independence.
(D) Gandhiji’s leadership united the people to rise as one man, moved forward and won freedom.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. What sorry state of affairs is prevailing in the country today?
(A) that freedom is a priceless treasure of a nation.
(B) that people are united from one and of the country to the another.
(C) that the people of India quarrel among themselves in the name of religion, caste, language or state.
(D) that the people should enjoy equal rights.

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UTET Exam 2018 – Paper – 2 (Language Second – Hindi) Official – Answer Key

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 14 दिसम्बर 2018 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – भाषा – द्वितीय (हिंदी) की उत्तरकुंजी (Language – 2 (Hindi) Part Answer Key). 

 

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8).

परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) :  भाषा – द्वितीय (हिंदी) (Language – Second (Hindi))
परीक्षा आयोजक (Organized
) : UBSE

कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Paper Set – C
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 14th Dec 2018

UTET Exam 2018
Paper – 2 (Junior Level)
भाषा – द्वितीय (हिंदी) (Language – Second (Hindi))

 

1. हिन्दी साहित्य सम्मेलन प्रयाग के प्रथम सभापति कौन थे?
(A) पुरुषोत्तमदास टण्डन
(B) मदन मोहन मालवीय
(C) के. एम. मुंशी
(D) उपेन्द्र नाथ अश्क

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

2. ‘अनुभव के आकाश में चाँद’ किसकी काव्य रचना
(A) मंगलेश डबराल
(B) लीलाधर जगूड़ी
(C) त्रिलोचन शास्त्री
(D) केदारनाथ अग्रवाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

3. सुमित्रानन्दन पंत को उनकी किस रचना के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला?
(A) लोकायतन
(B) ग्राम्या
(C) चिदम्बरा
(D) परिवर्तन

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

4. भाषा की कक्षा में कौन-सी शिक्षण-युक्ति सबसे कम प्रभावी है?
(A) उचित गति एवं प्रवाह के साथ पढ़ने पर बल देना
(B) शुद्ध उच्चारण पर अत्यधिक बल देना
(C) बच्चों की रुचि अनुसार परिचित विषय या प्रसंग पर चर्चा
(D) दूसरों की हस्तलिखित सामग्री, पत्र आदि पढ़वाना

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

5. भाषा शिक्षण में पाठ्य पुस्तक –
(A) साध्य है।
(B) साधन है।
(C) अनावश्यक है।
(D) एकमात्र संसाधन है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

6. भाषा के अभिव्यक्तात्मक कौशल हैं –
(A) बोलना, लिखना
(B) पढ़ना, लिखना
(C) सुनना, पढ़ना
(D) सुनना, बोलना

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

7. भाषा-अर्जन में महत्वपूर्ण है –
(A) पाठ्य-पुस्तक
(B) भाषा का शिक्षक
(C) भाषा के विभिन्न रूपों का प्रयोग
(D) भाषा का व्याकरण

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

8. नासिकेतोपाख्यान के रचयिता हैं
(A) लल्लू लाल
(B) सदल मिश्र
(C) प्रतापनारायण मिश्र
(D) सदासुखलाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

9. ‘श’, ‘स’ तथा ‘ष’ वर्गों को उच्चारण-स्थान के अनुसार क्रमानुसार कहा जाता है –
(A) मूर्धन्य, दंत्य तथा तालव्य वर्ण
(B) दंत्य, मूर्धन्य तथा तालव्य वर्ण
(C) तालव्य, दंत्य तथा मूर्धन्य वर्ण
(D) मूर्धन्य, तालव्य तथा दंत्य वर्ण

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

निर्देश : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों (प्रश्न सं. 10 से 13) के सर्वाधिक उचित उत्तर वाले विकल्प का चयन कीजिए।

समाज को यदि एक वृक्ष मान लिया जाए, तो अर्थनीति उसकी जड़ है, राजनीति आधार, विज्ञान आदि उसके तने हैं और संस्कृति उसके फूल। इसलिए नए समाज की अर्थनीति या राजनीति आदि पर ही हमें ध्यान नहीं देना है, बल्कि उसकी संस्कृति की ओर सबसे अधिक ध्यान देना है, क्योंकि मूल और तने की सार्थकता तो उसके फूल में ही है। फ़िर इन तीनों का सम्बन्ध परस्पर इतना गहरा है। कि आप इन्हें अलग-अलग कर भी नहीं सकते। नयी अर्थनीति और राजनीति के साथ एक नयी संस्कृति का विकास हमारी आँखों के सामने हो रहा है, भले ही हम उसे देख न पाएँ या उसकी ओर से आँखें मूंद लें। अन्य क्षेत्रों में हमारी पंचवर्षीय योजनाएँ आ रही हैं, किन्तु क्या यह आश्चर्य की बात नहीं है कि संस्कृति के विकास में प्रगति देने के लिए एक भी व्यापक योजना हमारे सामने नहीं आ रही है। जब राजनीति और अर्थशास्त्र दूसरी बड़ी-बड़ी योजनाओं में लगे हैं, ओ कलाकारों! चलो। हम अपनी परिमित शक्ति से इस क्षेत्र में कुछ काम कर दिखाएँ, आखिर यह क्षेत्र भी तो हमारा ही है। गुलाब की खेती के माली तो हम ही हैं। फूलों के संसार के भौंरे तो हम ही हैं, हम न करेंगे तो करेगा कौन?

10. समाज, राजनीति, अर्थनीति, विज्ञान और संस्कृति क्रमशः प्रतीक हैं –
(A) जड़, आधार, फूल, वृक्ष और तने के
(B) फूल, वृक्ष, मूल, आधार और तने के
(C) वृक्ष, आधार, जड़, तने और फूल के
(D) वृक्ष, मूल, आधार, फूल और तने के

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

11. आर्थिक विकास और वैज्ञानिक उन्नति के बावजूद हमारा विकास अधूरा है, जब तक –
(A) सांस्कृतिक उत्थान न हो
(B) राजनीतिक उन्नति न हो
(C) भौतिक विकास न हो
(D) आध्यात्मिक उन्नति न हो।

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

12. ‘गुलाब की खेती से लेखक का तात्पर्य है –
(A) सुंदर उद्यानों का निर्माण
(B) सौंदर्य की सृष्टि
(C) औद्योगिक विकास
(D) सांस्कृतिक अभ्युत्थान

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

13. सांस्कृतिक उत्थान में सर्वाधिक उत्तरदायी हैं
(A) राजनीतिज्ञ
(B) कलाकार
(C) वैज्ञानिक
(D) अर्थशास्त्री

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

14. निम्नलिखित वाक्य में प्रविशेषण हैं – अत्यन्त ऊँचे महल पर हंस बैठा है।
(A) हंस
(B) महल
(C) ऊँचे
(D) अत्यन्त

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

15. पहाड़ों, झीलों एवं नदियों के चित्र दिखाना शिक्षण के किस सूत्र को दर्शाता है?
(A) विशिष्ट से सामान्य की ओर
(B) स्थूल से सूक्ष्म की ओर
(C) पूर्ण से अंश की ओर
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

UTET Exam 2018 – Paper – 2 (Language First – English) Official – Answer Key

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 14 दिसम्बर 2018 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – Language First – English की उत्तरकुंजी (Language – 1 (English) Part Answer Key). 

 

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8).

परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) :  Language – First (English)
परीक्षा आयोजक (Organized
) : UBSE

कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Paper Set – C
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 14th Dec 2018

UTET Exam 2018
Paper – 2 (Junior Level)
Language – First (English)

 

Direction (Q. No. 1) : Change the degree of the underlined adjective into positive degree without changing the meaning of the sentence and select the appropriate option for that.

1. Mumbai is one of the richest cities in India.
(A) Mumbai is one of the rich city in India.
(B) Mumbai is among one of the rich cities in India.
(C) No other city in India is as rich as Mumbai.
(D) Very few cities in India are as rich as Mumbai.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Direction (Q. No. 2 – 3) : In the following questions choose the appropriate active voice from the given options.

2. The theatre was opened only last month.
(A) They opened the only theatre last month.
(B) They opened the theatre only last month.
(C) They had opened the theatre only last month.
(D) They had been opened the theatre only last month.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. He will be greatly surprised if he is chosen.
(A) It will greatly surprise him if they choose him.
(B) It will greatly surprise them if they choose him.
(C) It will be greatly surprise him if they choose him.
(D) It will greatly be surprise him if they choose him.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Direction (Q. No. 4) : In the following question select the most suitable option for the direct narration.

4. He proposed that they should wait for the award.
(A) He said, “We should wait for the award”.
(B) He said, “You should wait for the award”.
(C) He said, “Let them wait for the award”.
(D) He said , “Let us wait for the award”.

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Direction (Q.No. 5) : In the following sentence omit ‘too’ without changing its meaning and select the appropriate option for that.

5. The house is too large, not to be able to accomodate everybody.
(A) The house is so large that it will not be able to accomodate everybody.
(B) The house is not so large that it will be able to accomodate everybody.
(C) The house is so large that it will be able to accomodate everybody.
(D) The house is so larger that it will be able to accomodate everybody. :

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Direction (Q. No. 6): Select the word nearest in meaning to underlined part.

6. The resignation of Chief Minister is intriguing.
(A) Secret
(B) interesting
(C) curious
(D) diplomatic

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Direction (Q. No. 7 – 10): Read the passage given below and answer the questions that follow by selecting the most appropriate option.

Stammering is a habit disorder linked with lack of self-confidence. Basically, for a child to understand a language, there are four stages. The first is learning to understand the spoken language and second is speaking. Both of these usually develop around the age of two. The third stage is speaking complex sentences, which develops at around 3rd and the fourth , is when the child recognises the written alphabet. In 80% of children while the 3rd and 4th stages are at play, the first two get disturbed because something new is being incorporated in the mind. This is absolutely normal. But what over cautious mothers do is fret a lot and the child develops a fear which later manifests itself as stammering. In fact, most text books on stammering state in bold that, “Had there not been any over cautious mothers, hardly any one would have-suffered from stammering.” Fluency can be incorporated in the speech of such patients through hypnosis.

7. Stammering is caused because of –
(A) Physical disorder
(B) Hindered growth
(C) Lack of self confidence
(D) Lack of understanding

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. The second stage of a Child’s understanding the language is –
(A) Speaking
(B) Writing
(C) Listening
(D) Reading

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ________ are basically the reason for developing a fear in child’s mind-
(A) Parents
(B) Over cautious mothers
(C) Fathers
(D) Teachers

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. Fluency in such patients can be incorporated in the speech of such patients through –
(A) Hypnosis
(B) Slap
(C) Punishment
(D) Symbiosis

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Direction (Q. No. 11 – 14): Read the poem given below and answer the questions that follow by selecting the most appropriate option.

How happy is he born or taught
That serveth not another’s will;
Whose armour is his honest thought,
And simple truth his utmost skill;

Whose passions not his master are,
Whose soul is still prepared for death;
Untied unto the world with care,
Of princely love or vulgar breath;

Who hath his life from rumours freed,
Whose conscience is his strong retreat;
Whose state can neither flatterers feed,
Nor ruin make oppressors great;

Who envies none whom chance doth raise
Nor vice; who never understood
How deepest wounds are given with praise;
Nor rules of state, but rules of good;

Who God doth late and early pray
More of his grace than gifts to lend;
Who entertains the harmless day
With a well chosen book or friend;

This man is free from servile bands
Of hope to rise, or fear to fall;
Lord of himself, though not of lands;
And having nothing, he hath all.

11. In this poem the poet tells the qualities of –
(A) A happy man
(B) An honest man
(C) An ordinary man
(D) A religious man

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. In this poem the life of the man is free from –
(A) Peace
(B) Rumours
(C) Rest
(D) Force

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. In this poem the man prays to God for
(A) His grace
(B) Precious gifts
(C) Joyful life
(D) Good friends

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. Point out the figure of speech in the line, “And having nothing, he hath all”.
(A) Personification
(B) Simile
(C) Metaphor
(D) Oxymoron

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. Fluency in English can be developed through –
(A) Creating opportunities to use the target language for communication.
(B) The teacher talking for most of the time.
(C) The teacher being alert to spot the errors and correct them.
(D) Allowing students who are not confident to have the freedom to be quiet.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UTET Exam 2018 – Paper – 2 (Child Development and Pedagogy) Official – Answer Key

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 14 दिसम्बर 2018 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान की उत्तरकुंजी (Child Development and Pedagogy Part Answer Key). 

 

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Junior Level
(Class 6 to Class 8).

परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) :  बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान (Child Development and Pedagogy)
परीक्षा आयोजक (Organized
) : UBSE

कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Paper Set – C
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 14th Dec 2018

UTET Exam 2018
Paper – 2 (Junior Level)
बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान (Child Development and Pedagogy)

 

1. इंडिविज्यूलाइज़्ड एडुकेशन प्लान (वैयक्तिक शिक्षण योजना) एक लिखित कथन है जो कि ऐसे विद्यार्थियों के लिए एक कार्यक्रम है जो –
(A) उच्च बुद्धि वाले हों
(B) सृजनात्मक हों
(C) विशेष आवश्यकता वाले हों
(D) उच्च अभिप्रेरणा वाले हों

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

2. ए.डी.एच.डी. बच्चों की विशेषताएं हैं –
(i) ध्यान न केन्द्रित कर पाना
(ii) अतिसक्रियता
(ii) आवेगशीलता
(A) केवल (i)
(B) (i) व (ii)
(C) (i), (ii), (iii)
(D) केवल (i)

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

3. नर्तक एवं खिलाड़ी अच्छे होते हैं ______ बुद्धि में
(A) गणितीय
(B) स्थानिक
(C) शारीरिक-गत्यात्मक
(D) अंतर्वैयक्तिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

4. विकास की किस अवस्था में अमूर्त, आदर्शवादी एवं तार्किक चिंतन प्रतीत होता है ?
(A) संवेदी-पेशीय
(B) प्रासंक्रियात्मक
(C) मूर्त संक्रियात्मक
(D) औपचारिक संक्रियात्मक

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

5. निम्नलिखित में से किस अधिगम सिद्धान्त द्वारा पुरस्कार और दण्ड किसी व्यक्ति के विकास को दिशा देता है ?
(A) स्किनर का अधिगम सिद्धान्त
(B) पावलॉव का अधिगम सिद्धान्त
(C) पियाजे का अधिगम सिद्धान्त
(D) बैन्डूरा का अधिगम सिद्धान्त

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

6. यदि आप किसी बच्चे के विषय में विस्तृत जानकारी एकत्र करना चाहते हैं (परिवार का इतिहास, विद्यालय की पृष्ठभूमि आदि) तो आप किस अध्ययन विधि का प्रयोग करेंगे?
(A) केस स्टडी
(B) अवलोकन
(C) साक्षात्कार
(D) सर्वेक्षण

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

7. माना आपके पास 500 रुपये हैं। आप बाजार जाते हैं और 150 रुपये की सब्जी, 275 रुपये के फल और 50 रुपये का दूध खरीदते हैं। आप बाजार में मोहन से मिलते हैं, उसे कुछ पैसे चाहिए। आप उसे कितने पैसे देंगे?
यह उदाहरण है –
(A) समझ आधारित प्रश्न का
(B) ज्ञान आधारित प्रश्न का
(C) अनुप्रयोग आधारित प्रश्न का
(D) वस्तुनिष्ठ प्रश्न का

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

8. निबंधात्मक प्रश्नों के निर्माण के क्या लाभ हैं?
1. वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की तुलना में इन्हें बनाना कठिन है।
2. ये लेखन कौशल एवं योग्यता का मूल्यांकन करते हैं।
3. ये चिन्तन और समस्या समाधान कौशलों के अनुप्रयोग पर बल देते हैं।
(A) 1, 2, 3
(B) 1 और 2
(C) 2 और 3
(D) 1 और 3

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

9. प्लस कॅरिकुलर (जमा पाठ्यक्रम) गतिविधियाँ क्या है –
(1) ब्रेल का प्रयोग
(2) अभिमुखीकरण एवं गतिशीलता
(3) दैनिक जीवन कौशल
(4) संवेदी प्रशिक्षण
(A) 1, 2, 3
(B) 1, 3, 4
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 1, 2, 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

10. कथन (S) – परीक्षा के दौरान व्यक्ति दुश्चिता का अनुभव करता है।
कारण (R) – मनोवैज्ञानिक दबाव वे कहलाते हैं। जो हमारे मन में उत्पन्न होते हैं।
(A) S और R दोनों सही हैं और R, S का सही स्पष्टीकरण है।
(B) S और R दोनों सही हैं किन्तु R, S का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) S सही है किन्तु R गलत है।
(D) S गलत है किन्तु R सही है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

11. अंतर्वैयक्तिक कौशल हैं –
(A) दूसरों के प्रति तदनुभूति एवं सुनने की क्षमता
(B) समय प्रबंधन रणनीति
(C) दूसरों की सहायता करने की इच्छा
(D) स्व का ज्ञान

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

12.. समस्या समाधान को प्रभावित करने वाले कारक हैं –
(1) कार्यात्मक अटलता
(2) मानसिक वृत्ति
(3) समस्या का स्वरूप
(4) प्रशिक्षण
(A) 1, 2, 3
(B) 3 और 4
(C) 1, 2, 3, 4
(D) 2, 3, 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

13. आगमनात्मक तर्कणा किस प्रकार के चिंतक द्वारा प्रयोग में लाई जाती है –
(A) सृजनात्मक चिंतक
(B) आलोचनात्मक चिंतक
(C) निगमनात्मक चिंतक
(D) सादृश्यवाची चिंतक

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

14. निम्नलिखित में से कौन-सा सामाजिक अभिप्रेरक नहीं है –
(A) उपलब्धि की आवश्यकता
(B) भूख, प्यास वे नींद की आवश्यकत
(C) अनुमोदन की आवश्यकता
(D) संबंधन की आवश्यकता

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

15. विस्मरण को प्रभावित करने वाले कारक हैं –
(A) सीखे जाने वाले विषय की प्रकृति
(B) सीखने की विधि
(C) एकांशों का क्रमिक स्थान
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

UTET Exam 2018 – Paper – 1 (Mathematics) Official – Answer Key

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 14 दिसम्बर 2018 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – गणित (Mathematics) Answer Key. 

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) :  गणित (Mathematics)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UBSE
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Paper Set – B

परीक्षा तिथि (Exam Date) – 14th Dec 2018

UTET Exam 2018
Paper – 1 (Primary Level)
गणित (Mathematics)

 

1. निम्न में से क्या, वर्तमान में गणित शिक्षण की एक प्रमुख समस्या है?
(A) गणित शिक्षक की शिक्षण विधियां
(B) गणित उपकरणों को प्रयोग करने की क्षमता
(C) कक्षा संचालन की योग्यता
(D) शिक्षण विधियों का ज्ञान

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

2. गणित के समावेशी कक्षा-कक्ष में दृष्टि बाधित शिक्षार्थियों की आवश्यकताओं को संबोधित करने के लिए आपकी क्या नीति होगी?
(A) शिक्षार्थियों को विशेष शिक्षक के पास भेजेंगे
(B) उनके लिए वैकल्पिक अध्यापन-अधिगम और आकलन पद्धति की अभिकल्पना करेंगे।
(C) गणित के बदले कोई दूसरा विषय दे देंगे
(D) गणित में उच्च अंक प्राप्त करने वालों के साथ उनके जोड़े बना देंगे

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

3. रेखीय व्यंजक के योग में एक बहुत सामान्य त्रुटि देखी जाती है, जैसे 6x+2=8x । इस प्रकार की त्रुटि को कहते हैं –
(A) तुच्छ त्रुटि
(B) प्रकमणपरक त्रुटि
(C) संकल्पनात्मक त्रुटि
(D) लापरवाह त्रुटि

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

4. एक ऋणात्मक परिमेय संख्या का गुणन प्रतिलोम है –
(A) एक धनात्मक परिमेय संख्या
(B) एक ऋणात्मक परिमेय संख्या
(C) 0
(D) 1

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

5. फलों के एक सलाद की रेसिपी के लिए 1/2 कप चीनी की आवश्यता है। फलों के इसी सलाद की एक अन्य रेसिपी के लिए, दो बड़े चम्मच चीनी की आवश्यकता है। यदि 1 बड़ा चम्मच 1/16 कप के समतुल्य है, तो पहली रेसिपी को कितिनी अधिक चीनी की आवश्यकता है?
(A) ⅛ कप
(B) 5/16 कप
(C) 3/8 कप
(D) 7/16 कप

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

6. आंकड़ें 9, 8, 4, 3, 2, 1, 6, 4, 8, 10, 12, 15, 4, 3 को परिसर है –
(A) 15
(B) 14
(C) 12
(D) 10

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

7. एक आलेख, जो ऐसे आँकड़ों को प्रदर्शित करता है, जो प्रायः सतत रूप से समय अवधि के अनुसार बदलते रहते हैं, निम्न है –
(A) दंड आलेख
(B) पाई चार्ट
(C) आयत चित्र
(D) रेखा आलेख

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

8. मानव शरीर में लगभग 100 बिलियन सैल (कोष) हैं। इस संख्या को घातांकीय रुप में लिखा जा सकता है।
(A) 109
(B) 1010
(C) 1011
(D) 1012

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

9. रमेश के पास के पास निम्न तीन बर्तन है
(a) त्रिज्या r और ऊँचाई h वाला एक बेलनाकार बर्तन A
(b) त्रिज्या 2r और ऊँचाई h/2 वाला एक वेतनाकार बर्तन B
(c) विमाओं r x r x h वाला एक घनाभाकार वर्तन C
इन बर्तनों की इनके आयतनों के अनुसार आरोही क्रम में व्यवस्था है –
(A) A, B, C
(B) B, C, A
(C) C, A, B
(D) व्यवस्थित नहीं किये जा सकते।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

10. ठोस को एक आकार से दूसरे आकार में बदलने पर, नये आकार का आयतन –
(A) बढ़ जाता है।
(B) घट जाता है।
(C) वही रहता है।
(D) दुगुना हो जाता है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

11. दिया है कि 0<p<q<r<s तथा p, q, r, s पूर्णांक हैं, निम्न में से कौन सबसे छोटा है?
(A)
(B)
(C)
(D) 

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

12. संलग्न चित्र में a और b हैं –
UPTET 2018 AnswerKey
(A) एकांतर वाह्य कोण
(B) संगत कोण
(C) एकांतर अंतःकोण
(D) उर्ध्वाधर सम्मुख कोण

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

13. एक त्रिभुज की भुजाओं की लम्बाइयाँ (सेमी.में) 10, 6.5 तथा a हैं, जहाँ a एक पूर्ण संख्या है। का न्यूनतम मान हो सकता है –
(A) 3
(B) 5
(C) 6
(D) 4

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

14. यदि (x + y) का 15% = (x – y) का 25% है, तो y का कितना प्रतिशत x के बराबर होगा?
(A) 10%
(B) 50%
(C) 200%
(D) 400%

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

15. संख्या संख्या से कितनी अधिक है –
(A)
(B)
(C)
(D)

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

UTET Exam 2018 – Paper – 1 (Second Language – Hindi) Official – Answer Key

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 14 दिसम्बर 2018 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – भाषा द्वितीय – हिंदी (Second Language – Hindi) Answer Key. 

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) :  भाषा द्वितीय – हिंदी (Second Language – Hindi)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UBSE
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Paper Set – B

परीक्षा तिथि (Exam Date) – 14th Dec 2018

UTET Exam 2018
Paper – 1 (Primary Level)
भाषा द्वितीय – हिंदी (Second Language – Hindi)

1. भाषा एक ______ विषय है।
(A) सैद्धान्तिक
(B) व्यावहारिक
(C) नीरस
(D) चुनौतीपूर्ण

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

2. कहानियाँ बच्चों के भाषा-विकास में किस प्रकार सहायक है?
(A) ये भाषिक नियम ही सिखाती हैं।
(B) बच्चों के खाली समय का सदुपयोग करने में मदद करती हैं।
(C) ये पाठ्यपुस्तक का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा
(D) ये बच्चों की कल्पनाशक्ति, सृजनात्मकता और चिन्तन को बढ़ावा देती हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

3. व्याकरण-शिक्षण की आगमन विधि की विशेषता है –
(A) पहले उदाहरण प्रस्तुत करना
(B) पहले नियम बताना
(C) पहले नियम का विश्लेषण करना
(D) पहले मनोरंजक गतिविधियाँ कराना

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

4. निम्नलिखित में से किसके अभाव में हम पढ़ नहीं सकते?
(A) बारहखड़ी से परिचय
(B) वर्णमाला की क्रमबद्धता का ज्ञान
(C) संयुक्ताक्षरों की पहचान
(D) लिपि से परिचय

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द ‘यौगिक’ है?
(A) चकमक
(B) गणेश
(C) मानवता
(D) अपयश

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

6. ‘सखी’ एवं ‘भ्रमर’ का समानार्थी शब्द है.
(A) भौरा
(B) दोस्त
(C) मित्र
(D) अलि

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

7. मातृभाषा शिक्षण का उद्देश्य नहीं है .
(A) भाषा तत्वों का ज्ञान
(B) विषय वस्तु का ज्ञान
(C) भौतिक तत्वों का वैज्ञानिक ज्ञान प्रदान करना
(D) पढ़कर समझने की योग्यता अर्जित करना

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

8. उच्चारण की दृष्टि से व्यंजन ‘ण’ का स्थान है
(A) तालु
(B) जीभ
(C) दाँत
(D) नासिका

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

9. निम्नलिखित में से कौन ‘रस निष्पत्ति’ से सम्बद्ध नहीं है।
(A) विभाव
(B) अनुभावे
(C) संचारी
(D) अभाव

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

10. दिए हुए शब्दों में भिन्न अर्थ वाला शब्द है .
(A) रश्मि
(B) अंशु
(C) मयूख
(D) निकेत

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

11. ‘तुरंग’ शब्द का अर्थ है –
(A) बिजली
(B) हाथी
(C) घोड़ा
(D) शेर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

12. कौन सा शब्द बहुव्रीहि समास का सही उदाहरण है?
(A) निशिदिन
(B) त्रिभुवन
(C) महापुरुष
(D) पंचानन

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

13. ‘उर्वशी’ महाकाव्य किस हिन्दी कवि की रचना है
(A) सुमित्रानन्दन पंत
(B) निराला
(C) महादेवी वर्मा
(D) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

14. भारत का प्रथम हिन्दी समाचार-पत्र कौन-सा है
(A) उदन्त मर्तण्ड
(B) अल्मोड़ा अखबार
(C) समाचार सुधा वर्षण
(D) बाह्मण

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

UTET Exam 2018 – Paper – 1 (First Language – English) Official – Answer Key

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 14 दिसम्बर 2018 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – First Language – English Part Answer Key. 

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) :  First Language – English
परीक्षा आयोजक (Organized) : UBSE
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Paper Set – B

परीक्षा तिथि (Exam Date) – 14th Dec 2018

UTET Exam 2018
Paper – 1 (Primary Level)
First Language – English

 

1. Read the sentence and choose the correct alternative.
‘The secretary and treasurer is absent’ –
(A) One person is having the post of the secretary and treasurer
(B) One person is having the post of the secretary and the other person is having the post of treasurer
(C) No Person holds any post
(D) All are correct

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. We said to them, “who has misguided you?” Choose the correct alternative out of the following.
(A) We said to them who misguided them
(B) We asked them who had misguided them.
(C) We told them by whom they had been misguided.
(D) We asked them if they had misguided them.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

3. If I had a degree, I could get a job easily. Conditional of this type says-
(A) something did not happen because a certain condition was not fulfilled.
(B) that something will happen if a certain condition is fulfilled.
(C) that the condition will be fulfilled.
(D) When we talk about something which we don’t expect to happen or which is purely Imaginary

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Direction (Q. No. 4 to 7) : Read the instructions given below and answer the questions that follow by selecting the most appropriate option out of the four alternatives available.

On his first day in office as President, when Abraham Lincoln entered to give his inaugural address, one man stood up. He was a rich Aristocrat. He said, “Mr. Lincoln, you should not forget that your father used to make shoes for my family.” And the whole Senate laughed; they thought they had made a fool of Lincoln.
But certain people are made of a totally different mettle. Lincoln looked at the man directly in the eye and said, “Sir, I know that my father used to make shoes for your family, and there will be many others here, because he made shoes the way nobody else can.
He was a creator. His shoes were not just shoes; he poured his whole soul into them. I want to ask you, have you any complaint? Because I know how to make shoes myself. If you have any complaint I can make you another pair of shoes. But as far as I know, nobody has ever complained about my father’s shoes. He was a genius, a great creator and I am proud of my father”.
The whole Senate was struck dumb. They could not understand what kind of man Abraham Lincoln was. He was proud because his father did his job so well that not even a single complaint had ever been heard.

4. The word from the passage which means –
‘quality of determination to do something successfully’ is –
(A) Genius
(B) Mettle
(C)Creator
(D) Complaint

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. A rich aristocrat talked of Lincolon’s father to make him feel
(A) very proud
(B) very glad
(C) much ashamed
(D) frightened

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. Lincolon said that his father was a creator because according to him
(A) he made very fine shoes
(B) his shoes lasted long
(C) he put life into his shoes
(D) he never had any complaint against his shoes

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. Lincolon showed that he was
(A) a proud man
(B) an unusual man
(C) an obedient son
(D) a shameless son

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Direction (Q. No. 8 to 11): Read the poem carefully and select the most appropriate option from the alternatives given.

In the deep kingdom underground
There is no light and little sound
Down below the earth’s greenfloor
The rabbit and the mole explore.
The quarrying ants run to and fro
To make their populous empires grow.
Do they, as I pass overhead
Stop in their work to bear me tread?
Some creatures sleep and do not toil
Secure and warm beneath the soil
Sometimes a fork or spade intrudes
Upon their earthly solitudes,
Downward the branching tree roots spread
Into the country of the dead.
Deep down, the buried rocks and stones
Are like the earth’s gigantic bones.
In the dark kingdom underground
How many marvellous things are found.

8. The kingdom underground is ________ .
(A) noisy
(B) active
(C) lazy
(D) none of the above

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. There is _______ underground.
(A) no light and little sound
(B) Light and sound
(C) no light
(D) only light and no sound

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. Man often disturbs the underground world with _______ .
(A) implements and tools
(B) only implements
(C) only tools
(D) none of the above

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. Deepdown, the buried rocks and stones
Are like the earth’s gigantic bones.
The figure of speech is used in the above mentioned lines :
(A) Metaphor
(B) Personification
(C) Hyperbole
(D) Simile

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. The statement ‘Language is culture preserving and culture-transmitting’ is –
(A) false statement
(B) partially false statement
(C) true statement
(D) partially true statement

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. A school or class to prepare children aged five is called –
(A) Ugature
(B) Kindergarten
(C) Kelptomania
(D) Primary school

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. A child speaks in the beginning –
(A) consonant sounds
(B) dipthongs
(C) tripthongs
(D) vowel sounds

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. Which of the Pronunciation drills is the excellent means of forming correct speech?
(A) sound
(B) intonation
(C) habits
(D) skills

Show Answer/Hide

Answer – (C)

UTET Exam 2018 – Paper – 1 (Child Development and Pedagogy) Official – Answer Key

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 14 दिसम्बर 2018 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) परीक्षा का आयोजन किया गया। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2018 – बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान की उत्तरकुंजी (Child Development and Pedagogy Part Answer Key). 

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) :  बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान (Child Development and Pedagogy)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UBSE
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30
Paper Set – B

परीक्षा तिथि (Exam Date) – 14th Dec 2018

UTET Exam 2018
Paper – 1 (Primary Level)
बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान (Child Development and Pedagogy)

 

1. उस स्थान को पहचानिये जो “अली यावर जंग प्रवण बाधितों का राष्ट्रीय संस्थान, मुम्बई” का क्षेत्रीय केन्द्र नहीं है :
(A) कोलकाता
(B) चंडीगढ़
(C) नई दिल्ली
(D) भुवनेश्वर

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा एक विशिष्ट उपलब्धि परीक्षण नहीं है –
(A) निदानात्मक परीक्षण
(B) सादृश्य परीक्षण
(C) कौशल परीक्षण
(D) भाषा परीक्षण

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

3. पढ़ाई में पिछड़े हुए कुछ बालकों के प्रति आपका दृष्टिकोण कैसा होगा?
(A) कठोर
(B) सहानुभूतिपूर्ण
(C) उदार
(D) स्नेहपूर्ण

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

4. बच्चे के व्यक्तित्व के सौहार्दपूर्ण विकास के लिये माता-पिता को चाहिये
(A) अधिक सुरक्षा प्रदान करना
(B) बच्चे की अन्य बच्चों के साथ नियमित रूप से तुलना करना
(C) घर में अनुकूल वातावरण प्रदान करना
(D) योग्य अध्यापकों के साथ व्यस्त रखना

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा सीखने को प्रभावित करने वाला कारक शिक्षक से सम्बन्धित है?
(A) बैठने की उचित व्यवस्था
(B) शिक्षण-अधिगम संसाधनों की उपलब्धता
(C) पाठ्यक्रम की प्रकृति अथवा सीखने के अनुभव
(D) विषय-सामग्री में महारत हासिल होना।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

6. मानव व्यक्तित्व परिणाम है –
(A) पालन-पोषण और शिक्षा का
(B) आनुवंशिकता और पर्यावरण के बीच अन्तः क्रिया का
(C) केवल पर्यावरण का
(D) केवल आनुवंशिकता का

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

7. शारीरिक विकास किस स्तर पर तेजी से होता है?
(A) पूर्व बाल्यावस्था में
(B) शैशवावस्था में
(C) किशोरावस्था में
(D) विद्यालयी अवस्था में

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

8. कोहलवर्ग के अनुसार एक शिक्षक बच्चों में नैतिक मूल्य पैदा कर सकता है –
(A) धार्मिक शिक्षा को महत्व देकर
(B) व्यवहार के स्पष्ट नियमों को बताकर
(C) नैतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श में उनको शामिल कर
(D) “व्यवहार कैसा करना है” पर सख्त निर्देश देकर

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

9. पियाजे का सिद्धान्त सम्बन्धित है बालक के –
(A) मनोवैज्ञानिक विकास से
(B) संवेगात्मक भावनाओं से
(C) संज्ञानात्मक विकास से
(D) शारीरिक विकास से

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

10. निम्नलिखित में से कौन सा पक्ष शारीरिक विकास से सम्बन्धित नहीं है?
(A) नाड़ी तन्त्र
(B) अन्तःस्रावी ग्रन्थियाँ
(C) शरीर का ढाँचा
(D) प्रत्यक्षीकरण

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

11. मूल्यांकन प्रक्रिया के मुख्य पद हैं :
(A) शैक्षिक उद्देश्य
(B) सीखने के अनुभव
(C) व्यावहारात्मक परिवर्तन
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

12. अभिप्रेरणात्मक चक्र के प्रमुख कृमिक कदम क्या हैं ?
(A) आवश्यकता
(B) प्रणोद
(C) प्रोत्साहन
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

13. पियाजे के ज्ञानात्मक विकास की प्रथम अवस्था विजय पाने से सम्वन्धित है
(A) वस्तु पर
(B) तर्क पर
(C) प्रतीक/ चिन्ह पर
(D) उपरोक्त सभी पर

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

14. निम्नलिखित में से कौन सा अनौपचारिक शिक्षा का स्रोत नहीं है?
(A) अभिभावकों द्वारा दी गई शिक्षा
(B) कक्षा-कक्ष शिक्षण के माध्यम से दी जाने वाली शिक्षा
(C) मित्र-समूह द्वारा दी गई शिक्षा
(D) पड़ोसियों द्वारा दी गई शिक्षा

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

15. “समानता के लिये शिक्षा” की संकल्पना पर बल दिया है –
(A) राधाकृष्णन आयोग ने
(B) मुदालियर आयोग ने
(C) कोठारी आयोग ने
(D) राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 1986 ने

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

UTET Exam Paper 2017 – Environmental Studies (Solved Paper)

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् (UBSE – Uttarakhand Board of School Education) द्वारा 22 जनवरी 2017 को UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) परीक्षा का आयोजन किया गया था। UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Exam Paper 2017 – पर्यावरणीय अध्ययन की उत्तरकुंजी (Environmental Studies Part Answer Key). 

UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test) Primary Level
(Class 1 to Class 5).

परीक्षा (Exam) : UTET (Uttarakhand Teachers Eligibility Test)
भाग (Part) : पर्यावरणीय अध्ययन (Environmental Studies)
परीक्षा आयोजक (Organized) : UBSE
कुल प्रश्न (Number of Question) : 30

UTET Exam Paper 2017
पर्यावरणीय अध्ययन (Environmental Studies)

1. निम्न में रखी की फसलें हैं।
(a) धान, चना
(b) गहू, मक्का
(c) मक्का, घाने
(d) चना, गहूँ

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)
Note – रबी की फसल के अन्तर्गत गएँ, चना, अलि, मटर, सरसो, मसूर आदि आते हैं। इन फसलों की बुआई अक्टूबर-नवम्बर में की जाती है तथा मार्च-अप्रैल में काट ली जाती है।

2. पौधो को वायुमण्डल का शुद्धिकारक कहा जाता है. क्योंकि इसमें होती है।
(a) श्वसन की क्रिया
(b) वाष्पोत्सर्जन की क्रिया
(c) प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया
(d) में सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)
Note – पौधों को वायुमण्डल को शुद्धिकारक कहा जाता है, क्योंकि इसमें प्रकाश संश्लेषण की क्रिया होती है। पौधे प्रकाश संश्लेषण क्रिया के फलस्वरुप कार्बनडाई ऑक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन गैस का उत्सर्जन करती है, जिसके कारण वायुमण्डल शुद्ध बना रहता है।

3. ‘तरुण भारत संघ’ के राजेन्द्र सिंह को किस कार्य के लिए मैग्सेसे पुरस्कार दिया गया?
(a) अत संरक्षण
(b) सामुदायिक वानिकी
(c) वनों के संरक्षण
(d) सौर ऊर्जा

Show Answer/Hide

उत्तर –  (a) 
Note – तरुण भारत संघ के राजेन्द्र सिंह को जल संरक्षण के संदर्भ में किये गए प्रयासों के लिए जाना जाता है। इन्हें भारत का जलपुरुष भी कहा जाता है। इन्हें जल संरक्षण कार्य के लिए मैग्सेस एवार्ड एवं स्टॉकहोम वाटर पुरस्कार प्रदान किया गया।

4. कौन-सी गैस अधिकतम भूमण्डलीय तापमान वृद्धि के लिए उत्तरदायी है?
(a) क्लोरोफ्लोरोकार्बन
(b) मेथेन
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) नाइट्रस ऑक्साइड

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)
Note – भूमण्डलीय तापमान वृद्धि के लिए उत्तरदायी गैसे को ग्रीन हाउस गैसे कहा जाता है। ये पैसे कार्बनडाई ऑक्साइड, मेथेन, नाइट्रस आक्साइड, क्लोरोफ्लोरो कार्बन तथा जलवाष्प होती है। इन गैसो में कार्बनडाइ आक्साइड सर्वाधिक उत्तरदायी होती है।

5. घरेलू मवेशी तथा भेड़ किन हरितगृह गैस के उत्पादन के लिए उत्तरदायी है?
(a) ओजान
(b) नाइट्रस ऑक्साइड
(c) क्लोरोफ्लोकार्बन
(d) मेथेन

Show Answer/Hide

उत्तर – (d) 
Note – घरलू मवेशी तथा भेड़ मेथेन गैस के उत्पादन के लिए उत्तरदायी है। मवेशी के जुगाली करने की प्रक्रिया के अंतर्गत मेथेन का उत्सर्जन होता है।

6. वनों के कटान के प्रमुख परिणाम है।
I. वन्य-प्राणियों के प्राकृतिक आवास का विनाश
II. जल-चक्रण पर प्रभाव
III. मृदा अपरदन
उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?
(a) केवल I
(b) I और II
(c) केवल II
(d) I, II और III

Show Answer/Hide

उत्तर – (d) 
Note – वनों की कटाई का सीधा प्रभाव हमारे पारितंत्र पर पड़ता है। वनों की कटाई से वन्य-प्राणियों के प्राकृतिक आवास का विनाश तथा जल चक्रण पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है। वनों की कटाई में मृदा अपरदन और आकस्मिक बाढ़े जैसे घटना घटित होती हैं। वनो की कटाई से मृदा सूखने लगती है उममें पोषक तत्वों की कमी होने लगती है जिससे मृदा अपरदन की प्रक्रिया शुरु हो जाती हैं। वनावरण के कम होने से मृदा अपरदन तीव्र गति से होता है, जिससे नदियों में गाद जमाव की समस्या होती है। वन मृदा के अपरदन एवं भू-स्खलन को रोकते है जिससे बाढ़, सूखे की तीव्रता में कमी आती है।

7. नदी-मुहानों के लक्षण हैं-
(a) ताजा एवं खारा जल
(b) समृद्ध जैव-विविधता
(c) अधिक उत्पादकता
(d) ये सभी

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)
Note – नदी मुहाने के निम्न लक्षण है- ताजा अल एवं खास जल, समृद्ध जैव-विविधता, अधिक उत्पादकता।

8. खाद्य शृखला द्वारा घातक रसायनों की निरंतर बढ़ती मात्रा कहलाती है।
(a) पारिस्थितिक संतुलन
(b) जैव-सान्द्रण
(c) वाद्य स्तर
(d) जैव-अपघटन

Show Answer/Hide

उत्तर – (b) 
Note – खाद्य शृखला द्वारा घातक रसायनों की निरन्तर बढ़ती मात्रा जैव सान्द्रण कहलाती है। जैव सान्द्रण में पर्यावरण में किसी प्रदूषक को खाद्य श्रृंखला के प्रथम जीव में सान्द्रण बढ़ता जाता है।

9. केदारनाथ अभयारण्य निम्न के लिए जाना जाता है।
(a) बाघों के लिए
(b) हाथियों के लिए
(c) पक्षियों के लिए
(d) कम्तूरी मृग के लिए

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)
Note – केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण्य उत्तराखण्ड के चमोली  जिले की अलकनंदा घाटी में स्थित है। इस अभ्यारण्य के नाम केदारनाथ मंदिर के नाम पर रखा गया है। यह अभ्यारण्य कस्तूरी मृग के लिए जाना जाता है। इसलिए इस अभ्यारण्य को केदारनाथ कस्तूरी मृग अभ्यारण्य कहते है क्योंकि यह कस्तूरी मृग की विलुप्त प्राय प्रजाति का संरक्षण करता है।

10. किस मृदा में जल धारण क्षमता अधिक होती है।
(a) रामद
(b) बलुई
(c) चिकनी
(d) बारीक बालू

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)
Note – चिकनी मिट्टी में जल धारण क्षमता अधिक होती हैं। चिकनी मिट्टी के कणों का आकार 0.002μ से कम होती है। ये भूरेरंग की होती है जो प्रायः नदियों के किनार देखने को मिलती है।

11. ‘भारत में हरित- क्रान्ति का जनक’ कहा जाता है?
(a) प्रो. बीरबल साहनी को
(b) डॉ. एम एस स्वामीनाथन को
(c) प्रो. एम ओ पी आर्यगर का
(d) डॉ. वी कुरियन को

Show Answer/Hide

उत्तर – (b) 
Note – डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रान्ति का जनक’ (Father of green Evolution in India) कहा जाता है। इन्होंने गेहूं की विभिन्न प्रजातियों की आनुवंशिकी का अध्ययन किया जिससे एक नये प्रकार के गेहूं C-57 को पंजाब में विकास हुआ। इन्हीं के सफल प्रयासों के कारण 1960 के दशक के अंतिम वर्षो में भारत में हरित क्रांन्ति सफल हो पाई।

12. बर्फ पर अंडे देने वाला पक्षी है
(a) आर्कटिक टर्न
(b) हमिंग बर्ड
(c) एलबैट्रास
(d) पग्विन

Show Answer/Hide

उत्तर – (d)
Note – पेल्विन एक न उड़ने वाली पक्षी है जो अंटार्कटिक के बर्फीले इलाकों में पायी जाती है। यह बर्फ पर अंडे देती हैं तथा नर पग्विन इन अण्डों  की देखभात करता हैं। ये अपना लगभग आधा जीवन धरती पर और आधा जीवन महासागरों में बिताते है।

13. आर्कटिक मरुस्थल किसका दूसरा नाम है?
(a) टुण्ड्रो
(b) मवाना
(c) टंगा
(d) स्पीज

Show Answer/Hide

उत्तर – (a)
Note – आर्कटिक मरूस्थल टुन्ड्रा  का दूसरा नाम है। इस टुन्ड्रा प्रदेश में सूर्य के प्रकाश का   अभाव रहता है। कम-से-कम आठ महीनों तक धरातल हिमाच्छादित रहता है। टुण्ड्रा प्रदेश  उत्तरी कनाडा, अलास्का, यूरोपीय रूस, साइबेरिया व आर्कटिक महासागर के द्वीप समूहों में फैला हुआ है।

14. मीजोजोइक युग निम्न प्राणियों का युग माना जाता है।
(a) उभयचर जीवों को
(b) सरीसृप जीवों को
(c) पक्षियों को
(d) स्तनधारी जीवों को

Show Answer/Hide

उत्तर – (b)
Note – मोजोजोइक युग सरीसृप जीयों का युग माना जाता है। ये जीव पृथ्वी पर रेंगकर चलते है। इनके शरीर पर बाल या पंख के बजाए शल्क होता हैं। ये असमतापी जन्तु होते हैं। ये प्रायः अंडे देनी वाली प्रजाति हैं। कछुआ, छिपकली, सर्प, घड़ियाल आदि सरीसृप जीव है।

15. चेनोर्बिल दुर्घटना किससे सम्बन्धित हैं?
(a) भूस्खलन
(b) नाभिकीय दुर्घटना
(d) अम्लीय वर्षा

Show Answer/Hide

उत्तर – (c)
Note – चेनोर्बिल दुर्घटना नाभिकीय दुर्घटना से संबंधित है, जो 26 अप्रैल 1986 को यूक्रेन के चेर्नोबिल न्यूक्लियर पॉवर प्लांट में घटित हुई थी। इस परमाणु दुर्घटना को दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु हादसा माना जाता है।

1 6 7 8
error: Content is protected !!