uppcs general study paper 2 in hind

उत्तर प्रदेश PCS – 2016 हल (Solved) प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन 2nd

उत्तर प्रदेश P.C.S. (Uttar Pradesh Public Service Commission) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) – 2016 का हल (Solved) सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies – 2nd Paper) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित।

परीक्षा (Exam) – UPPCS Pre – 2015
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies – IInd Paper)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परिक्षा तिथि (Date of Exam) – 20 -March – 2016

 

सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies – Ist Paper) के लिए यहाँ क्लिक करें

उत्तर प्रदेश PCS प्रारंभिक परीक्षा (UPPCS Pre Exam) – 2016
सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र – II

 

1. यह अनुभव करने की अयोग्यता की समस्या का समाधान किसी परिचित वस्तु का असाधारण तरीके से उपयोग द्वारा हो सकता है,
A. प्रकार्यात्मक स्थिरता के कारण
B. नियमबद्ध उपागम के कारण
C. नियामक रचनातन्त्र के कारण
D. सीमित क्षमता के कारण

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

2. चार बच्चे एक पंक्ति में बैठे हैं। A, B के बगल वाली सीट पर बैठा है लेकिन C के बगल में नहीं। यदि C, D के बगल में नही बैठा है, तो D के अगल- बगल की सीट पर कौन बैठा है ?
A. B
B. A
C. C
D. बताना असम्भव

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

3. बस पर चढ़ते समय कोई व्यक्ति अचानक आप पर चिल्लाने लगता है। आप
A. भी उस पर वैसे ही चिल्लाएंगे।
B. कण्डक्टर से उसे शान्त करने के लिये कहेंगे।
C. चिलाने का कारण जानकर मामले को शान्त करेंगे।
D. उस पर क्रोध करेंगे और उसे शान्त करेंगे।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

4. आप अपनी बीमार माताजी के लिये दवा लेने जा रहे हैं। कुछ दूर जाने के बाद किसी तेज़ जाते वाहन से कुचल गए बच्चे को आप देखते हैं जिसका चालक भागने की कोशिश कर रहा है। आप क्या करेंगे ? आप
A. तत्काल घायल बच्चे को पास के अस्पताल में ले जायेंगे।
B. वाहन चालक को पकड़ने की कोशिश करेंगे।
C. पुलिस को घटना के बारे मे सूचित करेंगे।
D. घायल बालक के माता – पिता को सूचित करेंगे।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

5. निम्नलिखित में से कौन सी संज्ञानात्मक प्रक्रिया उस समय घटित होती है जब व्यक्ति कलात्मक, साहित्यिक, वैज्ञानिक अथवा व्यावहारिक समस्याओं के विभिन्न सम्भावित समाधानों पर स्वतंत्र रूप से विचार करता है?
A. स्वतः शोध चिन्तन
B. सृजनात्मक चिन्तन
C. अभिसारी चिन्तन
D.अपसारी चिन्तन

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

6. समस्या समाधान का एक ऐसा नियम अथवा प्रकिया जिसका यदि क्रमश: अनुसरण किया जाए तो यह सुनिश्चित कर देता है कि सही समाधान मिल जाएगा, कहलाता है :
A. मानसिक वृत्ति
B. प्रयास एवं त्रुटि
C. कलन-विधि
D. अंतर्दृष्टि

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

7. आपका अधीनस्थ छुट्टी चाहता है पर उसकी अनुपस्थिति में आपके कार्यालय का काम प्रभावित होगा क्योंकि वह उस काम के लिये मुख्य व्यक्ति है। आपको चाहिये कि
A. उसके मामले को अपने उच्च वरिष्ठ को सन्दर्भित कर दें।
B. छुट्टी मंजूर कर दें।
C. दूसरे व्यक्ति को उसका काम करने को कहें।
D. उससे मिलें, छुट्टी के कारण के बारे में चर्चा करें और उसकी उपस्थिति की आवश्यकता के लिये उसे मनाने का प्रयास करें।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

8. निर्णयन के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?
1. एक कार्यवाही को निर्धारित करने का काम है।
2. इसका अर्थ है विभिन्न विकल्पों में से एक विकल्प को चुनना।
3. यह नीति-निर्माण का पर्यायवाची है।
A. 1, 2 तथा 3
B. 1 तथा 2
C. 1 तथा 3
D. केवल 1

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

9. किसी क्रिकेट मैच में गोपाल सीट 253 पर बैठता है। रीना गोपाल की दाईं ओर सीट 254 पर बैठी है। गोपाल के बाएँ रमन बैठा है। इषिता रमन के बाएँ बैठी है। इषिता किस सीट पर बैठी है ?
A. 255
B. 256
C. 251
D. 252

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

10. अनन्या और कृष्णा अंग्रेजी बोल और समझ सकते हैं। बुलबुल अर्चना की तरह ही हिन्दी बोल और लिख सकती है। अर्चना अनन्या से बंगला में भी बात करती है। कृष्णा बंगला नहीं समझ सकती। बुलबुल अनन्या से हिन्दी में बात करती है। कौन अंग्रेजी, हिन्दी और बंगला बोल व समझ सकता है ?
A. अर्चना
B. बुलबुल
C. अनन्या
D. कृष्णा

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

11. यदि किसी वर्ष में 25 मई की रविवार है, तो उस वर्ष में 25 दिसम्बर को कौन सा दिन होगा ?
A. शनिवार
B. शुक्रवार
C. बृहस्पतिवार
D. रविवार

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

Instructions for Question Nos. 12-16

Read the following passage carefully and answer the questions. Choose the correct answer from the alternatives based only on the passage given.

Read not to contradict and confute, nor to believe and take for granted, nor to find talk and discourse, but to weigh and consider. Some books are to be tasted, others to be swallowed, and some few to be chewed and digested that is, some books are to be read only in parts, others to be read, but not curiously; and some few to be read wholly and with diligence and attention. Some books may also be read by deputy, and extracts made of them by others; but that would be only in the less important arguments and the meaner sort of books. Else distilled books are like common distilled waters, flashy things. Reading maketh a full man, conference a reading man, and writing an exact man. And there for if a man writes little, he had need have a good memory; if he confers little, he had need have a present wit; and if he reads little, he had need have much cunning to seem to know that he doth not.

Histories make men wise, poets witty, the mathematics subtle, natural philosophy deep, moral, grave, logic and rhetoric able to contend.

12. If a man reads very little, what must he pretend ?
A. he must pretend to have a good memory.
B. he must pretend to have a lot of intelligence.
C. he must pretend to know a lot.
D. he must pretend to be witty.

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

13. What is meant by conference ?
A. a meeting where conversation is important.
B. a gathering of people.
C. a get together.
D. a group of people assembled to hear a speaker.

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

14. What does some books are to tasted mean ?
A. to be read with diligence and attention.
B. to be read but not curiously.
C. to be read just for fun.
D. to be read only in parts.

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

15. How must we approach the’meaner’ sort of books ?
A. they are to be read by deputy and extracts made of them by others.
B. they are to be read but not to contradict and confute.
C. they are to be read but only in parts.
D. they are to be read but not curiously.

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

16. What should be the real object of reading ?
A. not to contradict and confute
B. to weigh and consider
C. to distil the contents
D. to understand the author’s point of view

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

17. Fill in the blank in the given sentence by choosing the correct option.
Please do not forget to submit your application_______time.
A. by
B. of
C. in
D. with

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

18. Which one of the following alternatives gives the meaning of the given idiom/phrase ?
Snake in the grass
A. cowardly and brutal
B. an unreliable person
C. a hidden anemy
D. low and mean

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

19.which of the following is correctly punctuated ?
Rama received a fountain pen hari a watch
A. Rama received a fountain pen, hari a watch.
B. Rama received a fountain pen; hari a watch.
C. Rama received a fountain pen; hari, a watch
D. Rama received a fountain pen, hari, a watch

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

20. Change the sentence into passive voice :
All his friends laughed at him.
A. he laughed at all his friends.
B. he laughs at all his friends.
C. he is laughed at by all his friends.
D. he was laughed at by all his friends.

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

Read Also …. 

उत्तर प्रदेश PCS – 2017 हल (Solved) प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन 2nd

उत्तर प्रदेश P.C.S. (Uttar Pradesh Public Service Commission) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) – 2017 का हल (Solved) सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies – 2nd Paper) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित।

परीक्षा (Exam) – UPPCS Pre – 2017
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies – IInd Paper)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा 
दिवस (Date of Exam) – 24 – September – 2017 

 

सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies – Ist Paper) के लिए यहाँ क्लिक करें

उत्तर प्रदेश PCS प्रारंभिक परीक्षा (UPPCS Pre Exam) – 2017
सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र – II

Instruction for question Nos. 1 to 5.

Read the following passage carefully and answer the questions given at the end.

The great grammar of panini which effectively satbilized the sanskrit language, presupposes the work of many earlier grammarians. These had succeeded in recognizing the root as the basic element of a word, and had classified some 2000 monosyllabic roots which, with the addition of prefixes, suffixes, and inflexions were thought to provide all the words of the language. Though the early etymologists were correct in principle. They made many errors and false derivations, and started a precedent which produced interesting results in many branches of indian thought. Though its fame is much restricted by its specialized nature, there is no doubt that panini’s grammar is one of the greatest intellectual achievements of any ancient civilization, and the most detailed and scientific grammar composed before the 19th century in any part of the world.

1. Which grammar book is considered the most scientific ?
A. panini’s
B. patanjali’s
C. an unknown grammarian
D. katyana’s

Show Answer/Hide

उत्तर –  (A)

2. Which is the basic element of a word ?
A. prefix
B. suffix
C. root
D. inflexion

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

3. Fill in the blank in the given sentences :
The early etymologists devised principles_______.
A. which were partly correct
B. which were partly incorrect
C. which were correct
D. which were incorrect

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

4. Fill in the blank in the following sentence :
Panini’s grammar gave _______to sanskrit language.
A. instability
B. stability
C. ability
D. inability

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

5. Who made many errors and false derivations ?
A. panini
B. patanjali
C. the early grammarians
D. the later grammarians

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

6. Which part of speech is used in the underlined word ?
He takes after his father.
A. Adverb
B. Adjective
C. Conjunction
D. Preposition

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

7. Fill in the blank in the given sentence choosing the correct option:
The rule is applicable_________everyone.
A. For
B. To
C. About
D. With

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

8. Change the following sentence into indirect from :
He said, “alas ! I am undone.”
The correct option is :
A. He lamented that he was undone.
B. He exclaimed sadly that he was undone.
C. He felt sorry to say that he is done.
D. He repeated and said I am undone.

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

9. Choose the correct passive voice of the given sentence :
Why did you not give him proper advice ?
A. Why he was not given proper advice by you ?
B. Why proper advice did you not give him ?
C. Why was he not given proper advice by you ?
D. Why he was not given by you proper advice.

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

10. Choose the word which is opposite in meaning to ‘odd’ ?
A. Queer
B. Glare
C. Even
D. Smart

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

11. Identify the synonym of ‘PLAUSIBLE’ from the following :
A. Problematic
B. Costly
C. Believable
D. Probable

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

12. Select the correct meaning of the idiom from the following :
Govind has left his country ‘for good’ :
A. Better opportunities
B. For ever
C. On an important mission
D. To return soon

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

13. Fill in the blank in the given sentence with the correct preposition :
I have decided to give________drinking.
A. In
B. With
C. Away
D. Up

Show Answer/Hide

उत्तर –  (D)

14. Fill in the blank in the given sentence with the correct preposition :
At last, he made_______ his mind to support us.
A. With
B. On
C. Up
D. Of

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

15. Find out the word incorrectly spelt.
A. Permission
B. Ambition
C. Admision
D. Submission

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

16. अभी तक, सभी मनुष्य जो मेरे सम्पर्क में आए हैं स्वार्थी हैं; अतएव मैं यह अनुमान क्यों न लगा लूँ कि मनुष्य स्वार्थी है
इसमें निहित तर्कदोष है :
A. आत्माश्रय
B. अवैध सामान्यीकरण
C. चतुष्पदी
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

17. कथन (A) : तार बनाने के लिए चाँदी का प्रयोग नहीं किया जाता है।
कारण (R) :
चाँदी कुचालक है।
अधोलिखित कूट से सही उत्तर चुनिए :
A. (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की सही व्याख्या है।
B. (A) तथा (R) दोनों सत्य हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C. (A) सत्य हैं किन्तु (R) असत्य है।
D. (A) तथा (R) दोनों असत्य है।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

18. आधारवाक्यों के दिए गए समूह से निम्नलिखित में से कौन निष्कर्ष वैध रूप से निकलता है ?
1. सभी विमानचालक बहादुर व्यक्ति हैं।
2. सभी अन्तरिक्षयात्री विमानचालक हैं।
निष्कर्ष :
A. सभी विमानचालक अन्तरिक्षयात्री हैं।
B. सभी अन्तरिक्षयात्री बहादुर व्यक्ति हैं।
C. कुछ अन्तरिक्षयात्री बहादुर व्यक्ति हैं।
D. कोई अन्तरिक्षयात्री बहादुर व्यक्ति नहीं हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

19. “कोई वैज्ञानिक दार्शनिक नहीं है” यदि वह तर्कवाक्य सत्य है, तो “सभी दार्शनिक वैज्ञानिक हैं”, इस तर्कवाक्य कि सत्यता अथवा असत्यता के संबंध में क्या कहा जा सकता है ?
A. सत्य
B. संदिग्ध
C. असत्य
D. उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर –  (C)

20. बहुत से लोग बिस्तर पर मर जाते हैं। अतएव बिस्तर पर नहीं लेटना चाहिए।
इसमें निहित तर्कदोष है :
A. अनिरीक्षण तथा अवैध सामान्यीकरण
B. चतुष्पदी
C. संग्रह
D. उपर्युक्त में से कोई नही

Show Answer/Hide

उत्तर –  (B)

उत्तर प्रदेश PCS – 2018 हल (Solved) प्रश्नपत्र – सामान्य अध्ययन 2nd

उत्तर प्रदेश P.C.S. (Uttar Pradesh Public Service Commission) की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination) – 2018 का हल (Solved) सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies – 2nd Paper) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित।

परीक्षा (Exam) – UPPCS Pre – 2018
विषय (Subject) – सामान्य अध्ययन – द्वितीय प्रश्नपत्र (General Studies – IInd Paper)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 100
परीक्षा 
दिवस (Date of Exam) – 28 – October – 2018 

सामान्य अध्ययन – प्रथम प्रश्नपत्र (General Studies – Ist Paper) के लिए यहाँ क्लिक करें

उत्तर प्रदेश PCS प्रारंभिक परीक्षा (UPPCS Pre Exam) – 2018
सामान्य अध्ययन प्रश्नपत्र – II

1. निम्नलिखित में तद्भव शब्द है।
(a) अग्नि
(b) पुष्प
(c) शलाका
(d) चौदह

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

2. ‘पगड़ी रख, घी चख’ लोकोक्ति का अर्थ है।
(a) मान सम्मान से ही जीवन का आनन्द है
(b) पढ़-लिख कर भी अनुभवहीन
(c) निर्लज्ज होकर कुछ पाना
(d) बदनामी से बुरा नेकनामी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

3. ‘व्योम’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है।
(a) अन्तरिक्ष
(b) अम्बर
(c) पीयूष
(d) नभ

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

4. ‘जो स्त्री सूर्य भी न देख सके’ के लिए एक शब्द है।
(a) विदुषी
(b) अलक्ष्या
(C) असूर्यम्पश्या
(d) शास्त्रज्ञा

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

5. अज्ञ’ का अर्थ क्या है ?
(a) जो कुछ भी नहीं जानता हो
(b) जो सब कुछ जानता हो
(c) जो बहुत थोड़ा जानता हो
(d) जो जानता भी हो और नहीं भी जानता हो

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

6. प्रश्नवाचक चिह्न का प्रयोग किस वाक्य में होगा ?
(a) मोहन ने पूछा राम की वय कितनी है।
(b) सीता जानना चाहती है, भाई घर कब आयेगा
(c) मोहन बाजार गया था
(d) मोहन को बाजार क्यों जाना था।

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

7. अधोलिखित में से अशुद्ध वर्तनी वाला शब्द है।
(a) दधीचि
(b) याज्ञवल्क्य
(c) निवृत्ति
(d) घनिष्ट

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

8. उसे मृत्यु-दंड की सजा मिली प्रस्तुत वाक्य की अशुद्धि स्पष्ट करें।
(a) संस्कृत के शब्दों का प्रयोग हुआ है।
(b) विदेशी शब्द ‘सजा का प्रयोग हुआ है।
(c) दण्ड और सजा समानार्थी शब्दों का प्रयोग हुआ है।
(d) कोई अशुद्धि नहीं है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

9. खड़ी बोली हिंदी का अन्य सही नाम है।
(a) भारती
(b) कौरवी
(c) हरियाणवी
(d) हिंदी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

10. जो क्रिया अभी हो रही है उसे कहते हैं
(a) अपूर्ण वर्तमान
(b) सामान्य वर्तमान
(c) संदिग्ध वर्तमान
(d) संदिग्ध भूत

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

11. ‘चरणकमल’ में समास है।
(a) कर्मधारय
(b) बहुव्रीहि.
(c) द्वन्द्व
(d) तत्पुरुष

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

12. ‘नयन’ का शुद्ध सन्धि विच्छेद है।
(a) ने + अन
(b) ने + अयन
(c) न + अन
(d) नय + अन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

प्रश्न संख्या 13 से 17 के लिए :

अधोलिखित गद्यांश को ध्यान से पढ़िए तथा प्रश्न संख्या 13 से 17 के उत्तर इस गद्यांश के आधार पर दीजिए :

जिन कर्मों में किसी प्रकार का कष्ट या हानि सहने का साहस अपेक्षित होता है, उन सबके प्रति उत्कंठापूर्ण आनंद उत्साह के अन्तर्गत लिया जाता है। कष्ट या हानि के भेद के अनुसार उत्साह के भी भेद हो जाते हैं। साहित्य मीमांसकों ने इसी दृष्टि से युद्धवीर, दानवीर, दयावीर इत्यादि भेद किये हैं। इनमें सबसे प्राचीन और प्रधान युद्धवीरता है, जिसमें आघात, पीड़ा या मृत्यु की परवाह नहीं रहती। इस प्रकार की वीरता का प्रयोजन अत्यन्त प्राचीन काल से चला आ रहा है, जिसमें साहस और प्रयत्न दोनों चरम उत्कर्ष पर पहुँचते हैं। पर केवल कष्ट या पीड़ा सहन करने के साहस में ही उत्साह का स्वरूप स्फुरित नहीं होता। उसके साथ आनन्दपूर्ण प्रयत्न या उसकी उत्कंठा का योग चाहिये।

13. सबसे प्राचीन वीरता कौन सी है?
(a) वाक्वीरता
(b) दानवीरता
(c) युद्धवीरता
(d) दयावीरता

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

14. युद्धवीरता के लिए किस प्रकार की प्रकृति अपेक्षित है?
(a) चतुराई और भीरुता
(b) चंचलता और अस्थिरता
(c) धृष्टता और साहस
(d) साहस, प्रयत्न और कष्ट सहने का धीरज

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

15. उत्कंठापूर्ण आनन्द किसके अन्तर्गत लिया जाता है ?
(a) उत्साह के अन्तर्गत
(b) वीरता के अन्तर्गत
(c) युद्ध के अन्तर्गत
(d) दान के अन्तर्गत

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

16. साहित्य मीमांसकों ने वीरता के कौन-कौन से भेद किये हैं ?
(a) युद्धवीर, दानवीर और दयावीर
(b) कर्मवीर और धर्मवीर
(c) अध्यवसायी और ईमानदार
(d) शूरवीर और परिश्रमी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

17. उत्साह के भेद किस आधार पर किए गये हैं ?
(a) उत्साह के आधार पर
(b) दुर्बलता के आधार पर
(c) पीड़ा या आघात के आधार पर
(d) कष्ट या हानि के भेद के आधार पर

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

18. ‘मसृण’ का विलोम है।
(a) कम
(b) रूक्ष
(C) साबुत
(d) गाफिल

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

19. ‘चन्द्रमा’ तथा ‘ब्राह्मण’ के लिये एक शब्द है।
(a) सोम
(b) द्विज
(C) वर्ण
(d) श्रेष्ठ

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

20. अधोलिखित किस वाक्य में अकर्मक क्रिया है ?
(a) रामू खाना खा रहा है।
(b) चालक गाड़ी चलाता है।
(c) श्याम हँसता है।
(d) मां स्वेटर बुनती है।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

error: Content is protected !!