UKSSSC Solved Papers in Hindi

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् (UBTER) द्वारा 18 सितम्बर, 2016 को आयोजित की गयी मशीन सहायक आफसेट (Machine assistant offset) की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (Solved Exam Paper) यहाँ पर उपलब्ध है। इस परीक्षा की विज्ञापित 10 फरवरी, 2014 को जारी की गयी थी ।

Post Name –  मशीन सहायक आफसेट (Machine assistant offset)
Post Code – 231
Exam Date – 18 September, 2016
Number of Questions – 100

UBTER Machine Assistant Offset 2016 Solved Paper

1. ‘अ’, उपसर्ग के उदाहरण शब्द हैं :
(a) अछूता
(b) अचेत
(c) अनमोल
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. टहलना, लिखना और पढ़ना शब्दों में ‘प्रत्यय’ है :
(a) ना
(b) ट
(c) लि
(d) प

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. ‘आरोह’ का विलोम शब्द है :
(a) आरोग्य
(b) रोह
(c) अवरोह
(d) आरोही

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. ‘गाय’ के पर्यायवाची शब्द हैं :
(a) धेनु
(b) गऊ
(c) गैया
(d) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. ‘दो दिन का मेहमान’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) मृत्यु के निकट होना
(b) कम समय का मेहमान
(c) मेहमानों का स्वागत है
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. ‘जो पढ़ना लिखना न जानता हो’ के लिए एक शब्द है :
(a) साक्षर
(b) निरक्षर
(c) प्रौढ़ शिक्षा
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. ‘उत्तरायण’ का विलोम शब्द है :
(a) उत्तरार्थ
(b) उत्तर-पूर्व
(c) दक्षिणायन
(d) पश्मिार्थ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. कामना, लालसा और मनोरथ किसके पर्यायवाची शब्द हैं :
(a) कान
(b) इच्छा
(c) बालक
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. ‘फूला न समाना’ मुहावरे का अर्थ है :
(a) मोटापा
(b) हल्का आदमी
(c) बहुत प्रसन्न होना
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. गलत युग्म का चयन कीजिए :
.   पुल्लिंग    स्त्रीलिंग
(a) प्रिय –      प्रिया
(b) अध्यक्ष –  अध्यक्षी
(c) आचार्य –  आचार्या
(d) भवदीय –  भवदीया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. सत्य युग्म का चयन कीजिए :
.  एकवचन    बहुवचन
(a) चिड़िया – चिड़ियाँ
(b) मछली –  मछलियाँ
(c) कवि –    कवि
(d) उपरोक्त सभी युग्म सत्य हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. शुद्ध युग्म का चयन कीजिए :
.   शब्द     विशेषण
(a) अंश – आंशिक
(b) जल – जलाशय
(c) धूम – धमिल
(d) (a) और (c) युग्म शुद्ध हैं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. एस.एम.एस. (SMS) का पूरा नाम है :
(a) शार्ट मैसेज सर्विस
(b) शार्ट मेल सर्विस
(c) स्पीड मेल सर्विस
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. रंगास्वामी कप का सम्बन्ध किस खेल से है :
(a) क्रिकेट
(b) फुटबाल
(c) हॉकी
(d) बैडमिण्टन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. उत्तराखण्ड राज्य का राज्य पुष्प है :
(a) कमल
(b) ब्रह्म कमल
(c) गुलाब
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. उत्तराखण्ड में निम्न में से किस जनपद की जनसंख्या सबसे अधिक है :
(a) हरिद्वार
(b) ऊधम सिंह नगर
(c) पौड़ी
(d) बागेश्वर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय पार्क भारत का प्रथम राष्ट्रीय पार्क है :
(a) फूलों की घाटी
(b) राजा जी नेशनल पार्क
(c) जिम कार्बेट नेशनल पार्क
(d) नन्दा देवी नेशनल पार्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)
C

18. उत्तराखण्ड राज्य में कितना प्रतिशत (लगभग) भाग वन-क्षेत्र है :
(a) लगभग 63%
(b) लगभग 90%
(c) लगभग 30%
(d) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. निम्न में से किस शहर को सिलिकॉन वैली के नाम से जाना जाता है :
(a) चेन्नई को
(b) नई दिल्ली को
(c) मुम्बई को
(d) बंगलौर को

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. उत्तराखण्ड राज्य में ‘लिथो प्रेस’ स्थित है :
(a) कोटद्वार में
(b) हल्द्वानी में
(c) श्रीनगर में
(d) रुड़की में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

उत्तराखंड आबकारी कांस्टेबल / सिपाही परीक्षा 2014 हल प्रश्नपत्र

उत्‍तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UKSSSC – Uttarakhand Public Service Commission) द्वारा आयोजित आबकारी विभाग के कांस्टेबल / सिपाही (Aabkari Constable / Sipahi) की भर्ती परीक्षा 2014 को संपन्न हुई थी। इस परीक्षा का हल प्रश्नपत्र यहाँ उपलब्ध है – (Aabkari Constable / Sipahi Exam Paper – 2014 with Answer Key)

परीक्षा (Exam)  – आबकारी कांस्टेबल / सिपाही परीक्षा 2014
आयोजक (Organized by) – UKSSSC
विषय (Subject) – General Knowledge
कुल प्रश्न (Total Question) – 100

नोट – कुछ प्रश्नों के उत्तर वर्तमान परिपेक्ष गलत हो सकते हैं 

Aabkari Constable/Sipahi Exam Paper 2014

 

1.  “अग्नि परीक्षा देना” मुहावरे का अर्थ है –
(A) कठोर तप करना
(B) अंगारों पर चलकर दिखाना
(C) साहसपूर्वक सामना करना
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. ‘दिल छोटा करना’ मुहावरे का अर्थ है –
(A) कृपण होना
(B) सत्तप्त होना
(C) अप्रसन्न होना
(D) हतोत्साहित होना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. ‘संदेहवाचक वाक्य’ का दूसरा नाम है –
(A) संकेत वाचक
(B) विधि वाचक
(C) संदेहार्थक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4.  पदबंध के कितने प्रकार होते हैं
(A) तीन
(B) चार
(C) पांच
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5.  इनमें से कौन सा वाक्य संयुक्त वाक्य है
(A) वह प्रतिदिन घर से खाकर आता है
(B) वह घर जाता है और खाकर आता है
(C) घर जाने पर वह खा लेता है
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. ‘कृपया जाएँ !’ यह कैसा वाक्य है
(A) प्रश्नवाचक
(B) अनुरोधवाचक
(C) आज्ञावाचक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

7. परिश्रम के बिना फल नहीं मिलता, में ‘बिना’ क्या है
(A) क्रिया विशेषण
(B) निपात
(C) संबंधबोधक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. ‘माँ-रात भर जागती-रही’ में ‘भर’ कौन सा निपात है
(A) बलदायक
(B) नकारार्थक
(C) प्रश्नबोधक
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. ‘वह खाता होगा” ________ इस वाक्य की क्रिया किस काल की है
(A) संदिग्घ भूत
(B) संदिग्घ वर्तमान
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. ‘बात’ से नाम धातु बनेगा
(A) बताना
(B) बतियाना
(C) बाताना
(D) बतबाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. ‘मेघ बरसने लगे में किस तरह की क्रिया का प्रयोग हुआ है
(A) पूर्वकालिक
(B) संयुक्त
(C) नाम-धातु
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. कनक कनक ते सौगुनी मादकता अधिकाय ।
या खाए बौरात नर या पाए बौराय ।।
उपरोक्त में कौन-सा  अलंकार है-
(A) यमक अलंकार
(B) अनुप्रास अलंकार
(C) श्लेष
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. ‘चरण-कमल बंदौ हरिराई’ में कौन सा अलंकार है –
(A) यमक अलंकार
(B) उपमा अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. ‘जो व्याकरण द्वारा सिद्ध न हो’ के लिए एक शब्द है-
(A) अपभ्रंश
(B) अशुद्ध
(C) सिद्ध
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. “हाथ की लिखी पुस्तक या मसौदा” के लिए एक शब्द –
(A) नकल
(B) पांडुलिपि
(C) आलेख्य
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

16. ‘चूहा’ का पर्यायवाची शब्द है –
(A) आखू
(B) खग
(C) रजनीचर
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. ‘स्मरण’ का विलोम शब्द है –
(A) अस्मरण
(B) अनुस्मरण
(C) विस्मरण
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

18. ‘कवि’ का स्त्रीलिंग रूप क्या है –
(A) कवित्री
(B) कवियित्री
(C) कवियत्री
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. ‘आयुष्मान’ का स्त्रीलिंग रूप है –
(A) आयुष्मानी
(B) आयुष्मीन
(C) आयुष्मती
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. ‘चतुर्भुज’ में कौन सा समास है –
(A) बहुब्रीहि
(B) कर्मधारय
(C) (A) और (B) दोनों
(D) उपरोक्त में कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

UKSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा वर्ष 2016 Solved Paper

उत्तराखंड ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा 2016 का एग्जाम पेपर (Exam paper) यहाँ उपलब्ध है। ग्राम  विकास अधिकारी की यह परीक्षा 06 मार्च 2016 को प्रातः 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गयी थी। इसी VDO की परीक्षा का हल प्रश्नपत्र (solved exam paper) यहाँ दिया गया है। यह परीक्षा समूह ग (Group C) के अंतर्गत उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा आयोजित की गयी थी।

पोस्ट :— ग्राम विकास अधिकारी (VDO – Village Development Officer)
परीक्षा आयोजक :— उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)
परीक्षा तिथि :—06 मार्च 2016

ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा वर्ष 2016

1. इनमें से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं है?
(A) हिन्दी
(B) नेपाली
(C) राजस्थानी
(D) गुजराती

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
Note: संविधान की आठवीं अनुसूची में निम्नलिखित 22 भाषायें शामिल है: –
(1) असमिया, (2) बंगाली, (3) गुजराती, (4) हिंदी, (5) कन्नड़, (6) कश्मीरी, (7) कोंकणी, (8) मलयालम, (9) मणिपुरी, (10) मराठी (11) नेपाली, (12) उड़िया, (13) पंजाबी, (14) संस्कृत, (15) सिंधी, (16) तमिल, (17) तेलगु, (18) उर्दू (19) बोडो, (20) संथाली, ( 21) मैथिली, (22) डोगरी

2. सुमित्रानंदन पंत को उनकी किस रचना पर “ज्ञानपीठ पुरस्कार” प्राप्त हुआ?
(A) लोकायतन
(B) वीणा
(C) चिदम्बरा
(D) पल्लव

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
1968 में, सुमित्रा नंदन पंत ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले हिंदी कवि बने, इसे साहित्य के लिए भारत का सर्वोच्च सम्मान माना जाता है।

3. “अपना उल्लू सीधा करना” मुहावरे का अर्थ है?
(A) अपना मतलब निकालना
(B) कार्य पूरा हो जाना
(C) दूसरे से कार्य करवाना
(D) अपना कार्य पूरा करना

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

4. “एक तवे की रोटी, क्या छोटी क्या मोटी?” लोकोक्ति का तात्पर्य है?
(A) तवे की रोटी
(B) सभी एक समान
(C) सभी श्रेष्ठ
(D) रोटी के प्रकार

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

5. निम्नलिखित में से कौनसी बोली उत्तराखण्ड की नहीं है?
(A) गढ़वाली
(B) कुमाउनी
(C) भोजपुरी
(D) जौनसारी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

6. “रानी केतकी की कहानी” के रचियता है?
(A) इंशा अल्ला खाँ
(B) प्रेमचंद
(C) अज्ञेय
(D) जैनेन्द्र

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

7. साधु शब्द का स्त्रीलिंग है?
(A) साध्वी
(B) भक्तिन
(C) संन्यासिन
(D) पुजारिन

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

8. उत्तराखण्ड का आंचलिक कथाकार किसे माना जाता है?
(A) फणीश्वरनाथ रेणु
(B) शैलेश मटियानी
(C) मंगलेश डबराल
(D) लीलाधर जगूड़ी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

9. उपमा अलंकार किस अलंकार का उपभेद है?
(A) प्रश्नालंकार
(B) श्लेषालंकार
(C) अर्थालंकार
(D) शब्दालंकार

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

10. “चौपाई” छंद के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती है?
(A) 15
(B) 18
(C) 14
(D) 16

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
Note: चौपाई में चार चरण होते हैं, प्रत्येक चरण में १६-१६ मात्राएँ होती हैं तथा अन्त में गुरु होता है।

11. “हिमालय से गंगा निकलती है।” वाक्य में कौन-सा कारक प्रयुक्त है?
(A) करण
(B) अपादान
(C) सप्रंदान
(D) कर्म

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

12. “हिनहिनाना” शब्द है?
(A) संज्ञा
(B) सर्वनाम
(C) विशेषण
(D) क्रिया विशेषण

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

13. योगाभ्यास मे कौन सी सन्धि है?
(A) दीर्घ सन्धि
(B) गुण सन्धि
(C) वृद्धि सन्धि
(D) यण सन्धि

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
Note: दीर्घ संधि – अ, इ, उ के बाद समान स्वर आने पर दोनों मिलकर दीर्घ स्वर आ, ई, ऊ में परिवर्तित हो जाते हैं। जैसे – अ + अ = आ – योग + अभ्यास = योगाभ्यास

14. निम्नांकित शब्दों में से किस शब्द की वर्तनी शुद्ध है?
(A) निरस
(B) परिवारिक
(C) उज्वल
(D) अतिथि

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

15. “शिरीष के फूल” किसकी रचना है?
(A) महादेवी वर्मा
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) प्रेमचंद

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

16. निम्नालिखित में से कौन-सा शब्द “आसमान” का पर्यायवाची है?
(A) अनल
(B) पवन
(C) गगन
(D) सुमन

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

17. निम्नलिखित वर्णों में से पंचम अक्षर है?
(A) घ
(B) त
(C) प
(D) म

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

18. निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त व्यंजन है?
(A) स
(B) ल
(C) ध
(D) ज्ञ

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
Note: संयुक्त व्यंजन – दो व्यंजनों के योग से बने हुए व्यंजन को ‘संयुक्त-व्यंजन कहते हैं। क्ष, त्र, ज्ञ तीनों संयुक्त व्यंजन हैं। क् + ष = क्ष, त् + र = त्र, ज् + ञ = ज्ञ

19. निम्नलिखित में से “अनाथ” शब्द का विलोम है?
(A) अन्नदाता
(B) अबोध
(C) सनाथ
(D) दुर्बोध

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

20. “जो बनावटी हो” वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा?
(A) प्राकृतिक
(B) कृत्रिम
(C) प्राकृत
(D) नैसर्गिक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

कनिष्ठ सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर Exam Paper Answer-Key

28 अक्टूबर 2018 को UKSSSC द्वारा आयोजित समूह ‘ग’ (Group ‘C’) भर्ती परीक्षा की  उत्तरकुंजी (Answer Key) यहाँ उपलब्ध है। इस परीक्षा में विभिन्न विभागों की विभिन्न  पदों (कनिष्ठ सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर/ वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक/डाटा एंट्री ऑपरेटर/निबंधन लिपिक/सहायक भण्डारपाल/बिक्रीकर्ता/संग्रह अमीन/वाहन चालक/प्रवर्तन चालक/स्टोर कीपर) के लिए की नियुक्ति की जाएगी।

आयोजक (Organization) :— उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC)
पद (Post) :— कनिष्ठ सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर/ वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक/डाटा एंट्री ऑपरेटर/निबंधन लिपिक/सहायक भण्डारपाल/बिक्रीकर्ता/संग्रह अमीन/वाहन चालक/प्रवर्तन चालक/स्टोर कीपर
परीक्षा की तिथि (Date of Examination) :— 28-Oct- 2018
पाली (Shift) :— प्रात: काल (Morning) 

कुल प्रश्न (Number of Questions) :— 100

कनिष्ठ सहायक/कंप्यूटर ऑपरेटर/ वैयक्तिक सहायक/आशुलिपिक/डाटा एंट्री ऑपरेटर/निबंधन लिपिक/सहायक भण्डारपाल/बिक्रीकर्ता/संग्रह अमीन/वाहन चालक/प्रवर्तन चालक/स्टोर कीपर

Hindi

1. अनुस्वार को कहते हैं :
(A) अनुनासिक
(B) अयोगवाह
(C) विसर्ग
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

2. निम्नलिखित विकल्पों में से ‘करण’ कारक का उदाहरण है :
(A) राजा ने भिखारी को दान दिया।
(B) बच्चा पतंग उड़ाता है।
(C) बढ़ई लकड़ी से मेज बनाता है।
(D) खान से हीरे निकलते हैं।

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

3. निम्नलिखित में से उत्क्षिप्त व्यंजन हैं :
(A) ट, ठ
(B) ड़ , ढ़
(C) ज़ , फ़
(D) ढ, ण

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

4. ‘उच्चारण’ शब्द का सन्धि–विच्छेद है :
(A) उचा + चरण
(B) उच् + चारण
(C) उत् + चारण
(D) उच्च + चारण

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

5. ‘द्रौपदी का चीर होना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) बढ़ा-चढ़ा कर कहना।
(B) दृढ़ संकल्प लेना
(C) तुच्छ होना
(D) अत्यधिक विस्तृत होना

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

6. निम्नलिखित में से महादेवी वर्मा की रचनाओं के प्रकाशन का सही क्रम है :
(A) नीरजा, रश्मि, नीहार, सान्ध्यगीत
(B) नीहार, रश्मि, नीरजा, सान्ध्यगीत
(C) नीहार, नीरजा, रश्मि, सान्ध्यगीत
(D) रश्मि, सान्ध्यगीत, नीहार, नीरजा

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

7. ‘सेना’ का पर्यायवाची है :
(A) तारक
(B) दक्षक
(C) कटक
(D) घटक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

8. ‘मगही’ किस उपभाषा की बोली है ?
(A) छत्तीसगढ़ी
(B) बिहारी
(C) पूर्वी हिन्दी
(D) मालवी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

9. माला फेरत जुग भया, गया न मन का फेर।
कर का मनका डारि के, मन का मनका फेर।।
उक्त पंक्तियों में अलंकार है :
(A) उत्प्रेक्षा
(B) श्लेष
(C) यमक
(D) रूपक

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

10. वर्ण ‘व’ का उच्चारण स्थान है :
(A) ओष्ठ
(B) ओष्ठ-कण्ठ
(C) दन्त-ओष्ठ
(D) कण्ठ-तालु

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

11. निम्नलिखित में से ‘तद्भव’ शब्द है :
(A) समुद्र
(B) शांति
(C) ताप
(D) काज

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

12. निम्नलिखित में से शुद्ध वर्तनी युक्त शब्द है :
(A) तरुच्छाया
(B) तरुछाया
(C) तरुछाय्या
(D) तरुचछाया

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

13. निम्नलिखित में से ‘शैलेश मटियानी’ की रचना नहीं है :
(A) आकाश कितना अनन्त है।
(B) सर्पगन्धा
(C) बावन नदियों का संगम
(D) एक सड़क सत्तावन गलियाँ

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

14. अधोगति में उपसर्ग है :
(A) अध
(B) अधो
(C) अधः
(D) गति

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

15. बुराइयों से सदैव दूर रहिए। इस वाक्य में रेखांकित शब्द में संज्ञा है :
(A) समूहवाचक संज्ञा
(B) भाववाचक संज्ञा
(C) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(D) जातिवाचक संज्ञा

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

16. ‘आवाहन’ का विलोम शब्द है :
(A) अवरोह
(B) अनुवर
(C) विसर्जन
(D) अनाहार

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

17. ‘हम बड़ों का आदर करते हैं।’ इस वाक्य को प्रकार है :
(A) आज्ञार्थक
(B) निश्चयार्थक
(C) संकेतार्थक
(D) इच्छार्थक

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

18. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द सदैव एकवचन प्रयुक्त होता है ?
(A) जनता
(B) ऑख
(C) आँसू
(D) बाल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

19. ‘कारतूस’ किस भाषा का शब्द है ?
(A) अंग्रेजी
(B) अरबी
(C) पुर्तगाली
(D) फ्रांसीसी

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

20. ‘असूर्यपश्या’ शब्द का अर्थ है :
(A) जिसे सूर्य भी न देखे
(B) जिसका सूर्य भी स्पर्श न कर सके
(C) ऐसा पर्दा जिसे सूर्य भी न भेद सके
(D) सूर्य की ओर मुख किये हुए

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

error: Content is protected !!