UKSSSC VDO 2016

UKSSSC ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा वर्ष 2016 Solved Paper

41. “सेममुखेम मन्दिर” है?
(A) विष्णु का
(B) शिव का
(C) देवी का
(D) नागराजा का

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
Note: यह मंदिर टिहरी में स्थित है।

42.उत्तराखण्ड की सबसे गहरी झील है?
(A) नौकुचियाताल
(B) द्रोणसागर
(C) नैनीताल
(D) गिरिताल

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
Note: यह झील 175 फीट गहरी है।

43. केदारनाथ में जल आपदा कब आयी?
(A) अप्रैल 2013
(B) मई 2013
(C) जून 2013
(D) जुलाई 2013

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

44. “पिरान कलियर” स्थित है?
(A) हरिद्वार में
(B) देहरादून में
(C) रूड़की के नजदीक
(D) रायवाला

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

45. विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र की स्थापना निम्न में किसने की थी?
(A) डा. राजीव राम
(B) डा. वी.के जैन,
(C) डा. बोसी सेन
(D) डा. एस.आर. कश्यप

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
Note: इस संस्थान की स्थापना जुलाई 1924 को पदमभूषण स्व० प्रो० बोसी सेन द्वारा कोलकाता (पूर्व नाम कलकत्ता) में की गयी तथा इसका नाम विवेकानन्द लेबोरेटरी रखा गया। लेबोरेटरी को 1936 में स्थायी रुप से अल्मोड़ा स्थानान्तरित किया गया। 1 अक्टूबर 1974 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा इस संस्थान को अपने अन्तर्गत ले लिया और इसका नाम विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हो गया।

46. उत्तराखण्ड के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है?
(A) 90 प्रतिशत
(B) 86 प्रतिशत
(C) 50 प्रतिशत
(D) 45 प्रतिशत

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)
Note: उत्तराखंड के 86 प्रतिशत भाग पर पहाड़ एवं 65 प्रतिशत भाग पर जंगल पाए जाते हैं।

47. मैती आन्दोलन के प्रणेता है?
(A) कल्याण सिंह रावत
(B) जगत सिंह चैधरी
(C) सुन्दर लाल बहुगुणा
(D) गौरा देवी

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
Note: इस पर्यावरणीय आन्दोलन की शुरुआत 1994 में चमोली के ग्वालदम राजकीय इण्टर कालेज के जीव विज्ञान प्रवक्ता ‘श्री कल्याण सिंह रावत जी’ द्वारा की गई।

48. उत्तराखण्ड राज्य की सबसे बड़ी जल विद्धुत परियोजना कौनसी है?
(A) कोटली-भेल जल विद्धुत परियोजना
(B) विष्णु प्रयाग जल विद्धुत परियोजना
(C) टिहरी जल विद्धुत परियोजना
(D) मनेरी भाली जल विद्धुत परियोजना

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
Note: भागीरथी और भिलंगना नदी के संगम पर स्थित है, जोकि एशिया का सबसे ऊंचा तथा दुनिया का चौथा सबसे ऊंचा बांध है।

49. “राष्ट्रीय रक्षा अकादमी” कहाँ स्थित है?
(A) वैलिंगटन
(B) देहरादून
(C) नई दिल्ली
(D) खड़कवासला

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)
Note: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) भारतीय सशस्त्र सेनाओं की संयुक्त सेवा अकादमी है, जो तीनों सेनाओं थल सेना, नौसेना और वायु सेना के कैडेट्स को एक साथ प्रशिक्षित किया जाता है। यह पुणे, महाराष्ट्र के पास खडकवासला में स्थित है।

50. उच्चतम झरना कहाँ है?
(A) ब्राजील में
(B) अमेरिका में
(C) वेनेजुएला मे
(D) ज़िम्बावे

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
Note: एंजल फॉल्स, वेनेजुएला में स्थित है जिसकी ऊंचाई 979 मीटर है।

51. निम्न राज्यों में से कौन सा अपनी आबादी के लिए सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करने वाला भारत का प्रथम राज्य हो गया है?
(A) उत्तराखण्ड
(B) उत्तर प्रदेश
(C) कर्नाटक
(D) केरल

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

52. उत्तराखण्ड की महिलाओं का प्रसिद्ध परम्परागत आभूषण तिलहरी पहना जाता है?
(A) नाक में
(B) पाँव में
(C) गले में
(D) हाथ में

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)

53. निम्न में कौन एक कुमाउनी लेखक नहीं है?
(A) गुमानी
(B) गौरीदत्त पांडे “गौर्दा”
(C) शिवदत्त सती
(D) लीलाधर जगूड़ी

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

54. प्रसिद्ध जौलजीवी मेला निम्न में से किस जनपद में सम्पन्न होता है?
(A) पिथौरागढ़
(B) अल्मोड़ा
(C) चमोली
(D) देहरादून

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)
Note: पिथौरागढ़ के जौलजीवी (काली एवं गोरी नदी के संगम) पर प्रतिवर्ष कार्तिक माह में जौलजीवी मेला लगता है।

55. कटारमल का प्रसिद्ध मंन्दिर निम्न में से किस देवता का है?
(A) शिव
(B) सूर्य
(C) गणेश
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

56. 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखण्ड में महिला साक्षरता का प्रतिशत है?
(A) 78.54
(B) 79
(C) 78
(D) 70

Show Answer/Hide

उत्तर – (D)

57. केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान उत्तराखण्ड में कहाँ स्थित है?
(A) रूड़की
(B) देहरादून
(C) अल्मोड़ा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

उत्तर – (A)

58. सुमेलित कीजिऐ
.  सूची (राष्ट्रीय उद्यान)    सूची (जनपद)
a. कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान       1. उत्तरकाशी
b. नन्दादेवी राष्ट्रीय उद्यान   2. देहरादून
c. राजाजी राष्ट्रीय उद्यान     3. चमोली
d. गोविन्द राष्ट्रीय उद्यान     4. नैनीताल
कूट:
.      a b c d
(A) 1 3 2 4
(B) 4 3 2 1
(C) 4 2 1 3
(D) 2 4 3 1

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

59. सुमेलित कीजिऐ
.    सूची (वन्यजीव विहार)      सूची (जनपद)
a. केदारनाथ वन्यजीव विहार      1. अल्मोड़ा
b. अस्कोट वन्यजीव विहार         2. पौड़ी गढ़वाल
c. सोनानदी वन्यजीव विहार        3. पिथौरागढ़
d. बिनसर वन्यजीव विहार         4. चमोली
कूट:
.     a b c d
(A) 1 2 3 4
(B) 4 3 2 1
(C) 3 4 1 2
(D) 4 2 3 1

Show Answer/Hide

उत्तर – (B)

60. अल्मोड़ा में “विवेकान्द कृषि अनुसंधानशाला” के संस्थापक कौन थे
(A) डा. सतीश चन्द्र काला
(B) सुन्दर लाल बहुगुणा
(C) बोशी सेन
(D) नीलाम्बर जोशी

Show Answer/Hide

उत्तर – (C)
Note: इस संस्थान की स्थापना जुलाई 1924 को पदमभूषण स्व० प्रो० बोसी सेन द्वारा कोलकाता (पूर्व नाम कलकत्ता) में की गयी तथा इसका नाम विवेकानन्द लेबोरेटरी रखा गया। लेबोरेटरी को 1936 में स्थायी रुप से अल्मोड़ा स्थानान्तरित किया गया। 1 अक्टूबर 1974 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा इस संस्थान को अपने अन्तर्गत ले लिया और इसका नाम विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!