HP JBT TET Exam 2020(Answer Key)

HP JBT TET Exam 2020 – GK and EVS (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 25 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP JBT TET – Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teachers Eligibility Test) जूनियर बेसिक टीचर परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP JBT TET Exam 2020 के प्रश्नपत्र में EVS (Science), GK and EVS (SST) विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test (HP JBT TET) Exam 2020 on 25 August 2020. Here the HP JBT TET Exam 2020, Section – 5 (EVS (Science), GK and EVS (SST)) Answer Key.

Exam :− HP JBT TET (Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test)
Part :− EVS (Science), GK and EVS (SST)
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 25th August 2020

Read Also …

HP JBT TET Exam 2020(Answer Key)

Section – V : EVS (Science), GK and EVS (SST)

121. ‘प्लास्टर ऑफ पेरिस’ का रासायनिक सूत्र :
(A) CaSO4.2H2O
(B) CaSO4.H2O
(C) CaSO4. 3/2 H2O
(D) CaSO4. ½ H2O

Show Answer/Hide

Answer – (D)

122. जल-स्थलचर कौन सा है ?
(A) मेंढक
(B) तारा मछली
(C) विद्युत किरण
(D) ऑक्टोपस

Show Answer/Hide

Answer – (A)

123. मानव में ध्वनि को श्रवणता का परिसर क्या है ?
(A) 20 Hz – 200 Hz
(B) 20 Hz – 2000 Hz
(C) 20 Hz – 2 Hz
(D) 20 Hz – 20,000 Hz

Show Answer/Hide

Answer – (D)

124. साँची का स्तूप किसने बनवाया ?
(A) अशोका
(B) चन्द्रगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) सिकन्दर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

125. ‘चींटी के डंक’ में कौन सा अम्ल पाया जाता है ?
(A) लैक्टिक अम्ल
(B) सिट्रिक अम्ल
(C) फौरमिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

126. वायुमंडल में नाइट्रोजन की कितनी मात्रा है ?
(A) 75%
(B) 76%
(C) 77%
(D) 78%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

127. चूना पत्थर का कच्चे माल के रुप में किस उद्योग में प्रयोग होता है ?
(A) एल्यूमिनियम
(B) चीनी
(C) सीमेंट
(D) उपरोक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

128. रावी नदी का संस्कृत नाम क्या है?
(A) विपाशा
(B) ईरावती
(C) चन्द्रभागा
(D) शतुद्री

Show Answer/Hide

Answer – (B)

129. 1857 का विशाल विद्रोह ______शुरु हुआ था ।
(A) झांसी
(B) ग्वालियर
(C) लखनऊ
(D) मेरठ

Show Answer/Hide

Answer – (D)

130. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 सितम्बर
(B) 22 अप्रैल
(C) 23 मार्च
(D) 14 नवम्बर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

131. हिमाचल प्रदेश की कौन सी लड़की 1993 में माऊंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली विश्व की सबसे कम आयु वाली लड़की थी ?
(A) कमलेश कुमारी
(B) सन्तोष यादव
(C) डिक्की डोलमा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

132. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन सी है ?
(A) गड़ासरु झील
(B) गोबिन्द सागर झील
(C) खजियार झील
(D) चन्द्रताल झील

Show Answer/Hide

Answer – (B)

133. निम्न में से सही जोड़े का सुमेल करो
(A) कर्णम मलेश्वरी – भारोतोलन
(B) ज्वाला गुट्टा – क्रिकेट
(C) साईना नेहवाल – टेनिस
(D) मिताली राज – हॉकी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

134. लोक सभा के प्रथम स्पीकर कौन थे ?
(1952-56)
(A) जी.वी. मावलंकर
(B) डा. बलराम जाखड़
(C) मीरा कुमार
(D) जी.एम.सी. बालयोगी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

135. मानव रूधिर का pH मान कितना हैं ?
(A) 7.2
(B) 7.8
(C) 6.6
(D) 7.4

Show Answer/Hide

Answer – (D)

HP JBT TET Exam 2020 – Mathematics (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 25 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP JBT TET – Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teachers Eligibility Test) जूनियर बेसिक टीचर परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP JBT TET Exam 2020 के प्रश्नपत्र में गणित विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test (HP JBT TET) Exam 2020 on 25 August 2020. Here the HP JBT TET Exam 2020, Section – 4 (Mathematics) Answer Key.

Exam :− HP JBT TET (Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test)
Part :− Mathematics
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 25th August 2020

Read Also …

HP JBT TET Exam 2020(Answer Key)

Section – IV : Mathematics

91. दो संख्याओं का ल.स.व. 48 है। संख्याओं का अनुपात 2 : 3 है तो उनकी संख्याओं का जोड़ इनमें से क्या होगा?
(A) 64 
(B) 32
(C) 40
(D) 28

Show Answer/Hide

Answer – (C)

92. यदि चतुर्भुज के विकर्ण समद्विभाजन करते है तो यह एक ?
(A) समलम्ब चतुर्भुज
(B) वर्ग
(C) समान्तर चतुर्भुज
(D) आयत

Show Answer/Hide

Answer – (C)

93. 10 संख्याओं का माध्य 20 है। यदि प्रत्येक संख्या से 5 घटा दिए जाए तो नया माध्य क्या होगा?
(A) 15
(B) 20
(C) 25
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

94. यदि ब्याज का संयोजन अर्धवाषिक होता है तो 1 ½ वर्ष के लिए 10% वार्षिक दर पर उधार लिए गए 12,000 रू के कर्ज का भुगतान करने के लिए कितनी राशि देनी पड़ेगी
(A) 15350.50
(B) 13891.50
(C) 16892.50
(D) 19890.50

Show Answer/Hide

Answer – (B)

95. निम्नलिखित में से कौन-सा त्रिविमीय आकार नहीं है ?
(A) शंकु
(B) पिरामिड
(C) घनाभ
(D) समषटभुज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

96. निम्न में से कौन सी संख्याएं सह-अभाज्य है ?
(A) 18 या 35
(B) 30 या 415
(C) 17 या 68
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

97. प्रातः कालीन सैर में, तीन व्यक्ति एक साथ कदम उठाकर चलना प्रारम्भ करते है, उनके कदमों की लम्बाइयां क्रमशः 80 सेमी., 85 सेमी. और 90 सेमी. । इनम से प्रत्येक न्यूनत्तम कितनी दूरी चल वे उसे पूरे-पूर कदमों में तय करें ?
(A) 7200 सेमी.
(B) 12240 सेमी.
(C) 7950 सेमी.
(D) 6800 सेमी.

Show Answer/Hide

Answer – (B)

98. किसी घटना की प्रायिकता सदैव होती है ?
(A) अधिकतम एक
(B) न्यूनतम एक
(C) न्यूनतम और बरावर एक
(D) अधिकतम और बराबर एक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

99. 90 सेमी. और 1.5 मीटर का अनुपात होगा:
(A) 5 : 3
(B) 3 : 5
(C) 9 : 5
(D) 5 : 9

Show Answer/Hide

Answer – (A)

100. निम्न में से सबसे बड़ी भिन्न कौन सी
(A) 36/80
(B) 31/40
(C) 13/16
(D) 7/8

Show Answer/Hide

Answer – (D)

101. √o.01 + √o.81 + √1.21 + √0.0009 का मान क्या होगा ?
(A) 2.13
(B) 2.11
(C) 2.1
(D) 2.03

Show Answer/Hide

Answer – (A)

102. √3 cosec 20° – sec 20° का मान होगा
(A) 4
(B) -4
(C) 8
(D) 2

Show Answer/Hide

Answer – (A)

103. यदि a + b + c = 0 तो a3 + b3 + c3 बराबर होगा:
(A) 0
(B) abc
(C) 3 abc
(D) 2 abc

Show Answer/Hide

Answer – (C)

104. यदि किसी संख्या के आधे में 45 जोड़ दिए जाएँ तो संख्या अपने से तीन गुना हो जाती है संख्या है :
(A) 64
(B) 48
(C) 32
(D) 18

Show Answer/Hide

Answer – (D)

105. निम्न में से किसका अधिकतम मान है :
(A) 32/0.05
(B) 0.320/50
(C) 3.2/0.05
(D) 3.2/50

Show Answer/Hide

Answer – (A)

HP JBT TET Exam 2020 – Hindi (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 25 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP JBT TET – Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teachers Eligibility Test) जूनियर बेसिक टीचर परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP JBT TET Exam 2020 के प्रश्नपत्र में हिंदी विषय के उत्तर कुंजी उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test (HP JBT TET) Exam 2020 on 25 August 2020. Here the HP JBT TET Exam 2020, Section – 3 (Hindi) Answer Key.

Exam :− HP JBT TET (Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test)
Part :− Hindi
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 25th August 2020

Read Also …

HP JBT TET Exam 2020(Answer Key)

Section – III : Hindi

1. प्रेरणा का आवश्यकताओं का अनुक्रम सिद्धान्त किसका है ?

61. भूतकाल के भेद है :
(A) चार
(B) पाँच
(C) छह
(D) आठ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. रचना के आधार पर वाक्य के भेद है :
(A) चार
(B) दो
(C) तीन
(D) पाँच

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. ‘खल’ का विलोम है :
(A) सज्जन
(B) अनार्य
(C) दोष
(D) प्रेम

Show Answer/Hide

Answer – (A)

64. संधि किसे कहते हैं ? सही विकल्प चुनें :
(A) शब्दों के मेल को
(B) वर्गों के मेल को
(C) लिपियों के मेल को
(D) भाषा के मेल को

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. ‘कान कतरना’ मुहावरे का अर्थ है :
(A) बहुत अधिक चालाक होना
(B) चुगली करना
(C) लड़ना
(D) साथ छोड़ देना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

66. जंगल में मोर नाचा, किसने देखा ? लोकोक्ति का अर्थ है
(A) अवगुणों में बड़ा छोटे से भी बढ़कर
(B) केवल दिखावा
(C) अनुपयुक्त स्थान में गुण दिखाना
(D) दोनों तरह से हानि ही हानि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

67. ‘त्रिभुज’ में कौन सा समास है :
(A) द्विगु
(B) बहुव्रीहि
(C) तत्पुरुष
(D) अव्ययी भाव

Show Answer/Hide

Answer – (A)

68. निम्न में शुद्ध शब्द बताइए :
(A) कनिष्ट
(B) कनिषट
(C) कनिष्ठ
(D) कनिस्क

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. चवर्ग ध्वनियाँ किस वर्ग में आती है ?
(A) कण्ठ्य
(B) दन्तय
(C) तालव्य
(D) ओष्ठय

Show Answer/Hide

Answer – (C)

70. “श्री गणेश” का विलोम नहीं है
(A) अंत
(B) इतिश्री
(C) समापन
(D) अतिशय

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. देवनागरी लिपि में हिन्दी के अतिरिक्त और कौन-सी भाषा लिखी जाती है ?
(A) तमिल
(B) बँगला
(C) पंजाबी
(D) मराठी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. कविता के क्षेत्र में ‘आधुनिक मीरा’ किसे कहते है ।
(A) कीर्ति चौधरी
(B) शंकुलता माथुर
(C) महादेवी वर्मा
(D) स्नेहमयी चौधरी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

73. “हास” शब्द का विलोम लिखें :
(A) रोदन
(B) रुगण
(C) ह्रास
(D) हेय

Show Answer/Hide

Answer – (A)

74. निकम्मा शब्द में उपसर्ग क्या है ?
(A) निक
(B) क
(C) नि
(D) निकम्

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. “वह लड़का गरीब है” इस वाक्य में विशेषण है :
(A) सार्वनार्मिक
(B) संख्यावाचक
(C) गुणवाचक
(D) परिमाणवाचक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

HP JBT TET Exam 2020 – English (Answer Key)

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test (HP JBT TET) Exam 2020 on 25 August 2020. Here the HP JBT TET Exam 2020, Section – 2 (English) Answer Key.

Exam :− HP JBT TET (Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test)
Part :− English
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 25th August 2020

Read Also …

HP JBT TET Exam 2020 (Answer Key)

Section – II : English

31. ‘A lion’s share’ means ______.
(A) The lion’s piece of meat
(B) The term used in share market
(C) A narrow escape from lion’s attack
(D) A big share of something

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. ‘Close the window’ – change into passive voice.
(A) Let the window be closed.
(B) Let the window was closed.
(C) Let the window has closed.
(D) Let the window is closed.

Show Answer/Hide

Answer – (A)

33. Choose the correct sentence from the options given below:
(A) He informed the matter to the police
(B) He asked the matter to the police
(C) He reported the matter to the police
(D) He replied the matter to the police

Show Answer/Hide

Answer – (C)

34. Who is known as ‘the father of English Drama’?
(A) William Shakespeare
(B) William Wordsworth
(C) John Milton
(D) John Keats

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. Who is the author of ‘The Guide’?
(A) Khuswant Singh
(B) Sarat Chandra
(C) R.K. Narayan
(D) Udit Narayan

Show Answer/Hide

Answer – (C)

36. ‘A Mime’ is ______.
(A) A theatrical entertainment with only one character
(B) in which characters tell a story by gestures
(C) a religious drama
(D) comic episodes

Show Answer/Hide

Answer – (B)

37. Money makes the ______ go.
(A) hare
(B) horse
(C) mare
(D) man

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. A little knowledge is a ______ thing.
(A) beautiful
(B) nice
(C) dangerous
(D) good

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. He is not ______ clever as his brother
(A) so
(B) as
(C) too
(D) much

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. You will win the first prize ______ you work hard.
(A) even if
(B) even though
(C) if
(D) unless

Show Answer/Hide

Answer – (C)

41. Hurry up ______ you will be late.
(A) and
(B) without
(C) or
(D) unless

Show Answer/Hide

Answer – (C)

42. I waited for him ______ he arrived.
(A) until
(B) upto
(C) till
(D) yet

Show Answer/Hide

Answer – (A)

43. Select the word which is most opposite in meaning to the word ACTIVE.
(A) lazy
(B) lethargic
(C) inactive
(D) passive

Show Answer/Hide

Answer – (C)

44. Select the word which is most opposite in meaning to the word ALWAYS.
(A) forever
(B) never
(C) once
(D) ever

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. Select the word which means exactly the same to the word BEAUTIFUL.
(A) pretty
(B) lovely
(C) smart
(D) desmart

Show Answer/Hide

Answer – (A)

HP JBT TET Exam 2020 – Psychology (Answer Key)

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE), धर्मशाला द्वारा 25 अगस्त 2020 को हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP JBT TET – Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teachers Eligibility Test) जूनियर बेसिक टीचर परीक्षा 2020 का आयोजन किया। इस HP JBT TET Exam 2020 का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित यहाँ पर उपलब्ध है।

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE), Dharmshala conducts Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test (HP JBT TET) Exam 2020 on 25 August 2020. Here the HP JBT TET Exam 2020, Section – 1 (Psychology) Answer Key.

Exam :− HP JBT TET (Himachal Pradesh Junior Basic Teacher Teacher Eligibility Test)
Part :− Psychology
Organized
by :HPBOSE

Number of Question : 30
Exam Date :– 25th August 2020

Read Also …

HP JBT TET Exam 2020(Answer Key)

Section – I : Psychology

1. प्रेरणा का आवश्यकताओं का अनुक्रम सिद्धान्त किसका है ?
(A) ए एच मास्लो
(B) माउरर
(C) एटकिन्सन
(D) मैक्लीलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. बुद्धि एवं सृजनात्मकता में प्रायः किस प्रकार का सह-सम्बन्ध पाया जाता है ?
(A) विधेयात्मक
(B) निषेधात्मक
(C) शून्य
(D) उपयुक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. बाल अपराध कैसा व्यवहार है ?
(A) समाज विरोधी
(B) शिजोफ्रेनिक
(C) अनुवंशिक
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. क्रियाकलाप तकनीक है :
(A) कक्षा केन्द्रित
(B) अध्यापक केन्द्रित
(C) विषय केन्द्रित
(D) विद्यार्थी केन्द्रित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. वुडवर्थ के S-O-R मॉडल में ‘O’ का क्या तात्पर्य है?
(A) उद्धीपक
(B) प्राणी
(C) अनुक्रिया
(D) व्यवहार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. विकास एक प्रक्रिया है:
(A) खण्डित
(B) निरन्तर
(C) पूर्ण
(D) अपूर्ण

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. व्यवहारिकवाद पाठशाला का प्रतिपादन किया है :
(A) जे. बी. वाटसन
(B) फ्रायड
(C) कार्ल मुंग
(D) किसी ने नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. प्रत्येक पित्र्यक से बना होता है :
(A) डी. एन. ए.
(B) आर. एन. ए.
(C) गुणसूत्र
(D) सभी से

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. वार्तालाप उदाहरण है :
(A) संवेदियगत्यात्मक अवस्था
(B) पूर्वक्रियात्मक अवस्था
(C) स्थूल क्रियात्मक अवस्था
(D) औपचारिक क्रियात्मक अवस्था

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. शारीरिक विकास का क्षेत्र है :
(A) हड्डियों का विकास
(B) स्नायु मण्डल का विकास
(C) मांसपेशियों का विकास
(D) इन सभी का

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. स्वायत्तता बनाम लज्जा एवं शक का आवस्था है :
(A) 0 – 1 वर्ष
(B) 4 – 6. वर्ष
(C) 2 – 3 वर्ष
(D) 11 – 12 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. जीववाद प्रवृति बालक में किस अवस्था में पाई जाती है ?
(A) इड
(B) अहम्
(C) परांअहम्
(D) इन सभी में

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. वास्तविक्ता के गुण पाये जाते हैं :
(A) अमीर घर के बच्चे में
(B) गरीब घर के बच्चे में
(C) सृजनशील बच्चे में
(D) सामान्य वच्चे में

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. किस ने विस्मरण पर प्रयोग किये ?
(A) एबिनगहास
(B) वुडवर्थ
(C) स्टाउट
(D) इनमें से किसी ने नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

15. किस ने कहा “दो बालकों में समान मानसिक योग्यताऐं नहीं होती”?
(A) हरलॉक
(B) सोरेनसन
(C) वुडवर्थ
(D) क्रो एवं क्रो

Show Answer/Hide

Answer – (A)

error: Content is protected !!