HP JBT TET Exam 2020 – Mathematics (Answer Key)

HP JBT TET Exam 2020 – Mathematics (Answer Key)

106. 12000 रू. के ऊपर 10% वार्षिक दर से एक महीने का ब्याज होगा :
(A) 1200
(B) 600
(C) 100
(D) 120

Show Answer/Hide

Answer – (C)

107. एक फल विक्रेता 20 किलो सेब 50 रू. प्रति किलो के हिसाब से खरीदता है । इन में से 5% सेब सड़े हुए होते हैं तथा शेष सेबों को 60 रू. प्रति किलो के हिसाब से बेच देता है तो उसका लाभ कितने % है :
(A) 20%
(B) 24%
(C) 9%
(D) 14%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

108. 225% का मान बराबर है :
(A) 9 : 4
(B) 4 : 9
(C) 9 : 5
(D) 12 : 5

Show Answer/Hide

Answer – (A)

109. एक कार 120 कि.मी. की दूरी 4 घण्ट में तय करती है । उस कार की गति कितना बढ़ाई जाए कि वह उसी दूरी को 3 घण्टे में तय करें।
(A) 10 कि.मी./प्रति घण्टा
(B) 25 कि.मी./प्रति घण्टा
(C) 18 कि.मी./प्रति घण्टा
(D) 12 कि.मी./प्रति घण्टा

Show Answer/Hide

Answer – (A)

110. यदि दो संख्याओं का ल.स.व. व भ.स.व. क्रमश: 280 तथा 14 हैं, और उनमें से एक संख्या 70 है तो दूसरी संख्या होगी :
(A) 40
(B) 100
(C) 144
(D) 56

Show Answer/Hide

Answer – (D)

111. निम्न में से कौन सी संख्या -⅚ तथा ⅞ बीच में नहीं है :
(A) -⅝
(B) -17/24
(C) -¾
(D) -11/12

Show Answer/Hide

Answer – (D)

112. 10 आदमी या 12 औरते एक काम को 10 दिन में करते है तो 5 आदमी और 6 औरतें इक्ट्ठे उस काम को कितने दिनों में करेंगे ।
(A) 15
(B) 10
(C) 10
(D) 8

Show Answer/Hide

Answer – (C)

113. निम्न में से कौन सा 1 के बराबर है :
(A) 2° + 3° + 4°
(B) 2° x 3° x 4°
(C) (3° – 2) x 4°
(D) (3° – 2°) x (3° + 2°)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

114. प्राकृतिक संख्याएँ किस के संवृत्त नहीं हैं?
(A) योग के
(B) व्यवकलन के
(C) गुणन के
(D) भाग के

Show Answer/Hide

Answer – (D)

115. एक समबहुभुज जिसकी 4 भुजाएं होगी उसे कहते हैं ?
(A) आयात
(B) समान्तर चतुर्भुज
(C) समलम्ब
(D) वर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

116. निम्न में से किस संख्या का वर्ग विषम संख्या होगा?
(A) 431
(B) 2826
(C) 7778
(D) 82004

Show Answer/Hide

Answer – (A)

117. निम्नलिखित में से सबसे छोटी संख्या कौन सी है, जिसे 1300 में जोड़ने पर एक पूर्ण वर्ग संख्या बन जाए ?
(A) 66
(B) 68
(C) 64
(D) 69

Show Answer/Hide

Answer – (D)

118. रेखाखण्ड़ों के साथ-साथ चलते हुए एक बन्द आकृति के चारों और एक पूरा चक्कर लगाने में तय करने को क्या कहते है?
(A) क्षेत्रफल
(B) आयतन
(C) परिमाप
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

119. किसी ठोस द्वारा घिरी हुई जगह की मात्रा निम्न में से क्या कहलाती है ?
(A) पृष्ठीय क्षेत्रफल
(B) आयतन
(C) घनत्व
(D) परिधि

Show Answer/Hide

Answer – (B)

120. संख्या 1.08, 0.36 और 0.9 का भ.स.ब. इनमें से क्या होगा?
(A) 0.108
(B) 0.18
(C) 0.9
(D) 0.03

Show Answer/Hide

Answer – (B)

 

Read Also :

Read Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!