Haryana SSC Gram Sachiv Exam Paper 2021 Archives | TheExamPillar

Haryana SSC Gram Sachiv Exam Paper 2021

Haryana SSC Gram Sachiv Exam 10 Jan 2021 (2nd Shift) (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 10 January 2021 को Evening Shift में Haryana SSC Gram Sachiv (ग्राम सचिव) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा HSSC Gram Sachiv (ग्राम सचिव) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the Gram Sachiv Exam Paper 2021. This Exam held on  10 January 2021 (Evening Shift). HSSC Gram Sachiv 2021 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Gram Sachiv 
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 10 January 2021 (Evening Session) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90

Haryana SSC Gram Sachiv Exam – 9 Jan 2021 (1st Shift) (Answer Key)  Click Here
Haryana SSC Gram Sachiv Exam – 9 Jan 2021 (2nd Shift) (Answer Key)  Click Here
Haryana SSC Gram Sachiv Exam – 10 Jan 2021 (1st Shift) (Answer Key) Click Here

Haryana SSC Gram Sachiv Exam 2021
(Evening Shift)
(Answer Key)

1. महाराणा प्रताप ने _____ के ऐतिहासिक युद्ध में मुगलों के खिलाफ लड़ाई की।
(A) चित्तौड़गढ़
(B) मेवाड़
(C) हल्दीघाटी
(D) लाहौर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. बड़खल झील हरियाणा के जिले में स्थित है।
(A) फरीदाबाद
(B) करनाल
(C) सिरसा
(D) हिसार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. भारत में निम्नलिखित में से कौन-से शासक सय्यद वंश से थे ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) खिज्र खाँ
(C) शम्सुद्दीन इल्तुत्मिश
(D) रज़िया

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. निम्नलिखित में से कौन-सी पूर्व चालुक्य वंश की राजधानी थी?
(A) विजयनगर
(B) गोलकुंडा
(C) मदुरै
(D) बादामी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. हरियाणा का राज्य पक्षी है
(A) मोर
(B) कबूतर
(C) तोता
(D) काला तीतर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. दिए गए शृंखला में (?) के स्थान पर अक्षरों का निम्नलिखित में से कौन-सा समूह आएगा?
AZB, CYD, EXF, ?, IVJ
(A) GHU
(B) GHW
(C) GWH
(D) GUH

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. A और B भाई हैं, C और D बहने हैं, A का पुत्र D का भाई है। B का C से क्या संबंध है ?
(A) भाई
(B) चाचा
(C) दादा
(D) पिता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. एक निश्चित कूट में BROTHER को $%53#4% लिखा जाता है और DREAM को 9%47* लिखा जाता है । इस कूट में THREAD को कैसे लिखेंगे ?
(A) 4*#%$7
(B) 7#*%%9
(C) 3#%479
(D) 3%#+97

Show Answer/Hide

Answer – (C)

9. एक परिवार में एक आदमी, उसकी पत्नी, उनके चार पुत्र और उनकी पत्नियाँ हैं । प्रत्येक पुत्र के परिवार में 3 पुत्र और एक पुत्री है । परिवार में पुरुष सदस्यों की कुल संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 12
(B) 17
(C) 14
(D) 19

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. हरियाणा वन विकास निगम (एच.एफ.डी.सी.) लिमिटेड की स्थापना कब हुई थी ?
(A) दिसम्बर, 1989
(B) मार्च, 1989
(C) जनवरी, 1989
(D) अप्रैल, 1989

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. हरियाणा में वर्तमान में कितने प्रशासनिक मण्डल हैं ?
(A) 10
(B) 11
(C) 8
(D) 6

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. कलसिया के राजा ने हरियाणा के ____ शहर में किला बनवाया था।
(A) कैथल
(B) जींद
(C) पानीपत
(D) छछरौली

Show Answer/Hide

Answer – (D)

13. प्रथम आधुनिक ओलंपिक खेल कहाँ हुई थी ?
(A) रोम
(B) एथेंस
(C) लिस्बन
(D) बार्सिलोना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. संख्याओं 574, 658, 821, 945, 247 में से यदि प्रत्येक संख्या के पहले अंक से 1 घटा दिया जाए, तो इस प्रकार बनने वाली कितनी संख्याएँ 3 द्वारा विभाज्य है ?
(A) दो
(B) चार
(C) तीन
(D) एक

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. निम्नलिखित में से कौन-सी हैकिंग की विधि/विधियाँ है/हैं?
(A) सोशियल इंजीनियरींग
(B) स्पूफिंग
(C) स्निफिंग
(D) उपर्युक्त सभी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. 2 अक्तूबर, 1959 में पंचायत राज का उद्घाटन भारत में _____में हुआ था।
(A) राजस्थान
(B) गुजरात
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. 1.5 mm त्रिज्या की वर्षा की एक बूंद धरातल से 1200 m की ऊँचाई पर स्थित बादल से गिरती है। बूँद का कर्षण गुणांक (C) 0.60 है । मान लीजिए कि गिरने के दौरान बूंद गोलाकार रही । जल का घनत्व 1000 kgm-3 है और वायु का घनत्व 1.2 kgm है। बूंद की अंतिम गति है (g= 9.8 ms-2)
(A) 5ms-1
(B) 25ms-1
(C) 54.76ms-1
(D) 7.4 ms-1

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों का चुनाव ____ द्वारा निर्देशित और अंततः नियंत्रित किया जाता है।
(A) राज्य निर्वाचन आयोग
(B) संबंधित निर्वाचन अधिकारी
(C) जिल्हा आयुक्त और जिल्हा दण्डाधिकारी
(D) भारतीय निर्वाचन आयोग

Show Answer/Hide

Answer – (D)

19. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा में सदस्यों को हटाने की शक्ति’ उल्लिखित है ?
(A) धारा 261
(B) धारा 264
(C) धारा 263
(D) धारा 260

Show Answer/Hide

Answer – (C)

20. 1640 का 40% + x = 980 का 35% + 850 का 150%। x का मान ज्ञात कीजिए।
(A) 842
(B) 1052
(C) 962
(D) 372

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Haryana SSC Gram Sachiv Exam 10 Jan 2021 (1st Shift) (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 10 January 2021 को Morning Shift में Haryana SSC Gram Sachiv (ग्राम सचिव) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा HSSC Gram Sachiv (ग्राम सचिव) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the Gram Sachiv Exam Paper 2021. This Exam held on  10 January 2021. HSSC Gram Sachiv 2021 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Gram Sachiv 
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 10 January 2021 (Morning Session) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90

Haryana SSC Gram Sachiv Exam – 9 Jan 2021 (1st Shift) (Answer Key)  Click Here
Haryana SSC Gram Sachiv Exam – 9 Jan 2021 (2nd Shift) (Answer Key)  Click Here

Haryana SSC Gram Sachiv Exam 2021
(Morning Shift)
(Answer Key)

1. हरियाणा में एच.एल.आर.डी.सी. का मतलब है
(A) हरियाणा लैण्ड रेक्लेमेशन एण्ड डेवलपमेंट कारपोरेशन
(B) हरियाणा लैण्ड रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट कारपोरेशन
(C) हरियाणा लिमिटेड ऑफ रेक्लेमेशन एण्ड डेवलपमेंट कारपोरेशन
(D) हरियाणा लिमिटेड रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट कारपोरेशन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

2. एक विद्यार्थी को 3, 11, 7, 9, 15, 13, 8, 19, 17, 21, 14 और x का अंकगणितीय माध्य निकालने के लिए कहा गया । उसे माध्य 12 प्राप्त हुआ । x के स्थान पर क्या होना चाहिए ?
(A) 3
(B) 31
(C) 7
(D) 17

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. अफ्रीका के शृंग में कौन-सा देश स्थित नहीं है ?
(A) लीबिया
(B) इथियोपिया
(C) एरिट्रिया
(D) सोमालिया

Show Answer/Hide

Answer – (*)

4. श्रृंखला पूर्ण करें।
7, 26, 63, 124, 215, 342, ?
(A) 481
(B) 421
(C) 511
(D) 391

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. एक व्यक्ति को पार्सल में कुछ डिब्बे पैक करने हैं । यदि वह 3, 4, 5 या 6 डिब्बे एक पार्सल में पैक करता है, तो एक डिब्बा बच जाता है, यदि वह एक पार्सल में 7 पैक करता है, तो कोई नहीं बचता । डिब्बों की संख्या क्या है जो वह पैक कर रहा है ?
(A) 106

(B) 400
(C) 301
(D) 309

Show Answer/Hide

Answer – (C)

6. किस वर्ष में हरियाणा के सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान को राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा मिला ?
(A) 1994
(B) 1995
(C) 1991
(D) 1992

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. एक संख्या और इसके 3/5 के बीच का अंतर 50 है। संख्या क्या है ?
(A) 100
(B) 125
(C) 75
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (B)

8. 1 जनवरी, 2004 को बृहस्पतिवार था। 1 जनवरी, 2005 को सप्ताह का कौन-सा दिन था ?
(A) बृहस्पतिवार
(B) रविवार
(C) शुक्रवार
(D) शनिवार

Show Answer/Hide

Answer – (D)

9. तिरिया के मज़मूम ____ द्वारा लिखा गया ।
(A) अल्लाबख़्श
(B) उमराव जान
(C) अल्ताफ हुसैन हाली
(D) अमीर खुसरो

Show Answer/Hide

Answer – (C)

10. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) राव वीरेन्द्र सिंह
(B) बंसी लाल
(C) भजन लाल
(D) भगवत दयाल शर्मा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया ?
(A) 12 दिसम्बर, 1970
(B) 10 अप्रैल, 1969
(C) 20 मार्च, 1965
(D) 21 नवम्बर, 1967

Show Answer/Hide

Answer – (D)

12. यदि ROSE का कूट 6821 है, CHAIR का 73456 है और PREACH का कूट 961473 है, SEARCH का कूट क्या होना चाहिए ?
(A) 246173
(B) 214763
(C) 214673
(D) 276413

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रणाली प्रत्यक्ष चुनाव के आधार पर स्थापित की जाती है ?
(A) ग्राम पंचायत
(B) ब्लॉक समिति
(C) जिला परिषद
(D) (B) और (C) दोनों

Show Answer/Hide

Answer – (A)

14. 1095/1168 का सरलतम रूप है
(A) 13/16
(B) 25/26
(C) 15/16
(D) 17/26

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. हरियाणा में अंतर्राष्ट्रीय बागवानी बाज़ार में स्थापित किये जाने की योजना है।
(A) सोनीपत
(B) करनाल
(C) सिरसा
(D) जींद

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. कौन-सा ब्रिटिश गवर्नर प्लासी के युद्ध के दौरान बंगाल के नवाब से लड़ा?
(A) रॉबर्ट क्लाइव
(B) लार्ड कॉर्नवालिस
(C) लार्ड डलहौजी
(D) वॉरेन हेस्टिंग्स

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. इस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा भारत में मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष कर दी गई है
(A) 61 वें
(B) 89 वें
(C) 86 वें
(D) 93 वें

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. 4 व्यक्ति 4 चटाईयाँ 4 दिनों में बुन सकते हैं । इसी दर से 8 व्यक्ति द्वारा 8 दिनों में कितने चटाईयाँ बुनी जाएँगी ?
(A) 4
(B) 16
(C) 8
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. शिवम उत्तर की ओर 10 km चलता है । वहाँ से वह दक्षिण की ओर 6 km चलता है । फिर वह पूर्व की ओर 3 km चलता है । आरंभिक बिंदु के सापेक्ष वह किस दिशा में और कितनी दूर है ?
(A) उत्तर-पूर्व दिशा में 5 km
(B) दक्षिण-पश्चिम दिशा में 3 km
(C) दक्षिण-पूर्व दिशा में 3 km
(D) उत्तर-पश्चिम दिशा में 5 km

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. फॉन्ट आकार को बिंदुओं में मापा जाता है; एक बिंदु एक इंच का ____ होता है।
(A) 1/32
(B) 1/72
(C) 1/70
(D) 1/52

Show Answer/Hide

Answer – (B)

Haryana SSC Gram Sachiv Exam 9 Jan 2021 (2nd Shift) (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 09 January 2021 को Evening Shift में Haryana SSC Gram Sachiv (ग्राम सचिव) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा HSSC Gram Sachiv (ग्राम सचिव) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the Gram Sachiv Exam Paper 2021. This Exam held on  09 January 2021 (Evening Shift). HSSC Gram Sachiv 2021 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Gram Sachiv 
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 09 January 2021 (Evening Session) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90

Haryana SSC Gram Sachiv Exam – 9 Jan 2021 (1st Shift) (Answer Key)  Click Here

Haryana SSC Gram Sachiv Exam 2021
(Evening Shift)
(Answer Key)

1. वर्ष 2015 में बैडमिंटन में विश्व में पहला स्थान प्राप्त करने वाले भारत के हरियाणा में जन्मे पहले खिलाड़ी का नाम बताइए।
(A) पी. गोपीचंद
(B) पी. कश्यप
(C) पी. वी. सिंधु
(D) साइना नेहवाल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. _______एक कनेक्शनरहित, अविश्वस्त – परिवहन प्रोटोकोल है।
(A) यूसर डाटाग्राम प्रोटोकोल (UDP)
(B) ट्रान्समिशन कंट्रोल प्रोटोकोल (TCP)
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

3. हरियाणा में राष्ट्रपति शासन दूसरी बार कब लागू हुआ ?
(A) 1969
(B) 1987
(C) 1977
(D) 1971

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. 2011 के भारतीय वन सर्वेक्षण के अनुसार हरियाणा का कौन-सा जिला सर्वाधिक वनाच्छादित है ?
(A) फतेहाबाद
(B) गुड़गाँव
(C) पानीपत
(D) पंचकुला

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. यदि x और y ऋणात्मक हैं, तो निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सदैव सत्य है/हैं ?
I. x + y धनात्मक है।

II. xy धनात्मक है।
III. x – y धनात्मक है।
(A) केवल III
(B) केवल I और II
(C) केवल I
(D) केवल II

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. 1977 में अशोक मेहता समिति, ने _____ की स्थापना के लिए अनुशंसा की थी।
(A) पंचायत समिति
(B) नगर पंचायत
(C) महा पंचायत
(D) मंडल पंचायत

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. संविधान सभा द्वारा भारत के राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप ______ को अपनाया गया।
(A) 24 जनवरी, 1950
(B) 26 नवंबर, 1949
(C) 22 जुलाई, 1947
(D) 27 दिसंबर, 1946

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. हरियाणा में पंचायत समिति के कार्यपालक अधिकारी ______ प्रशासनिक नियंत्रण में होंगे।
(A) विकास अधिकारी
(B) अध्यक्ष
(C) राष्ट्रपति
(D) आयुक्त

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. निम्नलिखित में से कौन-सी बाणभट्ट की रचना है ?
(A) सूर सागर
(B) भगवद्गीता
(C) गीत रामायण
(D) हर्षचरित

Show Answer/Hide

Answer – (D)

10. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य हरियाणा के साथ अपनी सीमा साझा करता है ?
(A) मिज़ोराम
(B) सिक्कीम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (D)

11. एलोरा का कैलास मंदिर ____ द्वारा बनवाया गया।
(A) ध्रुव
(B) अमोघवर्ष -I
(C) कृष्ण-I
(D) कृष्ण -II

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. कौन-सा विश्व का सबसे ऊँचा युद्धस्थल है ?
(A) अक्साई चिन
(B) कारगिल
(C) सियाचिन ग्लेशियर
(D) लद्दाख

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. एक बाइट के आधे भाग को _____ कहा जाता है।
(A) बाइट
(B) वर्ड साइज़
(C) बिट
(D) निब्बल

Show Answer/Hide

Answer – (D)

14. निम्नलिखित में से किस वास्तुकार ने चंडीगढ़ में नगर संग्रहालय की योजना बनायी ?
(A) रेंजो पियानो
(B) नॉर्मन फोस्टर
(C) फ्रैंक लॉयड
(D) ली कार्बुसियर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

15. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 के अध्याय x के अनुसार पंचायत समिति द्वारा बनाए जाने वाली अनिवार्य समिति का भाग निम्नलिखित में से कौन-सा नहीं है?
(A) वित्त, लेखा परीक्षण और आयोजना समिति
(B) सामाजिक न्याय समिति
(C) सामान्य समिति
(D) स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. ______ एक नियम है, जो इससे संबंधित है कि किस प्रकार के आँकड़े एक सेल में प्रविष्ट किए जा सकते हैं।
(A) डाटा-वेलिडेशन रूल
(B) बाउंड्री वैल्यू
(C) फॉर्मेट रूल
(D) ट्रांसपोज रूल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

17. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 164 से कौन-सा प्रावधान संबंधित है ?
(A) मतदाताओं की सूची तैयार करना
(B) झूठी घोषणा करना
(C) चुनावी विभाजन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. निम्नलिखित तीन शब्दों के लिए सबसे उपयुक्त विवरण चुनिए।
मक्खी, मधुमक्खी, चींटी
(A) दीमक
(B) कीट
(C) तिलचट्टा
(D) मकड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

19. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की किस धारा में ‘प्राधिकरण की स्थापना और संरचना’ उल्लिखित है?
(A) धारा 221
(B) धारा 220
(C) धारा 218
(D) धारा 219

Show Answer/Hide

Answer – (A)

20. भारत सरकार की निम्नलिखित में से किस संस्था ने महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान देने के लिए ‘मेरी सहेली’ पहल को हाल ही में आरंभ किया है ?
(A) राष्ट्रीय सतर्कता आयोग
(B) राष्ट्रीय महिला आयोग
(C) भारतीय पुलिस सेवा
(D) भारतीय रेलवे

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Haryana SSC Gram Sachiv Exam 9 Jan 2021 (1st Shift) (Answer Key)

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग HSSC (Haryana Staff Selection Commission) द्वारा 09 January 2021 को Morning Shift में Haryana SSC Gram Sachiv (ग्राम सचिव) की परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा HSSC Gram Sachiv (ग्राम सचिव) का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी सहित (Question Paper With Answer Key) यहाँ पर उपलब्ध है।

Haryana Staff Selection Commission conducted (HSSC) Conduct the Gram Sachiv Exam Paper 2021. This Exam held on  09 January 2021. HSSC Gram Sachiv 2021 Exam Question Paper With Answer Key available here.

पद (Post Name) — Haryana Gram Sachiv 
आयोजक (Organized by) — HSSC (Haryana Staff Selection Commission) 

परीक्षा दिनांक (Exam Date) — 09 January 2021 (Morning Session) 
कुल प्रश्न (Total Questions) — 90

Haryana SSC Gram Sachiv Exam – 9 Jan 2021 (2nd Shift) (Answer Key)  Click Here

Haryana SSC Gram Sachiv Exam 2021
(Morning Shift)
(Answer Key)

1. “राज्य जीवन की अनावृत आवश्यकताओं में अस्तित्व में आता है और अच्छे जीवन के लिए अस्तित्व में बना रहता है।” यह ने कहा।
(A) कौटिल्य
(B) प्लेटो
(C) अरस्तू
(D) सुकरात

Show Answer/Hide

Answer – (C)

2. 3 के प्रथम पाँच गुणजों का औसत है
(A) 12
(B) 3
(C) 15
(D) 9

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. ‘दहशाला प्रणाली’ नामक राजस्व एकत्रण और कृषि कर की नयी प्रणाली हरियाणा में किसने शुरू की ?
(A) राजा टोडरमल
(B) बीरबल
(C) राघोबल
(D) भुजबल

Show Answer/Hide

Answer – (A)

4. किन दो पश्चिम एशियाई देशों ने 2020 में इजरायल के साथ औपचारिक संबंध स्थापित किया हैं ?
(A) यूएई, सुडान
(B) यूएई, कुवैत
(C) यूएई, सऊदी अरब
(D) यूएई, बहरीन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

5. एक डिस्क का वह भाग जिसमें मास्टर बूट रिकार्ड होता है
(A) कैश

(B) फाइल एलोकेशन टेबल
(C) फाइल सिस्टम
(D) बूट सेक्टर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

6. बसाई आर्द्रभमि हरियाणा के किस जिले में स्थित है ?
(A) गुरुग्राम
(B) झज्जर
(C) फरीदाबाद
(D) कुरुक्षेत्र

Show Answer/Hide

Answer – (A)

7. श्रीलंका की विधिक राजधानी कौन-सी है ?
(A) श्री जयवर्धनेपुरा कोट्टे
(B) कैण्डी
(C) नुगेगोड़ा
(D) जाफ्ना

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. निम्नलिखित में से कौन-सी झील हरियाणा में 1947 में दो छोटे टीलों को जोड़ने से बनती है ?
(A) बडखल झील
(B) कर्ण झील
(C) दमदमा झील
(D) हथिनी कुंड झील

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. हरियाणा की प्रत्येक ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद, अपनी पहली बैठक की नियत तारीख से ______ की अवधि के लिए कार्य करेगी।
(A) 6 वर्ष
(B) 5 वर्ष
(C) 7 वर्ष
(D) 10 वर्ष

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. 252 को अभाज्य संख्याओं के गुणनफल के रूप में ________ की तरह अभिव्यक्त किया जा सकता है।
(A) 3x3x3x3x7
(B) 2x2x3x3x7
(C) 2x3x3x3x7
(D) 2x2x2x3x7

Show Answer/Hide

Answer – (B)

11. हरियाणा कितने विधानसभा क्षेत्रों में विभाजित है ?
(A) 90
(B) 85
(C) 93
(D) 80

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. क्रोमियम परमाणु के एक 30 इलेक्ट्रॉन द्वारा महसूस की जाने वाली प्रभावी केंद्रकीय आवेश की गणना कीजिए (z=24)।
(A) 3.55
(B) 3.90
(C) 4.60
(D) 4.20

Show Answer/Hide

Answer – (C)

13. अक्षरों का कौन-सा समूह दी गई अक्षर श्रृंखला के अंतरालों में क्रमानुसार रखे जाने पर उसे पूर्ण करेगा?
__ONPM __ NPMO __PMON __
(A) ONPM
(B) PNOM
(C) MONP
(D) NMPO

Show Answer/Hide

Answer – (C)

14. हरियाणा राज्य में कुल कितने जिले हैं ?
(A) 24
(B) 23
(C) 22
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (C)

15. जब गजनवियों ने भारत के उत्तर-पश्चिम पर हमला किया उस समय हरियाणा पर किस वंश का शासन था?
(A) तुगलक
(B) पुष्यभूति
(C) गुप्त
(D) तोमर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

16. प्रत्येक आयन द्वारा वहन की जाने वाली कुल विद्युत का भाग ______ कहलाता है।
(A) कूलम संख्या
(B) रॉल्ट संख्या
(C) परिवहन संख्या
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. इंदिरा गाँधी सूपर थर्मल शक्ति परियोजना हरियाणा के ______ जिले में स्थित है।
(A) झज्जर
(B) काकरोई
(C) खेदर
(D) यमुना नगर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. लोकसभा का 17 वाँ स्पीकर कौन हैं ?
(A) ओम बिरला
(B) मीरा कुमार
(C) सुमित्रा महाजन
(D) इनमें से कोई नहीं

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. हरियाणा का सितारा स्मारक ___ की समाधि है।
(A) गोविंद सिंह
(B) नारायण स्वामी
(C) शिवाजी
(D) ताराचंदजी महाराज

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. सीजीएस प्रणाली में बल की इकाई क्या है ?
(A) पाउंड
(B) न्यूटन
(C) जूल
(D) डाइन

Show Answer/Hide

Answer – (D)

error: Content is protected !!