61. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ?
(A) 22 अप्रैल, 1994
(B) 22 मई, 1993
(C) 22 मई, 1994
(D) 22 अप्रैल, 1993
Click To Show Answer/Hide
62. रामचरितमानस के रचयिता कौन थे?
(A) प्रेमदास
(B) कालीदास
(C) मुंशीदास
(D) तुलसीदास
Click To Show Answer/Hide
63. जब 1986 में हरियाणा का निर्माण हुआ, तब बंसीलाल सरकार द्वारा ____ राज्य के दूसरी राजभाषा को घोषित किया गया था।
(A) तमिल
(B) हिंदी
(C) हरियाणवी
(D) पंजाबी
Click To Show Answer/Hide
64. हरियाणा में वर्तमान समय में कुल कितनी तहसील है?
(A) 75
(B) 93
(C) 85
(D) 58
Click To Show Answer/Hide
65.
(A) 8
(B) 5
(C) 11
(D) 6
Click To Show Answer/Hide
66. वर्षा ऋतु का स्वागत करने के लिए हरियाणा में निम्नलिखित में से किस त्यौहार को मनाया जाता है?
(A) गणगौर
(B) बैसाखी
(C) तीज
(D) इनमें से कोई नहीं
Click To Show Answer/Hide
67. भारत में पंचायती राज का शुभारम्भ किस वर्ष में हुआ ?
(A) 1952
(B) 1957
(c) 1973
(D) 1959
Click To Show Answer/Hide
68. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा महासागर है?
(A) हिंद महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) आर्कटिक महासागर
(D) अटलांटिक महासागर
Click To Show Answer/Hide
69. 2011 जनगणना और 2020 परिकल्पना के अनुसार हरियाणा के किस शहर की जनसंख्या सर्वाधिक है ?
(A) अम्बाला
(B) फरीदाबाद
(C) पानीपत
(D) गुड़गांव
Click To Show Answer/Hide
70. हरियाणा लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) राज्यपाल
(C) प्रधानमंत्री
(D) मुख्यमंत्री
Click To Show Answer/Hide
71. यदि y = 5 है, तो का मान क्या है ?
(A) 200√5
(B) 50√2
(C) 500
(D) 100
Click To Show Answer/Hide
72. हरियाणा सरकार ने वर्ष 2015 में यह घोषित किया कि वह _____ को स्मार्टसिटी के रूप में विकसित करेंगे।
(A) थारी
(B) अंबाला
(C) पानीपत
(D) गुडगाँव
Click To Show Answer/Hide
73. IP6 की लंबाई ______ है।
(A) 128 बिट्स
(C) 12 बिट्स
(B) 64 बिट्स
(D) 32 बिट्स
Click To Show Answer/Hide
74. चीनी यात्री जुवेन ज़ांग ने थानेसर की यात्रा ______ के शासन काल के दौरान की।
(A) विष्णुवर्धन
(B) अकबर
(C) हर्षवर्धन
(D) औरंगजेब
Click To Show Answer/Hide
75. रु. 34 का 15 प्रतिशत क्या है ?
(A) रु. 4.50
(B) 5. 3.40
(C) रु. 5.10
(D) रु. 3.75
Click To Show Answer/Hide
76. मैं 3 km दक्षिण में गया, फिर दाएं मुड़ा और 5 km चला, फिर दाएं मुड़ा और 7 km चला। अंत में किस दिशा में चला?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
Click To Show Answer/Hide