61. ऋग्वेद में ______ का उल्लेख स्थानीय स्व-इकाईयों के रूप में किया गया है।
(A) समिति
(B) विधाता
(C) सभा
(D) उपर्युक्त सभी
Show Answer/Hide
62. छः संख्याओं का औसत 3.95 है । उनमें से दो का औसत 3.4, जबकि अन्य दो का औसत 3.85 है, तो बची हुई दो संख्याओं का औसत है
(A) 4.6
(B) 4.8
(C) 4.7
(D) 4.5
Show Answer/Hide
63. निम्नलिखित में से किस पुस्तक में अग्रोहा (हिसार) का उल्लेख है ?
(A) दिव्यावदान
(B) अभिज्ञान शाकुंतला
(C) राजतरंगिणी
(D) मालतीमाधव
Show Answer/Hide
64. शृंखला पूर्ण कीजिए।
2, 3, 6, 15, 42, ?
(A) 123
(C) 94
(B) 60
(D) 84
Show Answer/Hide
65. एक पृष्ठ के बाएँ, दाएँ, शीर्ष और तल के एक छोर से दूसरे छोर तक के खाली स्थान _____ होते हैं।
(A) जस्टीफाई
(B) मार्जिन्स
(C) ट्रैपडोर
(D) फॉर्मेटर
Show Answer/Hide
66. निम्नलिखित में से किस गुप्त शासक को “कविराज” की उपाधि मिली थी ?
(A) श्रीगुप्त
(B) कुमारगुप्त – I
(C) समुद्रगुप्त
(D) चंद्रगुप्त
Show Answer/Hide
67. पैरालिंपिक खेलों में पदक जीतने वाली हरियाणा की प्रथम भारतीय महिला कौन थी ?
(A) ममता खराब
(B) दीपा मलिक
(C) गीतिका जाखड़
(D) सीमा पूनिया अंतिल
Show Answer/Hide
68. द्विआधारी स्ट्रिंग 1101 1110 0001 पर विचार करें। यह ___ के बराबर है।
(A) B9A16
(B) A2916
(C) 129B16
(D) DE116
Show Answer/Hide
69. 2017 में हरियाणा के किस जिले में कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (KCGMC) की स्थापना की गई?
(A) गुरुग्राम
(B) करनाल
(C) फरीदाबाद
(D) रोहतक
Show Answer/Hide
70. अरुण ने कहा “ यह लड़की मेरी माता के पौत्र की पत्नी है”। अरुण उस लड़की का कौन है ?
(A) दादा
(B) ससुर
(C) पति
(D) पिता
Show Answer/Hide
71. भारत में पंचायती राज प्रणाली के सभी स्तरों में महिलाओं के लिए कितने पद आरक्षित हैं ?
(A) ⅓
(B) ⅔
(C) ½
(D) ¼
Show Answer/Hide
72. तराई का प्रथम युद्ध किस वर्ष में हुआ था ?
(A) 1192
(B) 1194
(C) 1193
(D) 1191
Show Answer/Hide
73. कंदरिया महादेव मंदिर ____ में स्थित है।
(A) उदयगिरि
(B) उदयपुर
(C) श्रवणबेलगोला
(D) खजुराहो
Show Answer/Hide
74. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 की कौन-सी धारा ‘विकास योजना’ से संबंधित है ?
(A) धारा 243
(B) धारा 249
(C) धारा 233
(D) धारा 238
Show Answer/Hide
75. हिसार शहर की स्थापना किसने की थी ?
(A) अर्जन सिंह
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) रज़िया सुल्तान
(D) द्रोणाचार्य
Show Answer/Hide
76. एक निश्चित कूट में LUTE को MUTE लिखा जाता है और FATE को GATE लिखा जाता है, तो उसी कूट में BLUE को किस प्रकार लिखा जाएगा?
(A) GLUE
(B) SLUE
(C) FLUE
(D) CLUE
Show Answer/Hide