CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा (State Service Exam) 2016 की प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन 19 February 2017 को किया गया । छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का प्रथम प्रश्नपत्र यहाँ पर उत्तर कुंजी सहित उपलब्ध है।
The Preliminary Examination of State Service Examination 2016 organized by CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) was held on 19 February 2017. Chhattisgarh PCS Pre Exam First Paper (General Studies) 2016 available here with the answer key.
पोस्ट (Post) :- CGPSC State Service Pre Exam 2016
विषय (Subject) :- Paper I (General Studies)
परीक्षा आयोजक (Organizer) :- CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission)
परीक्षा तिथि (Exam Date) :- 19 February 2017 (10.00 AM – 12.00 PM)
कुल प्रश्न (Number of Questions) :- 100
CGPSC State Service Pre Exam 2016
Paper I – (General Studies)
(Official Answer Key)
1. भारतीय संस्कृति के अन्तर्गत ‘ऋत्’ का अर्श है
(a) प्राकृतिक नियम
(b) कृत्रिम नियम
(c) मानवीय नियम
(d) सामाजिक नियम
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
2. ‘तमसोमा ज्योतिर्गमय’ कथन है मूलतः
(a) उपनिषदों का
(b) महाकाव्यों का
(c) पुराणों का
(d) षडदर्शन का
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
3. किस उपनिषद का शाब्दिक अर्थ सफेद घोडा है?
(a) कठोपनिषद्
(b) छांदोग्य उपनिषद्
(c) तैत्तरीय उपनिषद्
(d) ईशोपनिषद्
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
श्वेताश्वर उपनिषद्
4. निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी (6वीं से 12वीं शताब्दी तक दक्षिण भारत का राज्य एवं उसकी राजधानी) सुमेलित नहीं है?
(a) पल्लव – कांचीपुरम
(b) पाण्डय – मदुरै
(c) चेर – पुडुचेरी
(d) चोल – तंजौर
(e) होयसल – द्वारसमुद्र
Show Answer/Hide
5. निम्नलिखित में से कौन-सी जोडी (मुगल एवं मराठा कालीन युद्ध तथा वर्ष) सुमेलित है?
(a) चौसा का युद्ध – 1538 ई.
(b) कन्नौज का युद्ध – 1539 ई.
(c) हल्दीघाटी का युद्ध – 1575 ई.
(d) खानबा का युद्ध – 1657 ई.
(e) खेड़ा का युद्ध – 1699 ई.
Show Answer/Hide
उपरोक्त में से कोई भी विकल्प सुमेलित नहीं है।
(a) चौसा का युद्ध – 26 जून 1539
(b) कन्नौज का युद्ध – 17 मई 1540
(c) हल्दीघाटी का युद्ध – 18 जून 1576
(d) खानबा का युद्ध – 17 मार्च, 1527
(e) खेड़ा का युद्ध – 1707
6. किस भारतीय प्रख्यात इतिहासकार ने 1857 ई की क्रांति को ब्रांति नहीं माना है?
(a) ताराचन्द
(b) डॉ. एस.एन. सेन
(c) सावरकर
(d) डॉ. आर. सी. मजूमदार
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
7. वेलोर का विद्रोह किस गवर्नर जनरल के समय हुआ था?
(a) वेलेजली
(b) लॉर्ड मिण्टो
(c) लॉर्ड कर्नवालिस
(d) सर जार्ज बार्लो
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
8. “सत्यार्थ प्रकाश” के लेखक हैं
(a) स्वामी विवेकानन्द
(b) स्वामी निश्चलानन्द
(c) स्वामी चिन्मयानन्द
(d) स्वामी हरिदास
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
आर्य समाज के संस्थाक स्वामी दयानंद सरस्वती की महत्वपूर्ण रचना ‘सत्यार्थ प्रकाश’ है। इन्हें भारत का मार्टिन लूथर किंग भी कहा जाता है।
9. फरवरी 1928 में आयोजित सर्वदलीय सम्मेलन के अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन ?
(a) मोतीलाल नेहरू
(b) डॉ. एम. ए. अंसारी
(c) सुभाषचन्द्र बोस
(d) एम. के. गाँधी
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
10. विश्व युद्धो के तीच वषों में भारत में सक्रिय क्रांतिकारी आंदोलन के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?
(a) चन्द्रशेखर आजाद ने अनुशीलन समिति की स्थापना की।
(b) भगत सिंह नौजवान भारत सभा के संस्थापक थे।
(c) प्रफुल्ल चाकी ने हिन्दुस्तान रिपब्लिकन असोसिएशन की स्थापना की।
(d) सूर्यसेन ने हिन्दुस्तान सोशियालिस्ट रिपब्लिकन असोसिएशन गठित किया।
(e) शचीन्द्रनाथ सान्याल यगांतर के संस्थापक थे
Show Answer/Hide
11. इनमें से कौन सी जोड़ी ( समझौता एवं वर्ष) सुमेलित है?
(a) लखनऊ समझौता – 1916
(b) गांधी – इरविन समझौता – 1932
(c) लियाकत अली – मुलाभाई देसाई समझौता – 1945
(d) शिमला समझौता – 1946
(e) पूना समझौता – 1947Show Answer/Hide
12. अधोलिखित में से कौन सी पर्वत श्रृंखला भारत में प्राचीनतम है?
(4) नीलगिरि
(b) अरावली
(c) सतपुड़ा
(d) पश्चिम घाट
(e) हिमालय
Show Answer/Hide
13. महाभारत काल में महानदी का नाम था
(a) कावेरी
(b) ताप्ती
(c) महानंदा
(d) गंगा
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
14. अधोलिखित में से कौन सी नदी विभ्रश घाटी में प्रवाहित होती है?
(a) कावेरी
(b) यमुना
(c) सोन
(d) ताप्ती
(e) रिहन्द
Show Answer/Hide
15. ‘जरवा जनजाति’ पायी जाती है
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) मेघालय
(c) मिज़ोरम
(d) सिक्किम
(e) निकोबार द्वीप
Show Answer/Hide
16. ‘गोविन्द वल्लभ सागर’ स्थित है?
(a) उत्तराखण्ड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) बिहार
(d) उड़ीसा
(e) पश्चिम बंगाल
Show Answer/Hide
17. किस वर्ष केन्द्रीय जल आयोग ने सिंचाई अनुसंधान एवं प्रबन्ध संगठन की स्थापना की?
(a) 1984
(b) 1948
(c) 1964
(d) 2004
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
18. इनमें से कौन हरित गृह गैस नहीं है?
(a) CH4
(b) CFC
(c) SO2
(d) N2O
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
19. निम्नांकित क्षेत्रों में कौन सा क्षेत्र मानसून की अरब सागर शाखा से अधिक प्रभावित नहीं होता?
(a) पश्चिम घाट
(b) दकन पठार
(c) मध्य प्रदेश
(d) छत्तीसगढ़ बेसिन
(e) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
20. ‘खेतड़ी’ किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) लौह अयस्क
(b) कोयला
(d) बाक्साइट
(d) मैगनीज
(e) तांबा
Show Answer/Hide