Assistant

Assistant, Bihar Public Service Commission (Preliminary) 2019 Exam Paper (Answer Key)

सहायक, बिहार लोक सेवा आयोग (प्रारम्भिक) (Assistant, BPSC Pre Exam 2019) प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत सामान्य ज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन 17 मार्च 2019 को किया गया था।इस परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर कुंजी (Exam Paper With Answer Key) सहित यहाँ उपलब्ध है – 

परीक्षा (Exam) –सहायक, बिहार लोक सेवा आयोग (प्रारम्भिक) (Assistant, BPSC Pre)
विषय (Subject) – सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
कुल प्रश्न (Number Of Questions) – 150
पेपर सेट (Paper Set) – A
परीक्षा दिवस (Date of Exam)17 – March – 2019

Assistant, Bihar Public Service Commission (Preliminary) Competitive Examination 2019 

 

1. निम्नलिखित में से कौन-सी जोड़ी सही सुमेलित नहीं है?
(A) महाराणा प्रताप – महारानी जयवन्ता
(B) पोरस – रानी अनसूया
(C) शिवाजी – जीजाबाई
(D) अशोक – चारुमती

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2. यदि R = 18, RANCHI = 53 हो, तो BANKA किसके बराबर है?
(A) 52
(B) 42
(C) 34
(D) 29

Show Answer/Hide

Answer – (D)

3. निम्नलिखित क्रम का अगला पद कौन-सा है?
CD, HI, MN, RS, ___
(A) UV
(B) WX
(C) YZ
(D) PQ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

4. प्रथम पाँच विषम संख्याओं का योग कौन-सा है?
(A) (3 x 4) + (4 x 2)
(B) (5 x 3) + (4 x 5)
(C) (3 x 4) + (4 x 2) + 5
(D) (8 x 2) + 7

Show Answer/Hide

Answer – (C)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित नहीं है?
(A) नारंगी और सेब
(B) भारत और ढाका
(C) आलू और बैंगन
(D) बादाम और काजू

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. 50 विद्यार्थियों के एक समूह में 6 प्रतिशत फुटबॉल खेलते हैं, 12 प्रतिशत क्रिकेट खेलते हैं, 16 प्रतिशत हॉकी खेलते हैं और 24 प्रतिशत कबड्डी खेलते हैं। दूसरे तरह का खेल खेलने वाले विद्यार्थियों की संख्या क्या है?
(A) 24
(B) 27
(C) 28
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (D)

7. निम्नलिखित अंकीय क्रम को पूरा कीजिए :
2, 8, 20, 44, 92, ___
(A) 136
(B) 166
(C) 188
(D) 182

Show Answer/Hide

Answer – (C)

8. यदि आप एक स्कूटर र 60,000 में खरीदते हैं तथा इसे 10 प्रतिशत के नुकसान पर बेचते हैं, तो इसका विक्रय मूल्य क्या होगा?
(A) ₹ 50,000
(B) ₹ 54,000
(C) ₹ 55,000
(D) ₹ 70,000

Show Answer/Hide

Answer – (B)

9. यदि H = 16, K = 22 और GO = 44 हो, तो COME का मान है।
(A) 36
(B) 72
(C) 78
(D) 64

Show Answer/Hide

Answer – (B)

10. निम्नलिखित अक्षर क्रम को पूरा कीजिए :
V, S, O, J, __
(A) B
(B) M
(C) D
(D) K

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Read Also — Bihar Study Material

11. यदि 3 + 4 = 8, 4 + 5 = 11, 5 + 6 = 14 है, तो 6 + 7 बराबर है
(A) 12
(B) 14
(C) 17
(D) 21

Show Answer/Hide

Answer – (C)

12. मीटर किसी वस्तु के/की ____ की माप है।
(A) भार
(B) लम्बाई
(C) द्रव्यमान
(D) गति

Show Answer/Hide

Answer – (B)

13. निम्नलिखित में से माप का कौन-सा क्रम छोटे से लेकर बड़े तक सही है?
(A) बाइट, मेगाबाइट, किलोबाइट, गीगाबाइट
(B) मेगाबाइट, बाइट, गीगाबाइट, किलोबाइट
(C) बाइट, किलोबाइट, मेगाबाइट, गीगाबाइट
(D) बाइट, मेगाबाइट, गीगाबाइट, किलोबाइट

Show Answer/Hide

Answer – (C)

निर्देश (प्रश्न सं. 14 से 17) : निम्नलिखित तालिका का अध्ययन कीजिए और प्रश्नों के उत्तर दीजिए –

BPSC ASSISTANT Exam 2019

14. वर्ष 2015 से 2016 तक विज्ञान विषय में सफल अभ्यर्थियों की संशया में वृद्धि थी
(A) 6
(B) 72
(C) 70
(D) 48

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. किस वर्ष कृषि विषय में सफल अभ्यर्थियों की संख्या सबसे कम थी?
(A) 2014
(B) 2015
(C) 2016
(D) 2012

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. किस वर्ष कला विषय में सफल अभ्यर्थियों की संख्या सबसे अधिक थी?
(A) 2012
(B) 2014
(C) 2015
(D) 2016

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. वर्ष 2014 से 2015 तक एम० बी० ए० विषय में सफल अभ्यर्थियों की संध्या में कमी थीं।
(A) 120
(B) 150
(C) 140
(D) 132

Show Answer/Hide

Answer – (D)

18. 2 अंडों का उपयोग कर 20 पैनकेक बनाए जाते हैं। 100 पैनकेक बनाने के लिए कितने अंडों की आवश्यकता है ?
(A) 10
(B) 20
(C) 40
(D) 30

Show Answer/Hide

Answer – (A)

19. सब्जियों की कुल संख्या 158 है। यदि खीरा और गाजर का अनुपात 4 : 7 है तथा खीरा और मूली का अनुपात 16 : 35 है, तो गाजर की तुलना में से अधिक मूली हैं?
(A) 18
(B) 12
(C) 10
(D) 14

Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. यदि 100 मीटर के एक रेस में कमल ने मोहन, को 20 मीटर से हराया तथा 100 मीटर के रेस में मोहन ने श्याम को 20 मीटर से हराया, तो कमल ने श्याम को कितनी दूरी से हराया?
(A) 20 मीटर
(B) 40 मीटर
(C) 36 मीटर
(D) 80 मीटर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

error: Content is protected !!