41. जनसंख्यायिकी संक्रमण सिद्धान्त के अनुसार, जनसांख्यिकीय चक्र में तृतीय चरण निम्नलिखित द्वारा चिह्नित है:
(a) उच्च प्रजनन क्षमता कम मृत्यु दर
(b) कम प्रजनन क्षमता कम मृत्यु दर
(c) उच्च प्रजनन क्षमता उच्च मृत्यु दर
(d) उच्च मृत्यु दर कम प्रजनन क्षमता
Click to show/hide
42. निम्नलिखित में से कौन सी विशेषता समान वृत्तीय गति के लिए सही नहीं है?
(a) वेग सदैव वृत्त की त्रिज्या के लंबवत होता है।
(b) पिंड को वेग अनवरत परिवर्तित होता रहता है।
(c) दूरी सदैव विस्थापन के बराबर होती है।
(d) पिंड की चाल स्थिर रहती है।
Click to show/hide
43. भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया भारत के संविधान के अनुच्छेद ______ में उल्लिखित है।
(a) 61
(b) 63
(c) 60
(d) 62
Click to show/hide
44. निम्नलिखित में से किसने ‘ब्रिजिटल नेशनः सॉल्विंग टेक्नोलॉजीज़ पीपल प्रॉब्लेम’ नामक पुस्तक का सह-लेखन किया है?
(a) सैम पित्रोदा
(b) सुंदर पिचाई
(c) एन. चंद्रशेखर
(d) नंदन नीलेकणि
Click to show/hide
45. आप उस क्षेत्र को क्या कहेंगे जो वेग-समय लेखा-चित्र के वक्र के अंतर्गत स्वयं के और दो समय-सूचकों के बीच सम्मिलित है?
(a) त्वरण
(b) चाल
(c) वेग
(d) विस्थापन
Click to show/hide
46. यू.के. (UK) और भारत के शोधकर्ताओं ने हाथ धोने वाला एक रोबोट विकसित किया है, जिसे ______ नाम दिया गया है।
(a) हेपे
(b) होप
(c) गोपे
(d) पेपे
Click to show/hide
47. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थल भारत की विशालतम संरक्षित आर्द्रभूमि है?
(a) वेम्बानाड-कोल
(b) सुंदरवन
(c) पुलिकट झील
(d) गंगा नदी का उर्ध्व भाग
Click to show/hide
48. भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन एक के खिलाड़ी हैं।
(a) जूडो
(b) कुश्ती
(c) कबड्डी
(d) बैडमिंटन
Click to show/hide
49. ‘तुरी’, ‘बंगाल’ और ‘पावा’ किस राज्य के लोक वाद्ययंत्र हैं?
(a) कर्नाटक
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) गुजरात
Click to show/hide
50. सितंबर 2019 तक, सबसे कम उम्र के भारतीय ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव किसे प्राप्त हुआ?
(a) परिमार्जन नेगी
(b) रौनक सावधानी
(c) डी. गुकेश
(d) आर. प्रागनानंदा
Click to show/hide
Read Also : |
---|