21. पाइरोल्युसाइट किस का अयस्क है?
(a) मैंगनीज़ का
(b) यूरेनियम का
(c) क्रोमियम का
(d) टाइटेनियम का
Click To Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से किस स्थान पर पुरातत्वविदों को पाँच जंगली कुत्तों और बारहसिंगों के सींग के अवशेष प्राप्त हुए हैं?
(a) कुपगल
(b) बुर्ज़होम
(c) गुफ्क्रल
(d) उतनुर
Click To Show Answer/Hide
23. भारत के किस राज्य में एक स्वदेशी समुदाय द्वारा ‘कैलपोध’ का फसल उत्सव मनाया जाता है?
(a) ओडिशा में
(b) मध्य प्रदेश में
(c) कर्नाटक में
(d) झारखण्ड में
Click To Show Answer/Hide
14. प्राचीन भारतीय दर्शन के अनुसार, पुरुषार्थ या जीवन के चार लक्ष्यों में निम्न में से क्या सम्मिलित नहीं है?
(a) अर्थ
(b) काम
(c) यश
(d) मोक्ष
Click To Show Answer/Hide
15. 2019 यूएस ओपन (US Open) – पुरुष एकल खिताब किसने जीता?
(a) डेनियल मेदवेदेव
(b) नोवाक जोकोविच
(c) रोजर फेडरर
(d) राफेल नडाल
Click To Show Answer/Hide
16. आर्थिक सर्वेक्षण 2018-2019 के अनुसार, राष्ट्रीय ‘कुल प्रजनन दर’ किस वर्ष से प्रतिस्थापन दर से नीचे रहने की अपेक्षा है?
(a) 2022 से
(b) 2021 से
(c) 2024 से
(d) 2025 से
Click To Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था ‘ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड्स’ प्रदान करती है?
(a) बिल एण्ड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन
(b) इन्फोसिस फाउंडेशन
(c) कोका-कोला फाउंडेशन
(d) फोर्ड फाउंडेशन
Click To Show Answer/Hide
28. सितम्बर 2019 में, एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज़ (A-WEB) की वर्ष 2019-21 की अवधि के लिए को अध्यक्ष बनाया गया।
(a) सुनील अरोड़ा
(b) अशोक लवासा
(c) सुशील चंद्रा
(d) ओम प्रकाश रावत
29. गेनीमेड के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है?
(a) यह एकमात्र चंद्रमा है जिसे अपने स्वयं के आतंरिक रूप से उत्पन्न चुंबकीय क्षेत्र के लिए जाना जाता है।
(b) यह शनि ग्रह के चारों ओर घूमता है।
(c) यह बुध ग्रह से बड़ा है।
(d) यह हमारे सौर मंडल का विशालतम प्राकृतिक उपग्रह है।
Click To Show Answer/Hide
30. संसद के प्रत्येक सदन को बुलाने का अधिकार ______ के पास है।
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) केंद्रीय मंत्रिमंडल
(d) लोकसभा अध्यक्ष
Click To Show Answer/Hide
31. विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय महिला मुक्केबाज अपने प्रथम प्रवेश में फाइनल में पहुंचने का विशेष गौरव नहीं प्राप्त कर पाई?
(a) जमुना बोरो
(b) सरजूबाला देवी
(c) मंजू रानी
(d) सोनिया चहल
Click To Show Answer/Hide
32. निम्नलिखित में से कौन सा संस्थान भारत में पूंजी बाजार को विनियमित नहीं करता है?
(a) वित्त मंत्रालय
(b) आर.बी.आई. (RBI)
(c) सेबी (SEBI)
(d) आई. आर. डी. ए. (IRDA)
Click To Show Answer/Hide
33. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय भारत के संविधान की समवर्ती सूची में उल्लिखित नहीं है?
(a) बैंकिंग
(b) दिवालियापन और दिवाला
(c) दाण्डिक कानून (क्रिमिनल लॉ)
(d) आपराधिक प्रक्रिया
Click To Show Answer/Hide
34. मध्यकालीन सूफी परंपरा के संदर्भ में, ‘वली’ शब्द का क्या अर्थ है?
(a) संत
(b) आश्रम
(c) शिष्य
(d) क्रम
Click To Show Answer/Hide
35. दिए गए तत्वों में से कौन-सा, तत्वों की आवर्त सारणी में प्रथम स्थान पर आता है?
(a) नियॉन
(b) सिलिकॉन
(c) पोटैशियम
(d) सोडियम
36. उपग्रह को जब एक बार कक्षा में स्थापित कर दिया जाता है, तो इसकी गति को नियंत्रित करने वाला एकमात्र बल ______ बल होता है।
(a) घर्षण
(b) गुरुत्वाकर्षण
(c) लोच
(d) ईंधन चालित
Click To Show Answer/Hide
37. टेरिडोफाइट्स प्रजनन कैसे करते हैं?
(a) परागकणों की सहायता से
(b) कलिकाओं की सहायता से
(c) बीजों की सहायता से
(d) बीजाणुओं की सहायता से
Click To Show Answer/Hide
38. संविधान (प्रथम संशोधन) अधिनियम, 1951 द्वारा निम्नलिखित में से किस अनुसूची को संविधान में जोड़ा गया था?
(a) सातवीं
(b) नौवीं
(c) आठवीं
(d) दसवीं
Click To Show Answer/Hide
39. 2019 में ‘थोक मूल्य सूचकांक’ की गणना के लिए, ______ को आधार वर्ष के रूप में लिया गया है।
(a) 2011-12
(b) 2012-13
(c) 2013-14
(d) 2014-15
Click To Show Answer/Hide
40. आयनमंडल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह समताप सीमा (स्ट्रेटोपॉज़) के ठीक ऊपर स्थित है।
(b) यह सौर और ब्रह्मांडीय विकिरण द्वारा आयनित होता है।
(c) इसमें आवेशित कण होते हैं।
(d) पृथ्वी से प्रसारित रेडियो तरंगें इस परत द्वारा वापस पृथ्वी की ओर परावर्तित हो जाती हैं।
Click To Show Answer/Hide