SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC SI CPO का 12 December 2019 के द्वितीय पाली (Evening Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –
Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 12 December 2019 (Evening Shift)
Subject – General Knowledge and General Awareness
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)
SSC SI CPO Exam Paper 12 Dec 2019 (Evening Shift)
(Answer Key)
Section – General Knowledge and General Awareness
1. भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था सिद्धान्त के आधार पर पहली औद्योगिक नीति किस वर्ष घोषित की गई थी? नीति ने सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों के संचालन के क्षेत्रों को स्पष्ट रूप से सीमांकित किया है।
(a) 1959 में
(b) 1950 में
(c) 1962 में
(d) 1948 में
Click To Show Answer/Hide
2. निम्नलिखित में से कौन सी भाषा हिन्द-आर्य (इंडो-आर्यन) भाषा परिवार से संबंधित नहीं है?
(a) असमिया
(b) डोगरी
(c) पंजाबी
(d) मुंडा
Click To Show Answer/Hide
3. निम्नलिखित दिल्ली के सुल्तानों में से किसने अपने जन्म को महान बताने के लिए स्वयं को प्राचीन नायक अफरासियाब का वंशज बताया?
(a) कुतुब-उद-दीन ऐबक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) इल्तुतमिश
(d) बलबन
Click To Show Answer/Hide
4. निम्नलिखित में से किसे ‘2019 का राइट लाइवलीहुड अवार्ड’ प्राप्त नहीं हुआ है?
(a) ग्रेटा थुनबर्ग
(b) गुओ जियानमी
(c) डोरेने लॉरेंस
(d) अमिनातौ हैदर
5. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय संविधान का प्रावधान उससे संबंधित अनुच्छेद के साथ ही सही तरीके से जोड़ा गया है?
(a) मानव में यातायात का निषेध – अनुच्छेद 24
(b) शिक्षा का अधिकार – अनुच्छेद 22
(c) किसी भी कारखाने या खान में चौदह वर्ष से कम उम्र के किसी भी बच्चे के रोजगार पर प्रतिबंध – अनुच्छेद 23
(d) जीवन की सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वतंत्रता – अनुच्छेद 21
Click To Show Answer/Hide
6. विभिन्न पर्यावरण संरक्षण संधियों/प्रोटोकॉल और उनसे संबंधित स्थानों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी का सही मिलान नही हुआ है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में कुछ खतरनाक रसायनों और कीटनाशकों से संबंधित पूर्व सूचित सहमति पर कार्यप्रणाली सम्मेलन – स्टॉकहोम
(b) जैविक विविधिता पर सम्मेलन – नागोया
(c) जैव सुरक्षा पर प्रोटोकॉल – कार्टाजेना
(d) खतरनाक अपशिष्ट पदार्थों के सीमापार स्थानांतरण के नियंत्रण पर सम्मेलन – बेसल
Click To Show Answer/Hide
7. 31 अक्टूबर 1929 को प्रसिद्ध इरविन घोषणा में शामिल थाः
(a) रियासतों का शेष भारत के साथ संपूर्ण एकीकरण
(b) भारत में सार्वभौमिक बालिग मताधिकार
(c) भारत के लिए एक अधिराज्य का दर्जा
(d) रियासतों की स्वतंत्रता
Click To Show Answer/Hide
8. मौर्य प्रशासन के अंतर्गत ‘सीताध्यक्ष’ ______ के अधिकारी थे।
(a) कृषि के
(b) आयात कर (कस्टम) के
(c) शाही हरम के
(d) खानों के
Click To Show Answer/Hide
9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्राथमिक बल नहीं है जो समुद्र की धाराओं को प्रभावित करता है?
(a) गुरुत्वाकर्षण
(b) सूर्य द्वारा ताप
(c) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र
(d) कोरिओलिस बल
10. सामान्य कोशिकाओं में, डी.एन.ए (DNA) से आर.एन.ए. (RNA) तक आनुवंशिक जानकारी के प्रवाह की प्रक्रिया को कहा जाता हैं:
(a) प्रतिलेखन
(b) अनुवाद
(c) स्थानांतरण
(d) परिवहन
Click To Show Answer/Hide
11. ‘पक्ककी ओटिगिलिट’ शीर्षक की कविता संग्रह रचित है।
(a) वरवर राव
(b) के. शिव रेड्डी
(c) सूर्यदेवरा राममोहन राव
(d) कस्तूरी मुरली कृष्ण
Click To Show Answer/Hide
12. निम्नलिखित में से किसे ‘पिगोवियन कर’ के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है?
(a) कार्बन कर (टैक्स)
(b) आय कर (इनकम टैक्स)
(c) निगमित कर (कॉर्पोरेट टैक्स)
(d) दीर्घकालिक पूंजी लाभ कर (टैक्स)
Click To Show Answer/Hide
13. एचिसन कमीशन, 1886 को ______ में सुधारों की सिफारिशें करने के लिए नियुक्त किया गया था।
(a) भारतीय न्यायिक प्रणाली
(b) भारतीय नागरिक सेवाओं
(c) सशस्त्र बल
(d) रियासतों का प्रशासन
Click To Show Answer/Hide
14. निम्नलिखित में से किस प्रागैतिहासिक भारतीय स्थल पर ‘होमो इरेक्टस’ मानव की खोपड़ी पाई गई थी?
(a) हथनोरा
(b) पटने
(c) पचमढ़ी
(d) संगनकल्लू
Click To Show Answer/Hide
15. ______ को सस्त्र (SASTRA) रामानुजन पुरस्कार, 2019 से सम्मानित किया गया है।
(a) अॅडम हार्पर
(b) मरयम मिर्जाखानी
(c) मंजुल भार्गव
(d) अक्षय वेंकटेश
Click To Show Answer/Hide
16. कनाडा ड्यूटेरियम यूरेनियम (CANDU) रिएक्टर में, जो कि एक प्राकृतिक यूरेनियम-ईंधन रिएक्टर है, मंदक (मॉडरेटर) और शीतलक का कार्य ______ द्वारा किया जाता है।
(a) भारी जल
(b) सोडियम
(c) कार्बन डाइऑक्साइड
(d) हल्का जल
17. मनुष्यों में हिचकी सामान्यतः निम्नलिखित में से किसके नीचे की ओर स्थान परिवर्तन (शिफ्टिग) के कारण होती है?
(a) कंठनली (larynx)
(b) फेफड़ों (lungs)
(c) मध्यपट (diaphragm)
(d) श्वसनली (trachea)
Click To Show Answer/Hide
18. संयुक्त राष्ट्र के मापदण्ड के अनुसार, एक शहर एक मेगा शहर के रूप में तब अर्हता प्राप्त करता है जब उसकी जनसंख्या कम से कम ______ होती है।
(a) 12 मिलियन
(b) 15 मिलियन
(c) 5 मिलियन
(d) 10 मिलियन
Click To Show Answer/Hide
19. निम्नलिखित में से किस शहर से होकर नेत्रावती नदी बहती है?
(a) मंगलुरू
(b) बेंगलुरू
(c) कारवार
(d) शिवमोगा
Click To Show Answer/Hide
20. ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?
(a) यह उन विदेशी नागरिकों के लिए उपलब्ध नहीं है जो, या जिनके माता-पिता या दादा-दादी या परदादा-परदादी पाकिस्तान या बांग्लादेश के नागरिक थे।
(b) एक ओ.सी.आई. (OCI) को केवल दस वर्षों की अवधि के लिए बहुविध प्रवेश वीज़ा दिए जाते हैं।
(c) 26.01.1950 को कोई भी विदेशी नागरिक जो भारत का नागरिक बनने के लिए पात्र था, वह इसके लिए पात्र है।
(d) एक ओ.सी.आई (OCI) को अनुसंधान कार्य, जिसके लिए विशेष अनुमति की आवश्यकता होती है, को छोड़कर सभी गतिविधियाँ करने की अनुमति है।
Click To Show Answer/Hide