SSC SI CPO Exam Paper 12 Dec 2019 (1st Shift) - GK & GA (Answer Key) | TheExamPillar
SSC CPO Exam Paper 12 Dec 2019 (1st Shift) - General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC CPO Exam Paper 12 Dec 2019 (1st Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC CPO का 12 December 2019 के प्रथम पाली (Morning Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 12 December 2019 (Morning Shift) 
Subject – General Knowledge and General Awareness
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 12 Dec 2019 (Morning Shift) (Answer Key)
Section – General Knowledge and General Awareness

1. निम्नलिखित में से किसे 2019 के लिए ‘ट्रेड एंड इंडस्ट्री-इन्फ्रास्ट्रक्चर’ श्रेणी के तहत पद्म विभूषण पुरस्कार के लिए चुना गया है?
(a) गांधी मल्लिकार्जुन राव
(b) अनिल कुमार मणिभाई नाइक
(c) अतुल पुंज
(d) जीवी संजय रेड्डी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2. प्रसिद्ध नर्तकी टी बालासरस्वती निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली की प्रतिपादक थी?
(a) कथक
(b) कथकली
(c) भरतनाट्यम
(d) कुचिपुड़ी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

3. निम्नलिखित में से कौन स्वतंत्र भारत के पहले सैन्य अधिकारी थे। जिन्हें फील्ड मार्शल के पद से सम्मानित किया गया था?
(a) गोपाल गुरुनाथ बेवूर
(b) सैम मानेकशॉ
(c) तपीश्वर नारायण रैना
(d) ओम प्रकाश मल्होत्रा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

4. वह रक्त वाहिकाएं जो रक्त को हृदय से शरीर के विभिन्न भागों में ले जाती है, उन्हें क्या कहा जाता है?
(a) कोशिकाएँ
(b) धमनियाँ
(c) पट
(d) नसें

Show Answer/Hide

Answer – (B)

5. भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा को किस अनुच्छेद के तहत, संसद द्वारा बनाई गई सेवाओं के अंतर्गत माना जाता है?
(a) अनुच्छेद 301
(b) अनुच्छेद 312
(c) अनुच्छेद 307
(d) अनुच्छेद 292

Show Answer/Hide

Answer – (B)

6. अक्टूबर 2019 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्र शीर्ष पर है?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) इंग्लैण्ड
(c) भारत
(d) दक्षिण अफ्रीका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

7. एक जीवित कोशिका की संपूर्ण अवयव को ______ के रूप में जाना जाता है जिसमें साइटोप्लाज्म और नाभिक शामिल होते हैं।
(a) प्रोटोप्लाज़्म
(b) कोशिका झिल्ली
(c) लाइसोसोम
(d) माइटोकॉन्ड्रिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

8. 2011 की जनगणना के अनुसार, कौन सा भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश के बाद दूसरा सबसे अधिक जनसंख्या वाला राज्य है?
(a) महाराष्ट्र
(b) पश्चिम बंगाल
(c) बिहार
(d) मध्य प्रदेश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

9. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) का मुख्यालय किस शहर में स्थित है?
(a) हैदराबाद
(b) नई दिल्ली
(c) मुम्बई
(d) कोलकाता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

10. केंद्रीय बजट 2019-20 के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक रूप से क्रय शक्ति समता (पीपीपी) की दृष्टि से ______ सबसे बड़ी है।
(a) तीसरी
(b) चौथी
(c) पांचवीं
(d) दूसरी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

11. 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत के किस राज्य में सबसे निम्र लिंगानुपात, यानी प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या, हैं?
(a) हरियाणा
(b) उत्तराखण्ड
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार

Show Answer/Hide

Answer – (A)

12. शरीर की सबसे मांसपेशी (उसके वजन के आधार पर) चर्वणिका पेशी (मासेटर मांसपेशी) कहाँ स्थित होती है?
(a) जबड़ा
(b) जांघ
(c) हाथ
(d) छाती

Show Answer/Hide

Answer – (A)

13. चंद्रमा पर किसी वस्तु का भार पृथ्वी पर उसके भार के ______ के बराबर है।
(a) आठवें भाग
(b) छठे भाग
(c) दसवें भाग
(d) चौथे भाग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

14. भारत के अभ्रक का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) झारखण्ड
(d) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (B)

15. निम्नलिखित में से कौन सा पोषक तत्व प्रति ग्राम अधिकतम ऊर्जा संग्रहित करता है?
(a) वसा
(b) प्रोटीन
(c) रुक्षांश (रेशायुक्त/रफेज़)
(d) विटामिन

Show Answer/Hide

Answer – (A)

16. महिला गोल्फर लेडीज यूरोपियन टूर (LET) का खिताब जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला कौन है?
(a) वाणी कपूर
(b) अदिति अशोक
(c) दीक्षा डागर
(d) अमनदीप ड्राल

Show Answer/Hide

Answer – (C)

17. लैक्टोमीटर (दूध के नमूने की शुद्धता निर्धारित करने के लिए उपयोग किया जाता है) और हाइड्रोमीटर (तरल पदार्थों के घनत्व को निर्धारित करने के लिए उपयोग किया जाता है) सिद्धान्त पर आधारित होते हैं।
(a) आर्किमिडीज
(b) विशेष सापेक्षता
(c) सापेक्षता
(d) अनिश्चितता

Show Answer/Hide

Answer – (A)

18. सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अनुसार, सितंबर 2019 तक प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के किस राज्य में प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है?
(a) गुजरात
(b) पंजाब
(c) गोवा
(d) तमिलनाडु

Show Answer/Hide

Answer – (C)

19. किस वनस्पतिशास्त्री को वनस्पति वर्गीकरण की व्यापक रूप से प्रयोग की जाने वाली प्राकृतिक प्रणालियों के आरंभिक सृजकों में से एक होने का श्रेय दिया जाता है?
(a) रॉबर्ट ब्राउन
(b) अगस्त विल्हेम आइचलर
(c) जोसेफ डाल्टन हूकर
(d) जोसेफ बैंक्स

Show Answer/Hide

Answer – (B)

20. राष्ट्रपति किसी राज्य के ______ की एक रिपोर्ट प्राप्त होने पर अनुच्छेद 356 के तहत आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं।
(a) राज्यपाल
(b) महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)
(c) विधानसभा अध्यक्ष
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Show Answer/Hide

Answer – (A)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!