SSC CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (1st Shift) – General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC CPO का 13 December 2019 के प्रथम पाली (Morning Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –

Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 13 December 2019 (Morning Shift) 
Subject – General Knowledge and General Awareness
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)

SSC SI CPO Exam Paper 13 Dec 2019 (Morning Shift) (Answer Key)
Section – General Knowledge and General Awareness

1. प्रतिष्ठित दादासाहेब फालके पुरस्कार किस वर्ष में आरंभ किया गया था?
(a) 1968
(b) 1967
(c) 1966
(d) 1969

2. कृषि क्षेत्र में निम्नलिखित में से क्या कार्यशील पूंजी है?
(a) भूमि
(b) ट्रैक्टर
(c) धन
(d) गाहने (थेशिंग) की मशीन

3. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना और प्रबंधन करने का अधिकार देता है?
(a) अनुच्छेद 28
(b) अनुच्छेद 30
(c) अनुच्छेद 17
(d) अनुच्छेद 32

4. प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानी शहीद लक्ष्मण नायक राज्य के थे।
(a) ओडिशा
(b) गुजरात
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश

5. भारत में खरीफ मौसम किसके साथ आता है?
(a) दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून
(b) दक्षिण-पूर्वी मॉनसून
(c) उत्तर-पूर्वी मॉनसून
(d) उत्तर-पश्चिमी मॉनसून

Read Also ...  SSC CPO Exam Paper 11 Dec 2019 (1st Shift) - General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (A)

6. जब तक नई संसद संपूर्ण वर्ष के लिए बजट पारित नहीं करती, तब तक सरकार को प्रशासनिक खर्चे पूरे करने की अनुमति कैसे प्राप्त होती है?
(a) समायोजन के आधार पर मतदान (वोट ऑन एडजस्टमेंट)
(b) मौखिक मतदान
(c) गणना के आधार पर मतदान (वोट ऑन अकाउंट)
(d) इलेक्ट्रॉनिक मतदान

7. निम्नलिखित में से कौन गुप्तकालीन शासक था?
(a) विमा कडफिसेस
(b) कनिष्क
(c) धनानंद
(d) विक्रमादित्य

8. भारत के जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र (बायोस्फीयर रिजर्व) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन सा जैवमंडल संरक्षित क्षेत्र (बायोस्फीयर रिजर्व) नहीं है?
(a) अचानकमार
(b) अगस्त्यमलाई
(c) नोकरेक
(d) दाचीगाम

9. 2019 के किस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था?
(a) गौतम गंभीर
(b) अजय जड़ेजा
(c) वीरेंद्र सहवाग
(d) राहुल द्रविड़

10. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत्, भारत रत्न पुरस्कार का प्रयोग प्राप्तकर्ता के नाम के साथ उपसर्ग या प्रत्यय के रूप में नहीं किया जा सकता है?
(a) अनुच्छेद 17 (2)
(b) अनुच्छेद 19 (1)
(c) अनुच्छेद 18 (1)
(d) अनुच्छेद 16 (2)

11. भारतीय संविधान का निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद भारत के लेखानियंत्रक और महालेखा परीक्षक (CAG) के लिए एक स्वतंत्र पद प्रदान करता है?
(a) अनुच्छेद 343
(b) अनुच्छेद 148
(c) अनुच्छेद 124
(d) अनुच्छेद 110

Read Also ...  SSC CPO Exam Paper 11 Dec 2019 (2nd Shift) – English Comprehension (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (B)

12. पोटेशियम एक रासायनिक तत्व है जिसका रासायनिक प्रतीक _______ है।
(a) S
(b) Ca
(c) Na
(d) K

13. किस अम्ल के कारण शुक्र के वातावरण में घने सफेद और पीले बादल होते हैं?
(a) नाइट्रिक एसिड
(b) एसीटिक एसिड
(c) सल्फ्यूरिक एसिड
(d) हाइड्रोक्लोरिक एसिड

14. निम्नलिखित में से कौन सा एक यौगिक नहीं है?
(a) कार्बन मोनोऑक्साइड
(b) लौह
(c) सोडियम क्लोराइड
(d) जल

15. निम्नलिखित में से कौन सा मेघालय पठार का भाग नहीं हैं?
(a) खासी पहाड़ियाँ
(b) गारो पहाड़ियाँ
(c) जयंतिया पहाड़ियाँ
(d) पलामू पहाड़ियाँ

16. बांग्लादेश का राष्ट्र गान ‘आमार शोनार बांग्ला’ ______ द्वारा रचित था।
(a) द्विजेंद्रनाथ टैगोर
(b) अवनींद्रनाथ टैगोर
(c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(d) देवेंद्रनाथ टैगोर

17. निम्नलिखित में से किसने एक उत्प्रेरक के रूप में प्लेटिनम का पहला प्रेक्षण किया और तत्वों के समान त्रिकों की खोज की जिससे तत्वों की आवर्त सारणी का विकास हुआ?
(a) हैंस क्रिश्वियन ओर्टेड
(b) माइकल फैराडे
(c) जोहान्न वुल्फगैंग डॉबेराइनर
(d) दिमित्री मेंडेलीव

18. ‘प्रायद्वीप’ शब्द का अर्थ है, पानी से ______ से घिरा हुआ भूमि का एक टुकड़ा।
(a) दो तरफ
(b) तीन तरफ
(c) एक तरफ
(d) चार तरपफ

19. निम्नलिखित में से किस हिमालयी पर्वतमाला में बनिहाल दर्रा स्थित है?
(a) जास्कर
(b) लद्दाख
(c) हिमाद्रि
(d) पीर पंजाल

Read Also ...  SSC CPO Exam Paper 12 Dec 2019 (2nd Shift) - General Knowledge and General Awareness (Answer Key)

Click To Show Answer/Hide

Answer – (D)

20. कावेरी नदी का उद्गम कहाँ से होता है?
(a) त्रिंबक पहाड़ियों
(b) अमरकंटक के पठार
(c) महाबलेश्वर
(d) ब्रह्मगिरी पहाड़ियों

Leave a Reply

Your email address will not be published.

close button
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
Uttarakhand Current Affairs Jan - Feb 2023 (Hindi Language)
error: Content is protected !!