41. निम्नलिखित फुटबॉल खिलाड़ियों में से किसने फीफा का सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार 2019 जीता?
(a) लियोनेल मेसी
(b) लुइस सॉरेज
(c) नेमार दा सिल्वा सैंटोस जूनियर
(d) क्रिस्टियानो रोनाल्डो
Click to show/hide
42. तने के उस भाग को क्या कहा जाता है जहाँ पत्ती उत्पन्न होती है?
(a) कली
(b) अंडप
(c) आसंधि
(d) कंद
Click to show/hide
43. सरहुल त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है?
(a) असम
(b) गुजरात
(c) झारखण्ड
(d) छत्तीसगढ़
Click to show/hide
44. भारत के संविधान के अनुच्छेद 361 के अनुसार, ______ के कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ अदालत में कोई आपराधिक कार्यवाही नहीं शुरू की जा सकती।
(a) राज्यपाल
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) मुख्यमंत्री
Click to show/hide
45. भारतीय संघ के प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों को भारत के संविधान के ______ के तहत राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
(a) अनुच्छेद 85
(b) अनुच्छेद 70
(c) अनुच्छेद 79
(d) अनुच्छेद 75
Click to show/hide
46. पाकिस्तान के किस प्रांत में प्राचीन सभ्यता का स्थल मोहें-जो-दडो स्थित है?
(a) खैबर पख्तूनख्वा
(b) पंजाब
(c) सिंध
(d) ब्लूचिस्तान
Click to show/hide
47. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्रम स्थान महाबलेश्वर में है?
(a) कावेरी
(b) कृष्णा
(c) ताप्ती
(d) नर्मदा
Click to show/hide
48. निम्नलिखित में से किस भारतीय पहलवान को अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती महासंघ द्वारा सितम्बर 2019 में जारी रैंकिंग में 86 किलोग्राम वर्ग में विश्व में प्रथम स्थान दिया गया है?
(a) रवि दहिया
(b) राहुल अवारे
(c) बजरंग पुनिया
(d) दीपक पुनिया
Click to show/hide
49. 2019 में, कौन सा भारतीय खिलाड़ी सूची A और एक दिवसीय (ODIs) सहित 50 ओवरों के क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने?
(a) पृथ्वी शॉ
(b) यशस्वी जायसवाल
(c) अब्बास अली बेग
(d) शुभमन गिल
Click to show/hide
50. द्वीप देश फिजी किस महासागर में स्थित है?
(a) हिंद महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) आर्कटिक महासागर
(d) प्रशांत महासागर
Click to show/hide
Read Also : |
---|