21. निम्नलिखित गैसों में से किसे ‘लाफिंग गैस’ के रूप में भी जाना जाता है?
(a) कार्बन डाइऑक्साइड
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) नाइट्रोजन ऑक्साइड
(d) सल्फर डाइऑक्साइड
Show Answer/Hide
22. निम्नलिखित में से किस पूर्व क्रिकेटर को 2019 में BCCI के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है?
(a) सौरव गांगुली
(b) दिलीप वेंगसरकर
(c) सचिन तेंडुलकर
(d) सुनील गावस्कर
Show Answer/Hide
23. प्रसिद्ध संगीतकार सिक्किल माला चंद्रशेखर का संबंध निम्नलिखित में से किस वाद्ययंत्र से हैं?
(a) सरस्वती वीणा
(b) शहनाई
(c) सितार
(d) बांसुरी
Show Answer/Hide
24. सतपुड़ा श्रेणी की सबसे ऊँची चोटी है।
(a) धूपगढ़
(b) अमरकंटक
(c) जार्गा
(d) दिलवाड़ा
Show Answer/Hide
25. निम्नलिखित में से किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने 1932 में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान सांप्रदायिक पंचाट की घोषणा की थी?
(a) एंड्रयू बोनर लॉ
(b) हरबर्ट हेनरी एसक्किथ
(c) जेम्स रामसे मैकडोनाल्ड
(d) डेविड लॉयड जॉर्ज
Show Answer/Hide
26. भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के किस नेता को ‘ग्रैंड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया’ कहा जाता था?
(a) बाल गंगाधार तिलक
(b) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(c) दादाभाई नौरोजी
(d) लाला लाजपत राय
Show Answer/Hide
27. निम्नलिखित में से कौन सा फूल का नर हिस्सा होता है?
(a) पुष्प-योनि
(b) वर्तिका
(c) वार्तिकाग्र
(d) पुष्प-केसर
Show Answer/Hide
28. अटल पेंशन योजना के तहत अनुमन्य मासिक पेंशन की न्यूनतम राशि कितनी है?
(a) Rs. 3000
(b) Rs. 2000
(c) Rs. 1000
(d) Rs. 4000
Show Answer/Hide
29. फतवा-ए-आलमगिरी, मुस्लिम कानूनों का एक संकलन, निम्नलिखित में से किस शासक के शासनकाल में लिखा गया था?
(a) नादिर शाह
(b) औरंगजेब
(c) टीपु सुल्तान
(d) फिरोज शाह तुगलक
Show Answer/Hide
30. निम्नलिखित में से पुस्तक ‘व्हाट हैप्पंड’ के लेखक कौन हैं?
(a) हिलेरी क्लिंटन
(b) शशि थरूर
(c) शिमोन पेरेज
(d) ज्यां द्रेज
Show Answer/Hide
31. नीचे दिए गए कथनों में से कौनसा कथन सही है?
(a) 1948 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था।
(b) 1947 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था।
(c) 1952 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था।
(d) 1950 में पहली लोकसभा का गठन किया गया था।
Show Answer/Hide
32. कांग मठ निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) सिक्किम
(c) कर्नाटक
(d) हिमालच प्रदेश
Show Answer/Hide
33. भारत का कौन सा ब्रिटिश वायसराय 1884 में लागू किए गए इलबर्ट बिल से संबंधित था?
(a) लॉर्ड रिपन
(b) लॉर्ड नार्थब्रुक
(c) लॉर्ड डफरिन
(d) लॉर्ड नेपियर
Show Answer/Hide
34. उस सिख गुरु का नाम बताइए जिन्होंने पंजाबी भाषा लिखने के लिए गुरुमुखी लिपि विकसित की थी।
(a) गुरु तेग बहादुर
(b) गुरु हरगोबिंद
(c) गुरु अंगद
(d) गुरु राम दास
Show Answer/Hide
35. निम्नलिखित में से कौन सा प्रसिद्ध व्यक्ति, टाइम्स पत्रिका 2019 की 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में नामित तीन भारतीयों में से नहीं है?
(a) इंदिरा जयसिंह
(b) अंरुधति काटजू
(c) मेनका गुरुस्वामी
(d) मुकेश अंबानी
Show Answer/Hide
36. वित्त आयोग का गठन राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक ______ वर्ष की समाप्ति पर किया जाता है।
(a) दसवें
(b) छठे
(c) पांचवें
(d) सातवें
Show Answer/Hide
37. वह न्यूनतम राशि क्या है जिसे रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) के माध्यम से प्रेषित किया जा सकता है?
(a) Rs. 3,00,000
(b) Rs. 2,00,000
(c) Rs. 1,00,000
(d) Rs. 5,00,000
Show Answer/Hide
38. तीसरी शताब्दी में वाकाटक वंश का संस्थापक कौन था?
(a) रूद्रसेना
(b) विन्ध्याशक्ति
(c) प्रवरसेना
(d) नागभट्ट
Show Answer/Hide
39. निम्नलिखित में से कौन सा एक प्राकृतिक फाइबर नहीं है?
(a) टेरीलीन
(b) जूट
(c) ऊन
(d) सन
Show Answer/Hide
40. मानव पाचन तंत्र के निम्नलिखित में से किस भाग में भोजन का पाचन पूरा होता है?
(a) अमाशय
(b) मुंह
(c) छोटी आंत
(d) बड़ी आंत
Show Answer/Hide