SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित CPO (Central Police Organisation) की Delhi Police, CAPFs and Assistant (SI) Sub-Inspectors in CISF के 2019 की परीक्षा का आयोजन 09 December 2019 – 13 December 2019 तक किया गया था। यहाँ पर SSC CPO का 11 December 2019 के प्रथम पाली (Morning Shift) के प्रश्न पत्र का सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता (General Knowledge and General Awareness) के प्रश्न व उनके उत्तर (Exam Paper with Answer Key) उपलब्ध है –
Exam – SSC SI CPO Examination 2019
Conducted by – SSC
Exam Date – 11 December 2019 (Morning Shift)
Subject – General Knowledge and General Awareness
Total Questions – 200 (50 + 50 + 50 + 50)
SSC SI CPO Exam Paper 11 Dec 2019 (Morning Shift) (Answer Key)
Section – General Knowledge and General Awareness
1. _______ को ऑस्कर 2020 में ‘सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म’ श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चुना गया था?
(a) गली बॉय
(b) अंधाधुन
(c) बाबा
(d) आनंदी गोपाल
Click to show/hide
2. भारत के संविधान का भाग IV स्पष्ट रूप से राज्य से निम्नलिखित में से किस के प्रति सुरक्षा देने की आशा नहीं करता है?
(a) आजीविका के पर्याप्त साधन
(b) धन और उत्पादन के साधनों का कोई संकेद्रण नहीं
(c) नौकरीपेशा महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश
(d) समान कार्य के लिए समान वेतन
Click to show/hide
3. निम्नलिखित में से किस पुरातात्विक स्थल पर गर्त-आवासों के प्रमाण हैं?
(a) पलवोय
(b) राणा पुंडई
(c) मेहरगढ़
(d) बुर्जहोम
Click to show/hide
4. ‘मैसुरु पेटा’ एक पारंपारिक पोशाक है जिसे ______ में/पर पहना जाता है।
(a) कलाई
(b) सिर
(c) कमर
(d) कंधे
Click to show/hide
5. निम्नलिखित में से कौन सा कथन ‘बाम्बे रक्त समूह’ (‘बॉम्बे ब्लड ग्रुप’) के बारे में सही नहीं है?
(a) इस रक्त समूह (ब्लड ग्रुप) से संबंधित व्यक्ति केवल रक्त समूह (ब्लड ग्रुप) से संबंधित व्यक्ति से ही रक्त प्राप्त कर सकता है।
(b) H प्रतिजन (H एंटीजेन) के प्रकटन में यह अपूर्ण होता है।
(c) इसे पहली बार 1952 में डॉ. वाई. एम. भेड़े द्वारा खोजा गया था।
(d) इसमें न तो A प्रतिजन (एंटीजेन) है और न ही B प्रतिजन (एंटीजेन) है।
Click to show/hide
6. ‘विश्व ओजाने दिवस’ प्रति वर्ष ______ सिंतबर को मनाया जाता है।
(a) 16
(b) 12
(c) 6
(d) 8
Click to show/hide
7. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ विरंजन (ब्लीचिंग) में क्लोरीन के विकल्प के रूप में प्रयोग किया जाता है?
(a) हाइड्रोजन परॉक्साइड
(b) इथेनल
(c) टेट्रा क्लोरोइथीन
(d) तरल कार्बन डाइऑक्साइड
Click to show/hide
7 वाँ CISM सैन्य विश्व खेल, 2019 कहाँ आयोजित किया गया था?
(a) चीन में
(b) मलेशिया में
(c) अमेरिका में
(d) फ्रांस में
Click to show/hide
9. अक्टूबर 2019 में, RBI ने _____ की सरकार को अपने राज्य सहकारी बैंक के साथ जिला सहकारी बैंकों (DCBs) को समामेलित करके एक नया बैंक बनाने के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की।
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) केरल
Click to show/hide
10. ‘सरस्वती सम्मान 2018’ किस प्रसिद्ध कवि को प्रदान किया गया है?
(a) तिशानी दोषी
(b) अखिल काल्याल
(c) मीना कंदासामी
(d) के शिवा रेड्डी
Click to show/hide
11. शाही चोलाओं के अधीन राजस्व प्रशासन के संबंध में ‘शालाभोग’ शब्द का क्या अर्थ था?
(a) विद्यालय के रखरखाव के लिए दान की गई भूमि
(b) एक नया बसा हुआ गाँव
(c) किसी योद्धा को दान की गई भूमि
(d) सिंचाई सुविधाओं के रखरखाव के लिए दान की गई भूमि
Click to show/hide
12. निम्नलिखित में से क्या भारतीय नागरिकों का मौलिक अधिकार नहीं है?
(a) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(b) संघ बनाने का अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) आवागमन की स्वतंत्रता
Click to show/hide
13. निम्नलिखित में से कौन सा ग्रह गैसीय (जोवियन) ग्रह नहीं है?
(a) मंगल
(b) अरुण (यूरेनस)
(c) शनि
(d) बृहस्पति
Click to show/hide
14. सुल्तान ऑफ जोहोर कप किस खेल का टूर्नामेंट है?
(a) क्रिकेट का
(b) फुटबॉल का
(c) हॉकी का
(d) बैडमिंटन का
Click to show/hide
15. ______ महाकल्प को ‘स्तनधारियों का महाकल्प’ के भी रूप में जाना जाता है।
(a) नवजीवी (निओजोइक)
(b) नूतनजीवी (सीनोजोइक)
(c) पुराजीवी (पैलियोजोइक)
(d) मध्यजीवी (मीजोजोइक)
Click to show/hide
16. ‘माहुरी’ एक पारंपरिक संगीत वाद्य-यंत्र है जो ______ राज्य में संबंधित है।
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) केरल
(c) ओडिशा
(d) हिमाचल प्रदेश
Click to show/hide
17. निम्नलिखित में से किस यकृत-शोथ विषाणुओं (हेपेटाइटिस वायरसेज) के लिए कोई टीका नहीं है?
(a) यकृत-शोथ विषाणु C (हेपेटाइटस C)
(b) यकृत-शोथ विषाणु D (हेपेटाइटिस D)
(c) यकृत-शोथ विषाणु A (हेपेटाइटिस A)
(d) यकृत-शोध विषाणु B(हेपेटाइटिस B)
Click to show/hide
18. भारत के किस राज्य को ‘भारत की रोटी की टोकरी’ का लोकप्रिय नाम दिया गया है?
(a) महाराष्ट्र को
(b) उत्तर प्रदेश को
(c) पंजाब को
(d) असम को
Click to show/hide
19. तमिल साप्ताहिक पत्रिका ‘कुडी अरसु’ किसने आरंभ की थी?
(a) चिन्नास्वामी सुब्रमण्य भारती ने
(b) टी.एम. नायर ने
(c) सी. नतेश मुदलियार ने
(d) पेरियार ई.वी. रामासामी ने
Click to show/hide
20. निम्नलिखित में से किसने ‘गुड इकॉनॉमिक्स फॉर हार्ड टाइम्सः बेटर आंसर्स टू अवर बिगेस्ट प्रॉब्लम्स’ नामक पुस्तक का सह-लेखन किया है?
(a) रघुराम राजन ने
(b) कौशिक बसु ने
(c) अमर्त्य सेन ने
(d) अभिजीत बनर्जी ने
Click to show/hide