RSMSSB VDO Exam Paper 28 Dec 2021 Answer Key

RSMSSB VDO Exam Paper 28 Dec 2021 (Second Shift) Answer Key

21. ‘दीर्घ ज्वार’ आते हैं –
(A) केवल पूर्णिमा को
(B) केवल अमावस्या को
(C) पूर्णिमा और अमावस्या दोनों को
(D) न तो पूर्णिमा को ना ही अमावस्या को

Show Answer/Hide

Answer – (C)

22. “स्टारगेजिंग : द प्लेयर्स इन माई लाइफ” पुस्तक को लेखक हैं –
(A) सुनील गावस्कर
(B) विराट कोहली
(C) सचिन तेंदुलकर
(D) रवि शास्त्री

Show Answer/Hide

Answer – (D)

23. तेरहताली नृत्य में किस लोकदेवता का यशोगान किया जाता है?
(A) रामदेवजी
(B) तेजाजी
(C) पाबूजी
(D) देवनारायणजी

Show Answer/Hide

Answer – (A)

24. कौनसा (आभूषण – अंग) सुमेलित नहीं है?
(A) मूंदरी – अंगुली
(B) टड्डा – बाजू
(C) रमझोल – कमर
(D) नेवरी – पैर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

25. ‘मूसी रानी की छतरी’ कहां स्थित है?
(A) जैसलमेर
(B) अलवर
(C) उदयपुर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. राजस्थान में पेट्रोलियम उत्पादन क्षेत्र कितने जिलों में फैला हुआ है?
(A) 14
(B) 16
(C) 9
(D) 12

Show Answer/Hide

Answer – (A)

27. निम्न में से कौनसा सही सुमेलित है?
(i) खेजड़ली आंदोलन – अमृता देवी
(ii) चिपको आंदोलन – गौरा देवी
(iii) अप्पिको आंदोलन – कर्नाटक
कूट –
(A) (i) तथा (ii)
(B) केवल (i)
(C) (i) तथा (iii)
(D) (i), (ii) तथा (iii)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

28. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में विद्यालय शिक्षा में 100% सकल नामांकन अनुपात प्राप्त करने का लक्ष्य है –
(A) 2035 तक
(B) 2025 तक
(C) 2040 तक
(D) 2030 तक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. टोक्यो ओलंपिक, 2021 की पदक तालिका में भारत का कौनसा स्थान है?
(A) 48वाँ
(B) 25वाँ
(C) 10वाँ
(D) 40वाँ

Show Answer/Hide

Answer – (A)

30. निम्न में से कौनसा जयपुर का प्रथम डेजर्ट पार्क है?
(A) किशन बाग
(B) हरि बाग
(C) राम बाग
(D) लक्ष्मण बाग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. हाल ही में राजस्थान में यूरेनियम के बड़े भण्डार पाये गये हैं –
(A) आनन्दपुर भुकिया
(B) सलादीपुर (सीकर) (बांसवाड़ा)
(C) आमेट (उदयपुर)
(D) रोहिल (सीकर)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. पुष्कर झील कितने घाटों से घिरी है?
(A) 42
(B) 46
(C) 58
(D) 52

Show Answer/Hide

Answer – (D)

33. काजिंद-21 नामक संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास किन देशों के द्वारा किया गया?
(A) भारत-अमेरिका
(B) भारत-मालदीव
(C) भारत-रूस
(D) भारत-कज़ाकिस्तान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

34. मानगढ़ नरसंहार कब हुआ था?
(A) 17 नवंबर, 1913
(B) 13 अक्टूबर, 1913
(C) 21 जनवरी, 1914
(D) 23 मार्च, 1914

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. 1857 के विद्रोह का कोटा में नेतृत्व किसने किया था?
(A) श्रवण सिंह और जयवीर
(B) मकबूल खां और बख्त सिंह
(C) राम सिंह और तख्त सिंह
(D) जयदयाल और मेहराब खां

Show Answer/Hide

Answer – (D)

36. इन्स्टिट्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन एवं वायरोलॉजी कहाँ स्थापित किया जा रहा है?
(A) उदयपुर
(B) अलवर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

37. निम्न को सुमेलित कीजिए –

सूची – I (रामस्नेही सम्प्रदाय की शाखा) सूची – II (स्थापनाकर्ता)
(1) शाहपुरा (i) संत हरिराम दास जी
(2) सिंहथल (ii) संत रामदास जी
(3) खेड़ापा
(iii) संत दरियाव जी
(4) रेण (iv) संत रामचरण जी

कूट –
(A) (1)-(ii), (2)-(iii), (3)-(iv), (4)-(i)
(B) (1)-(iv), (2)-(i), (3)-(iii), (4)-(ii)
(C) (1)-(iv), (2)-(i), (3)-(ii), (4)-(iii)
(D) (1)-(i), (2)-(ii), (3)-(iii), (4)-(iv)

Show Answer/Hide

Answer – (B)

38. ‘पलाण’ क्या है?
(A) एक लोक वाद्य यंत्र
(B) घोड़े पर रखी जाने वाली काठी
(C) ऊँट पर रखी जाने वाली काठी
(D) गोरबन्द का समानार्थी शब्द

Show Answer/Hide

Answer – (D)

39. किस गढ़ के लिए कर्नल जेम्स टॉड ने कहा था,”यदि उन्हें राजस्थान में एक जागीर की पेशकश की जाए, तो वह इस गढ़ को चुनेंगे?”
(A) चित्तौड़गढ़
(B) भैंसरोड़गढ़
(C) नाहरगढ़
(D) रणथम्भौर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. पहली अखिल भारतीय टोल-फ्री वरिष्ठ नागरिक हेल्पलाइन में “एल्डरलाइन’ का नंबर है –
(A) 12468
(B) 12345
(C) 10987
(D) 14567

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!