61. निम्न में से कौनसे विधानसभा चुनाव में, राजस्थान विधानसभा के सदस्यों की संख्या 184 से बढाकर 200 कर दी गई थी?
(A) दूसरे विधानसभा चुनाव में
(B) चौथे विधानसभा चुनाव में
(C) छठे विधानसभा चुनाव में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Click to show/hide
62. बलवंत राय मेहता समिति का संबंध है –
(A) राज्य प्रशासन
(B) राजस्व सुधार
(C) केन्द्र राज्य संबंध
(D) स्थानीय स्वशासन
Click to show/hide
63. भारतीय संविधान के कौनसे भाग में संघ एवं राज्य के प्रशासनिक संबंध वर्णित हैं?
(A) भाग-11, अध्याय-2
(B) भाग-19, अध्याय-2
(C) भाग-11, अध्याय-3
(D) भाग-11, अध्याय-1
Click to show/hide
64. निम्न में से कौनसा (अनुच्छेद – प्रावधान) युग्म गलत
(A) अनुच्छेद 161 – राज्यपाल की क्षमादान की शक्ति
(B) अनुच्छेद 167 – मुख्यमंत्री के कर्त्तव्य
(C) अनुच्छेद 213 – अध्यादेश प्रख्यापित करने की राज्यपाल की शक्ति
(D) अनुच्छेद 165 – राज्यपाल का विशेष अभिभाषण
Click to show/hide
65. निम्न में से कौनसा कथन गलत है?
(A) मुख्यमंत्री संसदीय सचिव की नियुक्ति करते हैं और पद की शपथ दिलाते हैं।
(B) मंत्रियों की सहायता के लिए संसदीय सचिवों की नियुक्ति की जाती है।
(C) राज्य सरकारें विधायकों में से संसदीय सचिवों __ की नियुक्ति करती रही हैं।
(D) तीसरी अनुसूची में संसदीय सचिवों के लिए शपथ या प्रतिज्ञान का प्रारूप शामिल है।
Click to show/hide
66. राजस्थान में लोकायुक्त के संबंध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है?
(A) वह भ्रष्टाचार एवं कुप्रशासन के मामलों पर विचार करता है।
(B) उसका कार्य शिकायतों की जाँच करना है।
(C) वह मुख्य न्यायाधीश द्वारा नियुक्त होता है।
(D) प्रथम लोकायुक्त 1973 में नियुक्त किया गया।
Click to show/hide
67. राजस्थान में छावनी मण्डल की स्थापना कहाँ की गई है?
(A) चित्तौड़गढ़
(B) ब्यावर
(C) नसीराबाद
(D) भिवाड़ी
Click to show/hide
68. गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों का सर्वेक्षण करवाना किसका दायित्व है?
(A) जिला रसद अधिकारी (डी.एस.ओ.)
(B) सांख्यिकी अधिकारी
(C) उपखण्ड अधिकारी (एस.डी.ओ.)
(D) खण्ड विकास अधिकारी (बी.डी.ओ.)
Click to show/hide
69. निम्नलिखित में से कौनसा विषय भारत के संविधान की 11वीं अनुसूची में सूचीबद्ध नहीं है?
(A) काँजी हाउस
(B) पशुपालन
(C) गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम
(D) लघु वन उपज
Click to show/hide
70. राजस्थान लोकायुक्त और उपलोकायुक्त अधिनियम को राष्ट्रपति की स्वीकृति कब प्राप्त हुई?
(A) 1983
(B) 1977
(C) 1973
(D) 1985
Click to show/hide
71. निम्न में से कौनसा हाई-लेवल-लैंग्वेज का एक उचित समूह है?
(A) {Java, Anaconda, Snowflake}
(B) {COBOL, PNG, LIST}
(C) {C#, LPG, Python}
(D) {RPG, LISP, SNOBOL}
Click to show/hide
72. एम.एस. पॉवर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन के संदर्भ में, रिक्त स्थानों को भरने के लिए उचित क्रमित युग्म है –
______ का एक प्रिन्टआउट निश्चित रूप से ______ के लिए होता है।
(A) नोट्स, श्रोतागण
(B) हैंड-आउट्स, वक्ता
(C) नोट्स, वक्ता
(D) आउटलाइन्स, श्रोतागण
Click to show/hide
73. कॉम्पैक्ट डिस्क-रिकॉर्डेबल (CD-R) ______ है।
(A) राइट, इरेज़, री-राइट डिस्क
(B) सेमी-कंडक्टर डिस्क
(C) रीड ओनली डिस्क
(D) राइट वन्स रीड मैनी (WORM) डिस्क
Click to show/hide
74. यदि आप एम.एस. एक्सेल सेल में आज की दिनांक प्रविष्ठ करना चाहते हैं, तो आप उपयोग में लेंगे –
(A) Shift + , (कोमा)
(B) Shift + Alt + D
(C) Alt + . (डॉट)
(D) Ctrl + ; (सेमीकॉलन)
Click to show/hide
75. I/O सिस्टम का संचार अनुक्रम है –
(A) डिवाइस कंट्रोलर ↔ डिवाइस ड्राइवर ↔ I/O डिवाइसेज़ ↔ OS
(B) I/0 डिवाइसेज़ ↔ OS ↔ डिवाइस ड्राइवर ↔ डिवाइस कंट्रोलर
(C) OS ↔ डिवाइस कंट्रोलर ↔ डिवाइस ड्राइवर ↔ I/O डिवाइसेज़
(D) OS ↔ डिवाइस ड्राइवर ↔ डिवाइस कंट्रोलर ↔ I/O डिवाइसेज़
Click to show/hide
76. एम.एस. वर्ड को शुरू करने के लिए कौनसी फाइल उत्तरदायी है?
(A) windword.exe
(B) wordwin.exe
(C) word.exe
(D) win.exe
Click to show/hide
77. IBM 1401 है –
(A) चतुर्थ पीढ़ी कम्प्यूटर
(B) तृतीय पीढ़ी कम्प्यूटर
(C) प्रथम पीढ़ी कम्प्यूटर
(D) द्वितीय पीढ़ी कम्प्यूटर
Click to show/hide
78. निम्न में से कौनसा असत्य है?
(A) TCP/IP मॉडल में, इंटरनेट लेयर उपयोगकर्ता के निकटस्थ है।
(B) TCP नेटवर्क संतृप्तीकरण को टालता है।
(C) मॉनीटरिंग के लिए TCP डाटा प्रवाह सक्षम बनाता है।
(D) TCP सर्वर और क्लाइन्ट के मध्य संचार बनाता है।
Click to show/hide
79. निम्न कथनों पर विचार करें –
I: एक प्रॉक्सी फायरवॉल एप्लीकेशन लेयर पर फिल्टर करती है।
II : एक पैकेट-फिल्टर फायरवॉल नेटवर्क और ट्रांसपोर्ट लेयर पर फिल्टर करती है।
उपरोक्त कथनों में से कौनसे कथन सही है/हैं?
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) I तथा II दोनों
(D) न तो I ना ही II
Click to show/hide
80. विश्व का प्रथम लैपटॉप कम्प्यूटर कब और किसके द्वारा मार्केट में प्रस्तुत किया गया था?
(A) Tandy Model-200, 1985
(B) Epson, 1981
(C) Laplink Traveling Software Inc, 1982
(D) Hewlett-Packard, 1980
Click to show/hide