RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper II) 21 March 2021 (Answer Key) | TheExamPillar
RSMSSB Stenographer Answer Key

RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper II) 21 March 2021 (Answer Key)

41. ‘प्रमाणीकरण’ शब्द का अर्थ द्योतक अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द किस विकल्प में है ?
(A) Corrigendum
(B) Validation
(C) Annuity
(D) Authentication

Show Answer/Hide

Answer – (D)

42. अंग्रेजी के ‘Grace’ के लिए हिन्दी के जिस शब्द का प्रयोग किया जाता है, उसका चयन कीजिए।
(A) शिकायत
(B) अनुग्रह
(C) सलाह
(D) विदाय

Show Answer/Hide

Answer – (B)

43. ‘Convene’ के लिए हिन्दी पारिभाषिक शब्द
(A) संयोजन
(C) संक्षिप्त
(B) संरक्षण
(D) संगणक

Show Answer/Hide

Answer – (A)

44. किस विकल्प में अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द के सामने उसका सही हिंदी समकक्ष शब्द लिखा है ?
(A) Ex-officio = पूर्वपदाधिकारी
(B) Adhoc = तदर्थ
(C) Quorum = गणनासंख्या
(D) Disposal = उपयोग-त्याग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

45. मौलिक/आधारभूत शब्द का अर्थ द्योतक अंग्रेजी पारिभाषिक शब्द किस विकल्प में है ?
(A) First sight
(B) Prima facie
(C) Fundamental
(D) Corrigendum

Show Answer/Hide

Answer – (C)

46. किस शब्द में वर्तनी संबंधी अशुद्धि है ?
(A) कैकेयी

(B) कवीद्र
(C) शाश्वत
(D) आधिपत्य

Show Answer/Hide

Answer – (B)

47. निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शुद्ध शब्द है ?
(A) आर्शवाद
(B) दौर्बल्य
(C) प्रोढ़
(D) पुनरावलोकन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

48. सही वर्तनी शब्द है
(A) जीजीविषा
(B) जिजीविषा
(C) जिजिवीषा
(D) जिजिविषा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

49. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही नहीं है ?
(A) पूंजीपति
(B) मनिषि
(C) वाल्मीकि
(D) निझरिणी

Show Answer/Hide

Answer – (B)

50. निम्न में से कौन सी वर्तनी सही है ?
(A) लालायित
(B) लालायीत
(C) लालयीत
(D) ललायित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

51. निम्न में से कौन सी वर्तनी सही नहीं है ?
(A) आजीविका
(B) बलिष्ठ
(C) स्वाभाविक
(D) अभिषाप

Show Answer/Hide

Answer – (D)

52. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही नहीं है
(A) तात्कालिक
(B) राजनीतिक
(C) इतिहासिक
(D) अनुयायी

Show Answer/Hide

Answer – (C)

53. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
(A) साहित्य
(B) अनूकुल
(C) प्रतीक्रिया
(D) अनुपस्थित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

54. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
(A) भागिरथी
(B) प्रसंशा
(C) परिस्थिती
(D) प्रदर्शनी

Show Answer/Hide

Answer – (D)

55. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
(A) शोणित
(B) शोणीत
(C) शोनित
(D) सोणित

Show Answer/Hide

Answer – (A)

56. निम्न में से किस शब्द की वर्तनी सही है ?
(A) महत्वाकांछा
(B) व्योहार
(C) भस्मीभूत
(D) वास्प

Show Answer/Hide

Answer – (C)

57. वह गीत की दो-चार लड़ियाँ गाती है। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है ?
(A) वह
(B) गीत की
(C) दो-चार
(D) लड़ियाँ गाती है।

Show Answer/Hide

Answer – (D)

58. शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है ?
(A) शोक है कि
(B) आपने मेरे
(C) पत्रों का कोई
(D) उत्तर नहीं दिया

Show Answer/Hide

Answer – (A)

59. एक कहानियों की पुस्तक ले आइयेगा। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है ?
(A) एक कहानियों
(B) की
(C) पुस्तक
(D) ले आइयेगा।

Show Answer/Hide

Answer – (A)

60. निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रूप का चयन कीजिए:
(A) भारत में अनेक जाति हैं।
(B) भारत में अनेकों जाति हैं।
(C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
(D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!