21. ‘अध्ययन’ शब्द में कौन सा उपसर्ग लगा है ?
(A) अधि
(B) आधी
(C) अध्य
(D) अध
Show Answer/Hide
22. ‘अरुण’ शब्द का अनेकार्थी है
(A) सूर्य, गुलाबी
(B) प्रातःकालीन सूर्य, सिन्दूर
(C) सिन्दूर, आक
(D) सूर्य, नवीन
Show Answer/Hide
23. ‘शुष्क’ का विलोम शब्द है
(A) सूखा
(B) विकीर्ण
(C) गिला
(D) आर्द्र
Show Answer/Hide
24. ‘ज्योति’ का विलोम शब्द है
(A) प्रकाश
(B) दीप्ति
(C) चाँदनी
(D) तम
Show Answer/Hide
25. “कौशिक” का अनेकार्थी शब्द नहीं है।
(A) सँपेरा
(B) विश्वामित्र
(C) नेवला
(D) शिव
Show Answer/Hide
26. निम्नलिखित विकल्पों में अनेकार्थक शब्दों की दृष्टि से एक विकल्प अनुपयुक्त है, उसका चयन कीजिए।
(A) खग = पक्षी, बाण, सूर्य
(B) चक्र = पहिया, सेना का व्यूह, घेरा
(C) चपल = चंचल, पारा, जीभ
(D) चपला = लक्ष्मी, बिजली, मद्य
Show Answer/Hide
27. ‘अंक’ का अनेकार्थी शब्द क्या होगा ?
(A) धन, ऐश्वर्य, प्रयोजन, कारण
(B) संख्या के अंक, नाटक के अंक, गोद, अध्याय
(C) निराधार, शून्य, निचला ओष्ठ
(D) नष्ट न होने वाला, अ, आ
Show Answer/Hide
28. ‘पंगु’ का विलोम शब्द है
(A) लँगड़ा
(B) सुडौल
(C) अपाहिज
(D) शक्तिहीन
Show Answer/Hide
29. ‘अलि’ शब्द का अनेकार्थी शब्द है
(A) भंवरा, कोयल
(B) भंवरा, आम्र
(C) कोयल, शुक
(D) कोयल, अज
Show Answer/Hide
30. ‘केन्द्रीय’ का विलोम शब्द है
(A) मुख्य
(B) मध्य
(C) केंद्रिक
(D) परिधीय
Show Answer/Hide
31. हंसपद किस विराम का एक और नाम है ।
(A) अल्प-विराम
(B) त्रुटि-विराम
(C) लोप-विराम
(D) पूर्ण-विराम
Show Answer/Hide
32. विरामादि चिह्नों की दृष्टि से कौन सा वाक्य शुद्ध है ?
(A) पिता ने पुत्र से कहा – देर हो रही है, कब आओगे
(B) पिता ने पुत्र, से कहा–देर हो रही है, कब आओगे ?
(C) पिता ने पुत्र से कहा – “देर हो रही है, कब आओगे ?”
(D) पिता ने पुत्र से कहा, “देर हो रही है कब आओगे।”
Show Answer/Hide
33. जहाँ पूर्ण विराम की अपेक्षा कम और अल्प विराम से अधिक रुकना अपेक्षित हो, वहाँ ____ चिह्न प्रयोग किया जाता है।
(A) अर्द्ध विराम
(B) विस्मयादिबोधक
(C) संक्षेप
(D) कोष्ठक
Show Answer/Hide
34. हर्ष, शोक, घृणा, आश्चर्य, जैसे भावों को व्यक्त करने के लिए ____ चिह्न का प्रयोग किया जाता है।
(A) अल्प विराम
(B) विवरण
(C) विस्मयादिबोधक
(D) अर्द्ध विराम
Show Answer/Hide
35. मोहन आज घूमने जाएगा।
उपर्युक्त वाक्य में कौन सा विराम-चिह्न लगा है ?
(A) प्रश्नवाचक चिह्न
(B) पूर्ण विराम
(C) अर्द्ध विराम
(D) अल्प विराम
Show Answer/Hide
36. ‘फ’ का उच्चारण स्थान है
(A) दन्त
(B) कंठ
(C) मूर्धा
(D) ओष्ठ
Show Answer/Hide
37. इनमें संयुक्त व्यंजन कौन सा है ?
(A) ढ़
(B) ज्ञ
(C) ड
(D) ड़
Show Answer/Hide
38. हिन्दी वर्णमाला में स्वरों की कुल संख्या कितनी
(A) 10
(B) 11
(C) 12
(D) 13
Show Answer/Hide
39. अनुनासिक का संबंध होता है
(A) केवल नाक से
(B) केवल मुख से
(C) नाक और मुख से
(D) इनमें से कोई नहीं
Show Answer/Hide
40. ‘कंठ्य’ ध्वनि का उदाहरण है
(A) च
(B) ट
(C) क
(D) त
Show Answer/Hide