RSMSSB Stenographer Answer Key

RSMSSB Stenographer Pre Exam (Paper II) 21 March 2021 (Answer Key)

61. ‘अंधों में काना राजा’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) आँख से अंधा व्यक्ति
(B) ज्ञानी व्यक्ति
(C) मूर्ख व्यक्ति
(D) अनपढ़ों में पढ़े लिखे का सम्मान होना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

62. ‘अधजल गगरी छलकत जाए’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) बुरा-भला कहना
(B) अपनी बुराई न दिखना
(C) कम गुणी ज्यादा दिखावा
(D) अंत हो जाना

Show Answer/Hide

Answer – (C)

63. ‘दाल-भात में मूसलचंद’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) अपने को बहुत समझना
(B) बेकार दखल देना
(C) भोजन में कंकड़ होना
(D) भोजन के पीछे मरना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

64. ‘घर का भेदी लंका ढाए’ लोकोक्ति का अर्थ है
(A) दोषी की संगति में निर्दोष मारा जाता है ।
(B) आपसी फूट से सर्वनाश होता है ।
(C) बेईमान लोग एक दूसरे का पक्ष लेते हैं ।
(D) मूर्खों में कुछ पढ़ा लिखा व्यक्ति ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

65. किस लोकोक्ति का अर्थ है ‘संयोगवश सफलता मिलना’ ?
(A) अधजल गगरी छलकत जाये
(B) अंधे के हाथ बटेर लगना
(C) चमड़ी जाये पर दमड़ी न जाये
(D) जल में रहकर मगरमच्छ से बैर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. ‘अंगारों पर पैर रखना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) बहुत कष्ट आना

(B) खुद को संकट में डालना
(C) विचलित होना
(D) अपने मन अनुसार करना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

67. ‘इंद्र का अखाड़ा’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) मुश्किल में पड़ना
(B) मौज की जगह होना
(C) दोगुना लाभ होना
(D) बुरी तरह धोखा खाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

68. ‘गरदन रेतना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) ठगना
(B) भागना
(C) हारना
(D) मारना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

69. ‘वायदे का पक्का’ के लिए उचित मुहावरा है
(A) बात की बात में
(B) बात का धनी
(C) बात बनाना
(D) बात चलाना

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. ‘दाल में काला होना’ मुहावरे का सही अर्थ है
(A) दाल में कोयला गिरना
(B) दाल काली होना
(C) प्रतिकूल कार्य करना
(D) गड़बड़ होना

Show Answer/Hide

Answer – (D)

71. ‘परिपत्र’ किस श्रेणी में आता है ?
(A) व्यक्तिगत पत्र
(B) पारिवारिक पत्र
(C) सामाजिक पत्र
(D) कार्यालयी पत्र

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. पत्र जिस व्यक्ति को लिखा जाता है उसे कहा जाता है
(A) प्रेषक
(B) प्रेषिती
(C) प्रेक्षक
(D) प्रेषण

Show Answer/Hide

Answer – (B)

73. कार्यालयी पत्रों की भाषा होती है
(A) बोलचाल की भाषा
(B) औपचारिक भाषा
(C) काव्यात्मक भाषा
(D) सरल भाषा

Show Answer/Hide

Answer – (B)

74. पूर्व में प्रेषित पत्र का स्मरण दिलाने के लिए भेजा गया पत्र कहलाता है
(A) निमंत्रण पत्र
(B) परिपत्र
(C) अनुस्मारक
(D) ज्ञापन

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. अधिसूचना का प्रकाशन कहाँ होता है ?
(A) सोशल मीडिया
(B) तार पत्र
(C) समाचार-पत्र
(D) राजपत्र (गजट)

Show Answer/Hide

Answer – (D)

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!