RSMSSB PTI Grade-III Exam 2022 Paper - I (Answer Key)

RSMSSB PTI Grade – III Exam 25 Sep 2022 Paper – I (Answer Key)

61. मावठ कौन सी फसल के लिए लाभदायक नहीं होती है ?
(A) गेहूँ
(B) जौ
(C) मक्का
(D) सरसों

Show Answer/Hide

Answer – (C)

62. चिन्तन प्रक्रिया का निर्माण, जिसमें स्मृति, समस्या समाधान तथा निर्णय क्षमता समाहित है, किस प्रकार के विकास से सम्बन्धित है ?
(A) शारीरिक विकास
(B) सामाजिक विकास
(C) संवेगात्मक विकास
(D) मानसिक विकास

Show Answer/Hide

Answer – (D)

63. अगस्त 2022 में, किस भारतीय राज्य ने ऋण के माध्यम से महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए ‘महिला निधि’, ऋण योजना शुरू की ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) पश्चिम बंगाल
(D) राजस्थान

Show Answer/Hide

Answer – (D)

64. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिये गये हैं ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) सोवियत संघ
(C) इंग्लैण्ड
(D) आयरलैण्ड

Show Answer/Hide

Answer – (D)

65. कांगड कांड किस प्रजामण्डल आन्दोलन में घटित हुआ ?
(A) जयपुर प्रजामंडल
(B) बीकानेर प्रजामंडल
(C) कोटा प्रजामंडल
(D) झालावाड़ प्रजामंडल

Show Answer/Hide

Answer – (B)

66. पूर्वी सिरोही के सुदूर पश्चिम में स्थित कटक जो तीव्र ढाल वाले, कम ऊँचे एवं उबड़-खाबड़ हैं, कहलाते हैं
(A) गिरवा
(B) मालखेड़
(C) देशहरो
(D) भाकर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

67. भारत में सर्वाधिक वनक्षेत्र वाला राज्य हैं।
(A) अरूणाचल प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) असम

Show Answer/Hide

Answer – (C)

68. मार्च 2022 जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में “महाकवि कन्हैयालाल सेठिया कविता पुरस्कार 2022” किसे मिला ?
(A) अरविन्द कृष्ण मेहरोत्रा
(B) जयन्त महापात्रा
(C) रणजीत होस्कोटे
(D) डॉ. अनामिका

Show Answer/Hide

Answer – (C)

69. निम्नलिखित में से किसे राज्यपाल नियुक्त तो करता है। परन्तु बर्खास्त नहीं कर सकता है ?
(A) मंत्री
(B) राज्य लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
(C) मुख्यमंत्री
(D) महाधिवक्ता

Show Answer/Hide

Answer – (B)

70. राजस्थान का प्रथम अस्थि बैंक कौन से शहर में शुरू हुआ है ?
(A) जयपुर
(B) उदयपुर
(C) कोटा
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (C)

71. निम्नलिखित में से ‘अभिप्रेरणा चक्र’ का सही क्रम कौन सा है ? 
(A) चालक आवश्यकता – प्रेरणा
(B) चालक – प्रेरणा – आवश्यकता
(C) प्रेरणा- आवश्यकता – चालक
(D) आवश्यकता – चालक – प्रेरणा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

72. 1948 ई. में राजस्थान के एकीकरण के समय मेवाड़ का महाराणा कौन था ?
(A) उम्मेद सिंह
(B) गज सिंह
(C) सार्दूल सिंह
(D) भूपाल सिंह

Show Answer/Hide

Answer – (D)

73. निम्न में से कौन सा मेला गलत सुमेलित है
(A) कैला देवी का मेला – करौली
(B) शीतला माता का मेला – चाकसू
(C) चारभुजा का मेला – उदयपुर
(D) कपिल मुनि का मेला – कोटा

Show Answer/Hide

Answer – (D)

74. किस आधार पर बिने की मापनी में परीक्षण पदों को समूहों में बाँटा गया था ?
(A) कठिनाई स्तर
(B) अभियोग्यता
(C) उम्र स्तर
(D) रुचि

Show Answer/Hide

Answer – (C)

75. एक कमजोर बालक, जो कि पढ़ाई में कमजोर है, की क्षतिपूर्ति खेलों में कर सकता है । यह किस प्रकार की क्षतिपूर्ति कहलाती है ?
(A) प्रत्यक्ष क्षतिपूर्ति
(B) अतिरिक्त क्षतिपूर्ति
(C) प्रतिस्थापन क्षतिपूर्ति
(D) न्युरोटिक क्षतिपूर्ति

Show Answer/Hide

Answer – (C)

76. 7 मार्च को राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
(A) न्यायमूर्ति अब्दुल्ला कुरैशी
(B) न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव
(C) न्यायमूर्ति श्रीपति रवीन्द्र भट्ट क
(D) न्यायमूर्ति इन्द्रजीत मोहंती

Show Answer/Hide

Answer – (B)

77. अभिवृत्ति के मूलभूत अंग सोचना, महसूस करना और ______ है
(A) पूर्वाग्रह
(B) संज्ञानात्मक ज्ञान
(C) प्रतिक्रिया
(D) तटस्थ

Show Answer/Hide

Answer – (C)

78. ‘शांताबाई शिक्षा कुटीर’ की नींव किसने डाली ?
(A) रतन शास्त्री
(B) नारायणी देवी
(C) विजया देवी
(D) रमाबाई

Show Answer/Hide

Answer – (A)

79. प्राकृतिक बचाव केन्द्र एवं पक्षी विहार जल्द कहाँ बनेगा ?
(A) जैसलमेर
(B) बीकानेर
(C) जोधपुर
(D) बाड़मेर

Show Answer/Hide

Answer – (D)

80. बुद्धि के त्रि-कारक सिद्धान्त में, द्विकारक सिद्धान्त के सामान्य एवं विशिष्ट कारक में, जो एक और कारक सम्मिलित किया गया, वह कौन सा था ?
(A) बहुकार
(B) स्मृति कारक
(C) तार्किक कारक
(D) समूह कारक

Show Answer/Hide

Answer – (D)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!