41. ‘चकमा’ जनजाति का संबंध किस देश से है ?
(A) बांग्लादेश
(B) चीन
(C) इंडोनेशिया.
(D) वियतनाम
Show Answer/Hide
42. राजस्थान के किस जिले में जनगणना 2011 के अनुसार सबसे कम बाल अनुपात (0-6 वर्ष) है ?
(A) बांसवाड़ा
(C) धौलपुर
(B) डूंगरपुर
(D) झुन्झुनू
Show Answer/Hide
43. कोपेन के जलवायु वर्गीकरण में BWhw जलवायु प्रदेश की कौन सी एक विशेषता है ?
(A) आर्द्र एवं गर्म
(B) कम वाष्पीकरण
(C) शुष्क एवं उष्ण दशाएँ
(D) कम वर्षा और ठंडी जलवायु दशाएँ
Show Answer/Hide
44. निम्न में से किस एक को मूल कर्तव्य के रूप में भारतीय संविधान में सम्मिलित नहीं किया गया है ?
(A) वैज्ञानिक स्वभाव, मानवतावाद का विकास करना
(B) सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करना
(C) उन उच्च आदर्शों का आदर व पालन करना जिन्होंने राष्ट्रीय संग्राम को प्रेरित किया
(D) अल्पसंख्यकों की रक्षा करना
Show Answer/Hide
45. मनोविज्ञान के व्यवहारवादी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन हैं ?
(A) सिग्मंड फ्रायड
(B) जॉन वाटसन
(C) विलियम जेम्स
(D) जेम्स वुण्ट
Show Answer/Hide
46. विश्व ओज़ोन दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 16 जुलाई
(B) 28 जुलाई
(C) 16 सितम्बर
(D) 22 सितम्बर
Show Answer/Hide
47. संयुक्त राष्ट्र संघ अस्तित्व में आया :
(A) जून 26, 1945
(B) अक्टूबर 24, 1945
(C) दिसम्बर 25, 1945
(D) दिसम्बर 10, 1945
Show Answer/Hide
48. लोकनृत्य ‘अग्नि’ सम्बन्धित है
(A) गरासिया जनजाति से
(B) कामड़ सम्प्रदाय से
(C) जसनाथी सम्प्रदाय से
(D) भील जनजाति से
Show Answer/Hide
49. राजस्थान का कौन सा जिला ‘अजरक’ प्रिन्ट के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) बीकानेर
(C) व्यावर
(B) जैसलमेर
(D) बाड़मेर
Show Answer/Hide
50. विकासशील देशों में मानव बसावट से जुड़ी समस्या है।
(A) शहरी झोंपड़पट्टी
(B) शुद्ध पेयजल की समस्या
(C) निम्न स्वास्थ्य स्तर
(D) ये सभी
Show Answer/Hide
51. कॉर्ल रोजर्स हैं :
(A) प्राकार्यावादी मनोवैज्ञानिक
(B) मानवतावादी मनोवैज्ञानिक
(C) संरचनावादी मनोवैज्ञानिक
(D) संज्ञानवादी मनोवैज्ञानिक
Show Answer/Hide
52. गंगा नदी में कोलिफार्म जीवाणुओं का प्रचुर मात्रा में होने का मुख्य कारण है।
(A) मृतकों के शवों को जल में बहाना ।
(B) इलेक्ट्रोप्लेटिंग उद्योगों द्वारा उत्पादित रासायनिक उत्सर्जन जल में बहाना ।
(C) कपड़े धोना ।
(D) मृतकों की राख बहाना ।
Show Answer/Hide
53. भारत सरकार अधिनियम, 1935 में निहित निर्देशन के साधनों को 1950 के भारत के संविधान में सम्मिलित किया गया है
(A) मूल अधिकारों के रूप में
(B) राज्य के नीति निदेशक सिद्धान्तों के रूप में
(C) राज्य की कार्यपालिका शक्तियों के क्षेत्र के रूप में
(D) भारत सरकार की कार्य संचालन प्रक्रिया के रूप में
Show Answer/Hide
54. निम्नलिखित में से कौन सी एक ठण्डी जलधारा हिन्द महासागर की है ?
(A) अगुल्हास धारा
(B) कैनारी धारा
(C) पश्चिम आस्ट्रेलियाई धारा
(D) मोजाम्बिक धारा
Show Answer/Hide
55. राजस्थान का चौथा टाइगर रिजर्व में अधिसूचित किया गया है ।
(A) बून्दी
(B) रामगढ़
(C) मुकुंदरा
(D) कुम्भलगढ़
Show Answer/Hide
56. साधु सीताराम दास किस कृषक आन्दोलन से सम्बधित था?
(A) बिजोलिया
(B) शेखावाटी
(C) सीकर
(D) बूंदी
Show Answer/Hide
57. गोडवाडी उपबोली किस राजस्थानी भाषा से सम्बन्धित है ?
(A) मारवाड़ी
(B) हाडौती
(C) ढूंढाड़ी
(D) अहीरवाड़ी
Show Answer/Hide
58. किशोरावस्था में व्यवहार व मनोवृत्ति पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है
(A) माता-पिता का
(B) संगी-साथियों का
(C) शिक्षक का
(D) चलचित्रों का
Show Answer/Hide
59. राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 राज्य में कब अस्तित्व में आया ?
(A) 23 अप्रैल, 1994
(B) 23 अप्रैल, 1995
(C) 24 अप्रैल, 1994
(D) 24 अप्रैल, 1995
Show Answer/Hide
60. शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया के क्षेत्र में स्कीनर के क्रियाप्रसूत अनुकूलन की सबसे महत्वपूर्ण देन है
(A) प्रायोजना विधि
(B) अभिक्रमित अधिगम
(C) ह्यूरिस्टिक विधि
(D) समस्या समाधान विधि
Show Answer/Hide
Pti cut of janne ke lie rajasthan ke sabse bde group se jude msg kre 9982507556 par
Very nice