RSMSSB PTI Grade - III Exam 25 Sep 2022 Paper - I (Answer Key) | TheExamPillar
RSMSSB PTI Grade-III Exam 2022 Paper - I (Answer Key)

RSMSSB PTI Grade – III Exam 25 Sep 2022 Paper – I (Answer Key)

21. हमारे देश में, जंगलों के विशाल क्षेत्र को नष्ट कर एक ही पादप की प्रजातियों की खेती की जाती है । यह अभ्यास बढ़ाता है :
(A) उस क्षेत्र में जैव विविधता को
(B) उस क्षेत्र में एक ही प्रकार की वृक्षों की खेती को ।
(C) वनों के विकास को ।
(D) प्राकृतिक पारितंत्र के संरक्षण को ।

Show Answer/Hide

Answer – (B)

22. UNO कौन से कार्यक्रम द्वारा ‘मानव विकास सूचकांक’ प्रकाशित करता है ?
(A) UNEP
(B) UNDP
(C) UNHRP
(D) UNDRR

Show Answer/Hide

Answer – (B)

23. डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा निम्नलिखित अधिकारों में किसे संविधान का ‘हृदय व आत्मा’ बताया गया है ?
(A) समानता का अधिकार
(B) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(C) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(D) धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

24. निम्नलिखित को सुमेलित कीजिये :

(राज्य सचिवालय में रैंक) (कार्य) 
A. शासन सचिव  1. कार्यक्रम क्रियान्वयन 
B. परियोजना अधिकारी  2. नैत्यक लिपिक कार्य 
C. अनुभाग अधिकारी  3. सम्पूर्ण कार्यवेक्षक 
D. सहायक 4. नीति-निर्माण 

कूट:
(a) A-4, B-1, C-3, D-2
(b) A-1, B-2, C-3, D-4
(c) A-3, B-2, C-1, D-4
(d) A-1, B-3, C-2, D-4

Show Answer/Hide

Answer – (A)

25. चिनूक, यू. एस. ए. की ______ स्थानीय पवन है ।
(A) उष्ण व आर्द्र
(B) उष्ण व शुष्क
(C) शीत व आर्द्र
(D) शीत व शुष्क

Show Answer/Hide

Answer – (B)

26. भारत सरकार अधिनियम, 1919 में कितने विषयों को केन्द्रीय सूची (संघ सूची) में सम्मिलित किया गया था?
(a) 27
(b) 37
(c) 47
(d) 57

Show Answer/Hide

Answer – (C)

27. अभिप्रेरणा चक्र की अन्तिम अवस्था क्या है ?
(A) चालक अवस्था
(B) व्यक्तिनिष्ठ सन्तोष एवं राहत की प्राप्ति-
(C) उपयुक्त लक्ष्य को प्राप्त करना
(D) क्रियाप्रसूत व्यवहार

Show Answer/Hide

Answer – (B)

28. 2011 की जनगणना के अनुसार, राजस्थान में महिला साक्षरता दर है
(a) 52.4%
(b) 53.2%
(c) 51.8%
(d) 52.1%

Show Answer/Hide

Answer – (D)

29. महामारु मंदिर निर्माण वास्तुशैली के संरक्षक थे
(A) गुहिल
(B) चौहान
(C) प्रतिहार
(D) परमार

Show Answer/Hide

Answer – (C)

30. निम्नलिखित में से किस दुर्ग को ‘मयूरध्वज गढ़’ भी कहा जाता है ?
(A) मेहरानगढ़ दुर्ग
(B) सोनारगढ़ दुर्ग
(C) गागरोन दुर्ग
(D) रणथम्भौर दुर्ग

Show Answer/Hide

Answer – (A)

31. नाथद्वारा चित्रकला शैली प्रसिद्ध है –
(A) मूर्तिकला के लिए
(B) भित्ति चित्रण के लिए
(C) फड के लिए
(D) पिछवाई के लिए

Show Answer/Hide

Answer – (D)

32. श्री मोतीलाल तेजावत द्वारा एकी आंदोलन की शुरुआत कहाँ से की गई ?
(A) उदयपुर
(B) मातृकुण्डिया
(C) नीमड़ा
(D) डूंगरपुर

Show Answer/Hide

Answer – (B)

33. राजस्थान की कौन सी सभ्यता बनास, बेड़च, वागन, गंभीरी और कोठारी नदियों के तटों और घाटियों में फैली हुई थी ?
(A) कालीबंगा
(B) आहड़
(C) गणेश्वर
(D) बैराठ

Show Answer/Hide

Answer – (B)

34. फिल्म निर्माता, निर्देशक, पटकथा लेखक, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, जिन्होंने हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार जीता, राजस्थान के ______ जिले के निवासी हैं ।
(A) सिरोही
(B) पाली
(C) नागौर
(D) जोधपुर

Show Answer/Hide

Answer – (A)

35. निम्नलिखित में से कौन सा एक वायुमंडल में पार्थिव विकिरण को अवशोषित करने के मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) ओजोन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन

Show Answer/Hide

Answer – (B)

36. लोकनृत्य ‘वालर’ राजस्थान के किस समुदाय से सम्बंधित है ?
(A) गरासिया
(B) मीणा
(C) डांगी
(D) भील

Show Answer/Hide

Answer – (A)

37. निम्नलिखित में से कौन सा कथन भारत के संविधान की सातवीं अनुसूची का सही वर्णन करता है ?
(A) इसमें संविधान में मान्यता प्राप्त भाषाओं को शामिल किया गया है।
(B) इसमें जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में प्रावधान शामिल है ।
(C) यह संघ और राज्यों के बीच शक्तियों के वितरण की सूची देती है ।
(D) यह संवैधानिक कार्यकर्ताओं के वेतन और अनुमोदनों से संबंधित है ।

Show Answer/Hide

Answer – (C)

38. छगनबेन ने सर्वोदयी गतिविधियों के लिए राजस्थान के किस क्षेत्र को चुना ?
(A) बनस्थली – टोंक
(B) लक्ष्मणगढ़ – सीकर
(C) खीचन – जोधपुर
(D) पिलानी – झुन्झुनू

Show Answer/Hide

Answer – (C)

39. मामादेव कुण्ड स्थित है –
(A) सोनारगढ़ में
(B) कुम्भलगढ़ में
(C) जयगढ़ में
(D) जुनागढ़ में

Show Answer/Hide

Answer – (B)

40. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का व्यस्ततम महासागरीय मार्ग है
(A) दक्षिण प्रशान्त महासागरीय मार्ग
(B) उत्तरी अन्ध महासागरीय मार्ग
(C) स्वेज नहर मार्ग
(D) पनामा नहर मार्ग

Show Answer/Hide

Answer – (B)

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!